U.P Board Duplicate Marksheet Or Certificate Online up board 10th ,12th

प्रिय दोस्तों, आज का यह पोस्ट उन सभी लोगों के लिए लिख रहा हूं जिन्होंने अपना हाईस्कूल और इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड से पास किया है यहां पर आपको हिंदी में सरल तरीके से बताया गया है अगर आपके यूपी बोर्ड की हाई स्कूल या इंटर की मार्कशीट या सर्टिफिकेट कहीं गुम हो जाते है या खो जाते हैं तब कैसे आप बिना बोर्ड जाए हुए घर बैठे मार्कशीट की दितीय प्रतिलिपि मंगा सकते हैं

यूपी बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं के 2021 के ओरिजिनल मार्कशीट को डाउनलोड करने की आवश्यकता क्यों

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं, अब नए सत्र के पढ़ाई के लिए कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी में एडमिशन ओपन हो गए हैं और आपको एडमिशन करवाने के लिए अपने 10वीं या फिर 12वीं के परीक्षा पत्र की आवश्यकता होगी। कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सबसे पहला डॉक्यूमेंट 10वीं और 12वीं का परीक्षा पत्र लगता है और आपको ऐसे में इसे जमा करना बेहद आवश्यक है और तब जाकर आपका किसी कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में एडमिशन हो पाएगा।

यूजरनेम और पासवर्ड फ्री में लेने के लिए कैसे UPMSP की वेबसाइट पर रिजिस्टर करे।

अगर आपको अपने मार्कशीट या प्रमाण पत्रों में किसी भी तरह का कोई बदलाव कराना है या मार्कशीट की द्वितीय प्रतिलिपि मंगानी है ऐसी 9 सेबाये का फायदा फ्री में लेने के लिए upmsp की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा जब आप रजिस्टर करेंगे आपका यूजरनेम और पासवर्ड मेल पर भेजा जाता है उसके माध्यम से आप इन सभी सेवाओं का फायदा उठा सकता है

UPMSP पर रजिस्टर कैसे करे यहाँ क्लिक करके जाने-

यहां से जब आपको यूजरनेम और पासवर्ड मिल जाए उसी यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगइन कर सकते हैं लॉगइन करने के बाद यह पेज ओपन होगा यहां पर लिखा रहेगा
जनहित गारंटी अधिनियम 2011 के अंतर्गत सेवाएं
यहां से आपको डुप्लीकेट कॉपी निकालने के लिए इन ऑप्शन मैं से सिलेक्ट करना होगा

1- प्रमाण पत्र की द्वितीय प्रतिलिपि जारी करने हेतु
2- अंकपत्र की द्वितीय प्रतिलिपि जारी करने हेतु

* यहां पर दो ऑप्शन इसलिए दिए गए हैं क्योंकि पहले अंक पत्र और प्रमाण पत्र अलग-अलग आते थे आप का अंकपत्र और प्रमाण पत्र एक साथ दिया गया है तो फर्स्ट वाले ऑप्शन सिलेक्ट करें

सिलेक्ट करने के बाद चुनी गई सेवा से संबंधित प्रपत्रों को अपलोड करें ऑप्शन पर क्लिक करेंगे यहां पर आपको पूछा जाएगा क्या आप नया विवरण जोड़ना चाहते हैं यहां पर आपको ओके पर क्लिक कर देना है
यहां से आप सर्विस एप्लीकेशन में आ जाएंगे

यहां अपनी पूरी डिटेल डाल देनी है जैसे कि
नाम ,मोबाइल नंबर ,पहचान पत्र , थाना, शहर ,परीक्षा का प्रकार मैं मुख्य ही सिलेक्ट करें( जैसे हाई स्कूल मुख्य) , परीक्षा का वर्ष डाल दें परीक्षा पास की थी रोल नंबर डालने के बाद सेब न्यू रिक्वेस्ट पर क्लिक कर दें

प्रमाण पत्र की द्वितीय प्रतिलिपि जारी करने के लिए यह प्रपत्र अपलोड करना जरूरी है

1-जो परीक्षार्थी अंक पत्र या प्रमाण पत्र दितीय प्रतिलिपि चाहता है उसका पहचान पत्र जैसे कि मतदाता पहचान पत्र ,आधार कार्ड अन्य किसी पहचान पत्र की प्रतिलिपि अपलोड करें

2- आपके प्रमाण पत्र खो जाने के बारे में अखबार में अधिसूचना प्रकाशित कराई हो उसकी प्रतिलिपि अपलोड होगी

3- affidavit या निर्धारित हलकनामा अपलोड होगा जो कि आप किसी भी वकील से बनवा सकते हैं

