Top 7 live train status checking app 2021। लाइव ट्रेन स्टेटस चेक ऐप्प

Top 7 live train status checking app 2021: पहले के समय में लोगों को यात्रा करने के लिए अनेकों प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था और वे अपनी यात्रा को पूरा करने में लगभग महीने या फिर हफ्ते का समय व्यतीत करते थे। यात्रा में अत्यधिक समय व्यतीत होने के कारण यात्रियों को बहुत सारी समस्याएं इस दौरान उठानी पड़ती थी।

मगर समय के साथ साथ सभी क्षेत्र में विकास हो गया है और अब यात्रा करने के लिए हवाई जहाज से लेकर रेल यात्रा यात्रियों के लिए उपलब्ध है। अगर आप रेल यात्रा ज्यादातर करते हैं

आपको सभी लाइव ट्रेन स्टेटस के बारे में जानकारी को एक स्थान पर जानना जरूरी है, तो इसके लिए आपको कुछ एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा और आप उन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके घर बैठे ही लाइव ट्रेन स्टेटस देख सकते हैं।

आज हम आपको अपने इस लेख में लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने के 7 बेहतरीन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं ( Top 7 live train status checking app 2021) और आप इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें।

7 बेहतरीन लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने वाले एप्लीकेशन कौन-कौन से हैं ? (7 best live train status checking applications in hindi 2021)

Top 10 best train check karne wale app 2021 : आज के समय में आप घर बैठे ही अपने ट्रेन के लाइव स्टेटस को चेक कर सकते हैं और इसके लिए बस आपको एक सही एप्लीकेशन का चुनाव करना है

फिर एंड्रॉयड फोन के जरिए आप अपने ट्रेन से संबंधित जानकारी को लाइव देख सकेंगे। अब आइए जानते हैं, लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने के लिए कौन सी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करें ? ।

Top 7 best live status checking train application in Hindi : हमने आपकी सुविधा के लिए नीचे 7 बेहतरीन एप्लीकेशन की सूची तैयार की है।

1. Where is my train Indian: Indian railway train status :-

Where is my train Indian: Indian railway train status
Where is my train Indian: Indian railway train status

दोस्तों आज के समय में रेल यात्रा करने वाले लगभग सभी यात्रियों के पास यह कॉमन एप्लीकेशन आपको उनके फोन में इंस्टॉल देखने को मिल जाएगी।आज के समय में सबसे ज्यादा लोग इसी एप्लीकेशन को लाइव ट्रेन स्टेटस को चेक करने के लिए इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।

इस एप्लीकेशन को आप ट्रेन का लाइव स्टेटस और अप टू डेट शेड्यूल चेक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी फीचर इस्तेमाल करने के लिए मिल जाते हैं।

इस एप्लीकेशन में उपभोक्ता बिना इंटरनेट कनेक्शन और जीपीएस कनेक्शन के सभी प्रकार के ट्रेन के लाइव शेड्यूल को चेक कर सकता है। आज के समय में भारत का हाईएस्ट रेटेड ट्रैवल एप्लीकेशन इसे कहा जाता है और इस एप्लीकेशन के अंदर आप अपने pnr-status की भी जानकारी आसानी से चेक कर सकते हैं।

2. IRCTC train PNR status ntes rail running status :-

 IRCTC train PNR status ntes rail running status
IRCTC train PNR status ntes rail running status

ट्रेन स्टेटस चेक करने के लिए सभी बेस्ट एप्लीकेशन में से यह भी एक बहुत ही अच्छी और ज्यादा इस्तेमाल में किए जाने वाली एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन के उपभोक्ता इसमें बहुत सारे फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि live train running status, IRCTC train booking, PNR status and prediction, train availability status जैसे बहुत सारे बेहतरीन फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए इस एप्लीकेशन में कुल 8 भाषाएं दी गई है। इस एप्लीकेशन में ट्रेन वर्तमान समय में किस स्टेशन पर पहुंचने वाली है, इस भविष्यवाणी का भी पता लगाकर आपको इसकी जानकारी देती है।

3. Railyatri :-

Railyatri app check train staus
Railyatri app check train staus

रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह एप्लीकेशन भी काफी बेहतरीन और जानी-मानी एप्लीकेशन है। जिस प्रकार से आप अन्य लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने वाली एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं, ठीक उसी प्रकार से आप इस एप्लीकेशन का भी बिल्कुल आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक करने के साथ-साथ आप इसमें बेस्ट ट्रेन चेक के फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको ट्रेन की एग्जैक्ट लोकेशन के बारे में सही जानकारी मिल सकती हैं। इसके साथ ही ट्रेन के आवागमन से संबंधित सभी प्रकार का समय का विवरण आपको इस एप्लीकेशन के माध्यम से प्राप्त हो जाता है।

