top 10 mobile android games in hindi 2020

top 10 mobile android games in hindi। 10 बेहतरीन एंड्राइड गेम कर देंगे आपको दीवाना।

Top 10 free Android game in 2020: दोस्तों आज के समय में लगभग सभी लोग अपने खाली समय में अपने पसंदीदा गेम को खेलना पसंद करते हैं। जब से pubg mobile game का क्रेज लोगों के दिलो-दिमाग पर छाने लगा, तब से ज्यादातर Mobile gaming craze का विस्तार होने लगा है।

आज आपको गूगल के प्ले स्टोर पर बहुत सारी गेमिंग एप्लीकेशन मिल जाएगी, जो आपके better gaming experience को बेहतर बनाते हैं। बच्चों के साथ-साथ अब बड़े लोग भी धीरे धीरे अनेकों प्रकार की गेम में अपनी रुचि दिखा रहे हैं, इसी को देखते हुए आज गेमिंग के क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा विस्तार हो रहा है, रोज नए नए गेम लांच हो रहे हैं।

यदि आप भी गेम खेलने के शौकीन है, तो आज हम अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी लोगों को 10 बेहतरीन एंड्राइड गेम कौन-कौन से हैं ?(top 10 free Android game list in 2020), जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे, इस विषय पर विस्तार पूर्वक पर जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

10 बेहतरीन एंड्राइड गेम की सूची कौन-कौन सी है ? (top 10 mobile android games 2020 list in Hindi)


Top best Android game list 2020 for free: दोस्तों यहां पर हम आप सभी लोगों को ऐसे 10 बेहतरीन गेम की सूची बताने वाले हैं, जो फ्री में हैं, यहां तक कि हम आपको पब्जी (pubg alternative game list in Hindi) जैसे एंड्राइड एवं पॉपुलर गेम का भी अल्टरनेटिव गेम बताने वाले हैं। यदि आप भी पब्जी जैसे गेम या फिर अन्य गेम के दीवाने हैं, तो हमारे इस सूची को पूरा अवश्य पढ़ें।

Top free Android gaming list and pubg alternative game name in Hindi: –

  • Fau-g game :-

    दोस्तों हमारी गेमिंग की इस नई लिस्ट में फौजी गेम का सबसे ऊपर नाम है, इसका सबसे बड़ा कारण यह है, कि यह गेम पूरी तरीके से हमारे भारत देश में ही निर्मित किया गया है। इसके अतिरिक्त इस गेम को एकदम हूबहू पब्जी गेम के जैसे ग्राफिक प्रदान किया गया है।

  • जिस प्रकार से पब्जी गेम लवर्स को पब्जी गेम में इंटरेस्ट रहता था, उसी प्रकार से फौजी गेम में भी लोगों को वह सभी फीचर मिलेंगे, जो उन्हें पब्जी गेम एक्सपीरियंस में मिला करता था। इस गेम की सबसे बड़ी खासियत यह है, कि इस गेम का जितना भी रेवेन्यू होगा, वह 20% भारतीय सेना के हित में इस्तेमाल किया जाएगा।ध्यान दें :- फौजी गेम को अभी गूगल के प्ले स्टोर पर लॉन्च नहीं किया गया है, फौजी गेम को लगभग अक्टूबर वर्ष 2020 के अंत तक या मध्य तक अवश्य लांच करने की उम्मीद है।
  • Call of duty :-

    Call of duty Android mobile game को वर्ष 2019 के अक्टूबर महीने में मोबाइल संस्करण लांच किया गया था। जब से कॉल आफ ड्यूटी मोबाइल गेम लांच हुआ था, लगभग तब से यह पब जी मोबाइल गेम को कहीं ना कहीं टक्कर दे रहा था। इस गेम में सेम टू सेम पब्जी मोबाइल का एक्सपीरियंस आपको प्राप्त हो सकता है।परंतु जब से भारत देश में पब्जी मोबाइल को बैन कर दिया गया, तब से कॉल आफ ड्यूटी गेम की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अब तक इस गेम को 100 मिलियन से भी अधिक लोगों ने इसे गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लिया है।

