No Thanks Ka Matlab – No Thanks का रिप्लाई क्या दे

मैंने कई ऐसे लोगों को इंग्लिश शब्द का इस्तेमाल करते हुए देखा है जिन्हें खुद उसका मतलब नहीं पता होता है परंतु वे अपनी आम बोलचाल भाषा में ही शब्दों का इस्तेमाल करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं करते। जैसे कि इट्स ओके और इट्स माय प्लेजर परंतु आज मैं आपको अपने इस लेख के माध्यम से No Thanks Ka Matlab क्या होता है? के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाला हो।

बेसिकली नो थैंक्स शब्द का उपयोग कई अलग-अलग सिचुएशन में किया जाता है जैसे कि अगर आप किसी के घर पर गए हो और आपको कोई खाने पीने की चीजें दे रहा है परंतु आपका मन नहीं है तो आप सामने से नो थैंक्स बोल सकते हो इसका मतलब धन्यवाद मुझे नहीं चाहिए होता है।

इसी प्रकरण शब्द का उपयोग अलग-अलग परिस्थिति में अपने आवश्यकतानुसार किया जा सकता है और आज आपको इसी विषय पर कंप्लीट जानकारी मिलने वाली है जिसके जरिए आपको पता चल पाएगा कि इस शब्द का उपयोग कहां पर करना सही है बस आप इसके लिए लेख को शुरू से लेकर अंतिम तक पढ़े और कोई भी जानकारी  बिल्कुल भी मिस ना करें।

No Thanks Ka Matlab No
No Thanks Ka Matlab No

No Thanks का मतलब 

No Thanks का हिंदी में अलग-अलग मतलब होता है। जैसे कि जी नहीं धन्यवाद, बस मुझे नहीं चाहिए धन्यवाद, मेरे लिए इतना बहुत है धन्यवाद, नहीं शुक्रिया और नहीं धन्यवाद जैसे अनेकों मतलब होते हैं पर इनका इस्तेमाल अलग-अलग सिचुएशन में हम कर सकते हैं।

नो थैंक्स इंग्लिश का एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग धन्यवाद करने या फिर मना करने के लिए किया जाता है बस हमें इस शब्द का उपयोग की सिचुएशन में कब और किसके साथ करना इसके बारे में समझना होगा और इसके लिए हम नीचे कुछ उदाहरण समझेंगे।

नो थैंक्स का उदाहरण-  मान लीजिए आप से कोई इसी जगह पर चलने को कह रहा है परंतु आपको वहां पर जाने का बिल्कुल भी मन नहीं है तो आप सामने से उसे नो थैंक्स बोल सकते हो जिसका मतलब है कि पूछने के लिए धन्यवाद पर मैं नहीं जा सकता या फिर नहीं जाना चाहता होता है। वहीं अगर सामने से आप किसी की हेल्प कर रहे हो और आपको कोई थैंक यू बोल रहा है तो आप उसे धन्यवाद कहने के लिए नो थैंक जैसे शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं।

No Thanks का हिंदी में मीनिंग

चलिए दोस्तों आप सभी लोगों को आगे नो थैंक्स के कुछ और भी आगे हिंदी में मतलब को समझते हैं इसके बारे में नीचे पॉइंट के माध्यम से वाक्य समझाएं गए हैं।

  • नहीं धन्यवाद
  • जी नहीं बहुत-बहुत शुक्रिया
  • बिल्कुल भी नहीं धन्यवाद
  • किसी को भी प्यार से मना करना
  • किसी भी चीज को पूछने के लिए शुक्रिया
  • किसी चीज के लिए मना करना
  • किसी भी चीज के लिए धन्यवाद करना
  • ना में इच्छा जाहिर करना

No Thanks से संबंधित कुछ वाक्य 

चलिए आप अब मैं आप सभी लोगों को आगे नो थैंक्स संबंधित कुछ वाक्यों के बारे में भी समझा देता हूं ताकि आप इसका ठीक से इस्तेमाल करना समझ सके और आपको इससे संबंधित कोई भी डाउट ना रह जाए। आप इसके लिए नीचे दिए गए अच्छे से पॉइंट को पढ़ें एवं समझे।

  1. नहीं मुझे नहीं चाहिए धन्यवाद

         No thanks, I don’t need it

  1. पूछने के लिए धन्यवाद बस यह मैं नहीं कर सकता

           No thanks, but I can’t do this

  1. ठीक है धन्यवाद,  पर मैं तुम्हें चाहता हूं

           No thanks, but I want you

  1. धन्यवाद पर मैं वहां नहीं जाना चाहता

            No thanks, But I can’t go there

No Thanks का रिप्लाई क्या होगा

अगर आपको कोई No Thanks बोलता है तो आप उसके रिप्लाई में कई सारे शब्दों का उपयोग कर सकते हो जैसे कि It’s okay as you like, as you wish, okay great, I think you are right, okay it’s my pleasure , It’s okay be happy जैसे अनेकों इंग्लिश शब्दों का यूज कर सकते हैं।

चलिए अब मैं आप सभी लोगों को आगे इसके कुछ और भी यूनिक रिप्लाई के बारे में बताता हूं और आप इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े और समझे फिर उसी हिसाब से आप नो थैंक्स के रिप्लाई का इस्तेमाल अपने अनुसार करें।

