व्हाट्सएप अबाउट मे क्या लिखे – व्हाट्सएप अबाउट से लोगों को करें इंप्रेस

जो लोग व्हाट्सएप अकाउंट बनाते हैं वह अपनी प्रोफाइल को अट्रैक्टिव बनाने के लिए WhatsApp About Me Kya Likhe यह एक सबसे बड़ी समस्या है और लगभग हर एक व्यक्ति इस प्रश्न का उत्तर पाना चाहता है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि हम अपने व्हाट्सएप अकाउंट के अबाउट मे क्या लिखे तो दोस्तों आज का यह लेख आपकी इसी समस्या के सलूशन के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। इसमें हम आपको व्हाट्सएप अबाउट्स के अंदर ऐसा क्या लिखना चाहिए जिससे लोग आपसे इंप्रेस हो जाए तो आप इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें। इस लेख में हम आपको व्हाट्सएप अबाउट लिखने के कई सारे तरीके बताएंगे जो कि आपके लिए यूज़फुल होने वाले हैं।

व्हाट्सएप अबाउट क्या होता है

व्हाट्सएप अबाउट व्हाट्सएप की तरफ से व्हाट्सएप के यूजर के लिए एक बेहतरीन फीचर दिया जाता है। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने बारे में व्हाट्सएप के अकाउंट में लिख सकते हैं। इसके अलावा आप जो भी चाहे वह व्हाट्सएप अबाउट में लिख सकते हैं। व्हाट्सएप अबाउट में पहले से ही कुछ डिफॉल्ट मैसेज भी दिए होते आप चाहे तो उन्हें भी अपने व्हाट्सएप अबाउट में यूज कर सकते हैं। जहां पर आप अपने व्हाट्सएप अबाउट के अंदर अपनी डिटेल को लिखते हैं वही व्हाट्सएप अबाउट कहलाता है।

व्हाट्सएप अबाउट में कैसे लिखते हैं

व्हाट्सएप अबाउट में अगर आप अपना डिस्क्रिप्शन लिखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ सेटिंग से होकर गुजरना होगा। चलिए हम आपको बताते हैं कि व्हाट्सएप अबाउट लिखने के लिए आपको कौन सी सेटिंग करनी होगी जिसके बारे में स्टेप बाय स्टेप तरीके से नीचे बताया गया है।

STEP 1. व्हाट्सएप अब आउट को लिखने के लिए सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप एप्लीकेशन ओपन कर लेना होगा।

STEP 2. जब आपका व्हाट्सएप एप्लीकेशन ओपन हो जाएगा तब आपको ऊपर राइट साइड के टॉप  कॉर्नर में ‘3 डॉट’ दिखाई देगा और आपको इस पर क्लिक करना होगा।

STEP 3. अब इसके बाद आपको यहां पर कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे और आपको यहां पर ‘सेटिंग’ का एक ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना होगा।

STEP 4. अब इसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस खुलकर आएगा और यहां पर आपको आपका नाम और आपका फोटो दिखाई देगा इनमें से आप किसी एक पर क्लिक करें। 

STEP 5. अब आपको नीचे ‘अबाउट’ का एक ऑप्शन दिखाई देगा और आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।

STEP 6. अब यहां पर आपको ‘करेंटली टू सेट’ नामक एक ऑप्शन दिखाई देगा और आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

STEP 7. यहां पर व्हाट्सएप पहले से ही आपके अबाउट्स में अपना डिफॉल्ट मैसेज Hey there! I am using WhatsApp लिखा होता है और आपको यहां पर इसे हटाकर कुछ भी अपडेट करना होता है।

STEP 8. आप यहां पर अपने अनुसार कुछ भी लिख सकते हैं जो भी लिखना चाहे आप यहां पर लिखें। इसके अलावा आपको यहां पर ‘सेलेक्ट आउट’ का एक ऑप्शन दिखाई देगा यहां पर आपको व्हाट्सएप के तरफ से कुछ अन्य अबाउट रस के मैसेजेस डिफ़ॉल्ट रूप में दिए जाते हैं आप चाहे उन्हें यूज कर सकते हैं।

STEP 9. आप अपना व्हाट्सएप अबाउट लिखने के बाद या फिर सेलेक्ट करने के बाद यहां पर एक ‘सेव’ का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दें। 

STEP 10. इस प्रकार से आप अपने व्हाट्सएप के अबाउट में जो चाहे लिख कर सेव कर सकते हैं।