  • Garena free fire :-

    Pub-g mobile game alternative list 2020 की सूची में हमने garena free fire free android and IOS game को शामिल किया है। इस गेम में 49 खिलाड़ी एक बार में भाग लेते हैं और जिस प्रकार से पब्जी गेम में टीम बनाकर दूसरी टीम को हराया जाता था, उसी प्रकार से इस गेम में भी टीम बनाकर युद्ध के मैदान में उतरा जाता है। हालांकि इस गेम की लोकप्रियता पब्जी गेम की इतनी नहीं थी, परंतु जब से पब्जी भारत में बैन हुआ है, तब से ज्यादातर लोग गरीना फ्री फायर गेम को ही खेलना पसंद कर रहे हैं। इस गेम को आप एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफार्म से निशुल्क रूप में डाउनलोड करके खेल सकते हैं।

  • Candy crush saga :-

    यह मोबाइल गेम पब्जी या फिर किसी अन्य बैटल रॉयल गेम की तरह तो नहीं है, परंतु फिर भी इस गेम को हमारे देश में ज्यादातर लोग खेलना पसंद करते हैं। इस गेम को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही प्लेटफार्म में आसानी से खेला जा सकता है। यदि आप इस गेम को ऑनलाइन खेलते हैं, तो इसमें आपको tiffy and toffee नाम के कैरेक्टर आपको गेम खेलने में सहायता प्रदान करते हैं। इस गेम के हजारों लेवल मौजूद है और हर लेवल में आपको पिछले लेवल के मुकाबले अच्छा एक्सपीरियंस प्राप्त होता है।

  • Ludo king :-

    दोस्तों हमारे देश में लूडो जैसे प्रसिद्ध गेम को पहले से ही लोग खेला करते हैं, परंतु आज के समय में अब ऑनलाइन लूडो गेम को भी खेला जा सकता है। आपको गूगल के प्ले स्टोर पर ऐसे लूडो गेम मिल जाएंगे, जो लूडो खेलने के साथ-साथ कुछ पैसे भी कमाने का मौका देते हैं। लूडो के बहुत सारे गेम मौजूद हैं, परंतु सबसे प्रसिद्ध लूडो किंग एंड्राइड गेम है। इस गेम में आप अलग-अलग लोगों के साथ ऑनलाइन लूडो गेम खेल सकते हैं। इस गेम को गूगल के प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार रेटिंग प्राप्त है।

  • West gunfighter :-

    अगर आप एक्शन और एडवेंचर गेम के दीवाने हैं, तो वेस्ट गनफाइटर गेम को आप एक बार अवश्य खेलें। वैसे तो यह हॉलीवुड की एक मूवी की स्टोरी के ऊपर आधारित है, परंतु आपको इस गेम में बहुत ही अच्छा gaming experience पेमेंट प्राप्त होने वाला है। इस गेम के अंदर आपको एक से एक बेहतर क्वालिटी वाले फीचर्स नजर आएंगे। इस गेम में आपको 100 से ज्यादा लेबल्स और गेम वेपंस मिल जाते हैं। इसमें ऐसे ऐसे फीचर्स आपको मिल जाएंगे, जो शायद ही किसी फ्री के गेम में मिल सकते हैं। इस गेम को गूगल के प्ले स्टोर पर 4.42 स्टार रेटिंग प्राप्त है और लगभग इसे 50 मिलियन से भी अधिक लोगों ने अपने फोन में इंस्टॉल किया है।

