15  best matrimonial sites in india | भारत की लोकप्रिय शादी वाली वेबसाइट

अगर आप शादी करने के लिए अपने मन पसंदीदा वर या फिर वधू को खुद सुनना चाहते हो परंतु आपके पास ज्यादा ऑप्शन उपलब्ध नहीं है तो ऐसे में आप ऑनलाइन Best Matrimonial Sites In India का यूज करके अपने मन पसंदीदा वर और वधू की तलाश कर सकते हो। आज हम आपको अपने इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से ऐसी बेहतरीन मैट्रिमोनियल वेबसाइट के बारे में बताएंगे। 

जो आपको 100% अपने मन पसंदीदा पार्टनर को ढूंढने में पूरी सहायता करेगी। अगर आप जानना चाहते हो कि हमारे देश में बेस्ट मैट्रिमोनियल वेबसाइट कौन-कौन सी है तो ऐसे में आपको आज हमारा यह महत्वपूर्ण लेख शुरू से अंतिम तक पढ़ना होगा क्योंकि हमने आज के इस लेख में मैट्रिमोनियल वेबसाइट के बारे में लगभग सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी दी है जो आपके काफी काम की हो सकती है और अगर आपने लेख में दी गई एक अभी जानकारी को मिस कर दिया तो आपको हमारा लेख समझ में नहीं आएगा और आप से कोई उपयोगी जानकारी भी छूट सकती है इसीलिए लेख में दी गई जानकारी को पूरा और विस्तार से जरूर पढ़ें।

Matrimonial Sites kya hoti hai

यह एक ऐसी वेबसाइट होती है जहां पर से लड़की लड़के अपने प्रोफाइल शादी करने के लिए ही बनाते हैं।  अगर आप अपने अनुसार लड़का लड़की पसंद करना चाहते हो तो आपको ऐसी वेबसाइटों पर काफी ऑप्शन उपलब्ध मिल जाएंगे और यहां पर एक से बढ़कर एक लोगों की प्रोफाइल देखने को मिल जाएगी। बस आपको मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर अपने आप को रजिस्टर करना होता है और वहां पर अपनी परफेक्ट मैच को चुनकर आगे की बात करनी होती है और फिर आप आसानी अपने मन पसंदीदा परफेक्ट मैच से शादी कर सकते हो।
जिस प्रकार से पंडित जी और हमारे सगे संबंधियों द्वारा रिश्ता ढूंढने का कार्य किया जाता है ठीक उसी प्रकार से अब ऑनलाइन रजिस्टर ढूंढने का कार्य मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर भी आप कर सकते हो। यहां पर आपको  अपने देश के ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लड़के और लड़कियों की प्रोफाइल देखने को मिल जाएगी बस आपको अपने मन पसंदीदा परफेक्ट मैच की तलाश करना है और जब आप अपना परफेक्ट मैच ढूंढ लो तब आप उससे आगे की बात कर सकते हो। यहां पर लड़के एवं लड़कियों की पूरी कंप्लीट प्रोफाइल डिटेल में दी गई होती है जो आपके काम में

वर वधु ढूंढने के लिए कौन सी जानकारी देना आवश्यक होता है

चलिए अब हम आपको आगे बताते हैं कि मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर वर वधु ढूंढने के लिए आपको कौन-कौन सी जानकारी देनी आवश्यक है जिसके बारे में हमने नीचे पॉइंट के माध्यम से आपको जानकारी समझाइए और आप इस जानकारी को जरूर पढ़ें।

  • यहां पर वर वधु का पूरा कंपलीट नाम देना होता है।
  • वर वधु का डेट ऑफ बर्थ भी यहां पर आपको मेंशन करना होता है।
  • आपको वर-वधू की कुछ प्रोफाइल पिक्चर को भी ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड करना पड़ सकता है।
  • इसके अलावा वर वधु का क्वालिफिकेशन भी हमें वेबसाइट पर मेंशन करना जरूरी है।
  • आप किस स्टेट से और किस सिटी से हो यह जानकारी देने भी जरूरी है।
  • वर वधु की इससे पहले भी शादी हो चुकी है या फिर नहीं आपको यह जानकारी भी मेंशन करना होगा।
  • अगर वर वधु कोई जॉब करते हैं तो वह कितना कमाते हैं एवं कहां पर काम करते हैं इसकी डिटेल भी ऑफिशल वेबसाइट पर मेंशन करना होगा।
  • आप अपना कांटेक्ट डिटेल जैसे कि मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फेसबुक या फिर व्हाट्सएप का आईडी भी दे सकते हो। 

