sim port kaise karen -सिम पोर्ट कैसे करें?

SIM Port Kaise Karen ये सवाल लोगों के बीच एक सामान्य सवाल बन चुका है, क्योंकि SIM Users की संख्या इतनी बड़ चुकी है, कि अपने Users के लिए अच्छे Network उपलब्ध करना हर टेलीकॉम कंपनी के वस की बात नहीं रही है।

जिन कारण Users को कॉल ड्राप, स्लो इंटरनेट स्पीड जैसी समस्यों का सामना करना पड़ता है और अगर आप भी उन्हीं यूज़र्स में से है, जो अपने टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी सर्विस से संतुष्ट नहीं है। जिस कारण वे दूसरी कंपनी की सिम को लेना चाहते है, जो उनके क्षेत्र में सर्विस देती हो। लेकिन वो अपने पुराने नंबर को चेंज नहीं करना चाहते हैं। तो ऐसी स्थिती में आप अपने सिम को पोर्ट करवा सकते है।

जो कि आपकी समस्या का सबसे बेहतर समाधान हो सकता है। क्योंकि इससे आपका मोबाइल नंबर पुराना रहेगा और आप किसी अन्य टेलीकॉम नेटवर्क की सर्विसेज का उपयोग कर सकते है। लेकिन आप जानते है कि Sim Port Kaise Kare अगर नहीं! तो आर्टिकल को अंत तक पढ़े। क्योंकि हम आपको विस्तार से बताएंगे। कि किसी भी सिम को पोर्ट कैसे करें? तो चलिए शुरू करते है –

सिम पोर्टिंग क्या होती है?

टेलीकॉम मंत्रालय द्वारा टेलीकॉम यूज़र्स की सुविधा के लिए MNP (Mobile Number Porting) की सुविधा प्रदान की जाती है। जिसे ही सिम पोर्टिंग भी कहते है। जिसके माध्यम से कोई भी टेलीकॉम यूजर अपने पर्सनल नंबर को बिना बदले किसी अन्य टेलीकॉम कंपनी में जा सकता है।

 जो अच्छे ऑफर देती हो और यूजर के क्षेत्र में अच्छे नेटवर्क सर्विस उपलब्ध कराती हो और ये सर्विस आज के समय में टेलीकॉम यूज़र्स के लिए काफी मददगार साबित हो रही है।

क्योंकि अधिक यूज़र्स के कारण अच्छे नेटवर्क ना मिलना। टेलीकॉम यूज़र्स के लिए बहुत बड़ी समस्या बनी हुयी है। जिसका एकमात्र उचित समाधान सिम पोर्टिंग है।

इसे भी जाने – Jio PUK code unlock | jio puk code kaise khole | jio sim puk

sim port kaise karenसिम पोर्ट कैसे करें?

यदि आप सिम पोर्ट करना चाहते है, तो बहुत आसानी से करवा सकते है और इसकी प्राक्रिया भी बहुत आसान है। हमारे द्वारा आपकी बेहतर जानकारी के लिए उस प्राक्रिया के बारे नीचे Step By Step नीचे बताया गया है। जो कि कुछ निम्न प्रकार है –

 Step.1 – इसके लिए आपको सबसे पहले मैसेज बॉक्स में जाकर एक मैसेज क्रिएट करना है।

Step.2 – इस मैसेज में आपको कैपिटल लैटर में टाइप करना है PORT <SPACE> Mobile Number (आपको यहां वही मोबाइल नंबर टाइप करना है, जिसे आप पोर्ट करवाना चाहते है।)

Step.3 – और फिर आपको ये मैसेज आपको उसी मोबाइल नंबर से जिसे आप पोर्ट कर रहे है। उससे 1900 पर सेंड कर देना है।

Step.4 – जिसके बाद आपको एक UPC Code प्राप्त होगा। जो 15 दिनों तक वाइल्ड होता है।

Step.5 – अब आपको UPC Code, पासपोर्ट साइज फ़ोटो और आधार कार्ड को उस कंपनी के रिटेलर के पास या स्टोर पर जाना है, जिस टेलीकॉम कंपनी में आप अपनी सिम को पोर्ट करवाना चाहते है।

Step.6 – जहां आपको UPC Code देना है डॉमेंट्स वेरिफिकेशन करना होगा और इसके पश्चात आपको उनके द्वारा एक नई SIM दी जायेगी। जो 2 से 3 दिन में एक्टिव हो जायेगी और पुरानी सिम काम करना बंद कर देगी। तब आपको पुरानी सिम निकाल देनी और और अब नई सिम को डालकर आप नये टेलीकॉम नेटवर्क और नयी सर्विसेज का उपयोग कर सकेंगे।

