Best Video Banane Wala Apps Download 2022

दोस्तों आजकल शॉर्ट वीडियो लगभग हर एक लोग बनाना पसंद करते हैं। अगर आपको भी शॉर्ट वीडियो ऐप बनाना पसंद है तो आपको बेस्ट Video Banane Wala Apps की जरूरत होगी क्योंकि बिना वीडियो बनाने वाले ऐप की सहायता से आप अपनी वीडियो को एडिट नहीं कर सकते और उसे उस लायक नहीं बना सकते  जैसे लोग प्रोफेशनल तरीके से अपनी वीडियो को एडिट करके पब्लिश किया करते हैं।

हम आपको अपने इस लेख में एक से बढ़कर एक वीडियो बनाने वाले ऐप के बारे में बताएंगे और हम आपको बता दें कि हम जो भी ऐप के बारे में बताएंगे वैसा भी बिल्कुल फ्री टू यूज होगा और आपको उसे यूज करने के लिए कोई भी चार्ज या फिर सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होगी। 

अगर आपको भी कुछ इसी प्रकार के लेख की जरूरत थी तो आज यह लेख आपके लिए प्रस्तुत किया जा रहा है। आज के इस लेख में दी गई जानकारी को बिल्कुल भी मिस ना करें और 1-1 जानकारी को ध्यान से पढ़ें क्योंकि आपको सभी वीडियो बनाने वाले ऐप के फीचर्स के बारे में भी पता चलने वाला है जो आपके लिए काफी हेल्पफुल होगा इसीलिए जानकारी को पूरा और ध्यान से अवश्य पढ़ें। 

अनुक्रम दिखाएँ

Video Banane Wala Apps

दोस्तों हम यहां पर आपको मोबाइल फोन में और कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में बताने वाले हैं मतलब कि हम आपको यहां पर जो भी एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे उनका  मोबाइल फोन एप्लीकेशन और कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाला सॉफ्टवेयर आप यूज कर सकते हो। बेस्ट वीडियो बनाने वाले एप्स के बारे में जानने के लिए हमारे द्वारा तैयार की गई नीचे लिस्ट को पूरा जरूर पढ़ें तभी आपको आपके मन पसंदीदा एप्लीकेशन के बारे में पता चल पाएगा।

1. KineMaster

जो लोग पहले से वीडियो एडिटिंग कर रहे हैं अगर उनसे पूछा जाए कि आपको सबसे ज्यादा वीडियो एडिट करने वाला ऐप कौन सा पसंद है तो उनके मुंह से एक ही नाम निकलेगा वह काइन मास्टर। यह एप्लीकेशन आपको कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में ही इस्तेमाल करने को मिल जाती है। ज्यादातर यूट्यूब क्रिएटर इस बेहतरीन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें।

दोस्तों इसमें आपको वीडियो एडिट करने के लिए काफी एडवांस लेवल किसी से बिल्कुल फ्री में मिल जाते हैं। आपको इसमें प्रीमियम और फ्री दोनों ही वर्जन इस्तेमाल करने को मिल जाता है। अगर आप इसका फ्री वाला वर्जन इस्तेमाल करते हो तो आप तो वाटर मार्क देखने को मिल जाएगा और अगर आप इसका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेकर इस्तेमाल करते हो तो कुछ एडवांस फीचर के साथ साथ आपको वाटर मार्क देखने को नहीं मिलने वाला है।

KineMaster

KineMaster के फीचर्स 

  • अगर आपको स्लो मोशन और रिवर्स वीडियो जैसी एडिटिंग करने की आवश्यकता है तो आप इस एप्लीकेशन में यह सब कुछ कर सकते हो।
  • आप इसमें एडिटेड वीडियो को दोबारा से एडिट कर सकते हो।
  • एप्लीकेशन के अंदर आपको क्रोमा की का फंक्शन देखने को मिल जाता है।
  • अपने वीडियो में आप खुद की वाइस लगा सकते हो, कोई भी म्यूजिक या फिर साउंड का भी यूज़ कर सकते हो।
  • आप इसमें फोटो से वीडियो भी बना सकते हो।
  • अपनी वीडियो को एडिट करने के दौरान आप असीमित लेयर का यूज कर सकते हो। 

2. Powerdirector

दोस्तों पावर डायरेक्टर भी एक पुराना वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है और इसका उपयोग हर एक वीडियो क्रिएटर करता है। जब बहुत कम वीडियो बनाने वाले ऐप मौजूद थे तब उस समय एप्लीकेशन काफी जाना माना और लोकप्रिय हो चुका था और आज भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

ऑफिस में अपने मन पसंदीदा वीडियो को जैसे चाहो वैसे एडिट कर सकते हो क्योंकि इसमें आपको वीडियो एडिट करने वाले कई सारे फीचर्स मिल जाते हैं और इतना ही नहीं आपको इसका यूजर इंटरफेस भी काफी आसान मिल जाता है। आप अपने वीडियो को आकर्षक रूप देने के लिए तरह-तरह के टूल्स और फीचर्स मिल जाते हैं। अगर आप इस बेहतरीन एप्लीकेशन का यूज करना चाहते हो तो आप गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर इसे इंस्टॉल कर सकते हो और इतना ही नहीं आप अपने कंप्यूटर में भी इसके सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करके इसका यूज कर सकते हो।

