अगर आप राशन कार्ड की नई लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं आपने अपना नया राशन कार्ड बनवाया है या फिर राशन कार्ड में किसी भी तरह का कोई बदलाव कर आया है जैसे कि आपने अपने राशन कार्ड में मेंबर को ऐड कराया है या फिर किसी मेंबर को हटाया गया है उसको अगर आप अपने मोबाइल से 2 मिनट में देखना चाहते हैं कि अपडेटेड राशन कार्ड आ गया है कि नहीं तो आप यहां पर बड़ी आसानी से देख सकते हैं यहां पर आपको यूपी का राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें यह बताया गया है
उत्तर प्रदेश की राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश की खाद एवं रसद विभाग की वेबसाइट पर सबसे पहले जाना पड़ेगा इसके लिए आप गूगल में एफसीएस डॉट यूपी… इन सर्च कर सकते हैं या फिर नीचे जो लिंक दी गई है उस पर क्लिक करके भी इस वेबसाइट पर आप जा सकते हैं
Table of Contents
वेबसाइट पर जाने के लिये-
– यहाँ क्लिक करे
जब आप इस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे तो यहां पर आपको यह पेज कुछ इस तरह से दिखाई देगा

U.p rashan card list
तो आपको इसमें थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करना है जब आप नीचे की तरफ आएंगे तो आप देखेंगे कि आपको एक लिंक लिखी हुई दिखाई दे रही है जिस पर लिखा हुआ है
महत्वपूर्ण लिंक एन एफ एस ए उसके नीचे जो दूसरे नंबर पर लिंक दी गई है एन एफ एस ए की पात्रता सूची उस लिंक पर आप को ध्यान से क्लिक करना है जब आप उस लिंक पर क्लिक कर देंगे तो आपको सभी जिले दिखाई देने लगेंगे

U.p rashan Card
जब आप यहां पर क्लिक कर देंगे तो आपको सभी जिले दिखाई देने लगेंगे फिर आपको जो भी आपका जिला है उस जिले को सिलेक्ट कर लें जिला सिलेक्ट करने के बाद यहां पर आपको पूछा जाएगा कि आप शहरी है या ग्रामीण अगर आप शहर के रहने वाले हैं तो शहरी वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करें अगर आप गांव के रहने वाले हैं तो ग्रामीण वाले ऑप्शन को सेट करें उसके बाद यहां से

Rashan card
अगर आप शहर के रहने वाले हैं तो टाउन वाले ऑप्शन मैं से सिलेक्ट करें अगर आप गांव के रहने वाले हैं तो ब्लॉक सिलेक्ट करें माना था अगर आप गांव के रहने वाले हैं तो यहां से ब्लॉक से अटकलें जब आप ब्लॉक से रक्त कर लेंगे तो आगे जाकर के आपको सभी ऑप्शन को सेट करना है
वेबसाइट पर जाने के लिये- यहाँ क्लिक करे
फिर आपके दुकानदार का नाम पूछा जाएगा जिससे आपको राशन मिलता है तो आपको जिस से भी राशन मिलता है उसके नाम पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो उस दुकानदार के अंडर में जितने लोग का भी राशन आता होगा उन सभी की लिस्ट आ जाएगी तो आप अपना नाम उसमें सर्च कर ले और उसके बाद नाम के सामने दिया गया राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करके आप चेक कर सकते हैं कि आपके घर में कितने सदस्य उसमें जुड़े हुए हैं और आपका राशन कार्ड कब अपडेट हुआ है

U.p Rashan Card List
यह सब जानकारी आप बड़ी आसानी से ले सकते हैं बिना किसी परेशानी के ज्यादा जानकारी के लिए हमारा यह यूट्यूब का वीडियो देखें इससे आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी
ज्यादा डेंटल जानकारी के लिये वीडियो देखें ??
Rampravesh Kumar paligarh mau