Best Matrimonial Sites in India

1. Shaadi.com

shadi website

Shaadi.com भारत की जानी-मानी मैट्रिमोनियल साइट है. यहां पर आप अपनी शादी के लिए लड़का / लड़की आसानी से ढूंढ सकते हैं. आपको बाहर जाकर लड़का लड़की ढूंढने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही ढूंढ सकते हैं. इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.

उसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा और आप अपने लिए प्रोफाइल सर्च कर सकते हैं आपके सामने हजारों की संख्या में प्रोफाइल आ जाती है यहां पर हजारों की संख्या में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई और बाकी अन्य धर्मों के लड़का लड़की की प्रोफाइल आपको मिल जाएगी. यह भारत की सबसे पुरानी मैट्रिमोनियल वेबसाइट है.

Shaadi.com website: http://www.shaadi.com/

Shaadi.com के फीचर्स

  • आप इसमें फ्री में प्रोफाइल बना सकते हो।
  • आप अपने परफेक्ट मैच की तलाश फ्री में कर सकते हो।
  •  आप इस वेबसाइट पर अलग-अलग प्लान भी ले सकते हो।
  •  shaadi.com पर आपको लगभग हर एक रिलीजन और लैंग्वेज के लोगों के साथ आप अपनी प्रोफाइल को मैच करवा सकते हो। 

2. Jeevan Sathi

Jeevansathi.com भारत के एक प्रसिद्ध मैट्रिमोनियल साइट है यहां पर भी आप अपनी शादी के लिए वर वधु की तलाश कर सकते हैं. आपको यहां पर बहुत अच्छे अच्छे रिश्ते मिल जाते हैं. यहां पर आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है. उसके बाद आपका अकाउंट बन जाता है.

matrimonial sites

एक जानी-मानी वेबसाइट है. इस पर 10 लाख से अधिक प्रोफाइल मौजूद है. यहां पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको ईमेल आईडी देना होता है, पासवर्ड बनाना पड़ता है, किसके लिए प्रोफाइल बना रहे हैं यह भी बताना पड़ता है. जन्मतिथि सारे शरीर का कद वैवाहिक स्थिति क्या है, मातृभाषा क्या है धर्म क्या है, किस शहर में रहते हैं, पिन कोड क्या है, मोबाइल नंबर क्या है कि सारी जानकारी देनी पड़ती है.

Jeevan Sathi के फीचर्स

  • आप इस वेबसाइट पर अपना फ्री में प्रोफाइल बना सकते हो।
  • आपको इसमें प्रोफाइल सर्च करने का भी ऑप्शन मिल जाता है।
  • इसके अलावा आप इसमें रेंडम प्रोफाइल भी सर्च कर सकते हो।
  • यहां पर आपको वेरीफाइड प्रोफाइल ही देखने को मिलेगी।
  • आप अपने प्राइवेसी को जितना चाहो उतना सिक्योर कर सकते हो इसका ऑप्शन आपको वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगा।

Jeevansathi.com website: https://www.jeevansathi.com/

इसे भी जाने

3. Bharat Matrimony

भारत मैट्रिमोनी भी भारत की जानी-मानी मैट्रिमोनियल वेबसाइट है यहां पर भी आप अपनी शादी के लिए लड़का लड़की ढूंढ सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी किस वेबसाइट का प्रचार करता है यहां पर आपको अपना नाम बताना है मोबाइल नंबर देना है और रजिस्ट्रेशन करना है रजिस्ट्रेशन करना पूरी तरह फ्री है