Powerdirector

Powerdirector के फीचर्स

  • आप इसमें अपने वीडियो की स्पीड को फास्ट या फिर स्लो कर सकते हो।
  • आपको इस एप्लीकेशन के अंदर लगभग सभी प्रकार के Portrait Aspect Ratio देखने को मिल जाएंगे। 
  • अगर आपकी वीडियो में ज्यादा मोशन हो चुका है और आपकी वीडियो स्टेबल नहीं है तब आप ऐसे में इसमें एडिटिंग करके अपने वीडियो में स्टेबिलिटी ला सकते हो।
  • अगर आपको अपने वीडियो में इंट्रो लगाना है तो आपको इसमें वीडियो में इंट्रो लगाने का भी फीचर दिया गया है।
  • क्रोमा की का यूज करके आप अपनी वीडियो के बैकग्राउंड को जैसा चाहो वैसा कस्टमाइज कर सकते हो। 
  • इसमें वॉइस को चेंज किया जा सकता है।
  • यह सॉफ्टवेयर मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के लिए ही अवेलेबल है।

3. FilmoraGo

इस एप्लीकेशन को आज से ही नहीं बल्कि काफी समय से वीडियो बनाने वाले और वीडियो को एडिट करने वाले लोग जानते हैं और इस्तेमाल करते हैं। इसका डेक्सटॉप वर्जन भी काफी ज्यादा बेहतरीन है और ज्यादातर नए-नए यूट्यूब क्रिएटर अपनी वीडियो को एडिट करने के लिए इसी सॉफ्टवेयर का यूज करते हैं।

इस सॉफ्टवेयर में हमें अपने वीडियो में मौजूद नॉइस को रिमूव करने का फीचर, ग्रीन रिमूवर, अलग-अलग प्रकार के फिल्टर, एनिमेशन और स्लो मो वीडियो एडिट करने का भी फीचर्स मिल जाता है। इसका आसान यूजर इंटरफेस लगभग सभी को पसंद है क्योंकि इसके आसान यूज़र इंटरफ़ेस का यूज करके कोई भी नया व्यक्ति अपनी वीडियो को काफी ज्यादा आकर्षक रूप में एडिट कर सकता है। आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर बिल्कुल फ्री में इंस्टॉल करके यूज़ कर सकते हो।

FilmoraGo

FilmoraGo के फीचर्स 

  • इस बेहतरीन वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन को यूज करना बिल्कुल फ्री है और आपको कोई भी लाइसेंस या सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होगी।
  • इसमें 100 से भी ज्यादा ज्यादा रॉयल्टी फ्री म्यूजिक उपलब्ध करवाए गए हैं दिन का यूज करके आप अपने वीडियो में कोई भी म्यूजिक यूज कर सकते हो और वीडियो को एडिट करके कहीं भी अपलोड कर सकते हो।
  • अगर आपको अपने वीडियो के बैकग्राउंड को ब्लर करना है तो आप इस एप्लीकेशन में दिए गए इस बेहतरीन फीचर का यूज करके अपने वीडियो को जैसे चाहो और जहां से चाहो वहां से ब्लर कर सकते हो।
  • अगर आपको अपने वीडियो में स्टीकर यूज करना पसंद है तो इसमें दिए गए 200 से भी अधिक फ्री स्टिकर का आप यूज कर सकते हो।

एप्लीकेशन के अंदर आपको Glitching, Flame, VCR और Blur जैसे बेहतरीन फीचर देखने को मिल

4. GoPro Quik: Video Editor

अगर आप एक यूट्यूब क्रिएटर हो और आप रोजाना अपने चैनल पर 2 से 3 वीडियो डालते ही डालते हो तो ऐसे में आपको बेस्ट और फास्ट वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन की जरूरत होगी तो ऐसे में आप इस वाले एप्लीकेशन का यूज़ कर सकते हो। आप इस एप्लीकेशन के अंदर मात्र 10 से 20 मिनट के अंदर अंदर अपने कोई भी वीडियो को एडिट कर सकते हो क्योंकि इसमें बेहद आसान यूजर इंटरफेस प्रदान किया गया है। इस एप्लीकेशन का यूज बिल्कुल फ्री में किया जा सकता है और आप इसके लिए इसे गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर इंस्टॉल कर सकते हो।

GoPro Quik Video Editor

 GoPro Quik: Video Editor के फीचर्स

  • इस एप्लिकेशन के सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको वाटर मार्क देखने को नहीं मिलेगा और आप इसे बिल्कुल फ्री में भी यूज कर सकते हो।
  • अगर आप इसे यूज करना चाहते हो तो यह एप्लीकेशन एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम के यूजर के लिए फ्री में अवेलेबल है।
  • इस बेहतरीन एप्लीकेशन के अंदर लगभग 360 डिग्री तक के शूट किए गए वीडियो को आसानी से एडिट किया जा सकता है। 
  • इसमें आपको अनेकों प्रकार के एडवांस लेवल के फ्री थीम मिल जाते हैं जिनका यूज करके आप अपने वीडियो को और भी अट्रैक्टिव बना सकते हो।
  • आप इसमें फोटो से वीडियो भी बना सकते हो और इतना ही नहीं स्लाइडऐशो वाली वीडियो को भी इसमें बनाया जा सकता है।

5. Magisto – Video Editor & Music Slideshow Maker

इस एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस काफी आसान है अगर आपने कभी भी आज से पहले वीडियो एडिटिंग नहीं की है तो आप इस एप्लीकेशन में बड़ी ही आसानी से प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग को कर सकते हो। इसके अलावा इस एप्लीकेशन में हमें ऑफलाइन एवं ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग करने का भी ऑप्शन मिल जाता है। इस एप्लीकेशन का यूज बिल्कुल फ्री में किया जा सकता है बस आपको गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर इसे अपने फोन में इंस्टॉल करने की आवश्यकता होगी।

