अगर आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से वोटर लिस्ट चेक करना चाहते है। कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है। कि नही या फिर आपके पूरे गांव में किस किस का नाम नयी वोटर लिस्ट में हैं कि नही और किस किस का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया तो आप इसको चेक करने के लिये सबसे पहले नीचे दिये गये तरीके से सर्च कर सकते है।
*किसी भी स्टेट की वोटर लिस्ट में नाम सर्च करने के लिये या पूरे गाँव की वोटर लिस्ट डाऊनलोड करने का आसान तरीका
–सबसे पहले आप किसी भी ब्राउज़र को ओपन करे और उसमें सर्च करे
Ceo Voter List उसके आगे अपनी स्टेट का नाम जैसे
Ceo voter list u.p या ceo voter list m.p
फिर अपना अपनी डिटेल डालने के बाद पूरी वोटर लिस्ट डाऊनलोड कर सकते है।
जब आप अपने स्टेट के नाम पर क्लिक करेगे तो आपको अपना जिला सेलेक्ट करना पड़ेगा फिर निर्वाचन क्षेत्र का नाम सेलेक्ट करने के बाद नाम, पिता या पति का नाम, अपनी उम्र, लिंग से आप वोटर लिस्ट में नाम सर्च कर सकते है।
● या फिर दिये गये स्टेट के नाम मे से अपने स्टेट के नाम पर क्लिक करे(डाउनलोड वोटर लिस्ट 2019)
◆HIMACHAL PRADESH NEW VOTER LIST
◆JAMMU & KASHMIR NEW VOTER LIST
◆MADHYA PRADESH NEW VOTER LIST
◆ANDAMAN AND NICOBAR NEW VOTER LIST
◆ANDHRA PRADESH NEW VOTER LIST
◆ARUNACHAL PRADESH NEW VOTER LIST
◆DADRA & NAGAR HAVELI NEW VOTER LIST
तरीका
जैसे कि हमको इस लोकसभा चुनाव के लिये इस साल की वोटर लिस्ट में नाम देखना है। कि हमारा और हमारे परिबार का नाम इस साल के वोटर लिस्ट में नाम है। कि नही तो
*वोटर लिस्ट में नाम देखने के लिये ऊपर दिया गया स्टेट के नाम मे से हम अपना स्टेट सलेक्ट करगे
*स्टेट पर क्लिक करने के बाद अपना जिला का नाम सेलेक्ट करेगे जैसे यहाँ हमने अपना जिला इटावा सेलेक्ट किया है।
*जिला सेलेक्ट करने के बाद क्षेत्र सेलेक्ट करे जैसे कि यहाँ हमने अपना क्षेत्र जसवंतनगर सेलेक्ट किया है।
*सब सेलेक्ट करने के बाद show बटन पर क्लिक कर दे
* Show बटन पर क्लिक करने के बाद दी गयी गांव की लिस्ट में से अपना गांव के नाम के सामने दी गयी view बटन पर क्लिक करें
*view बटन पर क्लिक करने के बाद पीडीएफ फ़ाइल डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगी
* जब फ़ाइल डाउनलोड हो जाये तो आप इसको ओपन करे पीडीएफ फ़ाइल को ओपन करने के लिये आपके मोबाइल में पीडीएफ फ़ाइल ओपन करने बाला ऐप्प होना चाहिये अगर नही है। तो प्लेस्टोर से पीडीएफ रीडर नाम से ऐप्प सर्च करके डाऊनलोड कर ले
अब आप लिस्ट में अपना और अपने परिवार का नाम देख सकते है। किसका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया या किस किस का नाम इस बार की वोटर लिस्ट में जुङा है।