Alternative Number Meaning In Hindi

Alternative Number Meaning – जब हम Sim को खरीदते है, तो कंपनी द्वारा हमारे नंबर से एक अल्टरनेटिव नंबर को लिंक किया जाता हैं।जिसकी आवश्यकता बहुत सी परिस्थितियों में पड़ती है और इसके माध्यम से सिम को एक्टिवेट और डिएक्टिवेट भी किया जा सकता है। लेकिन बहुत से Users ऐसे भी है।

जिनका वह अल्टरनेटिव नंबर खो गया है या फिर अन्य किसी कारण से उनके पास उपलब्ध नहीं है।तो ऐसी स्थिती में वे अल्टरनेटिव नंबर को चेंज करवा सकते है।लेकिन बहुत यूज़र्स को अल्टरनेटिव नंबर के बारे में जानकारी नहीं है और ना ही वो ये जानते है कि अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर को कैसे चेंज करें?

अगर आप भी उन्हीं उपभोक्ताओं में से है, जो इसके बारे में जानकारी नहीं रखते है।तो इस आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बना रहें।हम आशा करते है कि इस आर्टिकल के माध्यम से अल्टरनेटिव नंबर से जुड़े सभी सवालों के जबाब देने में समर्थ होंगे।तो चलिए शुरू करते है –

जिओ अल्टरनेटिव नंबर क्या होता है? | What Is Jio Alternative Number

कोई भी व्यक्ति जब Jio Sim को खरीदता है, तो जिओ रिटेलर द्वारा आपसे एक नंबर मांगा जाता है। जिसे वह Jio Alternative Number के रूप में जोड़ देता है।

जिसके माध्यम कंपनी आपसे संपर्क कर सकती है, अगर किसी परिस्थिती में आपके Jio Number से संपर्क नहीं हो पाता है।

इसे भी पड़े – jio mien call forword kaise kare | जियो के फोन में कॉल फॉरवर्ड कैसे करें?

जिओ अल्टरनेटिव नंबर ऑनलाइन कैसे चेंज करें? | How To Change Jio Alternative Number Online?

किसी परिस्थिती में अगर आप जिओ अल्टरनेटिव नंबर को चेंज करना चाहते है, तो इसके ऑनलाइन एक मात्र तरीका है। जिसके बारे में हमारे द्वारा नीचे Step By Step बताया गया है। जो कि निम्न प्रकार है –

Step.1 – इसके लिए आपको सबसे पहले अपने ब्राउज़र में जाकर jio.com पर जाना है। जहां आपको Sign In का विकल्प दिखायी देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।

Step.2 – अब आपके सामने चार ऑप्शन खुलेंगे। जहां से आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है। जिसमें आप जिओ सिम का उपयोग वर्तमान समय में कर रहे है। जैसे – मोबाइल, JioFi, JioFibir, JioLink आदि।

Step.3 – फिर आपको अपने जिओ नंबर को एंटर करना है और रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक कर देना हैं। जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगी। जिसे एंटर करने के बाद आपको सबमिट कर देना है।

Step.4 – अब आपका एकाउंट लॉगिन हो चुका होगा। जहां आपको प्रोफाइल सेटिंग का ऑप्शन दिखायी देगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है।

Step.5 – अब आपके सामने एक। पेज खुल जायेगा। जहां आपको Register Mobile Numebr वाले कॉलम में एडिट करके New Alternative Mobile Number को Fill कर देना है और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।

Step.6 – अब आपके द्वारा दिये गए Alternative Mobile Number एक OTP आएगा। जिसे आपको OTP Box में भरकर सबमिट कर देना है। कुछ इस प्रकार आप Jio Alternative Mobile Number को चेंज कर सकेंगे।

अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर से संबंधित कुछ जरूरी सवाल और जबाब

अब तक हमने आपको बताया कि जिओ अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर क्या होता है और इसे कैसे चेंज कर सकते है। लेकिन इसके अलावा पाठकों के मन में Alternative Number से जुड़े बाह्य से सवाल आ रहे है। इसलिए पाठकों की उचित जानकारी हेतु। हमने कुछ जरूरी सवाल और उनके जबाबों को नीचे साझा किया है। जो कि निम्नवत है –

Q. जिओ अल्टरनेटिव नंबर को कैसे चेंज करें?

जिओ अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर को आप ऑनलाइन चेंज कर सकते है। जिसके बारे में ऊपर विस्तार से बताया है।

Q. Alternative Number Hindi Meaning क्या होता है?

Alternative Number का Hindi Meaning वैकल्पिक नंबर होता है।

Q. जिओ उपभोक्ता किसी भी टेलीकॉम कंपनी के नंबर को अल्टरनेटिव नंबर के रूप में जुड़वा सकते है?

जी हां! जिओ उपभोक्ता किसी भी कंपनी के नंबर को अल्टरनेटिव नंबर के रूप में जुड़वा सकते है।

निष्कर्ष –

आज द्वारा इस आर्टिकल में Alternative Number Meaning In Hindi के बारे में। विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। हम उम्मीद करते है कि इसके बारे में पढ़कर आपको काफी अच्छा लगा होगा और हम आपको बेहतर जानकारी उपलब्ध कराने में समर्थ हुए होंगे। इसके अलावा अगर आप जिओ अल्टरनेटिव नंबर से जुड़ी कोई विशेष जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है। हमारी टीम द्वारा ओकी

Leave a Comment