Magisto - Video Editor & Music Slideshow Maker

Magisto – Video Editor & Music Slideshow Maker के फीचर्स

  • मात्र 10 मिनट के अंदर अंदर आप अपनी 5 मिनट की वीडियो को आसानी से एडिट कर सकते हो क्योंकि इसका यूजर इंटरफेस काफी ज्यादा आसान है।
  • आप बड़े ही आसानी से अपने वीडियो को ट्रिम कर सकते हो या फिर वीडियो में कोई और क्लिप मर्ज भी कर सकते हो।
  • अगर आप अपने अलग अलग फोटो को वीडियो का रूप देना चाहते हो तो ऐसे में आप इस एप्लीकेशन के अंदर फोटो से वीडियो बनाने का भी फीचर आपको फ्री में मिल जाता है।
  • इसमें आपको अलग-अलग टेंप्लेट और वीडियो इफेक्ट फ्री में मिल जाते हैं।
  • अगर आप सिनेमैटिक वीडियो एडिटिंग करना चाहते हो तो आपको इस एप्लीकेशन में वह सारे फीचर देखने को मिल जाएंगे जो सिनेमैटिक वीडियो एडिटिंग में इस्तेमाल किए जाते हैं।

इसे भी पढ़े

6. YouCut – Video Editor & Maker

अगर आप एक ऐसे एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हो जो आपकी वीडियो क्वॉलिटी को भी इंप्रूव करें और आपको वीडियो एडिटिंग का सारा पिक्चर बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल करने को मिले तो आपके लिए कैसा रहेगा आप कहोगे ऐसा तो बहुत ही अच्छा रहेगा इसीलिए आप इस एप्लीकेशन का यूज एक बार जरूर करें क्योंकि इस एप्लीकेशन में वीडियो क्वॉलिटी को और भी बेहतर बनाया जा सकता है और वीडियो को अपने अनुसार एडिट किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन में और भी बिल्कुल फ्री एडवांस लेवल के वीडियो एडिटिंग टूल मिल जाते हैं। अगर आप इसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करते हो तो आपको इसे यूज करने के लिए कोई भी सब्सक्रिप्शन या लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं है।

YouCut - Video Editor & Maker

YouCut – Video Editor & Maker के फीचर्स

  • आप अगर अपने वीडियो में रॉयल्टी फ्री म्यूजिक का ऐड करना चाहते हो तो ऐसे में आपको इस एप्लीकेशन के अंदर ढेरों सारे रॉयल्टी फ्री म्यूजिक देखने को मिल जाएंगे और आप इनका यूज अपने वीडियो में आसानी से कर सकते हो।
  • सारे वीडियो फ्री वीडियो एडिटिंग ऐप में हमें ढेरों सारे एडवरटाइजर के ऐड देखने को मिल जाते हैं परंतु इस एप्लीकेशन में ऐसा कुछ नहीं है। इसके अलावा आपको एप्लीकेशन में वाटर मार्क कभी देखने को नहीं मिलेगा।
  • आप इस एप्लीकेशन में बड़ी से बड़ी वीडियो को आसानी से एडिट कर सकते हो क्योंकि इसमें भी आपको काफी आसान यूजर इंटरफेस देखने को मिल जाता है।
  • आप चाहो तो इसमें अलग-अलग वीडियो को एक वीडियो में मर्ज कर सकते हो और वीडियो को आकर्षक रूप दे सकते हो।
  • एप्लीकेशन को बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है।

7. AndroVid – Video Editor, Video Maker

अगर आप केवल शॉट वीडियो बनाते हो और आपको ऐसा एप्लीकेशन चाहिए जो आपको शॉर्ट वीडियो एडिट करने में हेल्प करें और ज्यादा उसमें आपको समय भी ना लगे तो ऐसे में आप इस एप्लीकेशन को एक बार जरूर ट्राई करें। एप्लीकेशन खासकर शॉर्ट वीडियो बनाने वाले लोगों के लिए ही डिवेलप किया गया है और आप एप्लीकेशन में अपने अनुसार जैसे चाहो वैसे ही शॉर्ट वीडियो को एडिट कर सकते हो क्योंकि इसमें शॉर्ट वीडियो को एडिट करने के अनेकों प्रकार के वीडियो एडिटिंग टूल मिल जाते हैं और इस एप्लीकेशन को आप गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हो और इसका फ्री यूज कर सकते हो।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.androvid&hl=en_IN&gl=US

AndroVid – Video Editor, Video Maker के फीचर्स

  • एप्लीकेशन के अंदर आपको असीमित रॉयल्टी फ्री म्यूजिक इस्तेमाल करने का ऑप्शन मिल जाता है।
  • आप इस एप्लीकेशन का यूज करके जैसे चाहो वैसे वीडियो एडिटिंग को कर सकते हो और आप की वीडियो भी काफी प्रोफेशनल एडिट कि जैसे दिखाई देगी।
  • अगर आपने कहीं दूसरे जगह पर कोई वीडियो एडिट किया है और उस वीडियो का साइज काफी ज्यादा बढ़ा है तो ऐसे में आप उस वीडियो को इस एप्लीकेशन में एडिट करके उसकी साइज को आसानी से रिड्यूस कर सकते हो क्योंकि इसमें वीडियो के साइज को रिड्यूस करने का भी फ्री ऑप्शन मिल जाता है।
  • आप एचडी रेजोल्यूशन वाले वीडियो को भी इस एप्लीकेशन में आसानी से एडिट किया जा सकता है।
  • आपको एप्लीकेशन के अंदर फास्ट वीडियो रेंडरिंग का भी ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।
  • आप इसमें वीडियो की अलग-अलग फॉर्मेटिंग के हिसाब से अपने वीडियो को जैसी फॉर्मेटिंग में चाहो वैसे फॉर्मेटिंग में एडिट करके उसकी रेंडरिंग कर सकते हो।