इसे भी पड़े –

WhatsApp kya hai in Hindi , Benefits & side effect

व्हाट्सएप अबाउट मे क्या लिखे

व्हाट्सएप अब आउट में आप बहुत सारी चीज लिख सकते हैं। आपको एटीट्यूड वाली लाइन लिख सकते हैं। आप कोई भी लव शायरी लिख सकते हैं। आप कोई भी मोटिवेशनल कोट्स लिख सकते हैं या फिर आप चाहे तो कोई फनी मैसेजेस या फिर चुटकुला लिख सकते हैं। आप व्हाट्सएप अबाउट में  सैड शायरी भी लिख सकते हैं। यहां पर हम आपको कुछ अलग अलग कैटेगरी के व्हाट्सएप अबाउट में लिखने वाले लाइन बताने वाले हैं जो कि नीचे विस्तार से है।

व्हाट्सएप अबाउट के लिए सैड शायरी

यहां पर हमने व्हाट्सएप अबाउट में कुछ सैड शायरी की लाइनें दी हुई है। आप इनमें से कोई भी सैड शायरी यहां से कॉपी करके अपने व्हाट्सएप अबाउट में लगा सकते हो।

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,

रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,

बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,

और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।

जिंदगी हमारी यूं सितम हो गई

खुशी ना जानें कहां दफन हो गई,

लिखी खुदा ने मुहब्बत सबकी तकदीर में,

हमारी बारी आई तो स्याही खत्म हो गई!

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,

इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही,

खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए,

ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं!

चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे,

राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे,

आप जो हमें इतना चाहेंगे,

हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे।

मैंने कभी किसी को आज़माया नही,

जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नही,

किसी को हमारी भी कमी महसूस हो,

शायद खूदा ने मुझे ऐसा बनाया नहीं।

व्हाट्सएप अबाउट के लिए एटीट्यूड शायरी

यहां पर हम आपके लिए कुछ व्हाट्सएप अबाउट में लिखने के लिए एटीट्यूड शायरी दे रहे हैं बस आप इन्हें यहां से कॉपी करिए और व्हाट्सएप के अब आउट में जाकर पेस्ट कर दीजिए। जहां पर आपको बेस्ट बेस्ट एटीट्यूड शायरी के लाइन दिए गए हैं प्लीज एक बार इन्हें जरूर अपने व्हाट्सएप अबाउट में लगाएं।

खामोश ही रहने दो मुझे 

यकीन मानो मैं जवाब बहुत बुरा देता हूँ!

तुम जलते रहोगे आग की तरह,

और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।

औकात की बात मत कर ‪ऐ दोस्त,

लोग तेरी ‪बंदूक से ज्यादा मेरी मूँछ से डरते है..!!

बात भी उन्हीं की होती है 

जिनमें कोई बात होती है

मुझे में Attitude नहीं है 

मेरी Personality  ही ऐसी है 

जंगल में शेर जब चैन की नींद सोता है,

तो कुत्तो को ग़लतफ़हमी हो जाती है कि जंगल में अपना राज है..!!

ज़ुबान कड़वी ही सही मगर साफ़ रखता हुं।

कौन, कहाँ, कब बदल गया सबका हिसाब रखता हूँ।

नाम तो हर किसी का चल सकता है,

बस चलाने का दम होना चाहिये..!!

व्हाट्सएप अबाउट के लिए लव शायरी

कई सारे लोग अपने व्हाट्सएप के अबाउट में लव शायरी लिखना पसंद करते हैं परंतु उन्हें अच्छी-अच्छी लव शायरी आखिर मिले कहां से आपको बिल्कुल भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है यहां पर आपको अपने व्हाट्सएप अबाउट में लिखने के लिए हमने कुछ लव शायरी का कलेक्शन बनाया है

जिसका इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं बस आपको यहां से इन लव शायरी को कॉपी करना है और वहां पर अपने व्हाट्सएप के अबाउट में जाकर पेस्ट कर देना है। बस इतना करके आपका काम बन सकता है।

दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने; प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने; हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का; कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,

जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा.. मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!

“आईना बन के बात करती धूप, 

दिल की दीवार पर बरसती धूप;

मेरे अन्दर भी धूप का आलम, 

मेरे बाहर भी रक्स करती धूप!.

ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,

सब फ़रेब के आईने हैं,

हाथों में तेरा हाथ होने से ही,

मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।

उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ, सामने न सही पर आस-पास हूँ, पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे, मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!