Bharat Matrimony

Bharat Matrimony Website: https://www.bharatmatrimony.com/

Bharat Matrimony के फीचर्स

  • यहां पर आपको जेन्युइन प्रोफाइल ही देखने को मिलेगी।
  • इनका दावा है कि यह 100% वेरीफाइड मोबाइल नंबर को भी अपने वेबसाइट पर मेंबरशिप की जगह देते हैं।
  • भारत मैट्रिमोनियल का कहना है कि यह नंबर वन मैट्रिमोनियल की सर्विस प्रदान करती है।
  • उनकी वेबसाइट पर आपको एक बड़ी संख्या में प्रोफाइल मिल जाएगी जिसमें आप अपने लिए बेहतर वर-वधू की तलाश आसानी से कर सकते हो।
  • आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जिन लोगों की सफल शादी हुई है उनका प्रोफाइल और उनके मैरिज संबंधित अन्य जानकारी मिल जाएगी जिससे आपका ट्रस्ट वेबसाइट के प्रति बढ़ जाएगा।
  • भारत मेट्रोमोनियल 22 वर्षों से भी अधिक अपनी सर्विस देती आ रही है।

4. Sangam.com

इस wesbite में जीवन साथी ढूंढने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है. रजिस्ट्रेशन के समय आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, प्रोफाइल, ईमेल, एड्रेस उम्र बतानी होती है.

sangam Matrimony

इस वेबसाइट में आप फ्री में अपने लिए अपनी शादी के लिए लड़का लड़की ढूंढ सकते हैं. इसके अलावा आप paid plans भी खरीद सकते हैं, जिसमें आपको विशेष तरह की सुविधाएं मिलती हैं. paid plans खरीदने में आपको हजारों की संख्या में प्रोफाइल दिखाई देती हैं.

Sangam.com website: www. https://www.sangam.com/

Sangam.com के फीचर्स

  • यहां पर आप अपने सामने वाली की प्रोफाइल वह कंप्लीट तरीके से डिटेल में देख सकते हो।
  • संगम मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर आपको इनके कम्युनिटी में से अपना परफेक्ट मैच ढूंढने का फीचर मिल जाता है।
  • आप अपने लोकल एरिया या फिर किसी एक एग्जैक्ट लोकेशन के हिसाब से भी इसमें अपना परफेक्ट मैच या फिर प्रोफाइल देख सकते हो।
  • इसमें बहुत ही आसानी से प्रोफाइल बनाया जा सकता है और प्रोफाइल बिल्कुल फ्री में बन जाती है। 

5. Elite Matrimony

Elite Matrimony

यह वेबसाइट भी भारत में काफी लोकप्रिय है. इस वेबसाइट पर भी आप अपने शादी के लिए लड़का लड़की ढूंढ सकते हैं. यदि आप इस वेबसाइट में paid plans खरीदते हैं तो आपको हजारों की संख्या में प्रोफाइल दिखाई देती है.

इस साइट में आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपना नाम, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर देना होता है. फिर आपके मोबाइल पर ओटीपी जाता है. उसको भरने के बाद आप इस वेबसाइट में लॉगिन कर जाते हैं और उसके बाद आप अपनी पसंद के अनुसार लड़का लड़की की प्रोफाइल सर्च कर सकते हैं.

इस साइट पर एक बहुत अच्छी सुविधा दी गई है. आप एजेंट से ऑनलाइन चैट करके भी बात कर सकते हैं और इत्यादि के बारे में पता कर सकते हैं. दूसरी वेबसाइट से काफी अच्छी है इस पर आप भरोसा कर सकते हैं.

इस वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने के बाद कंपनी का एजेंट आपको कॉल करता है और शादी के लिए लड़का लड़की ढूंढने में मदद करता है. इसके अलावा भी जो जानकारी पूछना चाहते हैं वह पूछ सकते हैं.

Elite Matrimony website: https://www.elitematrimony.com/

Elite Matrimony के फीचर्स

  • अगर आप इसमें अपनी प्रोफाइल बनाते हो तो आपकी प्रोफाइल को 100% कॉन्फिडेंशियल रखा जाता है ऐसा इलाइट मैट्रिमोनियल वेबसाइट का दावा है। 
  • आपको एप्लीकेशन के अंदर एक डेडीकेटेड रिलेशनशिप मैनेजर मिल जाता है जो आपके कल्चर और आपके नेचर आदि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में आपसे बातचीत करता है और आपको उसी हिसाब से प्रोफाइल रिकमेंट करता है।
  • इन्होंने 10000 से भी अधिक मैट्रिमोनियल प्रोफाइल का सफलतापूर्वक शादी संपन्न करवाया है।

