Chandigarh Bijli Bill Online Kaise Check Kare 2020 In Hindi- चंडीगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें पूरी जानकारी?

Chandigarh Bijli Bill Online Kaise Check Kare 2020 In Hindi:- यदि आप चंडीगढ़ राज्य के निवासी है तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि पहले चंडीगढ़ विधुत विभाग के द्वारा राज्य के लोगो के घरों के बिजली बिल को उनके घर तक पहुँचया जाता था लेकिन अब चंडीगढ़ राज्य के इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट ने बिजली बिलों को लोगो के घरों तक पहुँचना बंद कर दिया है।

क्योंकि चंडीगढ़ राज्य के इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट ने अपने राज्य के लोगो की सुविधा के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लाँच किया है। जिस पर चंडीगढ़ राज्य का कोई भी नागरिक आसानी से अपना बिजली बिल चेक या देख सकता है। इसलिए अब राज्य के नागरिको को अपने घर का बिजली ऑनलाइन ही देखना होगा।

यदि आप Chandigarh Bijli Bill Online Check करना चाहते हैं तो हम इस आर्टिकल में आपके लिए चंडीगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करने की पूरी प्रोसेस की जानकारी विस्तार से उपलब्ध करने वाले हैं इसलिए आपको आज के इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ना होगा। ताकि आप आसानी से चंडीगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सके।

 Chandigarh Bijli Bill Check करने के लिए जरूरी कागजात-

यदि आप Chandigarh Bijli Bill Online Check करने जा रहे हैं तो आपके पास कुछ आवश्यक डॉमेंट्स का होना अनिवार्य है। इन दस्तावेजों का उल्लेख हम आपको नीचे प्रदान कर रहे हैं।

  • चंडीगढ़ बिजली बिल की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए Consumer Account Nomber होना बहुत जरूरी है। इसके बिना cosumer Number के ऑनलाइन बिजली बिल नही देख सकते हैं।
  • आप चंडीगढ़ बिजली बिल को अपने स्मार्टफोन के द्वारा भी देख सकते हैं इसलिए आपके पास 4G मोबाइल फोन होना चाहिए और साथ ही हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।
  • इसके अतिरिक्त आपके फ़ोन में पेमेंट वॉलेट ऐप और UPI ID होनी चाहिए आप इनकी मदद से भी चंडीगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन देख सकते हैं और तुरंत अपने बिजली बिल का भुकतान भी कर सकते हैं।

Consumer Account Nomber कहाँ से प्राप्त करें-

consumer Number चंडीगढ़ एलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट की ओर से जारी किया जाने वाला एक यूनिक नंबर होना है तो हर बिजली उपभोक्ता के लिए अलग अलग जारी किया जाता है। यदि आप अपने घर में इस्तेमाल होने वाली बिजली के बिल को ऑनलाइन घर बैठे देखना चाहते हैं तो आपके पास consumer Number होना बहुत ही जरूरी है। और यदि आपके पास consumer Number नही है तो आप घर बैठे ऑनलाइन चंडीगढ बिजली बिल को नही देख सकते हैं।

यदि आपके पास consumer account number नही है और आप इसे प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इससे अपने घर के पुराने बिजली बिल की हार्ड कॉपी से प्राप्त कर सकते हैं यह आपको उपभोक्ता संख्या के रूप में मिल जाएगी। बाई चांस आपके पास आपका पुराना बिजली बिल नही है तो आप किसी निजी विधुत कार्यालय में जाकर अपनी मीटर संख्या की जानकारी देकर भी consumer Number आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

 Chandigarh Bijli Bill Online Kaise Check Kare-

आप कई तरीको से ऑनलाइन बिजली बिल देख सकते हैं। हम आपको सबसे पहले चंडीगढ़ एलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट से Chandigarh Bijli Bill Online Check करने की प्रोसेस के बारे में बताने वाले हैं। ऑफिशियल वेबसाइट से चंडीगढ़ बिजली बिल चेक करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जो इस प्रकार है-

Step1. चंडीगढ़ एलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट से चंडीगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको चंडीगढ़ एलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।

Step2. ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुँचते ही आपको बायीं ओर View Your Bill & chek Your Bill का ऑप्शन मिल जाएगा।

Chandigarh Bijli Bill Online Kaise Check Kare 2020 In Hindi

Step3. इन दोनों ऑप्शन में से आपको View Your Bill के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।

Step4. यहाँ आपको अपना consumer Number और कैप्चर कोड भरना होगा। consumer Number और कैप्चर कोड भरने के बाद आपको Show Bill के बटन पर क्लिक कर देना है।

Chandigarh Bijli Bill Online Kaise Check Kare 2020 In Hindi

Step5. क्लिक करते ही आपके सामने चंडीगढ़ बिजली बिल शो होने लगेगा। जिसमे आपके बिल का अमाउंट और अन्य जानकारी शो होने लगेंगी। अगर आप चाहे तो इसका प्रिंट आउट भी निकल सकते हैं।

