प्रिय दोस्तों, आज का यह पोस्ट उन सभी लोगों के लिए लिख रहा हूं जिन्होंने अपना हाईस्कूल और इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड से पास किया है यहां पर आपको हिंदी में सरल तरीके से बताया गया है अगर आपके यूपी बोर्ड की हाई स्कूल या इंटर की मार्कशीट या सर्टिफिकेट कहीं गुम हो जाते है या खो जाते हैं तब कैसे आप बिना बोर्ड जाए हुए घर बैठे मार्कशीट की दितीय प्रतिलिपि मंगा सकते हैं
यूजरनेम और पासवर्ड फ्री में लेने के लिए कैसे UPMSP की वेबसाइट पर रिजिस्टर करे।
अगर आपको अपने मार्कशीट या प्रमाण पत्रों में किसी भी तरह का कोई बदलाव कराना है या मार्कशीट की द्वितीय प्रतिलिपि मंगानी है ऐसी 9 सेबाये का फायदा फ्री में लेने के लिए upmsp की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा जब आप रजिस्टर करेंगे आपका यूजरनेम और पासवर्ड मेल पर भेजा जाता है उसके माध्यम से आप इन सभी सेवाओं का फायदा उठा सकता है
UPMSP पर रजिस्टर कैसे करे यहाँ क्लिक करके जाने-
यहां से जब आपको यूजरनेम और पासवर्ड मिल जाए उसी यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगइन कर सकते हैं लॉगइन करने के बाद यह पेज ओपन होगा यहां पर लिखा रहेगा
जनहित गारंटी अधिनियम 2011 के अंतर्गत सेवाएं
यहां से आपको डुप्लीकेट कॉपी निकालने के लिए इन ऑप्शन मैं से सिलेक्ट करना होगा
1- प्रमाण पत्र की द्वितीय प्रतिलिपि जारी करने हेतु
2- अंकपत्र की द्वितीय प्रतिलिपि जारी करने हेतु
* यहां पर दो ऑप्शन इसलिए दिए गए हैं क्योंकि पहले अंक पत्र और प्रमाण पत्र अलग-अलग आते थे आप का अंकपत्र और प्रमाण पत्र एक साथ दिया गया है तो फर्स्ट वाले ऑप्शन सिलेक्ट करें
सिलेक्ट करने के बाद चुनी गई सेवा से संबंधित प्रपत्रों को अपलोड करें ऑप्शन पर क्लिक करेंगे यहां पर आपको पूछा जाएगा क्या आप नया विवरण जोड़ना चाहते हैं यहां पर आपको ओके पर क्लिक कर देना है
यहां से आप सर्विस एप्लीकेशन में आ जाएंगे
यहां अपनी पूरी डिटेल डाल देनी है जैसे कि
नाम ,मोबाइल नंबर ,पहचान पत्र , थाना, शहर ,परीक्षा का प्रकार मैं मुख्य ही सिलेक्ट करें( जैसे हाई स्कूल मुख्य) , परीक्षा का वर्ष डाल दें परीक्षा पास की थी रोल नंबर डालने के बाद सेब न्यू रिक्वेस्ट पर क्लिक कर दें
प्रमाण पत्र की द्वितीय प्रतिलिपि जारी करने के लिए यह प्रपत्र अपलोड करना जरूरी है
1-जो परीक्षार्थी अंक पत्र या प्रमाण पत्र दितीय प्रतिलिपि चाहता है उसका पहचान पत्र जैसे कि मतदाता पहचान पत्र ,आधार कार्ड अन्य किसी पहचान पत्र की प्रतिलिपि अपलोड करें
2- आपके प्रमाण पत्र खो जाने के बारे में अखबार में अधिसूचना प्रकाशित कराई हो उसकी प्रतिलिपि अपलोड होगी
3- affidavit या निर्धारित हलकनामा अपलोड होगा जो कि आप किसी भी वकील से बनवा सकते हैं
4- द्वितीय प्रतिलिपि निकालने के लिए आपको ₹200 का भुगतान भी करना होगा
भुगतान का ट्रेजरी चालान जो उत्तर प्रदेश के राजकोष में मद”0202- कला ,शिक्षा ,और संस्कृति 01 सामान्य शिक्षा 102- माध्यमिक शिक्षा 02 , बोर्ड परीक्षा का शुल्क” जमा कराना होगा
5- जहां से आपने हाई स्कूल या-इंटर पास किया है वहां के प्रधानाचार्य- के द्वारा प्रति हस्ताक्षरित आवेदन पत्र भी अपलोड किया जाएगा
यह पूरी प्रोसेस करने के बाद आप एप्लीकेशन सबमिट कर देंगे
आवेदन करने की तिथि से 30 दिन मैं आपकी अंकपत्र या प्रमाण पत्र की प्रति लिपि आपको मिल जाएगी
अगर इन दिनों के भीतर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो आप अपील कर सकते हैं अपील का समय 15 दिन है उसके बाद आप द्वितीय अपील भी कर सकते हैं जिसका समय भी 15 दिन है
आपके द्वारा सबमिट किए गए एप्लीकेशन पर क्या कार्रवाई हुई है या नही –
देखने के लिए इस लिंक पर जाकर के चेक कर सकते हैं
उम्मीद करते है। आपको ये जानकारी पसन्द आयी होगी अगर आपका कोई भी सबाल या सुझाव है। तो कृपया कमेंट करके बताये। ये जानकारी ज्यादा लोगो तक पहुचाने के लिऐ इसे अपने फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर शेयर करे । धन्यबाद
2827380
Choosee a site in thuink that you are comfortable
alongside with your money. After thhe second cards are dealt for each one of the players,
you’ll be able to choose getting in touch with
stand or hit.
When some one searches for his vital thing, thus he/she desires to be available
that in detail, thus that thing is maintained over here.
More about the author
The7 WordPress Theme
Very rapidly this web site will be famous amid all blogging people, due to it’s
fastidious posts
Sir mera result dispatch dikha rha h aaj 2 month ho gya h avi tk nhi aaya h fir kya kre