6. Vivaah.com

https://www.vivaah.com/

यह वेबसाइट भी भारत की टॉप टेन मैट्रिमोनियल वेबसाइट में आती है. यह वेबसाइट की काफी लोकप्रिय है. इस वेबसाइट में आप बंगाली गुजराती कन्नड़ मलयालम मराठी पंजाबी मारवाड़ी हिंदी तमिल तेलुगू जाति की शादियां आराम से ढूंढ सकते हैं. इसके अलावा आप फ्री में बहुत सारी प्रोफाइल देख सकते हैं. इस वेबसाइट में यदि आप किसी प्रोफाइल का फोन नंबर और ईमेल एड्रेस बनाना चाहते हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है.

इस वेबसाइट में आप लड़की के बारे में सब कुछ जान सकते हैं जैसे उसका जन्म कहां हुआ है. उसकी शिक्षा कहां से हुई है, शाकाहारी खाना खाती है या मांसाहारी, रहने वाली कहां की है, एड्रेस कहां का है. यह सारी जानकारी आपको पता चल जाती है.

Vivah.com website: https://www.vivaah.com/

Vivah.com के फीचर्स 

  • वेबसाइट पर बिल्कुल फ्री में प्रोफाइल बनाया जा सकता है।
  • आपको बिल्कुल फ्री में मल्टीपल प्रोफाइल सर्च का ऑप्शन मिल जाता है।
  • आप अनलिमिटेड मेंबर से फ्री में कांटेक्ट कर सकते हो।
  • वेबसाइट पर आप फ्री में फोटो एल्बम का कलेक्शन क्रिएट कर सकते हो।
  • फ्री में अपने कांटेक्ट मैसेजेस को सेंड कर सकते हो।
  • आप फ्री में अनलिमिटेड प्रोफाइल को मैच करवा सकते हो।
  • आपको अपने अनुसार फ्री में अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रखने का ऑप्शन मिल जाता है।
  • वेबसाइट 100% सिक्योर है।
  • आप फ्री में ईमेल आईडी व्यू कर सकते हो।

Email: [email protected]

7. My marriage.com

My marriage.com

यह वेबसाइट भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपनी उम्र धर्म मातृभाषा शिक्षा और ईमेल आईडी भरनी पड़ती है. उसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन हो जाता है. आप अपनी इच्छा के अनुसार प्रोफाइल ढूंढ सकते हैं यह वेबसाइट भी पूरी तरह फ्री है.

My marriage.com website: http://www.mymarriage.com/

Mymarriage.com के फीचर्स 

  • आप इस वेबसाइट पर फ्री में अकाउंट बना सकते हो।
  • आप अपने अपनी जाति, अपनी धर्म और अपनी भाषा के हिसाब से प्रोफाइल सर्च कर सकते हो।
  • 50 मिलियन से भी अधिक प्रोफाइल आपको इसमें देखने को मिल जाएगी।
  • आप अपने परफेक्ट मैच और क्वायरी के हिसाब से प्रोफाइल ढूंढ सकते हो।
  • इसमें अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है।

8. Life Partner.in

Life Partner

यह वेबसाइट भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपनी उम्र धर्म मातृभाषा शिक्षा और ईमेल आईडी भरनी पड़ती है. उसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन हो जाता है. आप अपनी इच्छा के अनुसार प्रोफाइल ढूंढ सकते हैं यह वेबसाइट भी पूरी तरह फ्री है.

Website: https://www.lifepartner.in/

LifePartner.in के फीचर्स

  • आप इस वेबसाइट पर अपना फ्री में अकाउंट बना सकते हो।
  • आपको इस वेबसाइट पर एक फिल्टर का ऑप्शन मिल जाता है और आप इस फिल्टर का यूज करके अपने मन पसंदीदा प्रोफाइल को सर्च कर सकते हो।
  • अगर आप एन आर आई या फिर किसी एक्रॉस कंट्री से अपना पार्टनर ढूंढ रहे हो तो इस प्रकार से भी आप अपने मन पसंदीदा प्रोफाइल को इस वेबसाइट के अंदर सर्च कर सकते हो।
  • आपको जिस भी धर्म से आपका पार्टनर चाहिए इस हिसाब से भी प्रोफाइल सर्च करने का विकल्प मिल जाता है।
  • आपको इसमें 1 महीने, 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने का सब्सक्रिप्शन प्लान देखने को मिल जाता है और आप अपने अनुसार किसी भी प्लान का चुनाव कर सकते हो।