4. Live train IRCTC PNR status & Indian rail info :-

इस एप्लीकेशन में आप अपने ट्रेन इंक्वायरी और ट्रेन से संबंधित सभी जानकारियों को एक ही स्थान पर बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और वह भी बिल्कुल निशुल्क। इस एप्लीकेशन को बहुत ही लाइटवेट बनाया गया है और इसी के वजह से फोन भी आपका बड़ी ही आसानी से चल पाएगा और हैंग भी नहीं होगा।

Live train IRCTC PNR status & Indian rail info
Live train IRCTC PNR status & Indian rail info

इस एप्लीकेशन में उपभोक्ताओं को बहुत सारे फ्री में फीचर मिल जाते हैं, जैसे कि, live train speed, seat availability, live train status and train enquiry आप ऐसे ही बहुत सारे बेहतरीन फीचर का इस्तेमाल इस एक एप्लीकेशन में कर सकते हैं। इसे आप गूगल के प्ले स्टोर से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

5. IRCTC train PNR status :-

लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस चेक करने के लिए सभी बेहतरीन एप्लीकेशन में से यह एप्लीकेशन एक है और यह बहुत उपयोगी भी है। इसमें इसके यूजर्सओं को लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने के अतिरिक्त आपको बहुत सारे इसमें विकल्प मिल जाते हैं

IRCTC train PNR status
IRCTC train PNR status

जैसे कि , PNR status and prediction, train seat availability, train running status and alarm, local train and metro lines, Indian railway information इस एप्लीकेशन को गूगल के प्ले स्टोर पर 4.5 के स्टार रेटिंग प्राप्त है और लगभग इसे 5 करोड़ से भी अधिक लोगों ने अपने फोन में इंस्टॉल किया हुआ है। आप इसे अभी गूगल के प्ले स्टोर से जाकर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

6. Indian railway – IRCTC & PNR status :-

अगर आप अपने ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे हैं और बार-बार इंक्वायरी सेंटर पर जाना नहीं चाहते हैं, तो आप इस परिस्थिति में अपने ट्रेन की लाइव लोकेशन देखने के लिए इस बेहतरीन और सुरक्षित एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।इस एप्लीकेशन में आपकी ट्रेन आपकी लोकेशन पर कब तक पहुंचेगी, इसकी एग्जैक्ट जानकारी आपको इस एप्लीकेशन के माध्यम से बड़ी ही आसानी से प्राप्त हो जाती है।

Indian railway - IRCTC & PNR status
Indian railway – IRCTC & PNR status

इसमें आपको बहुत बेहतरीन और अच्छे फीचर प्राप्त हो जाएंगे। इस एप्लीकेशन को गूगल के प्ले स्टोर पर 4.0 की स्टार रेटिंग प्राप्त है और इसे करीब अब तक 1 लाख से भी अधिक लोगों ने अपने फोन में इंस्टॉल कर लिया है और इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाएंगे जैसे कि, live train running status, PNR status, train time table, spot your train, train running status, train enquiry जैसे आपको बेहतरीन फीचर फ्री में मिल जाते हैं।

7. Indian railway train status :-

Indian railway train status
Indian railway train status

इस एप्लीकेशन को गूगल के प्ले स्टोर पर लगभग 4.4 की स्टार रेटिंग प्राप्त है और इसे अब तक करीब 1 करोड़ से भी अधिक लोगों ने अपने फोन में इंस्टॉल किया है और इस डाटा से पता चलता है, कि आखिर इसका इस्तेमाल कितनी बड़ी संख्या में लोग करते हैं।

इस एप्लीकेशन को आप मात्र 4.2 एमबी खर्च करके अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें आपको बहुत सारे बेहतरीन फीचर इस्तेमाल करने के लिए दिए जाते हैं जैसे कि, live running train status, train timetable, station status, PNR enquiry with prediction जैसे अच्छे और बेहतरीन फीचर इस्तेमाल करने के लिए इसके यूजर को दिए जाते हैं। इस एप्लीकेशन को आप गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष :-

आज के इस लेख में हमने आप सभी लोगों को लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने के बेहतरीन 2021 एप की लिस्ट बताई है ( Top 7 live train status checking app list 2021 in Hindi) और हमें उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को आज का हमारा यह लेख अवश्य पसंद आया होगा और आपके लिए सहायक सिद्ध हुआ होगा।

यदि आपको यह लेख जरा सा भी सहायक लगा हो तो हमारे इस लेख को आप अपने मित्र जन और परिजनों के साथ अवश्य साझा करें, ताकि उन्हें भी इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में इस लेख के माध्यम से पता चल सके और आपकी कोई सुझाव या सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

Where is my train app Kya hai | best app for track train location 2020

1 thought on “Top 7 live train status checking app 2021। लाइव ट्रेन स्टेटस चेक ऐप्प”

Leave a Comment