4- द्वितीय प्रतिलिपि निकालने के लिए आपको ₹200 का भुगतान भी करना होगा
भुगतान का ट्रेजरी चालान जो उत्तर प्रदेश के राजकोष में मद”0202- कला ,शिक्षा ,और संस्कृति 01 सामान्य शिक्षा 102- माध्यमिक शिक्षा 02 , बोर्ड परीक्षा का शुल्क” जमा कराना होगा
5- जहां से आपने हाई स्कूल या-इंटर पास किया है वहां के प्रधानाचार्य- के द्वारा प्रति हस्ताक्षरित आवेदन पत्र भी अपलोड किया जाएगा

यह पूरी प्रोसेस करने के बाद आप एप्लीकेशन सबमिट कर देंगे

आवेदन करने की तिथि से 30 दिन मैं आपकी अंकपत्र या प्रमाण पत्र की प्रति लिपि आपको मिल जाएगी

अगर इन दिनों के भीतर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो आप अपील कर सकते हैं अपील का समय 15 दिन है उसके बाद आप द्वितीय अपील भी कर सकते हैं जिसका समय भी 15 दिन है
आपके द्वारा सबमिट किए गए एप्लीकेशन पर क्या कार्रवाई हुई है या नही

देखने के लिए इस लिंक पर जाकर के चेक कर सकते हैं

 यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें 2021

अगर आप यूपी बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं के 2021 वाले मार्कशीट को डाउनलोड करना चाहते हैं और सोच रहे हैं कि आखिर इसके लिए हमें क्या करना होगा? तो दोस्तों आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है बस आपको नीचे बताए गए कुछ आसान स्टेप को फॉलो करना है और उसके बाद आप बड़ी ही आसानी से अपने यूपी बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं के ओरिजिनल मार्कशीट को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।

STEP 1. इसके लिए आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है और इसके होम पेज को ओपन कर लेना है।

STEP 2. अब आपको आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर एकदम टॉप पर ही ‘परीक्षाफल’ नामक एक विकल्प दिखाई देगा और आपको इस विकल्प पर क्लिक कर दें।

STEP 3. अब इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा और आपको यहां पर परीक्षा का वर्ष और अपने राज्य के डिस्ट्रिक्ट का चयन करना है।

STEP 4. अब इसके बाद आपको अंतिम में अपना दसवीं या फिर बारहवीं का रोल नंबर एंटर करना है और फिर आपको ‘व्यू रिजल्ट’ के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

STEP 5. अब इसके बाद आपके सामने आपका 2021 का 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम दिखाई देगा और उसके बाद उसी पेज पर आपको मार्कशीट को डाउनलोड करने का भी विकल्प मिल जाएगा और आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।

STEP 6. बस इतनी सी प्रोसेस को पूरा करने के बाद कुछ ही सेकंड में आपके सिस्टम में 10वीं और 12वीं की मार्कशीट डाउनलोड हो जाएगी और आप इसका उपयोग कर पाएंगे।

उम्मीद करते है। आपको ये जानकारी पसन्द आयी होगी अगर आपका कोई भी सबाल या सुझाव है। तो कृपया कमेंट करके बताये। ये जानकारी ज्यादा लोगो तक पहुचाने के लिऐ इसे अपने फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर शेयर करे । धन्यबाद

FAQ about UP Board 10th and 12th original marksheet download in Hindi

Q: यूपी बोर्ड की दसवीं की मार्कशीट ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें? 2021

ANS:- इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद प्रयागराज के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और फिर वहां से इसे डाउनलोड करना है।

Q: यूपी बोर्ड 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें? 2021

ANS:- इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और फिर आपको वहां से अपने 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट को डाउनलोड कर लेना है।

Q: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2021 का रिजल्ट कैसे देखें?

ANS:-  इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और आप हमसे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2021 के परिणाम को देख पाएंगे।

13 thoughts on “U.P Board Duplicate Marksheet Or Certificate Online up board 10th ,12th”

  1. Choosee a site in thuink that you are comfortable
    alongside with your money. After thhe second cards are dealt for each one of the players,
    you’ll be able to choose getting in touch with
    stand or hit.

    Reply
  2. When some one searches for his vital thing, thus he/she desires to be available
    that in detail, thus that thing is maintained over here.

    Reply
  3. sir m ek bat Janna chahta hu mere pass high school k marksheet nhi up board office me submit h corrections k लिए or abhi haal hi me Mera documents verification hai
    board se mili slip or marksheet k zerox se Mera documents verification ho jayega
    Maine board se hard copy bhi nikalvayi h marksheet pr usme Mera photo nhi hai qk abhi correction nhi Hua h
    sir Mera documents verification kaise hoga
    or abhi corrections hone me time lagega

    Reply
  4. Sir my 12th class certificate ,roll no. 4158467, year 2017 has been lost and can not download anywhere .Pleas down load this original print and sent to my email id. very very thanks.

    Reply

Leave a Comment