 इस मैट्रिमोनियल वेबसाइट का दावा है कि इन्होंने कई हजारों प्रोफाइल का परफेक्ट मैच करवा कर उनकी शादी संपन्न की है और वे अब सफल मैरिड लाइफ जी रहे हैं।

इसे भी पढ़े

9. Shubhsanjog.in

Shubhsanjog

यह वेबसाइट पिछले कई सालों से शादियां कर आ रही है शादी को व्यापार नहीं बल्कि समाज सेवा मांगते हैं 24 घंटे के अंदर आपके लिए सही फाइल यह लोग निकाल कर देते हैं. शादी एक पवित्र बंधन है|

इन मूल्यों को मानने से असाधारण अनुभव होता है| शुभ संजोग वेबसाईट को बनाने का कारण इन रिश्तों को बढ़ाना है एवं समाज सेवा की भावना के प्रति लोंगों के विश्वास को मज़बूत करना है| इस वेबसाईट का उद्येश्य शादी के संजोग को पैसा कमाने का आधार बनाना नहीं है| विवाह बंधन की चाहत रखने वालों को यथायोग्य सहायता मिल सके उसके लिये सम्पूर्ण शुभ संजोग परिवार भरपूर कार्य करता है|

शुभ संजोग हर वर्ग व हर प्रकार की स्थिति के उम्मीदवार के लिये उपलब्ध है चाहे वो अधिक उम्र के हों या विधवा या विधुर अथवा तलाकशुदा हों या किन्हीं भी और विषम परिस्थिति में हों| वेबसाईट शुभ संजोग एक बेहतरीन विकल्प है हर भारतीय के लिये ,चाहे वो विदेश में हों| पूर्णतया आधुनिक एवम् नवीनतम तकनीक के द्वारा वधु परिवार को उनके इच्छानुकूल वर परिवारों की विवरण भेज दिये जाते हैं जिससे वो परंपरागत तरीके से संपर्क करके आगे बात कर सकें|

शुभ संजोग परिवार की कामना है कि हमारे प्रयास से अधिक से अधिक लोग मन पसंद वर/वधु प्राप्त कर सकें|

Website: https://shubhsanjog.in/

Shubhsanjog.in के फीचर्स

  • इस वेबसाइट पर आपको प्रोफाइल बनाने की आवश्यकता नहीं है।
  • इस वेबसाइट में आपको अपने क्वाइरी के हिसाब से वर या वधू ढूंढने के लिए फॉर्म भरने होते हैं।
  • आपको वेबसाइट के अंदर बस अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना होता है।
  • आपको कैसा लड़का चाहिए और उसमें आपको कौन कौन सी क्वालिटी चाहिए या फिर आपको कैसी लड़की चाहिए और आप उसमें कौन कौन सी क्वालिटी देख रहे हो इन सभी चीजों की इंक्वायरी आप इसमें दिए गए फॉर्म को भर के कर सकते हो और सामने से आपके द्वारा किए गए इंक्वायरी के हिसाब से ही प्रोफाइल रिकमेंड की जाएगी।
  • आपको वेबसाइट पर इनके कांटेक्ट डिटेल भी आसानी से मिल जाएंगे जिन्हें कांटेक्ट करके आप अपनी कोई भी क्वायरी बता सकते हो। 

10. Love Vivaah.com

Love Vivaah

वेबसाइट दावा करती है कि यदि 18 महीने में आपको शादी के लिए सही लड़का लड़की नहीं मिलेगा तो आपका पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा इस वेबसाइट पर किसी भी लड़का लड़की की प्रोफाइल पूरी जांच पड़ताल करने के बाद भी अपलोड की जाती है इसलिए हंड्रेड परसेंट विश्वसनीय समझा जाता है.

