Re Enter Account Number: जब हम किसी भी ऐसी जगह पर अपना आवेदन फॉर्म भरते हैं जहां पर बैंक खाते की मांग की जाती है अक्सर वहां पर रीएंटर अकाउंट नंबर का भी एक विकल्प या फिर सेक्शन आपने जरूर देखा होगा।
जब इस प्रकार का कुछ हमें पहली बार दिखाई देता है जो हमें समझ में नहीं आता कि आखिर री इंटर अकाउंट नंबर का मतलब क्या होता है? यदि आपको भी इसके बारे में कंप्लीट जानकारी के बारे में जानना है तो आज आप बिल्कुल सही लेख को पढ़ रहे हैं।
हम आपको अपने ही की लेख के माध्यम से रीएंटर अकाउंट नंबर कैसे करते हैं के बारे में भी कंप्लीट जानकारी देंगे इसीलिए हम चाहते हैं कि आप कोई भी जानकारी इस लेख में जरा सा भी आप मिस ना करें और इसे शुरू से लेकर अंतिम तक पढ़े ताकि आपको लेख आसानी से समझ में आ सके।
Re Enter Account Number का मतलब क्या होता है
Re Enter Account Number का मतलब होता है दोबारा से अपना अकाउंट नंबर दर्ज करें। एक बार आप पहले से ही दिए गए स्थान पर अपना अकाउंट नंबर दर्ज किए होते हैं और अकाउंट नंबर के वेरिफिकेशन के लिए ही रीएंटर अकाउंट नंबर का प्रोसेस करवाया जाता है और इसे साधारण शब्द में पुनः खाता संख्या दर्ज करें कहते हैं।
जब हम किसी ऐसे चीज में अपना आवेदन फॉर्म देते हैं जिसमें बैंक खाते की डिमांड की गई है तो ऐसी कई परिस्थितियों में हमें आवेदन फॉर्म में फिर चाहे आवेदन फॉर्म ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन रीएंटर अकाउंट नंबर का ऑप्शन देखने को मिलता है।
और फिर हमें अपना एक बार अकाउंट नंबर इंटर करने के बाद दोबारा अकाउंट नंबर इंटर करना होता है इससे अकाउंट नंबर का वेरिफिकेशन हो जाता है और काफी कम संभावना होती है कि अपने अकाउंट नंबर की संख्या को गलत लिखा गया हो।
Re Enter Account Number कहां यूज़ होता है
अब सवाल उठता है कि रीएंटर अकाउंट नंबर कहां कहां पर यूज होता है? तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केवल बैंक खाते का ही नहीं बल्कि किसी भी प्रकार के अकाउंट नंबर का इस्तेमाल कई जगहों पर रीएंटर के रूप में किया जाता है जहां पर इसकी डिमांड की जा रही हो।
- आवेदन फॉर्म मे री एंटर अकाउंट नंबर का इस्तेमाल किया जाता है।
- जब हम किसी भी प्रकार के अपने अकाउंट का लॉगइन करते हैं तो उस दौरान भी हमें अपने फेसबुक अकाउंट नंबर, किसी भी प्रकार के अकाउंट संख्या का नंबर लॉगइन के दौरान रीएंटर करने को कहा जाता है।
- जब हम बैंक में अपने पैसे को जमा करने के लिए जाते हैं तो उस दौरान आवेदन फॉर्म में हमें भी रि इंटर अकाउंट नंबर का भी विकल्प दिया गया होता है।
- इसके अलावा भी और कई जगहों पर रीएंटर अकाउंट नंबर का उपयोग किया जाता है जहां पर इसकी डिमांड की जा रही हो।
Re Enter Account Number कैसे करते हैं

जहां पर भी आपको re-enter अकाउंट नंबर का ऑप्शन दिखाई देता है आपको सबसे पहले इंटर वाले सेक्शन को भरना है और उसके बाद रीएंटर वाले सेक्शन को भरना है ध्यान रहे आपने जो पहले वाले सेक्शन में अकाउंट नंबर इंटर किया है सेम वही अकाउंट नंबर भी आपको यहां पर इंटर करना होगा।
यदि आपको समझ में नहीं आया कि रीएंटर अकाउंट नंबर कैसे करते हैं? तो निराश होने की जरूरत नहीं है यहां पर हमने नीचे विस्तारपूर्वक से स्टेप बाय स्टेप तरीके से इस विषय पर जानकारी को समझाया है और आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और उन्हें फॉलो करें।
1. सबसे पहले आवेदन फॉर्म ओपन करें
Re-enter अकाउंट नंबर करने के लिए आपको सबसे पहले आवेदन फॉर्म को ओपन करना होगा या फिर जहां पर भी रीएंटर अकाउंट नंबर का सेक्शन दिखाई दे रहा है आपको वहां पर चले जाना है और उसके बाद ऊपर से नीचे तक जानकारी को ध्यान से पढ़ना और समझना है।
2. आवेदन फॉर्म को शुरू से लेकर अंतिम तक भरे