8. Video Editor & Maker – InShot

यह एप्लीकेशन all-in-one एप्लीकेशन कहलाता है क्योंकि इसमें आप फोटो एडिट करने के साथ-साथ वीडियो एडिटिंग भी कर सकते हो मतलब फोटो एडिट करने के लिए और वीडियो एडिट करने के लिए आपको केवल एक ही ऐप अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा। अगर आप चाहते हो कि आप अपने वीडियो को किसी और वीडियो फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सको तो आपको यह फीचर भी एप्लीकेशन के अंदर बिल्कुल फ्री में मिल जाता है। इन सभी एडवांस फीचर के अलावा आपको इसमें वीडियो रेटिंग के सभी टूल बिल्कुल फ्री में मिल जाते हैं जो आपकी वीडियो को एडिट करने में आपकी हेल्प करते हैं। आप इस एप्लीकेशन को गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर बिल्कुल फ्री में इंस्टॉल करके यूज़ कर सकते हो। 

Video Editor & Maker - InShot

Video Editor & Maker – InShot के फीचर्स

  • इस एप्लीकेशन के अंदर आप अपने वीडियो के फॉर्मेटिंग को जब चाहो तब चेंज कर सकते हो।
  • एप्लीकेशन का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में किया जा सकता है।
  • आप इस एप्लीकेशन के अंदर वीडियो के अलग-अलग ट्रांजिशन इफेक्ट और अलग-अलग फिल्टर्स भी यूज कर सकते हो और यह सब कुछ फ्री में कर सकते हो। 
  • एप्लीकेशन में वीडियो एडिटिंग करने के साथ-साथ आप फोटो एडिटिंग का भी काम कर सकते हो।

9. Video Editor & Maker VideoShow

यह एप्लीकेशन काफी पुराना वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है परंतु आज भी इस एप्लीकेशन के यूजर इस एप्लीकेशन की सर्विस से काफी सेटिस्फाई है और इसके यूजर दिन प्रतिदिन अभी भी बढ़ते जा रहे हैं। आप चाहो तो इसमें अपने फोटो को एडिट कर सकते हो और अपने वीडियो में आप ब्लर इफेक्ट, वीडियो को फास्ट और स्लो मोशन में भी एडिट कर सकते हो। आप चाहो तो इस एप्लीकेशन में अपने यूट्यूब के लिए और अपने सभी शॉट वीडियो प्लेटफार्म पर अपनी वीडियो को एडिट करके पब्लिश कर सकते हो। इसमें भी आपको वाटर मार्क देखने को नहीं मिलेगा और यह एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री है बस आपको इसे गूगल के प्ले स्टोर पर से जाकर अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा।

Video Editor & Maker VideoShow

Video Editor & Maker VideoShow के फीचर्स

  • आप इस एप्लीकेशन का यूज करके मीम्स भी बना सकते हो और वीडियो एडिटिंग भी कर सकते हो।
  • आपको अपने वीडियो को आकर्षक रूप देने के लिए 50 से भी अधिक ट्रांजिशन इफेक्ट एप्लीकेशन के अंदर देखने को मिल जाएंगे।
  • आप चाहो तो अपने वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक का भी इस्तेमाल इस एप्लीकेशन के जरिए कर सकते हो।
  • अगर आपको जीआईएफ इमेज बनाना है तो ऐसे में आप इस एप्लीकेशन के जरिए यह भी बना सकते हो और यह सब कुछ बिल्कुल फ्री है।
  •  एप्लीकेशन के अंदर आपको वाटर मार्क भी देखने को नहीं मिलेगा।

10. Vlogit – free video editor for Vlogger

अगर आप यूट्यूब पर व्लोगिंग करते हो तो ऐसे में आपके लिए यह एप्लीकेशन काफी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्योंकि एप्लीकेशन के अंदर वीडियो को मसालेदार बनाने के लिए काफी ज्यादा एडवांस लेवल के फीचर बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाते हैं। आप इसमें जैसे चाहो वैसे ही वीडियो की एडिटिंग को आसानी से कर सकते हो। आप इसे गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर अपने फोन में फ्री में इंस्टॉल करके यूज़ कर सकते हो।

 Vlogit - free video editor for Vlogger

Vlogit – free video editor for Vlogger के फीचर्स

  • आपको इसमें कोई भी वाटर मार्क देखने को नहीं मिलने वाला।
  • आप फुल एचडी रेजोल्यूशन वाले वीडियो को एप्लीकेशन के अंदर एडिट और रेंडर कर सकते हो।
  • इसमें आपको फोटो से वीडियो बनाने की भी फैसिलिटी फ्री में मिल जाती है।
  • एप्लीकेशन 15 लैंग्वेज में उपलब्ध है।
  • वीडियो को स्लो मोशन और फास्ट मोशन के जैसे जैसे चाहो वैसे एडिट कर सकते हो।

11. Vido : Lyrical Video Status Maker

हमारे आज की वीडियो बनाने वाले ऐप की लिस्ट में यह आप काफी स्पेशल है क्योंकि इसमें आप अगर स्टेटस वीडियो बनाते हो तो उसे आसानी से बना सकते हो और एडिट भी कर सकते हो। इतना ही नहीं अगर आप लिरिक वीडियो बनाना चाहते हो तो ऐसे में आपको इसमें यह फैसिलिटी भी बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएगी। आप इस एप्लीकेशन को गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर अपने फोन में बिल्कुल फ्री में इंस्टॉल करके यूज़ कर सकते हो।