 Chandigarh Bijli Bill की खपत को कैसे देखे-

यदि आपको अपने घर में इस्तेमाल होने वाली बिजली की खपत की जानकारी प्राप्त करनी है की आपके घर में कितनी बिजली use हुईं तो आप चंडीगढ़ एलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Step1. सबसे पहले आपको चंडीगढ़ एलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट http://chdengineering.gov.in/pages/index.htm के होम पेज पर जाना है।

Step2. यहाँ आपको check your bill का ऑप्शन नजर आएगा। इसपर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।

Chandigarh Bijli Bill Online Kaise Check Kare 2020 In Hindi

Step3. इस पेज पर आपको select the category के सेक्शन में Domestic supply/commercial supply के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Chandigarh Bijli Bill Online Kaise Check Kare 2020 In Hindi

Step4. इतना करते ही एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपना एकाउंट नंबर और मीटर नंबर भरना है। एकाउंट नंबर और मीटर नंबर एंटर करने के बाद View Bill के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Chandigarh Bijli Bill Online Kaise Check Kare 2020 In Hindi

Step5. View Bill के ऑप्शन पर क्लिक करने के तुरंत बाद आपके घर में use होने वाली बिजली बिल का डाटा शो होने लगेगा।

Paytm Se Chandigarh Bijli Bill Kaise Check Kare-

यदि आप paytm App का use करते हैं तो आप paytm से भी चंडीगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन देख सकते हैं। अगर आप paytm से चंडीगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो हम आपकी सुविधा के लिए यहाँ कुछ स्टेप्स उपलब्ध करा रहे हैं इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से चंडीगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन देख सकते हैं।

Step1. सबसे पहले आपको paytm App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करना है और KYC की प्रोसेस को कंपलीट करनी है। आप Paytm को प्लेस्टोर से भी इनस्टॉल कर सकते हैं।

Step2. इसके बाद आपको paytm App को open करना है। ओपन करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार की स्क्रीन ओपन हो जाएगी। जिसमे आपको Recharge & bill pay के आइकन पर क्लिक करना है।

Step3. इसके बाद इलेक्ट्रिक के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। यहाँ आपको दो कॉलम नजर आएंगे।

Step4. पहला कॉलम स्टेट कॉलम होगा इसमें आपको Chandigrah सेलक्ट करना है। तथा दूसरा कॉलम सेलेक्ट बोर्ड इस कॉलम में Chandigrah Electricity Department को सेलेक्ट करना है।

Step5. इसके बाद आपको अपना एकाउंट नंबर भरने को कहां जाएगा। आपको अपना consumer number या उपभोक्ता संख्या एंटर करनी होगी और अंत में proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step6. इतना करने के बाद आपके बर्तमान बिजली बिल की स्थिति आपके सामने शो होने लगेगी। और आप देख पाएंगे कि अपके घर मे इस्तेमाल होने वाली बिजली का आपको कितना भुकतान करना है।

Phone pay Se Chandigarh Bijli Bill Kaise Check Kare

आज बहुत से लोग कई तरह के बिल पेमेंट करने के लिए फ़ोन पे का इस्तेमाल करते हैं। आप इसकी मदद से चंडीगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन देख सकते हैं और साथ ही ऑनलाइन भुकतान भी कर सकते हैं। हमने आपके लिए कुछ स्टेप्स नीचे बातये है इनकी मदद से आप चंडीगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं।

Step1. इसके लिए आपको प्लेस्टोर में जाकरफ़ोन पे एप को अपने मोबाइल फोन में इनस्टॉल करना होगा और अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद आपको Phone pay App को ओपन करना है।

Step2. अब आपके सामने एक BILLERS का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको इलेक्ट्रिकसिटी के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step3. इतना करते ही आपसे BP number यानी Business Partner Number भरना होगा। BP Number भरने के बाद आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक कर देना है।

Step4. इसके बाद Phone Pay द्वारा आपसे रिमांडर भेजने की परमिशन मांगी जाएगी यदि आपको रिमांडर प्राप्त करना है तो Yes पर नही तो इसकी कोई आवश्यकता नहीं के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step5. अब आप अपने बिजली बिल को अपनी मोबाइल स्क्रीन पर देख पाएंगे। अगर आप इसका भुकतान करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।

दोस्तो आज की हमारी पोस्ट कैसी लगी में आप लोगो से उम्मीद करता हूँ। की आपके लिए हमारी पोस्ट Chandigarh Bijli Bill Online Kaise Check Kare 2020 In Hindi- चंडीगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें पूरी जानकारी? की जानकारी पूरी तरह समझ मे आ गई होगी। यदि आपके लिए किसी प्रकार की प्रोब्लेम्स हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स कंमेंट कर के जरूर पूछे हम आपकी पूरी तरह से मदद करेंगे। यह पोस्ट की जानकारी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को facebook ,whatsapp par ज़रूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त और रिश्तेदार भी इस Chandigarh Bijli Bill Online Kaise Check Kare 2020 In Hindi- चंडीगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें पूरी जानकारी? का लाभ उठा सके ।।धन्यवाद।।

Leave a Comment