जिसे निभा न सकूँ, ऐसा वादा नही करता,*

*मैं बातें अपनी औकात से, ज्यादा नहीं करता।

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,

कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,

मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,

कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।

व्हाट्सएप अबाउट के लिए मोटिवेशनल शायरी

जिस प्रकार से लोगों को लव शायरी और सैड शायरी अपने व्हाट्सएप के आप आउट में लगाना अच्छा लगता है ठीक उसी प्रकार से बहुत सारे लोगों को मोटिवेशनल शायरी लगाने का भी शौक होता है। मोटिवेशनल शायरी लगाने पर वह खुद को मोटिवेटेड करने के साथ-साथ दूसरों को भी मोटिवेटेड करना चाहते हैं।

अगर आप भी अपने व्हाट्सएप अबाउट में मोटिवेशनल शायरी लिखना चाहते हैं तो नीचे हमने आपके लिए कुछ मोटिवेशनल शायरी फॉर व्हाट्सएप अबाउट का एक कलेक्शन तैयार किया है बस आपको इन शायरी को यहां से कॉपी करना है और आपको अपने व्हाट्सएप अबाउट में जाकर इसे पेस्ट कर देना है।

अवसर और #सूर्योदय में एक ही समानता है

देर करने वाले इन्हें #खो देते हैं!!

ज़िन्दगी बहुत हसीन है,

कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,

लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,

ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।

साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन,

तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है,

कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन,

उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है।

#जिंदगी में इतनी #तेजी से आगे

#दौड़ो की #बुराई के धागे

आपके #पैरों में ही आकर #टूट जाएँ।

आपका सबसे बड़ा समर्थक और सबसे बड़ा

 विरोधी एक ही है ” कर्म ” कर्म अच्छे तो नसीब

 आपके साथ , और कर्म बुरे तो नसीब आपके खिलाफ

शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है,

शमा परवाने को जलना सिखाती है,

गिरने वाले को होती तो है तकलीफ,

पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है…

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,

मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,

टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,

टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

निगाहों में मंजिल साफ़ थी ,

बार-बार गिरे, मगर गिरकर संभलते रहे ,

हवाओं ने कोशिशे तो बहुत की ,

मगर हम वो चिराग थे आँधियों में भी जलते रहे ।

रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है,

जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है,

ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है,

लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है।

व्हाट्सएप अबाउट के लिए फनी शायरी

कई लोगों का मन होता है कि वे अपने व्हाट्सएप के आप आउट में फनी शायरी लिखे क्योंकि उन्हें खुद को हंसाने के साथ-साथ दूसरों को हंसाने में भी काफी ज्यादा आनंद आता है। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं और आप अपने व्हाट्सएप अबाउट में फनी शायरी की तलाश लिखने के लिए कर रहे हैं तो यहां पर हमने व्हाट्सएप अबाउट के लिए फनी शायरी का एक कलेक्शन तैयार किया है जो कि आपके लिए काफी यूज़फुल होने वाला है।

बस आपको यहां पर जो भी फनी शायरी का कलेक्शन दिया है उसे कॉपी करना है और सीधे अपने व्हाट्सएप के अबाउट में जाकर पेस्ट कर देना है। इस प्रकार से आप जो चाहे वह फनी शायरी अपने व्हाट्सएप स्टेटस या फिर व्हाट्सएप अबाउट में लगा सकते हैं।

देखा है तेरे आगे, शरमा कर फूलों को मुरझाते, ए पूरी दुनिया को घायल करने वाले, तुम क्यों नहीं रोज नहाते !!

गुजर रहे हैं आज हम उस मुकाम से

लोग छोड़ रहे हैं साथ ज़रा से जुकाम से

कुछ लोगों की #_मोहब्बत भी सरकारी होती हैं, ना तो #_फ़ाइल आगे बड़ती हैं, ना ही मामला बंद होता।

तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,

तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,

दिल करता है जल जाये

तुम्हारी शायरी वाली डायरी।

ख़ुदा ने जब तुम्हें बनाया होगा, कन्फूजन का एक लम्हा आया होगा, कभी मंकी तो कभी डंकी बनाना चाहा होगा, और बाद में दोनों का मिक्स्चर पंसद आया होगा.

तेरे बिना चल भी ना पाऊँगी

तेरे बिना संभल भी ना पाऊँगी

लगड़ी है क्या तू.

मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,

मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,

मैंने प्रोपोज़ किआ SMS से,

कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था।

आज आप “जिगर” भी मांगोगे तो हम दे देंगे, दिल भी मांगोगे तो दे देंगे, रोटी कपड़ा और मकान भी दे देंगे, तीनों फिल्मों की CD है आकर ले जाना।।

व्हाट्सएप अबाउट लिखने के फायदे

  • आज के समय में व्हाट्सएप अबाउट लिखने पर आप लोगों को इंप्रेस कर सकते हैं।
  • आप व्हाट्सएप अबाउट लिख कर लोगों को मोटिवेट कर सकते हैं या फिर कोई आवश्यक मैसेज सबको दिखा सकते हैं।
  • व्हाट्सएप अबाउट के जरिए आप लोगों को कुछ भी मैसेज एक साथ दिखा सकते हैं।
  • व्हाट्सएप अबाउट लिखकर आप लड़कियों को भी इंप्रेस कर सकते हैं।
  • आप व्हाट्सएप अबाउट में अपने विचारों को अन्य लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
  • व्हाट्सएप अबाउट्स के जरिए आप लोगों को हंसा सकते हैं या फिर आप लोगों को मोटिवेट भी कर सकते हैं।

