I Love You 2 Meaning In Hindi – किसी को आई लव यू कैसे बोले

जब हम किसी को आई लव यू बोलते हैं तो सामने से हमें आई लव यू के रिप्लाई में आई लव यू टू का जवाब मिलता है परंतु क्या आपको पता है कि इसका सही मतलब या फिर इसका फुल फॉर्म क्या है। शायद आपको इसके बारे में जानकारी हो या फिर नहीं हो।

आज मैं आपको अपने इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से I Love You 2 Meaning In Hindi के बारे में पूरी कंप्लीट जानकारी देने वाला हूं और इसका सही अर्थ समझाने वाला हूं। इसके अलावा आई लव यू टू का रिप्लाई क्या डे? के बारे में भी आपको बताएंगे इसलिए आप लेख में दी गई कोई भी जानकारी बिल्कुल भी मिस ना करें और इसे अंतिम तक जरूर पढ़े।

I Love You 2 Meaning In Hindi - किसी को आई लव यू कैसे बोले
I Love You 2 Meaning In Hindi

I Love You 2 Meaning In Hindi – आई लव यू का मतलब क्या होता है

जब हम किसी को आई लव यू बोलते हैं तो सामने वाला आई लव यू के रिस्पांस में आई लव यू टू बोलता है जिसका मतलब होता है कि मैं भी तुमसे प्यार करता है या फिर करती हूं।

बेसिकली इस प्रकार का रिप्लाई सामने वाले को अपने प्यार का एहसास दिलाने के लिए और जताने के लिए किया जाता है यदि आपको कोई आई लव यू बोलेगा तो आपको उसके जगह पर आई लव यू टू बोलना ही होगा तभी सामने वाले को आपकी फीलिंग के बारे में पता चल पाएगा।

कुछ लोग अपने दिल में गर्लफ्रेंड या प्यार से रोमांटिक बातें करतें समय उसको आई लव यू बोलने की इच्छा रखतें है अगर आप भी ऐसा सोचतें है तो हम समझ सकतें है कि आप अपनी गर्लफ्रेंड या प्यार से बहुत प्यार करतें है लेकिन आपको अच्छे से रोमांटिक बातें करना आना चाहिए जिसके बाद जब आप अपनी गर्लफ्रेंड या प्यार से आई लव यू बोलतें है तो उसमे रोमांस और प्यार अधिक रहता है अब हम आई लव यू की फुल फॉर्म जान लेते है

आई लव यू का फुल फॉर्म

चलिए मैं आप सभी लोगों को अब आई लव यू का फुल फॉर्म क्या होता है? के बारे में भी बताता हूं किसी को आई लव यू बोलने से पहले इसका पूरा मतलब भी आपको पता होना जरूरी है इसलिए नीचे टेबल में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

LLanguage
OOf
VValuable
EEmotion

ध्यान दें –  एक ऐसी भाषा जो किसी के वैल्युएबल इमोशन को दर्शाने या फिर जताने का काम करती है उसी को लव या फिर प्यार कहते हैं।

I Love You 2 से रिलेटेड कुछ हिंदी शब्द (I Love You 2 in hindi)

चलिए मैं आप सभी लोगों को आई लव यू टू के कुछ रिलेटेड हिंदी शब्द के बारे में बताता हूं और आप इसका इस्तेमाल आसानी से कहीं पर भी बेफिक्र होकर कर सकते हैं बस नीचे दिया गया पॉइंट को ध्यान से पढ़ें।

  • स्नेह
  • इश्क
  • मोहब्बत
  • प्रेम
  • पसंद करना
  • प्रणय
  • प्रियतमा
  • प्रेम भाव
  • स्नेह वंदन 

I Love You 2 से रिलेटेड कुछ इंग्लिश शब्द (Synonyms of I Love You 2)

आपने अभी तक आई लव यू शब्द के कुछ रिलेटेड शब्दों के बारे में हिंदी में जाना चलिए आप हम आप सभी लोगों को आगे आई लव यू के कुछ इंग्लिश रिलेटेड शब्दों के बारे में भी बताते हैं ताकि आप इनका इस्तेमाल कर सके और आप इसके लिए दिए गए पॉइंट को ध्यान से पढ़ें।

  • love you
  • I love so much
  • I love you a lot
  • I love you too
  • I love you forever
  • I love you unconditionally
  • I’m nothing without you
  • I’m lost without you
  • I have feelings for you
  • I’m crazy about you
  • I’m head over heels for you
  • I’m head over heels in love with you

I Love You 2 शब्द के विपरीत शब्द (Antonyms of I Love You 2)

चलिए अब हम आप सभी लोगों को लव यू के कुछ विपरीत शब्दों के बारे में भी बताते हैं और यह इंग्लिश अब आप लव के विपरीत के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आप नीचे पॉइंट को समझें।

  • spite
  • animosity
  • bother
  • resentment
  • scorn
  • malevolence
  • Malignity
  • hate
  • dislike
  • disgust
  • hatred

I Love You 2 शब्द का उपयोग

कई लोगों के मन में सवाल होता है कि आखिर हम आई लव यू शब्द का इस्तेमाल कहां-कहां पर या फिर इसका उपयोग किस जगह पर कर सकते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए गए पॉइंट को ध्यान से पढ़ कर इस बात को समझें।