सिम पोर्टिंग से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंन्दू

कोई भी व्यक्ति अगर अपनी सिम को पोर्ट करवाना चाहता है। तो उसे सिम पोर्टिंग से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंन्दुओं के बारे में भी जानकारी का होना आवश्यक है। जो कि उसके लिए काफी उपयोगी साबित होंगे। ये कुछ निम्न प्रकार है –

  • जिस सिम को आप पोर्ट करवाना चाहते है, वो कम से कम तीन महीने पुरानी होनी चाहिए और तीन महीने के अंदर किसी अन्य कंपनी द्वारा पोर्ट भी ना की गयी हो।
  • SIM PORT करवाने के लिए आपको मैसेज करना होता है, इसलिए आपके Main Account में बैलेंस होना भी बहुत जरूरी है। तभी आप इस प्राक्रिया को पूर्ण कर सकेंगे।
  • अगर आप पोर्ट करवाके के कोई नई सिम लेते हैं। तो आपको अलग से रिचार्ज करवाना होता है और आपकी पुरानी सिम का रिचार्ज मान्य नहीं होगा।
  • कुछ टेलीकॉम कम्पनियां आप से सिम पोर्टिंग का चार्ज लें सकती है। लेकिन अधिकतर टेलीकॉम कंपनियों द्वारा पोर्टिंग सर्विस बिल्कुल मुफ्त प्रदान की जाती है।
  • जब आप सिम पोर्टिंग के लिए मैसेज करेंगे। तो आपको कम्पनी द्वारा एक कॉल की जायेगी। जोकि आपको काफी अच्छे ऑफर्स देंगे। आप चाहे तो उन ऑफर्स को एक्सेप्ट करके कंपनी में रुक भी सकते है।
  • यदि आप प्रीपेड यूजर है, तो आप बहुत आसानी से सिम पोर्ट करवा सकते है, लेकिन पोसपेड यूज़र्स के लिए पोर्टिंग प्राक्रिया थोड़ी कठिन है।
  • SIM PORTING के Time कंपनी द्वारा जो आपको UPC CODE दिया जाये। उसे किसी सुरक्षित रखें और सबके साथ साझा ना करें। वरना आपको परेशानी हो सकती है।

सिम पोर्टिंग सम्बंधित जरूर प्रश्न – उत्तर

Q. MPN या SIM PORTING क्या है?

MPN या SIM PORTING टेलीकॉम मंत्रालय द्वारा टेलीकॉम ग्राहकों की सुविधा के लिए उपलब्ध करायी जाने वाली सर्विस है। जिसके माध्यम से यूजर बिना मोबाइल नंबर चेंज किये, एक टेलीकॉम कंपनी से दूसरी में जा सकता है।

Q. क्या ऊपर बताये गये तरीके को फॉलो करके किसी भी कंपनी की सिम को पोर्ट किया जा सकता है?

जी हां! ऊपर बताये गये तरीके को फॉलो करके आप किसी भी कंपनी की सिम किसी भी कंपनी में पोर्ट करवा सकते है।

Q. सिम पोर्ट करवाने के लिए एक कौन से नंबर पर मैसेज करना होता है?

सिम पोर्टल कराने के लिए आपको PORT<SPACE> 10 Digit Mobile Number उदाहरण – PORT 1234567890 को टाइप करके 1900 पर मैसेज करना होता है।

Q. क्या SIM PORT करवाने के लिए आपको कुछ शुल्क देना होता है?

जी नहीं! लेकिन इसके बारे में सुनिश्चित नहीं कह सकते है, क्योंकि कुछ टेलीकॉम कंपनी चार्ज लेती भी है और अधिकतम कम्पनी कोई चार्ज नहीं लेती है।

Q. सिम पोर्ट करवाने के लिए Main Account में Balance होना जरूरी है?

जी हां! सिम पोर्ट करवाने के लिए आपके Main Account में बैलेंस होना जरूरी है। क्योंकि सिम पोर्टिंग के लिए मैसेज करना होता है। जिसका चार्ज कटता है।

निष्कर्ष – 

अगर आप एक टेलीकॉम यूजर है तो आपको How To Port SIM In Hindi के बारे में पढ़कर काफी अच्छा लगा होगा और उम्मीद करते है ये जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। इसके अलावा अगर आप लेख से संबंधित कोई विशेष जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है। हमारी टीम द्वारा आपके कमेंट के प्रतिउत्तर में जल्द से जल्द जबाब दिया जायेगा।

Leave a Comment