Webiste: https://www.lovevivah.com/

LoveVivaah.com के फीचर्स

  • आप इस बेहतरीन मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर अपना फ्री में प्रोफाइल बना सकते हो। 
  • आपको 40 से भी अधिक लैंग्वेज में इसमें प्रोफाइल ढूंढने का ऑप्शन मिल जाता है मतलब कि आप 40 से भी अधिक अपने मन पसंदीदा भाषाई पार्टनर की तलाश कर सकते हो।
  • आपको इस वेबसाइट पर एब्रॉड और इंडिया के 480 प्लस रिलीजियस के प्रोफाइल देखने को मिल जाएंगे।
  • आपको इस वेबसाइट पर 3200 से भी अधिक भारत समेत एब्रॉड की सिटी की प्रोफाइल देखने को मिल जाएगी।
  • यह वेबसाइट अलग-अलग चार कंट्री ने अपनी सर्विस दे रही है अर्थात आप इनमें से किसी भी कंट्री से अपने मन पसंदीदा पार्टनर की तलाश कर सकते हो। 

11. Awesome Marriage

Awesome Marriage

इस वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना नाम, जाति, उम्र, कद, लम्बाई, वजन, शहर, हाईएस्ट क्वालिफिकेशन, शिक्षा, कॉलेज का नाम, पेशा, कौन सा काम आप करते हैं, किस कंपनी में काम करते हैं.

आपके भाई बहन कितने हैं माता-पिता कौन सा काम करते हैं. यह सारी जानकारी आपको देनी पड़ती है. इसके अलावा आपको एक पासवर्ड भी बनाना पड़ता है. इस पासवर्ड की सहायता से आप इस वेबसाइट में लॉगइन कर सकते हैं.

Awesome Marriage website: https://awesomemarriage.com/

Awesome Marriage के फीचर्स

  • इस वेबसाइट पर आपको रिलेशनशिप से संबंधित समस्याओं का सलूशन मिल सकता है।
  • आपको वेबसाइट पर सक्सेसफुल मैरिड लाइफ ही रहे लोगों का एक्सपीरियंस टेक्स्ट रूप में पढ़ने को मिल जाएगा।
  • इसके अलावा आप रिलेशनशिप से संबंधित पॉडकास्ट भी ऑफिशल वेबसाइट पर सुन सकते हो।
  • वेबसाइट का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में किया जा सकता है।

Email: [email protected]

इसे भी जाने

12. Simply Marry

इस वेबसाइट पर आप अपने लिए जीवनसाथी की तलाश कर सकते हैं. यह एक विश्वसनीय वेबसाइट है. यहां पर आप कोई प्लान खरीदते हैं तो आपको बहुत सारे प्रोफाइल दिखाई देती है. यह टाइम्स ऑफ इंडिया की एक कंपनी है. इस वेबसाइट की शुरुआत 2006 में हुई है.

SimplyMarry website: https://www.simplymarry.com/

Simply Marry के फीचर्स

  • आप इस वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल फ्री में बना सकते हो।
  • आप इसमें वेरीफाइड प्रोफाइल का चुनाव करके अपने मैच को ढूंढ सकते हो।
  • इस मैट्रिमोनियल वेबसाइट को आप अलग-अलग लैंग्वेज में भी यूज कर सकते हो।
  • इसमें प्रोफाइल बनाना बहुत आसान है और आप मात्र 5 मिनट के अंदर अंदर अपनी कंपलीट प्रोफाइल बना सकते हो।

13. Dainik Jagran Matrimony

यह वेबसाइट जाने-माने अखबार दैनिक जागरण की वेबसाइट है. इस पर भी आप अपने लिए अपनी शादी के लिए वर-वधू लड़का लड़की आसानी से ढूंढ सकते हैं. यह वेबसाइट पूरी तरह फ्री है. यहां पर आपको एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं है. आप लड़का लड़की का मोबाइल नंबर पा सकते हैं और ईमेल एड्रेस भी आप प्राप्त कर सकते हैं.

Dainik Jagran Matrimony Website: http://classifieds.jagran.com/matrimony

Dainik Jagran Matrimony की फीचर्स

  • इसमें आप अपनी मैट्रिमोनियल कि ऐड चला सकते हो।
  • आप अपने रिक्वायरमेंट के हिसाब से ऐड बनाकर चला सकते हो।

14. Live Hindustan

यह वेबसाइट हिंदी के जाने-माने अखबार हिंदुस्तान के अंतर्गत आती है. यह वेबसाइट भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. यदि आप फ्री में अपनी शादी के लिए लड़का लड़की ढूंढना चाहते हैं तो

आप इस वेबसाइट पर प्रोफाइल सर्च कर सकते हैं जहां पर भी आपको लड़के की शिक्षा कद रंग मोबाइल नंबर ईमेल आईडी फ्री में देखने को मिल जाती है बहुत से लोगों ने इस वेबसाइट की मदद से शादी की है और वे जीवन में काफी खुश हैं.