1. It’s okay as you like

यदि आप किसी से कुछ पूछ रहे हो और आपको सामने से नो थैंक्स बोला जाता है तब आप उसके रिप्लाई में इट्स ओके ऐज यू लाइक बोल सकते हो इसका मतलब है कि कोई बात नहीं आपकी जैसी इच्छा या फिर मर्जी। यह भी काफी यूनिक रिप्लाई है और सुनने में भी अच्छा लगता है।

2. as you wish

यदि आप किसी को नो थैंक्स का आसान शब्दों में और छोटे में रिप्लाई देना चाहते हो तो आप सामने से ऐज यू विश बोल सकते हो। इसका मतलब है कि आपकी जैसी भी मर्जी या फिर आप जैसा अच्छा समझे, होता है।

3. It’s okay be happy

अब सामने से किसी को भी नो थैंक्स के रिप्लाई में इट्स ओके बी हैप्पी बोल सकते हो। इसका हिंदी में मतलब है कि कोई बात नहीं आप खुश रहें, होता है। यदि किसी भी चीज को लेकर क्या किसी की इच्छा पूछ रहे हो और सामने से आपको नो थैंक्स का रिप्लाई आता है तो आप इस सिचुएशन में इस रिप्लाई का इस्तेमाल कर सकते हैं और सामने वाले को काफी ज्यादा अच्छा लगेगा एवं आपके रिप्लाई से वह इंप्रेस भी होगा।

4. It’s your choice 

अगर आप किसी व्यक्ति से कोई भी चीज पसंद करने के लिए कह रहे हो और उसे पसंद नहीं आ रही है और वह आपको नो थैंक्स बोल रहा है तो ऐसे में आपको भी कुछ ऐसा रिप्लाई देना चाहिए जिससे सामने वाला आपको समझ सकते हैं और उसे लग सके कि आप भी उसे सपोर्ट कर रहे हो ऐसे में आप उसे इट्स योर चॉइस बोल सकते हो यह काफी यूनिक और इंप्रेसिव रिप्लाई होगा।

5. I’m respect your decision

अगर आप किसी को कुछ करने के लिए कहते हैं परंतु उसे ऐसा लगता है कि वह उस काम के लिए नहीं बनाया फिर वह अभी नहीं कर सकता जिसके स्वरूप में वह नो थैंक्स का रिप्लाई देता है तो आप भी उसे अप्रिशिएट करते हुए रिस्पेक्ट योर डिसीजन बोलकर रिप्लाई दे सकते हो। 

6. I’m with you

अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप नो थैंक्स का रिप्लाई क्या दे और यह सिचुएशन आपके लिए किस प्रकार की है तो ऐसे में आप सामने वाले कोआई एम विद यू बोलकर रिप्लाई दे सकते हो यह रिप्लाई भी काफी उन्हें और अच्छा लगता है। 

Its Ok और No Thanks में अंतर 

इट्स ओके का इस्तेमाल आप लगभग हर एक जगह पर कर सकते हो परंतु नो थैंक्स का उपयोग आपको कुछ परिस्थिति को समझते हुए करना पड़ता है। अगर आप चाहे तो कई जगह पर आप नो थैंक्स के जगह पर प्रश्नों के डिस्प्ले पर बैठते हैं तो कई जगह पर आप इट्स ओके की जगह पर नो थैंक्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इन दोनों में ज्यादा विशेष अंतर नहीं है बस सिचुएशन को समझ करके इनका इस्तेमाल किया जा सकता है।

नो थैंक्स कब बोला जाता है

यदि आप यह जानना चाहते हो कि नो थैंक्स कब बोला जाता है तो ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि नो थैंक्स कई जगहों पर बोला जा सकता है जैसे यदि आपको कोई भी व्यक्ति आपसे मदद मांगता है और आप उस व्यक्ति की मदद भी कर देते हो और वह लास्ट में आप को थैंक्स बोलता है किंतु आप उस व्यक्ति का थैंक्स नहीं लेना चाहते हो तो ऐसे में आप उस व्यक्ति को नो थैंक्स कहकर रिप्लाई दे सकते हो ।

नो थैंक्स का अल्टरनेटिव वर्ड पयावाची

यदि आप नो थैंक्स का अल्टरनेटिव वर्ड जानना चाहते हो तो नो थैंक्स का अल्टरनेटिव वर्ड कई सारे होते हैं जो कि हमने नीचे अल्टरनेटिव वर्ड के बारे में विस्तार पूर्वक बताया हुआ है ऐसे में आप हमारे द्वारा दी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें जो कि कुछ इस प्रकार हैं।

  • जी नहीं धन्यवाद
  • बस मुझे नहीं चाहिए
  • धन्यवाद यह मेरे लिए बहुत है
  • नही शुक्रिया
  • नही धन्यवाद

No Thanks से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. नो थैंक्स का रिप्लाई क्या दे?

आप किसी को भी नो थैंक्स के रिप्लाई में इट्स ओके और इट्स माय प्लेजर बोल कर भी रिप्लाई दे सकते हैं।

Q. नो थैंक्स का हिंदी में मतलब?

नो थैंक्स का हिंदी में मतलब धन्यवाद, मुझे नहीं चाहिए और शुक्रिया यह पूछने के लिए होता है।

निष्कर्ष

आज मैंने अपने इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को No Thanks Ka Matlab के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी प्रदान की है और उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों के लिए उपयोगी और सहायक जरूर साबित हुई होगी। यदि जानकारी पसंद आई तो आप सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

संबंधित लेख भी जरूर पढ़ें

Leave a Comment