Vido  Lyrical Video Status Maker

Vido : Lyrical Video Status Maker के फीचर्स

  • इसमें स्टेटस बनाने के साथ-साथ स्टेटस को डाउनलोड करने की भी फ्री फैसिलिटी दी जाती है।
  • आप अपने स्टेटस के वीडियो को एडिट करने के लिए ट्रेंडिंग इफेक्ट का यूज़ बिल्कुल फ्री में कर सकते हो।
  • आप जैसे चाहो वैसे ही तरह-तरह के वीडियो स्टेटस की बना सकते हो।
  • एप्लीकेशन में मात्र 2 मिनट से लेकर 5 मिनट के अंदर अंदर आप अपने स्टेटस वीडियो को आसानी से और लिरिक वीडियो को आसानी से बना सकते हो।
  •  इसमें वीडियो की रेंडरिंग भी काफी फास्ट हो जाती है। 

इसे भी जाने

12. VN Video Editor Maker VlogNow

जरा तक जितने भी फ्री वाले वीडियो रेटिंग एप्लीकेशन मौजूद होते हैं उसमें फजूल के ऐड और वाटर मार्क की समस्या में देखने को मिल जाती है परंतु हमारे आज के इस एप्लीकेशन के अंदर आपको ऐसा कुछ भी सिरदर्द नहीं मिलने वाला है। एप्लीकेशन में आप अपनी वीडियो को जैसे चाहो वैसे ही प्रोफेशनल एडिटिंग कर सकते हो और इसमें फास्ट रेंडरिंग भी आपको वीडियो एडिटिंग में और मजा देती है। इस एप्लीकेशन को भी आप गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर बिल्कुल फ्री में इंस्टॉल कर सकते हो और इसका यूज करके अपनी वीडियो को एडिट कर सकते हो इसमें भी आपको काफी एडवांस लेवल के वीडियो एडिटिंग टूल बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं।

VN Video Editor Maker VlogNow

VN Video Editor Maker VlogNow के फीचर्स

  • एप्लीकेशन के अंदर वीडियो में क्रोमा की के फीचर का यूज करने का भी ऑप्शन बिल्कुल फ्री में उपलब्ध करवाया गया है।
  • आपको एप्लीकेशन के अंदर वाटर मार्क और फिजूल के ऐड दोनों ही देखने को नहीं मिलने वाले।
  • एप्लीकेशन के अंदर आपको बहुत सारे ऑटोमेटिक टेंपलेट भी देखने को मिल जाएंगे जिनका यूज़ आप फ्री में कर सकते हो।
  • अगर आप किसी वीडियो प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हो और आपको किसी अन्य प्रोफेशनल वीडियो एडिटर की जरूरत है तो आप अपने प्रोजेक्ट को शेयर भी कर सकते हो किसी इसमें प्रोजेक्ट शेयरिंग का भी ऑप्शन बिल्कुल फ्री में यूजर को अवेलेबल करवाया गया है।


13. VLLO – Intuitive Video Editor

जिस प्रकार से काइन मास्टर और अन्य प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग में आपको काफी एडवांस लेवल के टूल फ्री में मिल जाता है ठीक उसी प्रकार से आपको इस एप्लीकेशन में भी एडवांस लेवल के वीडियो एडिटिंग टूल बिल्कुल फ्री में मिल जाते हैं क्योंकि यह एप्लीकेशन भी काफी प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन में आती है। आप इसमें अपने वीडियो को प्रोफेशनल और अट्रैक्टिव बनाने के लिए दिए गए फीचर का यूज़ करते करते थक जाओगे परंतु इसके एडवांस लेवल के सभी वीडियो एडिटिंग फीचर खत्म होने का नाम ही नहीं लेंगे मतलब कि आपको इसमें काफी ज्यादा वीडियो एडिटिंग फीचर्स फ्री में मिल जाता है।

VLLO - Intuitive Video Editor

VLLO – Intuitive Video Editor के फीचर्स

  • एप्लीकेशन में वाटर मार्क के जैसी समस्या देखने को नहीं मिलने वाली है।
  • एप्लीकेशन के अंदर आपको एक नहीं दो नहीं बल्कि काफी ज्यादा वीडियो एडिटिंग टूल और  फीचर्स फ्री में मिल जाते हैं।
  • आपको एप्लीकेशन में क्रोमा की काफी ऑप्शन देखने को फ्री में मिल जाता है।
  •  एप्लीकेशन के अंदर आपको 2200 से भी अधिक टेंपलेट बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएंगे और आप इनका यूज भी कर पाओगे।
  • 200 से भी अधिक इसमें रॉयल्टी फ्री म्यूजिक दिए गए हैं जिनका यूज आप आपने वीडियो में आसानी से कर सकते हो।
  • इसमें वॉइस ओवर की वीडियो बनाने का भी फीचर हमें देखने को मिल जाता है।

14. VivaVideo

आप इस बेहतरीन ऑल इन वन वीडियो बनाने वाले ऐप में इमेज एडिटिंग, शॉर्ट वीडियो एडिटिंग, मूवी एडिटिंग और भी अनेकों प्रकार के वीडियो को एडिट कर सकते हो। इसमें भी आप अपनी सुविधा अनुसार वीडियो एडिटिंग का काम आसानी से कर सकते हो। इस बेहतरीन एप्लीकेशन को यूज करना भी काफी ज्यादा आसान है। इसमें आपको स्लोमो वीडियो, अनेकों प्रकार के फिल्टर, अनेकों प्रकार के इफैक्ट्स और इतना ही नहीं इसमें आपको को काफी ज्यादा आकर्षक ट्रांजिशन इफेक्ट इस्तेमाल करने को मिल जाएंगे। आप इस एप्लीकेशन को भी गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर बिल्कुल फ्री में इंस्टॉल कर सकते हो और इतना ही नहीं एप स्टोर पर भी एप्लीकेशन अवेलेबल है।

