Swarojgar Credit Card Yojana 2020 In Hindi- स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना की पृरी जानकारी?

Swarojgar Credit Card Yojana 2020 In Hindi:- नमस्कार दोस्तो आज हम आपके लिए भारत मे चलाने वाली एक Swarojgar Credit Card Yojana के बारे में पृरी जानकारी देंगे कि स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना क्या है और इस योजना को भारत मे लागू करने का क्या उदेश है इस आर्टिकल में आपके लिए Swarojgar Credit Card Yojana की पृरी जानकारी विस्तारपूर्वक से मसंझाई जायेगी।

आपके लिए बता दे कि Swarojgar Credit Card Yojana के लिए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने 15 अगस्त 2003 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के जो प्राचीन है वहा पर इस योजना को शुरू करने की घोषणा की थी। और इस योजना के लिए तभी से पूरे देश मे चलाई जा रही है इस योजना से बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार भी दिया गया है। तो इस Swarojgar Credit Card Yojana के अंतर्गत कोई भी युवा अपना खुद का स्वरोजगार चालू कर सकता है।

आप देश के किसी भी राज्य में रहते हो आप इस Swarojgar Credit Card Yojana का लाभ उठा सकते है। और इस योजना के माध्यम से अपना Swarojgar Credit Card Yojana बनवा कर अपना एक स्टार्टअप के लिए शुरू कर सकते है यह स्टार्टअप शुरू करने के लिए आपको इस Swarojgar Credit Card Yojana की पृरी जानकारी होना जरूरी है तभी आप स्टार्टअप के लिए अच्छे से आवेदन कर सकते है।

Swarojgar Credit Card Yojana क्या है-

आप सभी देशवासियों की जानकारी के लिए बता दे कि Swarojgar Credit Card Yojana भारत देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की सभी योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना मानी जाती है और इस Swarojgar Credit Card Yojana के लिए जब से देश मे शुरू किया गया था तबसे बेरोजगार युवाओं के लिए Swarojgar Credit Card प्रदान किये जा रहे है।

इस योजना को देश मे शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो देश मे छोटे कारीगर है जैसे – छोटे मोटा व्यपार, हथकरघा व्यवसाय, आदि व्यक्तियों के लिए इस योजना को लागू किया गया है। क्योकि वह व्यपारी होते है जो ज्यादा मुनाफा नही कमा पाते है तो उन व्यपारियों की आय को बढ़ने के लिए यह योजना काफी लाभदायक है।

Swarojgar Credit Card Yojana के लाभ-

  • अगर आप Swarojgar Credit Card Yojana के अंतर्गत मछुआरा अपना क्रेडिट कार्ड प्राप्त करते है तो उन मछुआरों के लिए इस योजना से काफी लाभ प्राप्त होगा। तथा उन मछुआरों की आय में वृद्धि होगी।
  • यदि कोई भी व्यक्ति रिक्शा चालक है और वह अपना Swarojgar Credit Card Yojana के द्वारा अपना क्रेडिट कार्ड बनवा लेता है तो उस रिक्शा चालक के लिए रिक्शा खरीदने में और रिक्शो को मेंटेनेंस करने में काफी सहायता मिलेगी।
  • अगर आप एक व्यापार खोलना चाहते है और आप Swarojgar Credit Card Yojana के माध्यम से क्रेडिट कार्ड बनवा लेते है तो आपके लिए बैंक से लोन लेने के लिए ज्यादा भटकना नही होगा। और आपके लिए बैंक से लोन आसानी से प्राप्त हो जायेगा।
  • यदि आप क्रेडिट कार्ड बनबा लेते है तो आपके लिए बता दे कि इस क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट होती है इस लिमिट के द्वारा आपके लिए वार्षिक में ऋण मिल जायेगा तथा यदि आप इस ऋण के लिए 1-5 वर्ष के अंदर इस ऋण का भुगतान कर देते है और उसके बाद में आपके लिए पैसे की आवश्यकता पड़ती है तो आप इस ऋण को द्वारा से ले सकते है।

