UP Board 10th ,12th marksheet download and correction online free using UPMSP SERVICE

UP Board 10th ,12th duplicate marksheet , correction online 9 service free UPMSP
प्रिय दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आपको बहुत ही सरल तरीके से बताया गया है कि अगर आप ने यूपी बोर्ड से आपने 10वीं और 12वीं की परीक्षा किसी भी वर्ष उत्तीर्ण की है | और आपके मार्कशीट क्या डॉक्यूमेंट में किसी भी तरह का कोई मिस्टेक हो गया है जैसे के पिता का नाम गलत माता का नाम गलत डेट ऑफ बर्थ या फिर आपकी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट कहीं गुम हो गए हैं और आप घर बैठे डुप्लीकेट मार्कशीट बनवाना चाहते हैं| या इसी के साथ आपको यहां पर और सर्वे जैसे कि आपका परीक्षाफल रोका गया है या फिर परीक्षाफल में अपूर्व अथवा त्रुटिपूर्ण संशोधन के लिए इस फ्री सर्विस के माध्यम से आप ऑनलाइन पूरी प्रोसेस कर सकते हैं|
UPMSP free Registration process online-
इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए upmsp की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ,प्रयागराज की वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं|
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन- यहां क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन करने के लिए जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे यहां से आप पंजीकरण फॉर्म के पेज पर पहुंच जाएंगे
यहां पर आपको अपना कोई भी मोबाइल नंबर डालना है जिस पर ओटीपी जाएगा

यहां क्लिक करे

UP Board 10th ,12th marksheet download and correction online free using UPMSP SERVICE

सिक्स डिजिट ओटीपी को डालकर वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक कर देना है
फिर आपको अपनी पूरी रजिस्ट्रेशन डिटेल डाल देनी है
नाम
पिता का नाम
ईमेल आईडी
कोई अपनी आईडी जैसे कि आधार कार्ड वोटर आईडी और उसके बाद आईडी का नंबर भरना है
सर आप अपना पूरा एड्रेस भरना है पुलिस स्टेशन भरना है पोस्ट ऑफिस अपनी डिस्ट्रिक्ट और स्टेट भरने के बाद पिन नंबर डालना
सेव रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर देना है
पूरा रजिस्ट्रेशन करने के सेव करेंगे तो आपके डाले गए नंबर और ईमेल पर आपको यूजरनेम और पासवर्ड भेजा जाएगा उस यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से आप इन सभी सर्विस को फ्री में यूज कर सकते हैं| और यूपी बोर्ड के 10वीं 12वीं के परीक्षाफल या फिर मार्कशीट करेक्शन से रिलेटेड सभी आप घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते हैं | और आपको इन सब के लिए बोर्ड के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे जिससे आपका समय की बचत होगी और थोड़े से पैसे में ही यह सब कुछ कर पाएंगे

UPMSP से आपको फ्री में दी जाने वाली सेवाएं-

1-मूल प्रमाण पत्र जारी कराने के लिए
2-प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि जारी कराने के लिए
3-मूल अंक पत्र जारी कराने के लिए
4-अंक पत्र की दूसरी प्रतिलिपि जारी कराने के लिए
5-संशोधित प्रमाण पत्र जारी कराने के लिए
6-संशोधित अंक पत्र जारी करने के लिए
7-कैंसिल हुए परीक्षा फल के लिए
8-रोके गए परीक्षा फल के निवारण के लिए
9-त्रुटिपूर्ण या अधूरा परीक्षाफल संशोधित के लिए

रजिस्ट्रेशन करने के लिए – यहां क्लिक करे

कार्यबाही की स्थिति जानने के लिए –यहां क्लिक करे

5 thoughts on “UP Board 10th ,12th marksheet download and correction online free using UPMSP SERVICE”

  1. Sir Mera 12 th me name galat ho Gaya tha jiske karan Mene APNI original marksheet or principal letter board ko by post send bhi or diye but abhi tk mujhe na MERI marksheet Shi Hokr Mili or na hi Meerut board me Shi Kiya Gaya ab MERI job ki bat chal rhi hai mujhe APNI marksheet ki jarurat hai kya kre please btaye

    Reply
  2. Sir board Ka chakkar lagate lagate koi Babu kahata Uske pass jaiye paisa Kitna le lete hai sansodhan ek bar me board karta Nahi hai sansodhan huya BHI marksheet ke serial SE subject certificate me Bina serial ke hai kya 1.5 years ke bad Mila kya in future koi dikkat ho Sakta hai net me wahi galat dikhata hai.application BHI Diya thha tb pr Sahi Nahi huya .plz bataye sir

    Reply

Leave a Comment