VivaVideo

VivaVideo के फीचर्स

  • एप्लीकेशन का यूज बिल्कुल फ्री में किया जा सकता है।
  • वीडियो में यूजलेस पार्ट को आसानी से डिलीट कर सकते हो।
  • आप अपने वीडियो में अलग-अलग प्रकार के आकर्षक इफेक्ट लगा सकते हो।
  • वीडियो की स्पीड को अपने अनुसार अर्जेस्ट कर सकते हो।
  • वीडियो क्लिप एडिट करने के साथ-साथ आप इसमें और भी वीडियो को एक में मर्ज कर सकते हो।
  • वीडियो के अंदर फोटो की एडिटिंग भी की जा सकती है।
  • आप इसमें जैसा चाहो वैसा फ्री सॉन्ग लगा सकते हो।

15. InVideo

2021 और 2022 के बीच में इस एप्लीकेशन के जरिए जिस किसी ने भी अपने वीडियो को बनाया है उसका वीडियो ज्यादातर ट्रेंड में और वायरल में गया हुआ है। मतलब की इस वीडियो बनाने वाले ऐप के अंदर हमें वह सभी वीडियो एडिट करने वाले टूल मिल जाते हैं जिनसे हम अपने वीडियो को काफी ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं।

इसमें हमें फ्री में काफी ज्यादा वीडियो को एडिट करने वाले फीचर्स मिलते हैं और इतना ही नहीं हमें वीडियो एडिट करने के लिए यूजर इंटरफेस भी काफी आसान मिल जाता है। अगर आप वीडियो बनाने वाला बेस्ट ऐप ढूंढ रहे हो तो आपके लिए यह एप्लीकेशन भी काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। आप इस बेहतरीन एप्लीकेशन को गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर इंस्टॉल कर सकते हो और इसका फ्री इस्तेमाल कर सकते हो।

InVideo

InVideo के फीचर्स 

  • इस एप्लिकेशन के फ्री प्लान में आपको वाटर मार्क देखने को मिल जाएगा।
  • इसमें सभी प्रकार की वीडियो एडिटिंग को आसानी से किया जा सकता है।
  • इसमें हाई वीडियो क्वॉलिटी की रेटिंग की वीडियो एडिटिंग आसानी से कर सकते हो।
  • वीडियो की रेंडरिंग बहुत ही फास्ट होती है।
  • वीडियो को एडिट करने के लिए आपको एप्लीकेशन के अंदर अलग-अलग ट्रांजैक्शन, इफेक्ट और स्टीकर देखने को मिल जाएंगे।

16. Funimate App 

वीडियो बनाने वाले जितने भी एप्लीकेशन मौजूद है उनमें से एप्लीकेशन भी काफी ज्यादा बेस्ट एप्लीकेशन मानी जाती है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि इसका यूजर इंटरफेस काफी ज्यादा आसान बनाया गया है और आप इसमें अपने फन वीडियो को भी आसानी से जैसे चाहो वैसे एडिट कर सकते हो।

इसके अलावा आपको इस एप्लीकेशन के अंदर 30 से भी अधिक अलग-अलग इफेक्ट देखने को मिल जाते हैं जो आपकी वीडियो को और भी आकर्षक रूप देते हैं। इसके अतिरिक्त इस एप्लीकेशन के अंदर आपको किसी भी प्रकार के वीडियो को एडिट करने में कोई भी समस्या नहीं होगी और आप इस बेहतरीन एप्लीकेशन को गूगल के प्ले स्टोर से भी फ्री में डाउनलोड करके यूज़ कर सकते हो।

Funimate App 

Funimate App के फीचर्स 

  • अगर आप अपने वीडियो में टेक्स्ट यूज़ करना चाहते हो तो इस एप्लीकेशन के सहारे आप किसी भी प्रकार का स्टाइलिश या फिर नॉन स्टाइलिश टेक्स्ट वीडियो में यूज कर सकते हो।
  • आप अपने वीडियो में नया बैकग्राउंड यूज कर सकते हो जो आपकी वीडियो को और भी अट्रैक्टिव लुक देगा।
  • आप चाहो तो फ्री म्यूजिक भी अपने वीडियो में यूज कर सकते हो और वीडियो को एक नया रूप दे सकते हो।
  • आपको एप्लीकेशन के अंदर वीडियो को फनी रूप देने के लिए कई सारे एडवांस फीचर मिल जाते हैं।

17. Glitch video effect

यह एप्लीकेशन भी वीडियो बनाने वाला बेस्ट एप्लीकेशन है क्योंकि इसमें आपको 100 से भी अधिक Glitch video effect दिए गए हैं। इस वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का यूज करके आप अपने वीडियो को जैसे चाहो वैसे ही लिख कर सकते हो और इसमें फनी इफेक्ट भी लगा सकते हो। ज्यादातर इस एप्लीकेशन का यूज़ शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए और उसे एडिट करने के लिए किया जाता है क्योंकि इसमें हमें आसान यूजर इंटरफेस के साथ कई सारे बेहतरीन वीडियो बनाने वाले फीचर मिल जाते हैं। इस एप्लीकेशन का यूज करने के लिए आप गूगल के प्ले स्टोर से आप इसे इंस्टॉल कर सकते हो और इसका फ्री में यूज कर सकते हो। 

Glitch video effect

Glitch video effect के फीचर्स

  • इसमें आपको वाटर मार्क देखने को नहीं मिलने वाला है।
  • आपको इस बेहतरीन एप्लीकेशन के अंदर वीडियो एडिट करने के अलावा वीडियो की शूटिंग करने का भी डायरेक्ट ऑप्शन उपलब्ध मिल जाता है।
  • आपको 100 से भी अधिक वीडियो ग्लिच इफेक्ट देखने को मिलने वाले हैं।
  • आपको इस एप्लीकेशन के अंदर अपने वीडियो का इंट्रो भी तैयार करने का ऑप्शन मिल जाता है।