Swarojgar Credit Card Yojana के अंतर्गत कैसे Issue करें, तथा इसके अन्य नियम-

  • इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाले लाभार्थियों के लिए बैंक के माध्यम से लिमिटेड कार्ड प्रदान करे जायगे। और इस क्रेडिट कार्ड के लिए स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड के नाम से जाना जाता है।
  • इस क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के लिए एक पास बुक दी जाती है।
  • यह क्रेडिट कार्ड आपकी यह पहचान बताता है कि आप किस देश के निवासी है।
  • आवेदन करने बाले आवेदनकर्ता के लिए एक पास्टपोर्ट साइज की फ़ोटो देना होगा और उस फ़ोटो के लिए आपके क्रेडिट कार्ड पर चस्पा दिया जाता है।
  • अगर लाभार्थि अपने बैंक से पैसे निकलता है तो आपके लिए अपना स्वरोजगार का क्रेडिट कार्ड और पासबुक बैंक में प्रस्तुत करनी होगी।
  • अगर कोई भी व्यक्ति अपना क्रेडिट कार्ड बनबना चाहता है तो उस व्यक्ति से बैंक 50 रुपये से ज्यादा प्रोसेसिंग चार्ज नही ले सकती है।

Swarojgar Credit Card Yojana किस प्रकार संचालित होती है-

  • Swarojgar Credit Card Yojana का लाभ लेने वाले आवेदनकर्ता के लिए सरकार के द्वारा कोई भी सब्सिडी नही दी जाती है। जो व्यक्ति इस योजना के पात्र है उनके लिए बैंकों के माध्यम से चयन किया जायेगा।
  • Swarojgar Credit Card Yojana से लाभ लेने वाले व्यक्तियों के लिए टर्म लोन तथा कार्यशील लोन ही मिल सकता है।
  • आपके लिए Swarojgar Credit Card लेमिनेटेड कार्ड और पासबुक दी जाती है उस पासबुक पर नाम,पता,ऋण, कार्ड की वैधता जैसे सभी जानकारी होती है।
  • Scc की जो बैंक शाखा लाभ लेने वाले धारक की खाताबही बना कर रखती है इसमें ऋण का जो कार्यशील पूंजी की पृरी जानकारी अलग अलग हिसाब से ब्यौरा दिया होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत जो निकासी होगी बैंक आहरण पर्ची या चेक के माध्यम से किया जायेगा इसके लिए लाभकारी के लिए बैंक में आना क्रेडिट कार्ड और पासबुक जमा करनी होगी।

Swarojgar Credit Card Yojana के तहत क्रेडिट कार्ड बनवाये

Step1. Swarojgar Credit Card Yojana के अंतर अपना क्रेडिट कार्ड बनबना चाहते है तो आपके लिए सबसे पहले अपने पास की किसी भी बैंक में जाना है और उस बैंक शाखा प्रबंधक से मिलना होगा। और उस प्रबंधक से SCC एप्लीकेशन फॉर्म को मांग लेना है।

Step2. जैसे आपके लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त हो उसके बाद में आपके लिए उस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी के लिए आपको भर लेना उसके बाद में उस फॉर्म पर आपके लिए पासपोर्ट साइज फ़ोटो को चिपका देना है। और आधार कार्ड, पेन कार्ड की फ़ोटो कॉपी आपके लिए लगा देना है।

Step3. आपका आवेदन फॉर्म पृरी तरह से भर जाता है उसके बाद में आपके लिए उस फॉर्म को बैंक की शाखा में जमा कर देना है।

Step4. आब आपके आवेदन फॉर्म को जांच की जायेगी अगर आपका आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सही होती है तो आपके लिए स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड प्रदान कर दिया जायेगा।

दोस्तो आज की हमारी पोस्ट कैसी लगी में आप लोगो से उम्मीद करता हूँ। की आपके लिए हमारी पोस्ट Swarojgar Credit Card Yojana 2020 In Hindi- स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना की पृरी जानकारी? जानकारी पूरी तरह समझ मे आ गई होगी। यदि आपके लिए किसी प्रकार की प्रोब्लेम्स हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स कंमेंट कर के जरूर पूछे हम आपकी पूरी तरह से मदद करेंगे। यह पोस्ट की जानकारी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को facebook ,whatsapp par ज़रूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त और रिश्तेदार भी इस Swarojgar Credit Card Yojana 2020 In Hindi- स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना की पृरी जानकारी?  का लाभ उठा सके ।।धन्यवाद।।

Leave a Comment