  • यदि आप किसी से प्यार करते हो तो आप अपने प्यार को जाहिर करने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल कर सकते हो।
  • पहली बार किसी को अपने दिल की बातें कहने के लिए आई लव यू कह सकते हैं।
  • अपने फैमिली मेंबर या फिर दोस्तों को अपने अंदर उनके प्रति प्यार को दर्शाने के लिए आप उन्हें आई लव यू बोल सकते हैं।
  • बच्चों को प्यार से आई लव यू बोल सकते हैं।
  • आई लव यू एक ऐसा शब्द है जो बहुत ही प्यारा शब्द है इसका इस्तेमाल हर किसी के लिए और हर जगह पर आसानी से कर सकते हैं।

I Love You 2 कैसे बोले

अगर आपको किसी को आई लव यू बोलना है पर आप उसे बोल नहीं पा रहे हो तो कोई बात नहीं यहां पर हम आपको अब कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से किसी को भी आई लव यू बोल सकते हैं और सामने वाला भी आपकी फीलिंग आसानी से समझ सकेगा।

  • सबसे पहले तो खुद यह समझने का प्रयास करें कि सामने वाले के दिल में भी आप के प्रति प्यार की भावना है या फिर नहीं।
  • किसी को भी आई लव यू बोलने से पहले उसकी पसंद और नापसंद को समझना बहुत जरूरी है इसीलिए आप जिसे भी आई लव यू कहना चाहते हैं सबसे पहले उसकी इन चीजों को समझने की कोशिश करें।
  • आप जिसे चाहते हो उसे किस प्रकार के लोग पसंद है वैसा खुद बनने की कोशिश करें ताकि आप उसके फेवरेट बन सके और आप उसे अपने दिल की बात भी आसानी से कह सकें।
  • आई लव यू बोलने में कोई भी जल्दबाजी ना करें अपना पूरा समय ले और सही वक्त देख कर ही सामने वाले को आई लव यू बोले।
  • कभी भी आई लव यू बोलने में कोई भी ऐसी चीज ना करें जिससे सामने वाले को बुरा लगे इसीलिए आई लव यू बोलने के दौरान केवल उन्हीं चीजों को करना चाहिए जिससे सामने वाला इंप्रेस हो सके।
  • जब भी आई लव यू बोलने जाएं सामने वाले को कुछ ना कुछ जरूर गिफ्ट लेकर जाए इससे सामने वाले को भी अच्छा लगेगा और वह आपकी फीलिंग भी समझ सकेगा।
  • कभी भी आई लव यू बोलने में कोई भी हिचकिचाहट ना करें और ना ही घबराए बिना परिणाम सोचे बस अपने दिल की बात साधारण तरीके से कह डालें।

आई लव यू 2 कब बोला जाता है

यदि आप किसी को आई लव यू टू बोलना चाहते हो तो ऐसे में आपको यह पता रहना चाहिए कि आई लव यू टू कब बोला जाता है हालांकि हम आपको इस विषय पर नीचे कुछ जानकारी बताइए हुई है ताकि आपको यह समझ में आ सके कि आई लव यू टू कब बोला जाता है।

आई लव यू टू शब्द का इस्तेमाल तब किया जाता है जब कोई आपको आगे से आकर आई लव यू बोले जैसे यदि आपसे कोई लव करता है जैसे मॉम, डैड व जीएफ आदि लोग आपसे प्यार करते हैं तो आपको आई लव यू जब भी बोलते हैं तो आपको उनका जवाब आई लव यू टू बोल कर देना है इस तरीके से आप यह जान सकते हो कि आई लव यू टू कब बोला जाता है।

आई लव यू 2 के अल्टरनेटिव वर्ड

  • I love you too so much
  • I know how much love you
  • I love you too very so much
  • I know love you
  • l love you Guys 

आई लव यू से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न

Q. आई लव यू क्यों बोलते हैं?

यह इसलिए बोला जाता है ताकि सामने वाले को हमारे प्यार का एहसास हो सके।

Q.आई लव यू का रिप्लाई क्या होगा?

इसका रिप्लाई आई लव यू टू या फिर आई लव यू फॉरएवर होता है।

Q. आई लव यू किस किस को बोल सकते हैं?

आई लव यू केवल गर्लफ्रेंड या फिर बॉयफ्रेंड के लिए ही नहीं बना बल्कि आपके मन में जिसके भी प्रति प्यार है आप उसे आई लव यू बोल सकते हो और यह शब्द सभी के लिए इस्तेमाल में किया जा सकता है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में आई लव यू 2 मीनिंग इन हिंदी से संबंधित आप सभी लोगों ने बहुत कुछ जानकारी प्राप्त कर ली है यदि आज का हमारा यह लेख आप सभी लोगों के लिए जरा सा भी उपयोगी साबित होता है तो आप हमारे इस महत्वपूर्ण लेखकों सोशल मीडिया के साथ-साथ अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि वे लोग भी इस विषय पर जानकारी प्राप्त कर सकें।

संबंधित लेख भी जरूर पढ़ें

Leave a Comment