TQ का मतलब क्या होता है – TQ का फुल फॉर्म

यदि आप भी एक सोशल मीडिया यूसर है तो जाहिर सी बात है कि आप भी शॉर्ट फॉर्म का इस्तेमाल अत्यधिक करते होंगे किसी अपने मित्र या परिवार के सदस्य से चैटिंग करते समय। और इन चैटिंग की बीच में ऐसे कई शब्द होते हैं जिन्हें short-form के रूप में इस्तेमाल किया जाता है उन्हीं में से कुछ शब्द है tq, tnx, tnq आदि। 

यदि आप भी जानना चाहते हैं कि TQ Ka Matlab Kya Hota Hai तो बने रहिए हमारे इस लेख के साथ अंत तक क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं tq का हिंदी मतलब क्या होता है, इसका फुल फॉर्म क्या है, साथ ही इसे कहां और कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

Tq का मतलब क्या होता है – TQ Ka Matlab Kya Hota Hai

tq का मतलब क्या होता है
tq का मतलब क्या होता है

जब भी बातचीत के दौरान हमें किसी का आभार व्यक्त करना होता है तो हम उन्हें सम्मान प्रकट करने के लिए शुक्रिया अदा करते हैं और इंग्लिश में किसी को धन्यवाद कहने के लिए थैंक्यू कहा जाता है और इसी थैंक यू का शॉर्ट फॉर्म tq होता है, इतना ही नहीं बल्कि कई बार थैंक्यू की जगह पर शॉर्ट फॉर्म के लिए tnq भी  इस्तेमाल किया जाता है। 

आपने कई बार देखा होगा जब आप व्हाट्सएप पर किसी के स्टेटस की तारीफ करते हैं या किसी के फेसबुक स्टोरी की तारीफ करते हैं तो वह व्यक्ति चैट सेक्शन में आपको tq का रिप्लाई करते हैं, उसका अर्थ है की वे आपको शुक्रिया या आपका धन्यवाद करना चाहते हैं। कभी कबार रिप्लाई में आपको tq की जगह पर tnx भी देखने को मिल सकता है इसका अर्थ होता है थैंक्स इस शब्द का इस्तेमाल भी किसी का शुक्रिया अदा करने के लिए ही करते हैं।

TQ का फुल फॉर्म 

TQ का फुल फॉर्म Thank You होता है।

Thank you शब्द का प्रयोग आमतौर पर किसी भी व्यक्ति का शुक्रिया अदा करने के लिए उन्हें धन्यवाद कहने के लिए इस्तेमाल करते हैं। जब भी हमें किसी व्यक्ति का आभार व्यक्त करना होता है तो हम सम्माननीय रूप से उन्हें धन्यवाद करने के लिए अंग्रेजी भाषा में के शब्द Thank You का प्रयोग करते हैं। Thank you शब्द का इस्तेमाल आप किसी के लिए भी कर सकते हैं चाहे वह आपके मित्र हो, सहपाठी हो, ऑफिस के साथ के कलीग हो, छोटे-बड़े भाई बहन हो, माता-पिता या रिश्तेदार हो। 

TQ का इस्तेमाल कहां करते हैं 

Tq का फुल फ्रॉम थैंक्यू होता है यह हमने आपको ऊपर बता दिया अब नीचे सूचीबद्ध तरीके से हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि tq का इस्तेमाल आप कहां और कैसे कर सकते हैं। आज के आधुनिक समय में हर व्यक्ति सोशल मीडिया से जुड़े रहना पसंद करता है और ज्यादा बातें सोशल मीडिया के मैसेज के थ्रू ही होती है तो जब भी आप मैसेज या चैट की सहायता से किसी से बात करते हैं उस समय टीक्यू या और भी कई तरह के शॉर्ट फॉर्म्स आपको देखने को मिलेंगे।