18. ActionDirector

दोस्तों इस एप्लीकेशन को खुद पावर डायरेक्टर वीडियो बनाने वाले कंपनी की तरफ से डिजाइन किया गया है और इसका यूज करके कि आप अपने वीडियो को आसानी से एडिट कर सकते हो। इसमें भी आपको वीडियो को एडिट करने के लिए काफी एडवांस लेवल के फीचर्स बिल्कुल फ्री में मिल जाते हैं।

अगर आप चाहो तो आप इस एप्लीकेशन को भी वीडियो बनाने वाले एप्स के रूप में इस्तेमाल कर सकते हो। इसका आसान यूजर इंटरफेस आपको वीडियो बनाने के लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल है और इसमें आप अपने वीडियो जैसे चाहो वैसे एडिट कर सकते हो और अलग-अलग वीडियो इफेक्ट का यूज करके अपने वीडियो को आकर्षक रूप दे सकते हो। आप इसे भी गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर अपने फोन में फ्री में इंस्टॉल कर सकते हो। 

ActionDirector

ActionDirector के फीचर्स 

  • आपको इसके अंदर वीडियो को एडवांस लेवल तक एडिट करने के सारे फीचर फ्री में उपलब्ध मिल जाते हैं।
  • आप अपने वीडियो में इस ऐप के माध्यम से कंट्रास्ट, ब्राइटनेस और सैचुरेशन कंट्रोल करने के ऑप्शन मिलने वाले हैं।
  • आपको वीडियो में अलग अलग तरीके के ट्रांजैक्शन ऐड करने का भी ऑप्शन इसके अंदर ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।
  • अगर आप अपने वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक यूज करना चाहते हो तो आपको ही एप्लीकेशन के अंदर आने को फ्री में बैकग्राउंड म्यूजिक देखने को मिल जाएगा।
  • वीडियो के अंदर रिवाइंड और रीप्ले वीडियो एडिटिंग करने का भी ऑप्शन मिल जाता है।
  • आपको स्लो मोशन वीडियो एडिटिंग करने का भी ऑप्शन मिलने वाला है। 

Read Also

19. Video Guru

अगर आप शॉर्ट वीडियो बनाते हो या फिर आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए वीडियो बनाने वाला ऐप ढूंढ रहे हो तो आप ऐसे में इस एप्लीकेशन का यूज कर सकते हो। इसमें आपको वीडियो एडिट करने के लिए काफी बेहतरीन फीचर मिल जाते हैं जो शायद किसी प्रीमियम सॉफ्टवेयर में मिलते होंगे। आप इस एप्लीकेशन को गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से इंस्टॉल कर सकते हो और इसका फ्री में यूज कर सकते हो। 

Video Guru

Video Guru के फीचर्स 

  • अगर आप स्टेटस बनाने वाले वीडियो बनाना चाहते हो तो उसकी एडिटिंग आप इस एप्लीकेशन में आसानी से कर सकते हो।
  • आपको स्लाइड शो वाली वीडियो बनाने का भी ऑप्शन इस एप्लीकेशन के अंदर बिल्कुल फ्री में मिल जाएगा।
  • इसके अलावा अगर आपको ही शॉर्ट मूवी की रेटिंग करना चाहते हो तो ऐसे में आप इस एप्लीकेशन में इस प्रकार की एडिटिंग आसानी से कर सकते हो क्योंकि इसमें आपको शॉर्ट मूवी एडिट करने के सारे ऑप्शन बिल्कुल फ्री में मिल जाते हैं।
  • फोटो से वीडियो बनाने का भी ऑप्शन भी आप में देखने को मिल जाता है।
  • आप इस वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन में अपने वीडियो में अलग-अलग प्रकार के ट्रांजिशन इफेक्ट भी लगा सकते हो। 

20. WeVideo

यह एप्लीकेशन में वीडियो बनाने वाले ऐप में से काफी बेहतरीन एप्लीकेशन मानी जाती है। इस एप्लीकेशन के जरिए आप वीडियो एडिटिंग से संबंधित लगभग सभी प्रकार के काम को आसानी से कर सकते हो। आपको इस एप्लीकेशन में स्लाइड शो बनाने का, अपने फोटो पर बैकग्राउंड म्यूजिक लगाने का, अपने वीडियो में बैकग्राउंड थीम को चेंज करने का और भी कई सर बेहतरीन फीचर यूज करने को मिल जाता है जो कि बिल्कुल प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के सभी फीचर बिल्कुल फ्री में प्रदान करता है। आप इस एप्लीकेशन को भी गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर बिल्कुल फ्री में इंस्टॉल करके आसानी से यूज कर सकते हो।

वीडियो बनाने वाले एप्स के फायदे

चलिए दोस्तों अब हम आपको अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में वीडियो बनाने वाले ऐप के फ्री में क्या-क्या फायदे हो सकते हैं? के बारे में जानकारी दे देते हैं और यह जानकारी आपको नीचे पॉइंट में देखने को मिल जाएगी कृपया आप इस जानकारी को भी ध्यान से जरूर पढ़ें।

  • आपको वीडियो बनाने वाले ऐप में काफी एडवांस लेवल के वीडियो डेटिंग फीचर बिल्कुल फ्री में मिल जाते हैं।
  • वीडियो बनाने वाला ऐप आप अपने फोन में या फिर अपने कंप्यूटर जहां चाहो वहां यूज कर सकते हो।
  • वीडियो एडिट करने वाले ऐप का यूज हम कहीं पर भी आसानी से अपने फोन में कर सकते हैं।
  • ज्यादातर वीडियो एडिट करने वाले ऐप फ्री ही होते हैं।
  • आप वीडियो बनाने वाले ऐप का यूज करके किसी भी प्रकार की वीडियो को काफी प्रोफेशनल तरीके से एडिट कर सकते हो और उसे यूट्यूब पर या फिर किसी भी प्लेटफार्म पर पब्लिश कर सकते हो। 

