User ID Kya Hai – यूज़र आईडी कैसे बनाएं

नमस्कार दोस्तों जब भी हम इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट में लॉगिन करते हैं तो User ID और पासवर्ड की मांग किया जाता है। बिना User ID और पासवर्ड के किसी भी ऑनलाइन लॉगिन साइट को एक्सेस नही कर सकते है। लेकिन क्या आप जानते हैं User ID Kya Hai और User ID क्यों बनाया जाता है। 

अगर आप User ID के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। आज हम इस लेख के माध्यम से User ID Kya Hai, User ID कैसे बनाएं, User ID और पासवर्ड क्या होता है इत्यादि के बारे में संपूर्ण जानकारी बताने जा रहे हैं। 

User ID क्या है

User ID एक तरह का ऑनलाइन Identity होता है। जिसका उपयोग एप्लीकेशन, ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट को पुनः एक्सेस करने के लिए किया जाता है। आसान भाषा में कहें तो किसी भी वेबसाइट या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के लिए एक Unique Code दिया जाता है जिसे User ID कहा जाता है। 

User ID का पूरा अर्थ User Identification होता है जो किसी भी एप्लीकेशन और वेबसाइट में यूज़र की असली पहचान साबित करने में सहायक होता है। हर यूजर का अलग अलग User ID होता है जो यूजर अपनी मर्जी से तय कर सकता है। इसीलिए इसे Unique Identifier कहा जाता है। User ID किस भी रूप में हो सकता है जैसे- आपका नाम, नम्बर या इमेल। 

User ID का प्रयोग कहां होता है? 

User ID का ज्यादातर प्रयोग सोशल मीडिया अकाउंट और बैंक की वेबसाईट में किया जाता है। उदाहरण के तौर पर फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, Paytm इत्यादि के अलावा सभी बैंको के वेबसाईट जैसे – SBI, PNB, ICICI, Axis इत्यादि में किया जाता है। इसके अलावा अगर आप खुद से ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग करते हैं तो IRCTC User ID अति आवश्यक होता है।

User ID क्यों बनाया जाता है? 

User ID बनाने का उद्देश्य यूजर की पहचान प्रमाणित करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा यूजर की सुरक्षा में भी महत्पूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि User ID के यूनिक होने से इसका इस्तेमाल दूसरा यूजर नही कर पाता है जिससे आपका अकाउंट Secure रहता है। 

User ID कैसे बनाएं? 

किसी भी ऑनलाइन अकाउंट बनाते समय User ID का चयन करना होता है। सभी एप्लीकेशन और वेबसाईट में User ID बनाने का तरीका लगभग एक ही जैसा होता है।

User ID को बनाने के लिए सबसे पहले उस प्लेटफार्म के ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होता है। इसके बाद SignUp या Register बटन पर क्लिक करना होता है। 

Register बटन पर क्लिक करने के बाद एक Form ओपन होता है। जिसमें यूजर की कुछ समान्य जानकारी Fill करने होते है जैसे – आपका नाम, मोबाईल नम्बर, डेट ऑफ बर्थ, इमेल आईडी के साथ साथ एक User Name का चयन करना होता है।

User Name आप अपनी सुविधानुसार चयन कर सकते है। यूजर नेम को ही User ID कहा जाता है।

Username के चयन करने के बाद एक Password का चुनाव करके सबमिट या रिजिस्टर के बटन पर क्लिक करते है तो आपके जानकारी वेरिफाई करने के लिए मोबाईल नम्बर या इमेल पर OTP भेजा जायेगा। OTP का सत्यापन करने के बाद उस प्लेटफार्म पर एक यूनिक यूजर के रुप में Registerd हो जायेंगे। 

पुनः जब भी उस प्लेटफॉर्म का उपयोग करने जायेंगे तो उसी User ID और Password का को इंटर करके लॉगिन कर सकते है। 

IRCTC User ID Kya Hota Hai?

भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए IRCTC पोर्टल लॉन्च किया है जिसके मदद से यूजर घर बैठे रेलवे का टिकट बुक कर सकते हैं। यूजर के पर्सनल डाटा और बुक किए गए टिकट को Secure रखने के लिए एक Unique Account बनाया जाता है। उसी अकाउंट को एक्सेस करने के लिए IRCTC User ID और Password प्रोवाइड कराया जाता है।

User ID के फायदे 

User ID के बारे में ऊपर दिए गए जानकारी के पढ़ने के बाद आपके मन में यह सवाल तो जरुर आया होगा कि आखिर User ID का क्या फायदे होते है तो चलिए इसके फायदे के बारे में बताते है। 

  • User ID एक यूनिक पहचान होता है जो किसी दूसरा यूजर इस्तेमाल नहीं कर सकता है। 
  • अगर आप किसी भी अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं तो User ID की मदद से अपने पासवर्ड को फिर से प्राप्त कर सकते हैं।
  • किसी सॉफ्टवेयर में बैकअप लेने के लिए User ID का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • User ID आपकी ब्रांडिंग में भी मदद करता है जैसे इंस्टाग्राम और ट्विटर का User ID आपके पहचान और ब्रांड को दर्शाता है।
  • User ID खुद के द्वारा बनाया जाता है जिससे आसानी से याद किया जा सकता है। 
  • किसी भी यूजर को सर्च करने के लिए User ID का मदद किया जाता है। 

Username और User ID में क्या अंतर है? 

Username ओर User ID दोनों एक ही होता है। किसी वेबसाइट में Username तो किसी वेबसाइट में User ID के नाम से प्रयोग किया जाता है। अधिकतर सोशल मीडिया अकाउंट में यूजरनेम का इस्तेमाल किया जाता है जबकि बैंक अकाउंट एप्लीकेशन में User ID का प्रयोग होता है।

User ID Password Kya Hota Hai?

जैसा कि ऊपर में ही बता चुके हैं कि User ID किसी भी यूजर के पहचान करने के लिए होता है। जबकि Password उस अकाउंट को Access करने में काम आता है। User ID और पासवर्ड के मदद से ही किसी भी अकाउंट को एक्सेस किया जाता है।

User ID कैसे पता करें?

अगर आप किसी Account का User ID भूल गए हैं तो दोबारा से User ID प्राप्त करने के लिए Login बटन के नीचे Forgot Password या Forgot User ID का ऑप्शन दिया रहता है जिसकी मदद से User ID को पुनः प्राप्त किया जा सकता है।

User ID से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

प्रश्न- User ID और Password क्या होता है?

उत्तर: User ID यूजर के यूनिक पहचान को दर्शाता है जबकि पासवर्ड एक गुप्त कोड होता है। User ID और Password की मदद से किसी भी अकाउंट को एक्सेस किया जाता है।

प्रश्न- किसी भी बैंक में User ID क्यों बनाया जाता है?

उत्तर: बैंक में आपका अकाउंट को Secure करने के लिए User ID और Password बनाया जाता है। जिसे नेटबैंकिंग और मोबाईल बैंकिंग के समय इस्तेमाल किया जाता है।

प्रश्न- User ID का क्या काम होता है?

उधर: यूज़र आईडी का कार्य यूजर की पहचान प्रमाणित और उसका अकाउंट को दूसरे यूजर के अकाउंट से भिन्न बनाना होता है।

प्रश्न- क्या बिना User ID या Username के सोशल अकाउंट बना पाएंगे?

उत्तर: जी नहीं, सभी सोशल मीडिया अकाउंट Create करने में User ID और Username का महत्वपूर्ण योगदान होता है।

प्रश्न- क्या Email ID को ही User ID कहा जाता है?

उत्तर: कई वेबसाइट User ID के रूप में ईमेल का प्रयोग करता है। जबकि अन्य वेबसाइट User Name और Email ID अलग-अलग प्रयोग करता है।

प्रश्न- क्या User ID किसी के साथ शेयर कर सकते है?

उत्तर: User ID आपकी पहचान बताता है। इसे किसी के साथ भी शेयर किया जा सकता है लेकिन बैंक और रेलवे पोर्टल पर बनाया गया User ID को किसी अन्य के साथ शेयर नही करना चाहिए।

Leave a Comment