Its Ok Ka Reply Kya Hoga – Its Ok का बेस्ट रिप्लाई क्या होगा

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं आज के समय में इंग्लिश वर्ड का काफी ज्यादा प्रचलन हो चुका है और हम न जाने देशभर में बातों बातों में कितने इंग्लिश वर्ड का इस्तेमाल करते हैं जिसका हमें मतलब भी पता नहीं होता। आज हम आपको अपनी इस महत्वपूर्ण लेख में Its Ok का अर्थ क्या होता है? एवं इतना ही नहीं Its Ok Ka Reply Kya Hoga के बारे में हम बेस्ट जानकारी देने वाले हैं।

बेसिकली हम इट्स ओके शब्द का इस्तेमाल ज्यादातर अपनी बात को खत्म करने के लिए या फिर जब कोई हमें थैंक्यू कहता है या फिर किसी भी चीज को हमें अप्रिशिएट करता है तब हम इट्स ओके बोलते हैं इसका इस्तेमाल कई और भी जगह पर किया जा सकता है जिसके बारे में आप लेख में और भी विस्तार से जानेंगे इसीलिए आप कोई भी जानकारी बिल्कुल मिस भी ना करें।

It's ok Ka Reply Kya Hoga
It’s ok Ka Reply Kya Hoga

Its Ok का मतलब क्या होता है

Its Ok का मतलब हिंदी में सब ठीक है, सब बढ़िया है, धन्यवाद और भी अन्य अर्थ होता है। साधारण शब्दों में इस शब्द का इस्तेमाल सामने वाले को उसके भाव के आधार पर उत्तर देने के लिए किया जाता है। मान लीजिए आप लोगों के बीच में बैठे हैं और डिनर चल रहा है। डिनर के दौरान यदि कोई आपसे कुछ खाने की चीजों को लेने के लिए प्रेशर करता है कि नहीं आप इसे लीजिए ही तो आप मना करने के लिए इट्स ओके या फिर इट्स इनफ बोल सकते हैं।

Its Ok का फुल फॉर्म क्या होगा 

जैसा कि हमने ऊपर ही आपको बताया इट्स ओके का मतलब सब ठीक सब बढ़िया होता है परंतु हिंदी में इसके कई और अर्थ भी हैं जिनके बारे में नीचे आप जानेंगे।

it’s ok का हिन्दी अर्थ –

  • कोई बात नहीं।
  • ठीक है।
  • सब ठीक है।
  • सब बढ़िया।
  • सब कुछ अच्छा है।

Its Ok से संबंधित कुछ वाक्य 

चलिए अब मैं आप सभी लोगों को आगे इट्स ओके से संबंधित कुछ शब्दों के वाक्यों के बारे में बताता हूं जिससे आपको स्पष्ट हो जाएगा कि इट्स ओके का इस्तेमाल किन-किन वाक्यों को पूरा करने के लिए किया जाता है।

  • It’s OK, you’re among friends now.
  • कोई बात नहीं, अब आप दोस्तों के बीच हैं।
  • It’s ok – I’ll see myself out.
  • यह ठीक है – मैं खुद देख लूंगा।
  • t’s okay, I want you to.
  • कोई बात नहीं, मैं तुम्हें चाहता हूँ।
  • everything will work out okay.
  • सब ठीक हो जाएगा।

Its Ok का रिप्लाई क्या होगा

चलिए अब मैं आप सभी लोगों को आगे इट्स ओके का रिप्लाई क्या होगा इसके बारे में बताते हैं। बेसिकली इट्स ओके का रिप्लाई ऑल राइट, थैंक यू या फिर यू आर मोस्ट वेलकम होता है।

इन रिप्लाई के अलावा भी इसके कई और बेस्ट रिप्लाई हैं जिनका इस्तेमाल आपको जरूर करना चाहिए और आप को उनके बारे में हम नीचे विस्तार से जानकारी देंगे।

1. Perfect.

अगर आपको कोई सामने से इट्स ओके बोलता है तब आपको उसके सिंपल रिप्लाई में परफेक्ट बोलना है इसका मतलब है कि कोई बात नहीं या फिर सब अच्छा है। 

2. Okie dokie.

अगर आप किसी को कूल डूड की तरह से रिप्लाई करना चाहते हो तो ऐसे में आपको इस शब्द का इस्तेमाल करके रिप्लाई देना है जिसका रिप्लाई बहुत ही ज्यादा कुल माना जाता है और इसका इस्तेमाल ज्यादातर यंग लड़कों और मॉडल लड़कों को इट्स ओके के रिप्लाई में किया जाता है।