  • जब भी कभी आपको किसी व्यक्ति का शुक्रिया अदा करना हो तो आप व्हाट्सएप ऐप पर चैट के जरिए tq लिख सकते हैं।
  • जब भी कोई व्यक्ति आपकी फेसबुक स्टोरी को पसंद करें या उसे साझा करके आपको उसकी तारीफ में कुछ कहे तब आप जवाब में उन्हें जवाब में tq लिख सकते हैं।
  • इतना ही नहीं बल्कि आप tq का इस्तमाल अपने snapchat और instagram के मित्रों के साथ मैसेज पर बात करते समय भी कर सकते हैं।
  • जब भी आप किसी व्यक्ति से मैसेज पर या चैट पर बाते करते हैं तो जाहिर सी बात है कि आप उसका जवाब कम से कम समय में और कम से कम शब्दों में ही देना चाहेंगे। तो कभी भी किसी व्यक्ति का शुक्रिया अदा करने से पहले एक बार यह जरूर सोचे कि धन्यवाद या फिर थैंक यू लिखने से बेहतर होगा कि आप tq का इस्तेमाल करें।

TQ के इस्तमाल के लाभ 

अभी तक हमारी पूरी लेख में हमने आपको यह बात अच्छे से बता दी है कि टीक्यू का मतलब क्या होता है आपकी क्यों का इस्तेमाल कब कर सकते हैं साथ ही हमने आपके साथी अभी जानकारी साझा की कि आपकी क्यों का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। अब नीचे दिए गए मुख्य बिंदुओं से आप यह समझ पाएंगे की tq के प्रयोग के मुख्य लाभ क्या है। 

  • यदि आप इंग्लिश भाषा में कमजोर है और आप की स्पेलिंग में थोड़ी सी गलतियां होती है तो जाहिर सी बात है थैंक यू एक बड़ा शब्द है जिसे लिखने में शायद आपको कठिनाई हो तो उस स्थान पर आप tq लिख सकते हैं।
  • चैट या मैसेज के दौरान tq का इस्तेमाल करना आपको एक सोशल मीडिया फ्रेंडली इंसान बनाता है।
  • Tq का इस्तेमाल करने से आप थैंक्यू जैसे बड़े शब्द को लिखने में लगा गया समय बचा सकते हैं। यानी कि शॉर्ट फॉर्म में जवाब देना समय की बचत भी करता है।
  • Tq का इस्तेमाल आप किसी के लिए भी कर सकते हैं जैसे मित्र, शिक्षक, माता-पिता, रिश्तेदार, सहपाठी आदि। Tq का अर्थ धन्यवाद होता है जिसका इस्तेमाल किसी का आभार व्यक्त करने के लिए होता है तो यह एक अच्छा शब्द है जिसका प्रयोग आप किसी के लिए भी कर सकते हैं।

थैंक यू का रिप्लाई क्या दे

यदि आप यह सोच रहे हो कि थैंक यू का रिप्लाई क्या दिया जाता है तो हम आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि आप थैंक यू का रिप्लाई कई तरीके से दे सकते हैं जैसे थैंक यू सो मच, वेलकम, आदि तरीके से थैंक यू का रिप्लाई दिया जाता है किंतु आपको यह पता रहना चाहिए कि आपको थैंक यू का रिप्लाई कैसे देना होता है ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि आपको जब कोई थैंक यू बोले तभी आप थैंक यू का रिप्लाई दें अन्यथा बार-बार इस शब्द का उपयोग ना करें इस तरीके से आप थैंक यू का रिप्लाई दे सकते हो।

निष्कर्ष 

आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको TQ Ka Matlab Kya Hota Hai से जुड़ी पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है। हम आशा करते हैं हमने आपके साथ जो भी जानकारियां साझा की है उससे आप अच्छे से समझ गए होंगे कि tq, tnq, tnx इन सभी शब्दों का इस्तेमाल कब कहां और कैसे करना है।

यदि हमारे द्वारा लिखा गया लेख आपको पसंद आया और इसमें दी गई जानकारियां के लिए लाभकारी सिद्ध हो तो हम आपसे आशा करते हैं कि आप इसे अपने दोस्तों और मित्रों के साथ साझा करेंगे। साथ ही हम आपसे आपके विचार कमेंट में जानने के लिए काफी उत्सुक है तो नीचे के दिए गए सेक्शन में कमेंट करना ना भूलें।

संबंधित लेख भी जरूर पढ़ें

Leave a Comment