इतना कर लेने के पश्चात आपको आगे जो भी आपने आवेदन फॉर्म ओपन किया है या फिर जिस भी इंटरफ़ेस पर आप हैं जहां पर रीएंटर अकाउंट नंबर का सेक्शन दिखाई दे रहा है आपको उसके आवेदन फॉर्म को शुरू से लेकर अंतिम तक ध्यान से पढ़ने के बाद एक-एक करके उसमें जानकारी को भरते चले जाना है।
3. सबसे पहले इंटर अकाउंट नंबर को भरे
Re-enter अकाउंट नंबर को भरने से पहले आपको इंटर वाले सेक्शन पर अपना अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा। आप अपना जो भी अकाउंट नंबर दर्ज कर रहे हैं उसे सबसे इंटर वाले जंक्शन में ध्यान पूर्वक के दर्ज करें और ध्यान रहे कोई भी नंबर गलत तरीके से यहां पर एंटर ना करें 1-1 नंबर ध्यान से भरे।
4. Re-enter अकाउंट नंबर को भरे
इंटर अकाउंट नंबर के सेक्शन को ध्यान से भर लेने के बाद अब आपको अंतिम में इंटर के जस्ट नीचे ही रीएंटर का एक सेक्शन दिखाई देगा और आपको इस वाले सेक्शन में वही नंबर दर्ज करना है जो आपने इंटर वाले सेक्शन में दर्ज किया था।
आप एक-एक करके नंबर को यहां पर दर्ज करें यदि आप कोई भी नंबर यहां पर गलत करेंगे तो यहां पर आपको इसका एरर देखने को मिल जाएगा इसीलिए आपने जो भी इंटर वाले सेक्शन में अपना अकाउंट नंबर दर्ज किया है सेम टू सेम वही नंबर यहां पर भी दर्ज करें।
Re Enter और Enter Account Number में अंतर
चलिए अब हम आप सभी लोगों को आगे इंटर और रीएंटर अकाउंट नंबर के बीच का क्या अंतर है? के बारे में भी समझा देते हैं ताकि आपके मन में इस विषय को लेकर भी कोई भी डाउट ना रह जाए और आप इसके लिए नीचे दिए गए टेबल में जानकारी को ध्यान से पढ़ें और समझने का भी प्रयास करें।
एंटर अकाउंट नंबर | रीएंटर अकाउंट नंबर |
इंटर अकाउंट नंबर वाले सेक्शन में हमें पहली बार अपना अकाउंट नंबर इंटर करने को कहा जाता है और आप इससे पहले इस आवेदन फॉर्म में या फिर जहां पर भी इसकी डिमांड की जा रही है इसे भरे ना हो। | रीएंटर अकाउंट नंबर को केवल उन्हीं जगह पर भरा जाता है जहां पर इंटर वाले सेक्शन को आपने भरा था। एंटर अकाउंट नंबर भरने के बाद ही रीएंटर अकाउंट नंबर को भरा जाता है। |
इंटर अकाउंट नंबर वाले सेक्शन में पहली पहली बार कोई नंबर दर्ज किया जाता है। | रीएंटर वाले सेक्शन में हमें दूसरी बार सेम टू सेम उसी अकाउंट नंबर को एंटर करना पड़ता है जो आपने इंटर वाले सेक्शन में दर्ज किया था। अगर आप गलत अकाउंट नंबर एंटर करोगे तो यहां पर आपको एयर देखने को मिल जाएगा। |
Re Enter Account Number से पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न
यहां पर हमने रीएंटर अकाउंट नंबर से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर हमने यहां पर दिए हुए हैं।
Q. रीएंटर अकाउंट नंबर क्यों किया जाता है?
Re-enter अकाउंट नंबर इसलिए किया जाता है ताकि आपने जो भी अकाउंट नंबर इंटर किया है वह गलत ना हो और एक प्रकार से इसका वेरिफिकेशन हो सके।
Q. रीएंटर अकाउंट नंबर की मांग कहां कहां पर की जाती है?
री एंटर अकाउंट नंबर की मांग बैंक में पैसा डिपॉजिट करने के दौरान, किसी भी प्रकार की योजना में आवेदन करने के दौरान, स्कॉलरशिप में आवेदन करने के दौरान या फिर किसी ऐसी जगह पर जहां पर बैंक खाता संख्या की डिमांड की जा रही है वहां पर ही इसका इस्तेमाल किया जाता है।
निष्कर्ष
हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से आप सभी लोगों को Re Enter Account Number के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी प्रदान की है और हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई इस विषय पर यह जानकारी आप लोगों के लिए काफी ज्यादा उपयोगी और सहायक जरूर साबित हुई होगी।
यदि आपको जानकारी पसंद आई तो आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले और साथी साथ किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का भी इस्तेमाल अवश्य करें।