3. I’m happy to hear that.

इट्स ओके के रिप्लाई को आप इंप्रेसिव बनाने के लिए आम हैप्पी टू हियर द जैसे वाक्य का इस्तेमाल कर सकते हो। जिस का हिंदी में मतलब होता है कि मुझे यह सुनकर काफी ज्यादा अच्छा लगा या फिर मैं आप से प्रभावित हूं होता है।

4. Yes! This is going to be amazing.

आप इट्स ओके के रिप्लाई में यस यस यस गोइंग टू बी अमेजिंग जैसे वाक्यों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दिस का हिंदी में मतलब होता है मुझे आपका रिस्पांस बहुत ही ज्यादा प्रभावित किया या फिर अच्छा लगा।

5. Most definitely.

अगर आपको किसी को इट्स ओके का रिप्लाई देना है तो आपको आगे इसके कैजुअल और इंप्रेसिव रिप्लाई के रूप में आप मोस्ट डेफिनेटली बोल सकते हैं इसका रिप्लाई बहुत ही अच्छा लगता है और सुनने में भी बहुत अच्छा लगता है।

6. Yes, I’m with you.

अगर आपको सामने से कोई इट्स ओके बोलता है तो आपको इसके रिप्लाई में यस आई एम विद यू जैसे वाक्य का इस्तेमाल करके रिप्लाई करना है। जब सामने वाला आपका यह रिप्लाई सुनेगा तो उसे बहुत अच्छा लगेगा क्योंकि इस प्रकार का रिप्लाई बहुत कम लोग ही देते हैं। 

7. That sounds great.

जब आपको कोई इट्स ओके बोले तब आपको उसके रिप्लाई में डैड्स साउंड ग्रेट बोलना है। जिसका मतलब है कि मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लगा आपने मुझे अप्रिशिएट किया सामने वाले को भी यह रिप्लाई बहुत पसंद आएगा।

8. Always there for you.

यदि आप कोई ऐसा काम करते हो जिसे करने के बाद लोग आप को थैंक यू या फिर इट्स ओके बोले तब आपको इसके बेस्ट रिप्लाई में ऑलवेज वेयर फॉर यू वाक्य को बोलकर रिप्लाई देना चाहिए। इसका हिंदी में मतलब है कि मैं आपके लिए हमेशा उपलब्ध हूं।

9. Glad to Help

अगर आपने किसी की हेल्प किए और सामने से आपको किसी ने थैंक यू या फिर इट्स ओके बोला तो आप उसे गलत टू हेल्प यू बोल सकते हो जिसका मतलब है कि मुझे आपकी हेल्प कर के बहुत ज्यादा प्रसन्नता हो या फिर अच्छा लगा। इस प्रकार का रिप्लाई भी सभी को पसंद होता है। 

Thank You और Its Ok में अंतर

कई लोग थैंक्यू और इट्स ओके के बीच के अंतर को समझ नहीं पाते हैं और उन्हें लगता है कि यह दोनों अलग अलग है और इनका भी इस्तेमाल अलग-अलग जगह पर किया जाता है परंतु हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि इट्स ओके और थैंक्यू इन दोनों का ही मतलब लगभग समान होता है इसीलिए आप इट्स ओके के जगह पर थैंक्यू भी बोल सकते हैं और थैंक्यू की जगह पर इट्स ओके भी इस्तेमाल में ले सकते हैं।

Its Ok से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न

Q.  इट्स ओके का हिंदी में मतलब?

इट्स ओके का हिंदी में मतलब सब ठीक है, सब बढ़िया या फिर अच्छा ठीक है होता है।

Q. इंग्लिश में इट्स ओके कैसे लिखें?

आप इंग्लिश में Its Ok को ऐसे लिख सकते हैं।

Q. इट्स ओके कब बोला जाता है?

इट्स ओके जब कोई आप को थैंक यू या फिर किसी भी चीज को लेकर अप्रिशिएट करता है तब बोला जाता है।

निष्कर्ष

हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को Its Ok Ka Reply Kya Hoga के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी प्रदान की है। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों के लिए काफी ज्यादा उपयोगी और सहायक जरूर साबित हुई होगी। 

यदि आपको जानकारी पसंद आई है तो आप इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करना ना भूले।

संबंधित लेख भी जरूर पढ़ें 

Leave a Comment