निवेश क्या है  -Nivesh Ka Matlab Kya Hota Hai

आपने आज के समय में बचत का दूसरा नाम निवेश के बारे में काफी ज्यादा सुना होगा। आजकल सभी लोग कहते हैं कि आप अपने पैसे को कहीं अच्छी जगह पर निवेश करें ताकि आपको अच्छा रिटर्न या फिर प्रॉफिट प्राप्त हो सके। यदि आपको समझ में नहीं आ रहा कि आखिरकार nivesh ka matlab kya hota hai और निवेश कितने प्रकार के होते हैं?। 

एवं निवेश करने के दौरान क्या ध्यान देने योग्य बातें होती हैं इन सभी चीजों के बारे में अगर आपको जानकारी हासिल करना है तो आज आप बिल्कुल सही लेख को पढ़ रहे हैं क्योंकि हमने इस लेख में आज के इस विषय को पूरा विस्तार पूर्वक से सरल शब्दों में समझाया है। लेख में दी गई जानकारी आपके काफी काम किए क्योंकि यह सभी जानकारी निवेश से ही संबंधित है और इसीलिए एक भी जानकारी बिल्कुल भी मिस ना करें और इसे अंतिम तक ध्यान से जरूर पढ़ें।

निवेश क्या है 

अगर हम किसी वस्तु को या फिर किसी प्रकार के संपत्ति को भविष्य में इस्तेमाल करने के लिए रखते हैं। तो उस वस्तु पर या उस संपत्ति पर किए गए खर्च को निवेश कहा जाता है। 

इस वस्तु पर या फिर इस संपत्ति पर खर्च किए गए पैसे को हम निवेश इसलिए कहेंगे क्योंकि वास्तु और संपत्ति पर पैसे खर्च करने के पीछे हमारा मकसद यही है कि हम अभी इसमें पैसे लगा रहे हैं तो यह भविष्य में हमें इससे ज्यादा पैसे देगा और हम भविष्य में इससे मुनाफा कमा सकते हैं। या फिर आज लगाए गए पैसों को हम भविष्य में अपने किसी काम के लिए निवेश करके रख सकते हैं। 

अगर आसान भाषा में निवेश का अर्थ समझा जाए तो वैसे किसी भी चीज में पैसे निवेश करना जिस पैसों को हम भविष्य में उपयोग कर सकते हैं उसे निवेश कहते हैं। 

निवेश कितने प्रकार के होते हैं 

हमने आपको ऊपर यह तो बता दिया कि निवेश क्या होता है। लेकिन अब आपके मन मे एक और सवाल उठ रहा होगा कि निवेश कितने प्रकार के होते हैं और हम कितने प्रकार से अपने पैसों को इन्वेस्ट कर सकते हैं। 

तो चलिए हम आपको नीचे निवेश के सभी प्रकार को विस्तार पूर्वक बताते हैं। ताकि आप कभी भी अपने पैसे को अच्छे से निवेश कर सके। 

1. स्वामित्व निवेश 

अगर हम अपने पैसे को किसी ऐसी चीज में निवेश करते हैं। जिसका पूरा हकदार हम खुद हैं। यानी कि हम किसी ऐसे वस्तु या फिर किसी ऐसी संपत्ति को खरीदते हैं। जिसमें सारे पैसे खुद हमने ही इन्वेस्ट किए हो और जब वह भविष्य में बिके या फिर उसको मार्केट में लाया जाए। तो उससे निकलने वाले सारे पैसे हमें ही मिले तो ऐसे निवेश को स्वामित्व निवेश कहते हैं। 

उदाहरण के तौर पर समझे तो मान लीजिए कि आपने एक जमीन खरीदा। अगर उस जमीन को खरीदने में सारे पैसे आप ही दिए हैं और जब वह जमीन बिकता है तो उस जमीन के सारे पैसे आप खुद रखेंगे। ऐसे निवेश को स्वामित्व निवेश कहा जाता है। 

2. उधार निवेश 

निवेश का दूसरा तरीका है उधार निवेश। उधार निवेश में पैसे इन्वेस्ट करना बहुत ही आसान है। अब आपके मन में यह सवाल पूछ रहा होगा कि उधार निवेश किसे कहते हैं। 

तो हम आपको बता दें कि अगर आप अपने पैसे को बैंक में जमा करते हैं। या फिर किसी दूसरे व्यक्ति को उधार के रूप में देते हैं तो ऐसे निवेश किए गए पैसों को उधार निवेश कहा जाता है। 

जैसे कि अगर आप अपने मंथली इनकम का 20 परसेंट बैंक में जमा करते हैं। तो इसका मतलब की आप अपने सैलरी का 20 परसेंट मंथली निवेश कर रहे हैं। अब आप जब चाहे तब बैंक से निवेश किए गए पैसों को निकाल सकते हैं और अपने किसी भी काम को कर सकते हैं। 