  • World cricket championship 2 :-

    जैसा, कि दोस्तों आजकल आईपीएल का माहौल चल रहा है और लगभग सभी लोग आईपीएल जैसे क्रिकेट गेम को भी खेलना पसंद करते हैं। यदि आप क्रिकेट गेम के शौकीन है, तो आप वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप 2 गेम को खेल सकते हैं। क्रिकेट गेमिंग के क्षेत्र में यह बहुत ही बेहतरीन ग्राफिक और ढेर सारे फीचर्स के साथ आता है। ज्यादातर क्रिकेट गेम खेलने वाले लोग किसी गेम को खेलना पसंद करते हैं।

  • इस गेम को गूगल पर प्ले स्टोर पर 4.8 स्टार की रेटिंग प्राप्त है और इसे लगभग 100 मिलियन से भी अधिक लोगों ने अपने फोन में इंस्टॉल किया है। इस गेम को आप बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करके खेल सकते हैं। इस गेम में आपको हिंदी इंग्लिश दोनों कमेंट्री सुनने को मिल जाएगी, जो कि एक बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
  • Asphalt 9 :-

    अगर आप रेसिंग गेम के दीवाने हैं, तो आप एस्फाल्ट 9 गेम को खेल सकते हैं। यह एक ऐसा रेसिंग गेम है, जिससे शायद कोई और रेसिंग गेम इस गेम से टक्कर ले सकता है। लो ग्राफिक से लेकर हाई ग्राफिक वाले डिवाइस में आप इस गेम को आसानी से खेल सकते हैं। इस गेम में आपको अलग-अलग प्रकार की कारों और ट्रकों को चुनने का मौका मिलता है। वैसे तो यह गेम ऑनलाइन खेला जाता है, परंतु इसका बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस सभी लोगों को इसे खेलने के लिए आकर्षित करता है।इस गेम को आप आसानी से गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इसका आनंद ले सकते हैं।

  • Temple run 2 :-

    दोस्तों जब एंड्राइड गेमिंग की शुरुआत हुई थी, तब लगभग सबसे ज्यादा टेंपल रन गेम को ही खेला जाता था। आज भी लोग अक्सर इस टेंपल रन गेम को खेलते हैं। इस गेम में आपको बहुत ही अच्छा एक्शन ऑल एडवेंचर देखने को मिलता है। इस गेम को आप बड़ी ही आसानी से गूगल पर प्ले स्टोर से इंस्टॉल करके खेल सकते हैं।

  • Angry Bird 2 :-

    ज्यादातर बच्चे इस गेम को पसंद करते हैं और इस गेम की मूवी भी आ चुकी है और लगभग सभी ने देखी भी होगी। इस गेम को भी सबसे ज्यादा खेला जाता है और इसे गूगल प्ले स्टोर से 100 मिलियन से भी अधिक लोगों ने अपने फोन में इंस्टॉल किया है। इस गेम को आप ऑफलाइन भी खेल सकते हैं और जैसे-जैसे इस गेम का लेवल बढ़ता है, वैसे वैसे इस गेम को खेलने में भी आनंद बढ़ता ही जाता है।यदि आपने इस गेम को अभी तक नहीं खेला, तो तुरंत जाइए गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करके खेलिए।

निष्कर्ष :-

हमें उम्मीद है, कि 10 बेहतरीन एंड्राइड गेम की सूची ? पर लिखा गया यह हमारा ले आपको अधिक पसंद आया होगा। आपके कोई सवाल या सुझाव है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। हमने इस लेख में पब्जी एंड्राइड गेम के अल्टरनेटिव गेम के साथ-साथ कुछ और बेहतरीन गेम का भी सूची तैयार किया है।इस लेख को पढ़ने के बाद किसी अन्य लेखकों आपको पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी। हम चाहते हैं, कि आप हमारे इस लेख को अन्य लोगों के साथ अवश्य साझा करें।

Top 15 matrimonial sites in India | भारत की लोकप्रिय शादी वाली वेबसाइट

Top 5 dating app after banned Chinese app in Hindi

1 thought on “top 10 mobile android games in hindi 2020”

Leave a Comment