who are you ka matlab

अगर आप who are you ka matlab पता करना चाहते हैं तो इसलिए कि के साथ अंत तक बने रहे।  who are you एक अंग्रेजी वाक्य है जिसे आजकल लोग रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल कर रहे है। अगर आपको चार लोगों के बीच अपना इंप्रेशन बनाना है तो आप किसी अनजान से मिलते वक्त इस वाक्य का इस्तेमाल कर सकते है।

कुछ ऐसे अंग्रेजी वाक्य है जिसका इस्तेमाल हम अपने रोजमर्रा के जीवन में करते हैं और हर व्यक्ति को इस तरह के अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी मतलब पता होना चाहिए ताकि उन्हें विश्व में कहीं भी किसी से बात करने में कोई तकलीफ ना हो। अगर आप अंग्रेजी के वाक्य को देखकर गंभीर हो जाते हैं और उनके बारे में मतलब जानने की जद्दोजहद में फंस जाते हैं तो इस बात का ख्याल रखते हुए हम सरल भाषा में आपके लिए who are you ka matlab बताने का प्रयास करेंगे। 

who are you ka matlab

जैसा कि हमने आपको बताया कि यह एक अंग्रेजी वाक्य है जिसका मतलब होता है –  तुम कौन हो?

जब हम किसी अनजान व्यक्ति से मिलते है तो हम उससे पूछते है कि – तुम कौन है या आप कौन है इस प्रश्न को आप अंग्रेजी में इस वाक्य के माध्यम से पूछ सकते हैं।

इसे भी जाने – WHO Ka Full Form – जाने जाने डब्लूएचओ का फुल फॉर्म और अन्य आवश्यक जानकारी

who are you का इस्तेमाल कहां करते है

इस वाक्य का मतलब पता चलने के बाद सबसे पहला प्रश्न हमारे दिमाग में आता है कि हम इस वाक्य का इस्तेमाल कहां कर सकते है। आपको बता दें कि आप इस वाक्य का इस्तेमाल पुरुष और महिला दोनों के लिए कर सकते हैं और हर उस व्यक्ति के लिए कर सकते है जो आपके लिए अनजान है। 

अर्थात जब आप अपने रोजमर्रा के जीवन में किसी अनजान व्यक्ति से मिलते है और उससे पूछते है कि तुम कौन हो तो उस जगह पर आप इस वाक्य का इस्तेमाल कर सकते है। इस वाक्य की इस्तेमाल करने का अर्थ होता है कि सामने वाला व्यक्ति आपके बारे में जानना चाहता है और आप भी अगर किसी के बारे में जानना चाहते हैं तो इस बार के का इस्तेमाल बड़ी सरलता से कर सकते है। 

यह एक सिंपल प्रेजेंट वाक्य है अर्थात इस वाक्य में इंग्लिश के किसी भी भारी सूत्र का इस्तेमाल नहीं किया गया है यह एक सरल वाक्य है जिसमें क्रिया का इस्तेमाल नहीं किया गया है। 

who are you से बने कुछ वाक्य

वैसे तो यह एक वाक्य है और आप इस वाक्य का इस्तेमाल और मतलब दोनों समझ चुके है। मगर बात करते हो तब हम इस वाक्य के साथ कुछ और वाक्य भी कहते हैं जिस वजह से हम हिंदी के इस वाक्य किस समूह का मतलब बताने का प्रयास कर रहे है। जिसके लिए कुछ उदाहरण नीचे पेश किए गए हैं उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और इस वाक्य के बारे में सभी जानकारी सफलतापूर्वक पाए। 

तुम कौन हो, मैं तुम्हें नहीं जानता।

Who are you, I don’t know

तुम कौन हो और तुम कहां रहते हो। 

Who are you and where do you live

तुम कौन हो तुम से मैं कैसे मिल सकता हूं। 

Who are you? How can I meet you? 

मैं क्यों जानू कि तुम कौन हो

Why do I need to know who you are?

ऐसे अंग्रेजी के और भी बहुत सारे बांके हैं जिनके बारे में हमने इस वेबसाइट में बताया है आप उनके बारे में पढ़ सकते है और अंग्रेजी के कुछ आवश्यक वाक्यों के बारे में सीख सकते हैं। 

FAQ who are you ka matlab

Q. Who are you ka matlab?

इसका का मतलब होता है तुम कौन हो

Q. Who are you का इस्तेमाल कहां करते है?

इस वाक्य का इस्तेमाल हम किसी अनजान व्यक्ति के लिए करते हैं ताकि हम उससे पूछ पाए कि वह कौन है। 

Q. who are you इंग्लिश का कौन सा वाक्य है?

यह अंग्रेजी का सिंपल प्रेजेंट वाक्य है अर्थात यह एक सरल वाक्य है जो वर्तमान काल में कहा गया है इसमें क्रिया का कोई भी रूप इस्तेमाल नहीं किया गया है। 

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं इसलिए को विस्तार पूर्वक पढ़ने के बाद आप who are you ka matlab समझ पाए होंगे और किस तरह इस वाक्य का इस्तेमाल हम अपने रोजमर्रा के जीवन में करते हैं यह भी समझ पाए होंगे हमने इस अंग्रेजी के वाक्य को हिंदी में और अंग्रेजी में किस तरह इस्तेमाल करते हैं इस बात को समझाने का पूर्ण प्रयास किया अगर इस लिक से आपको लाभ होता है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें अपने विचार और सुझाव हमें कमेंट के जरिए बताना ना भूलें। 

1 thought on “who are you ka matlab”

  1. Thank you so much for the post you do. I like your post and all you share with us is up to date and quite informative, i would like to bookmark the page so i can come here again to read you, as you have done a wonderful job.

    Reply

Leave a Comment