3. नगद समक्ष निवेश

हमने आपको ऊपर दो तरह के निवेश के बारे में बताया। जिसमें एक था स्वामित्व निवेश और दूसरा था उधार निवेश। यह दोनों निवेश लंबे समय तक निवेश करने के लिए अच्छा है। लेकिन जो अब हम आपको निवेश के प्रकार के बारे में बताने जा रहे हैं यह प्रकार छोटे समय में निवेश करने के लिए बहुत ही बढ़िया है। 

नगद समक्ष में वैसे निवेश आते हैं जिसे आप खेतों में उपजाकर बाजार में बेच सकते हैं। जैसे हम अपने खेत में कुछ फसल बोते हैं। तो उसमें कुछ पैसों को निवेश करते हैं और कुछ दिन बाद यानी कि 3 से 4 महीने बाद जब हम फसल काटते हैं और उसे बाजार में बेचते हैं। तो हम उससे मुनाफा कमाते हैं। ऐसे निवेश को नगद समक्ष निवेश कहा जाता है। 

कहने का मतलब यह है कि उस तरह का निवेश जिसमें हम अपने पैसों को निवेश करने के मात्र 3 से 4 महीने बाद ही मुनाफा कमा ले। वैसे निवेश को नकद समक्ष निवेश कहा जाता है। 

निवेश में जोखिम के कुछ कारक 

अगर आप चाहते हैं कि अपने पैसों को आप निवेश करें और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए तो इससे पहले आप इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके द्वारा निवेश किए गए पैसों पर ज्यादा जोखिम भी है। 

निवेश किए गए पैसे आप जितना ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं तो जोखिम उतना ज्यादा बढ़ता है और अगर आप कम मुनाफा कमाना चाहते हैं तो जोखिम भी कम रहता है। इसलिए आप पैसे निवेश करने से पहले पुष्प चीज के बारे में अच्छी तरह से जान ले जिस चीज पर आप अपने पैसे निवेश करने वाले हैं। 

अपने लिए सही निवेश कैसे चुने 

कहीं पर भी निवेश करने से पहले हर एक निवेशक सोसाइटी अपने लिए सही निवेश कैसे करें और यदि आप भी इसी प्रश्न का उत्तर जानना चाहते हो तो आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक से जरूर पढ़ें।

  • अपने निवेश के लक्ष्य को निर्धारित करें और सबसे पहले कुछ समझे कि आप को बड़ा इन्वेस्टमेंट करना है या फिर छोटा इन्वेस्टमेंट करना है।
  • आप अपने निवेश में कितना जोखिम उठा सकते हो और आप कितना रिटर्न प्राप्त करने की इच्छा रखते हो इन सभी चीजों का आकलन करें और सही निवेश की राशि का चुनाव करें।
  • लंबे समय के इन्वेस्टमेंट के बारे में और छोटे समय के इन्वेस्टमेंट के बारे में अच्छे से समझें और आपके लिए क्या बेहतर है इसका भी आप चुनाव करें। 
  • इसके बाद सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप खुद समझे कि आपको इन्वेस्टमेंट के बारे में कितनी जानकारी है और आपको इस फील्ड में कितना अनुभव है उसी आधार पर अपने लिए सही निवेश का चुनाव करें। 

इसे भी पढ़े –

निवेश से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न 

हमने यहां पर आप लोगों द्वारा पूछे जाने वाले निवेश से संबंधित कई अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर दिए हुए हैं।

Q. निवेश और बचत में क्या अंतर है?

बचत यानी कि आप जितना कमाते हो उसका कुछ हिस्सा बचा कर के अपने पास रखते हो और उसका आपको कोई भी रिटर्न या फिर मुनाफा नहीं होता परंतु आप जहां पर निवेश करते हो वहां पर आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त होने के साथ-साथ नुकसान होने की भी संभावनाएं होती हैं

Q. निवेश कैसे कर सकते हैं?

आप ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन जैसे चाहो वैसे आज के समय में निवेश कर सकते हो और निवेश करने के लिए अनेकों प्रकार मौजूद है।

निष्कर्ष

हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को nivesh ka matlab kya hota hai के बारे में पूरी कंप्लीट जानकारी दी है और साथ ही साथ निवेश के प्रकार के बारे में भी अच्छे से समझाया है और हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख इस विषय पर काफी पसंद आया होगा। 

और साथ ही साथ आपके लिए उपयोगी भी साबित हुआ होगा। यदि आपको लेख पसंद आया है तो आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का भी फ्री में इस्तेमाल करना ना भूलें।

Leave a Comment