व्हाट्सएप अबाउट लिखने के टिप्स

  • व्हाट्सएप अबाउट में कभी भी आपको कोई गलत मैसेज नहीं लिखना चाहिए अन्यथा लोग भ्रमित भी हो सकते हैं।
  • व्हाट्सएप अबाउट में आपको लोगों को पसंद आने वाली बातें ही लिखनी चाहिए।
  • अगर आप किसी लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको लड़कियों को पसंद आने वाला व्हाट्सएप अब आउट लिखना चाहिए।
  • कभी भी व्हाट्सएप अबाउट में अभद्र शब्दों का उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • व्हाट्सएप अबाउट में आपको कभी भी जाति धर्म से संबंधित विवादित लाइन या फिर विवादित शब्दों का भी प्रयोग नहीं करना चाहिए अन्यथा आप साइबर क्राइम के भी शिकार हो सकते हैं।
  • आप व्हाट्सएप अबाउट के जरिए केवल सही जानकारी ही लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करें।
  • आप अपने व्हाट्सएप अबाउट में अच्छे विचारों को लिखे ताकि आप से लोग प्रभावित हो जाएं।

FAQ About WhatsApp About Me Kya Likhe

Q: व्हाट्सएप अबाउट मे क्या लिखे?

ANS व्हाट्सएप अब आउट में आप अपने बारे में लिख सकते हैं और अपने प्रोफेशनल के बारे में लिख सकते हैं।

Q: व्हाट्सएप डिस्क्रिप्शन में क्या लिखें?

ANS व्हाट्सएप डिस्क्रिप्शन में आप मोटिवेशनल कोट्स लिख सकते हैं, इंस्पिरेशनल शायरी लिख सकते हैं, कॉमेडी शायरी लिख सकते हैं, लव शायरी लिख सकते हैं और इतना ही नहीं कोई आवश्यक मैसेज भी आप अपने व्हाट्सएप डिस्क्रिप्शन में लोगों को दिखाने के लिए लिख सकते हैं।

Q: क्या व्हाट्सएप अबाउट में अपनी पर्सनल जानकारी लिखनी चाहिए?

ANS कभी भी व्हाट्सएप अब आउट में आपको अपनी पर्सनल जानकारी को नहीं लिखना चाहिए बस आपको थोड़ा बहुत अपने बारे में और अपने काम के बारे में लिखना चाहिए या फिर आप अपने विचार के बारे में भी लिख सकते हैं।

Q: क्या सभी को व्हाट्सएप अबाउट लिखना चाहिए?

ANS  ऐसा कोई जरूरी नहीं है कि आप अपना व्हाट्सएप अबाउट लिखे ही परंतु फिर भी अपने व्हाट्सएप अकाउंट को प्रोफेशनल बनाने के लिए आपको व्हाट्सएप अबाउट लिखना ही चाहिए ताकि लोग आपके बारे में आपके अबाउट को पढ़कर थोड़ा बहुत जान सके।

Q: व्हाट्सएप अबाउट लिखने की सेटिंग कहां होती है?

ANS आपको इसके लिए अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करना है और उसके बाद व्हाट्सएप एप्लीकेशन के टॉप राइट कॉर्नर में 3 डॉट दिखाई देंगे उस पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको सेटिंग दिखाई देगी फिर आपको उस पर क्लिक करने के बाद आसानी से व्हाट्सएप अबाउट लिखने का विकल्प मिल जाएगा।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आप सभी लोगों को WhatsApp About Me Kya Likhe के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी प्रदान की हुई है। इसके अतिरिक्त हमने अपने इस लेख में आप सभी के हेल्प के लिए कुछ व्हाट्सएप अबाउट में लिखने वाली लाइनों का कलेक्शन तैयार किया है जो कि आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल और यूज़फुल होने वाला है।

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई है आज की या जानकारी आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी और आपके लिए हेल्पफुल भी होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना ना भूले ताकि आपके जैसे ही लोगों को आपके माध्यम से इस जानकारी के बारे में पता चल सके।

अगर आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या फिर कोई भी सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और हम आपके द्वारा दिए गए प्रतिक्रिया का जवाब शीघ्र से शीघ्र देने का पूरा प्रयास करेंगे। आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आपका कीमती समय शुभ हो।

Leave a Comment