Website: https://www.livehindustan.com/tags/matrimonial-websites

Live Hindustan के फीचर्स

  • मैट्रिमोनियल से संबंधित सभी प्रकार के अपडेट पढ़ सकते हो।
  • मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर क्या हो रहा है क्या नहीं हो रहा है इन सभी चीजों की जानकारी आप इस वेबसाइट पर पढ़ सकते हो।

आप इसका यूज बिल्कुल फ्री में कर सकते हो।

Email: [email protected]

15. Shaadi ka rishta.com

यह वेबसाइट भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपनी उम्र धर्म मातृभाषा शिक्षा और ईमेल आईडी भरनी पड़ती है. उसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन हो जाता है. आप अपनी इच्छा के अनुसार प्रोफाइल ढूंढ सकते हैं यह वेबसाइट भी पूरी तरह फ्री है.

Website: https://www.shadikarishta.com

मैट्रिमोनियल साइट के फायदे

दोस्तों मैट्रिमोनियल वेबसाइट यूज करने के अपने बहुत सारे फायदे हैं तो चलिए जानते हैं कि मैट्रिमोनियल वेबसाइट यूज करने के क्या-क्या फायदे हैं जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी दी गई है।

  • आप जहां पर भी हो वहां से देश-विदेश की प्रोफाइल देख सकते हो और अपना परफेक्ट मैच ढूंढ सकते हो।
  • आपको अपने पसंद अनुसार प्रोफाइल ढूंढने का मौका मिलता है और आपके पास ढेरों आप्शन उपलब्ध होते हैं।
  • आप यहां पर जैसा चाहो वैसा वर या फिर वधू ढूंढ सकते हो।
  • जिन लोगों को अपने लाइफ पार्टनर नहीं मिल पाता है अक्सर उन्हें मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर अपने  मन पसंदीदा पार्टनर को ढूंढने की आजादी मिल जाती है।
  • आप मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर अनलिमिटेड प्रोफाइल को देख सकते हो और अपने लिए बेस्ट प्रोफाइल सेलेक्ट कर सकते हो।
  • आपको ऐसी वेबसाइटों पर देश-विदेश के रिश्ते भी ढूंढने के लिए ऑप्शन मिल जाते हैं।

मैट्रिमोनियल साइट के नुकसान

दोस्तों जिस प्रकार से मैट्रिमोनियल वेबसाइट यूज करने के अपने बहुत सारे फायदे हैं ठीक उसी प्रकार से मैट्रिमोनियल वेबसाइट को यूज करने से कुछ अपने महत्वपूर्ण नुकसान भी है इनके बारे में जानना आपको बेहद जरूरी है और इसकी जानकारी हमने नीचे पॉइंट के माध्यम से आपको समझाई हुई है।

  •  जब आप ऑफलाइन अपने लिए रिश्ता ढूंढते हो तो आपके सगे संबंधियों द्वारा रिश्ता ढूंढा जाता है और इससे हमें अपने जानने एवं सुनने वालों में से ही रिश्ता मिलता है। हम मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर जब किसी की प्रोफाइल देखते हैं तब उसे हमारा कभी भी कोई ताल्लुक नहीं होता इससे हमें थोड़ा सा विश्वास सामने वाले के ऊपर कम होता है।
  • मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर अनेकों लोगों की प्रोफाइल बनती है परंतु उनमें से अपने लिए बेस्ट ऑप्शन चुनना काफी कठिन हो जाता है।
  • ऐसी वेबसाइट का यूज करके शादी होने के बाद पता नहीं दिखता कितने दिनों तक चलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं होती है।
  • आपका वैवाहिक जीवन किस प्रकार से मैट्रिमोनियल साइट पर शादी करने के बाद रहेगा इसके बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता और ना ही किसी भी प्रकार का समस्या होने पर कोई सलूशन दे सकता है क्योंकि दोनों ही परिवारों के लोग एक दूसरे को बिल्कुल भी नहीं जानते हैं।
  • मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर कई सारे फ्रॉड लोग अपनी प्रोफाइल बनाकर बैठे होते हैं जो आपके साथ किसी भी प्रकार का फ्रॉड भी कर सकते हैं।

क्या आप शादी के लिए लड़का- लड़की ढूंढ रहे हैं?