वीडियो बनाने वाले ऐप के नुकसान

दोस्तों हमने आज तक वीडियो बनाने वाले ऐप के कुछ फायदों के बारे में जाना अब चलिए वीडियो बनाने वाले ऐप यूज करने के कुछ अपने नुकसान के बारे में भी जान लेते हैं और इसकी जानकारी नीचे हमने पॉइंट के माध्यम से आपको समझाई हुई है और आप एक बार इस जानकारी को भी ध्यान से जरूर पढ़ें।

  • अगर आप एक प्रोफेशनल वीडियो क्रिएटर हो तो कभी-कभी वीडियो बनाने वाले ऐप में हमें वाटर मार्क की समस्या देखने को मिल जाती है।
  • किसी किसी वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन में हमें काफी ज्यादा भर भर के फालतू के ऐड देखने को मिल जाते हैं और जब हम एडिटिंग कर रहे होते हैं तब अगर यह ऐड हमें दिखाई देता है तब हमारा ध्यान वीडियो एडिटिंग से हट जाता है और हम इरिटेट होने लगते हैं।
  • आपने कई सारे ऐसे वीडियो बनाने वाले ऐप देखे होंगे जिसमें पहली बार अकाउंट बनाने के दौरान हमें कुछ समय के लिए वीडियो एडिटिंग की फैसिलिटी बिल्कुल फ्री में दी जाती है परंतु जब एक समय बीत जाता है तब हमें एप्लीकेशन के अंदर प्लान लेने के लिए या उसका सब्सक्रिप्शन लेने के लिए कहा जाता है।
  • जब हम अपने फोन में वीडियो बनाने वाले ऐप को इंस्टॉल करते हैं तब उस दौरान एप्लीकेशन हमसे कई सारे परमिशन को अलग करने के लिए कहा जाता है तभी हम उस एप्लीकेशन का यूज कर पाते हैं परंतु कई सारे ऐसे एप्लीकेशन होते हैं जो प्राइवेसी संबंधित हमें खतरा भी दे सकते हैं इसीलिए हमें कोई भी ऐप उसके प्राइवेसी पॉलिसी और टर्म एंड कंडीशन को पढ़कर ही इंस्टॉल करनी चाहिए। 

वीडियो बनाने वाला एप्स? से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न

यहां पर हमने वीडियो बनाने वाले एप्स? से संबंधित आप लोग के द्वारा पूछे जाने वाले कई अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर दिए हुए हैं एक बार इस प्रश्नोत्तर को भी जरूर पढ़ें।

Q. सबसे अच्छा वीडियो एडिटिंग ऐप कौन सा है?

वैसे तो एक से बढ़कर एक वीडियो बनाने वाला ऐप उपलब्ध है परंतु रिव्यू और रेटिंग के हिसाब से सबसे ज्यादा फिल्मोड़ा एप को लोग वीडियो बनाने वाले एप्स के रूप में यूज करते हैं और इसके अलावा सबसे ज्यादा पावर डायरेक्टर एवं काइन मास्टर भी यूज़ किया जाता है।

Q. क्या मोबाइल में यूट्यूब के लिए वीडियो बना सकते हैं?

जी हां बिल्कुल आप मोबाइल में भी यूट्यूब के लिए वीडियो को बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं अगर आपको वीडियो एडिटिंग से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी है तो।

Q. 2022 में फ्री वीडियो बनाने वाला ऐप कौन सा सबसे टॉप में है?

2022 में वीडियो बनाने वाला ऐप्स फ्री में इन शॉर्ट, फिल्मोड़ा, पावर डायरेक्टर और काइन मास्टर है।

Q. कंप्यूटर में वीडियो बनाने वाला एप कौन सा बेस्ट है?

कंप्यूटर में ज्यादातर लोग वीडियो बनाने के लिए फिल्मोड़ा और पावरडायरेक्टर जैसे सॉफ्टवेयर का यूज़ करते हैं।

Q. वीडियो बनाने वाला एप फ्री में कहां से डाउनलोड करें?

वीडियो बनाने वाला एप्स फ्री में आप गूगल के प्ले स्टोर से और कंप्यूटर में गूगल पर जाकर इंस्टॉल कर सकते हो।

निष्कर्ष

हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को Video Banane Wala Apps के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी प्रदान की हुई है और हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई आज की महत्वपूर्ण जानकारी आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल और यूज़फुल साबित हुई होगी।

अगर आपको वीडियो एडिट करने वाला ऐप से संबंधित हमारा यह लेख पसंद आया हो या फिर आपके लिए जरा सा भी उपयोगी साबित हुआ हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना ना भूले ताकि आप के जरिए अन्य लोगों को इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में आप के जरिए पता चल सके एवं उन्हें ऐसा ही महत्वपूर्ण लेख पढ़ने के लिए कहीं और बार-बार भटकने की बिल्कुल भी आवश्यकता ना हो।

अगर आपके मन में हमारे आज के इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या फिर कोई भी सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपके द्वारा दिए गए प्रतिक्रिया का जवाब शीघ्र से शीघ्र देने का पूरा प्रयास करेंगे और हमारे इस महत्वपूर्ण एक लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आपका कीमती समय शुभ हो। 

1 thought on “Best Video Banane Wala Apps Download 2022”

  1. Apps बनाने वाला apps download करने वाले और शेर करने वाला apps

    Reply

Leave a Comment