आज के समय में सभी लोगों के पास इंटरनेट मौजूद है. शादियों के लिए भी आजकल लोग ऑनलाइन वेबसाइट की मदद लेते हैं. इसलिए हम आपको भारत की Top 10 मैट्रिमोनियल वेबसाइट के बारे में बताएंगे.

शादी करना जीवन का एक महत्वपूर्ण कदम होता है. यदि शादी अच्छी हो जाती है तो व्यक्ति जिंदगी भर सुखी रहता है और यदि गलत व्यक्ति से शादी हो जाए तो उसे बहुत सारी समस्याएं उठाने होती हैं.

शादी करना जीवन भर की बात होती है कोई एक-दो दिन का बात नहीं होती है. जिंदगी के लिए सही पार्टनर की तलाश करना बहुत कठिन है.

वर वधु ढूंढने के लिए कौन सी जानकारी देना आवश्यक होता है?

  1. Name
  2. Age
  3. Height
  4. Marital Status: Single / Divorced / Widow
  5. Email Id
  6. Mobile no
  7. Date of Birth
  8. Mother Tongue
  9. Annual Income
  10. Religion
  11. City and State
  12. Pincode
  13. Address

यदि आप अपने लिए वर / वधु, लड़का / लड़की ढूंढना चाहते हैं तो आपको ऊपर बताई गई सभी जानकारी भरनी होती है. नीचे बताई गई वेबसाइट में आप यह जानकारी भर सकते हैं और फ्री में अपने लिए वर-वधू, शादी के लिए लड़का- लड़की आसानी से ढूंढ सकते हैं. नीचे बताई गई सभी वेबसाइट भारत की जानी मानी और लोकप्रिय वेबसाइट है. यहां पर आप आसानी से फ्री में अपने लिए अपनी शादी के लिए लड़का लड़की ढूंढ सकते हैं.

चेताबनीइस आर्टिकल में बताई गयी सभी वेबसाइट आपको इसलिए बताई गयी है जिससे की अगर आप अपने लिए योग्य बर या बधू तलास कर सके लेकिन  आपसे सादी कराने के नाम पर  पैसे की माग करे तो बिलकुल पैसा न अगर आप शादी के नाम किसी को पैसा दे देते है तो मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी 

Best Matrimonial Sites In India से सम्बन्धित FAQ

Q. क्या मैट्रिमोनियल वेबसाइट से शादी करना सुरक्षित है?

दोस्तों हम इस बात की बिल्कुल भी गारंटी नहीं देते हैं परंतु अगर आप स्मार्ट हो और आपको ऑनलाइन चीजों के बारे में जानकारी है तब आप आसानी से ऐसी वेबसाइट का यूज कर सकते हो।

Q. क्या मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाने के लिए हमें फीस देनी होगी?

दोस्तों कई सारी मैट्रिमोनियल वेबसाइट फ्री में प्रोफाइल बनाने का फीचर्स देती है परंतु कई सारे वेबसाइट पर आपको कुछ फीस का भुगतान भी करना पड़ सकता है।

Q. क्या मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर रियल प्रोफाइल होती है?

जी हां बिल्कुल क्योंकि मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर ज्यादातर वेरीफाइड प्रोफाइल को ही अकाउंट बनाने की अनुमति दी जाती है।

निष्कर्स –

आज के आर्टिकल में आपको भारत की Top 15 matrimonial sites के बारे में बताया गया है | अगर आप अपने लिया या अपने सगे सम्बन्धी के लिए बर या बधू की तलास कर रहे है तो इस वेबसाइट पर जाकर आप फॉर्म भर सकते है अगर आज का आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसको अपने दोस्तों को facebook ,whatsapp  शेयर करना न भूले

1 thought on “15  best matrimonial sites in india | भारत की लोकप्रिय शादी वाली वेबसाइट”

Comments are closed.