Rajasthan Indira Awas Yojana 2020 In Hindi- राजस्थान इंदिरा आवास योजना सूची ऑनलाइन कैसे चेक करे?

Rajasthan Indira Awas Yojana 2020 In Hindi:- सरकार अपने राज्य के नागरिको के लिए हमेशा कोई ना कोई योजना चलती ही रहती है जिससे राज्य के नागरिको को कई तरह के लाभ दिए जा सके। इसी लिए सरकार ने इस Rajasthan Indira Awas Yojana की शुरुआत की थी और इस योजना के लिए आवेदन कराये गये थे क्योंकि हर राज्य में ऐसे बहुत से परिवार होते है जो आर्थिक रूप से कमजोर होते है और उनके पास इतना पैसा नही हो पाता है जिससे वो अपने परिवार के लिए घर बनवा सके।

 इस आर्टिकल में आपको राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी एक योजना की सूची देखने के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिस योजना का नाम Rajasthan Indira Awas Yojana है। अगर आपने इस राजस्थान इंदिरा आवास योजना में आवेदन किया था तो आपको इस सूची को जरुर देखना चाहिए। अगर आपका नाम इस सूची में होता है तो आपको इस राजस्थान इंदिरा आवास योजना का लाभ जरुर दिया जायेगा।

इस आर्टिकल में आपको Rajasthan Indira Awas Yojana की सरकार द्वारा जारी की गयी सूची के बारे में बताया जायेगा। अगर आपने पहले इस राजस्थान इंदिरा आवास योजना में आवेदन किया था और अगर आप इस इस योजना के लिए पात्र थे तो आपका नाम इस सूची में जरुर होगा और आपको इस राजस्थान इंदिरा आवास योजना का लाभ दिया जायेगा। इस सूची को देखने की पूरी प्रोसेस की जानकारी नीचे दी जा रही है।

Rajasthan Indira Awas Yojana सूची क्या है-

यह सूची राजस्थान राज्य के उन सभी नागरिको के नाम की सूची है जिन्होंने इस राजस्थान इंदिरा आवास योजना में आवेदन किया था, और अब राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के सभी पात्र नागरिको के नामो की सूची को जारी कर दिया गया है जिनको भी Rajasthan Indira Awas Yojana का लाभ दिया जायेगा। इस राजस्थान इंदिरा आवास योजना सूची में सिर्फ उन्ही नागरिको के नाम होगे जिन्होंने इस योजना में आवेदन किया था।

और अब इस Rajasthan Indira Awas Yojana का लाभ लेने के लिए इंतज़ार कर रहे है। अगर आप इस इस योजना के लिए पात्र होते है तो आपको इस राजस्थान इंदिरा आवास योजना के  तहत आवास जरुर मिल सकेगा और आप  और आपके परिवार को अपना खुद के घर में रह सकेगे। इस योजना का लाभ राजस्थान राज्य के ऐसे नागरिको  को दिया जायेगा जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, मजदूरी  करने वाले नागरिको को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।

Rajasthan Indira Awas Yojana  क्या है-

हमारे देश मे ऐसे बहुत से नागरिक है जो आर्थिक रूप से गरीब है और जो प्रतिदिन मजदूरी करके अपने घर और परिवार का पालन पोषण करते है, क्योंकि यह लोग बहुत गरीब होते है इस स्थिति में अपना घर नही बनवा पाते है और इस कारण उनको अपने कच्चे घर में रहना पड़ता है और जिससे उनको कई तरह की परेशानी होती है। इस लिए राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के नागरिको के लिए एक नयी योजना की शुरुआत की है जिसका नाम Rajasthan Indira Awas Yojana  है।

राजस्थान के सभी पात्र नागरिको ने इस राजस्थान इंदिरा आवास योजना में आवेदन किया था। अब उन सभी नागरिको को इस Rajasthan Indira Awas Yojana का लाभ दिया जायेगा। अगर आप इस योजना सूची के बारे में सभी जानकारी लेना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े।

Rajasthan Indira Awas Yojana के लाभ-

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी इस Rajasthan Indira Awas Yojana के कई लाभ है जो इस योजना के तहत राज्य के नागरिको को मिलगे। इस योजना के तहत मिलने वाले सभी लाभों कि सूची नीचे  दी जा रही है।

  • इस राजस्थान इंदिरा गाँधी आवास योजना से राज्य के सभी जरूरत मंद नागरिको को सरकार की तरफ से अपना पक्का घर बनाने के लिए आर्थिक मदद मिल जाएगी।
  • इस सूची में अपना नाम देखने के बाद लोगो को ख़ुशी मिलेगी और उनका पूरा परिवार खुश हो जायेगा।
  • इस योजना से देश के सभी ऐसे लोगो आर्थिक स्थिति में  सुधार आयेगा जो अभी  भी गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन करते है या फिर मजदूरी करते है।
  • सरकार द्वारा लोगो को आर्थिक मदद दी जाएगी जिससे राज्य के नागरिकी स्थिति में सुधर आयेगा और लोगो को काफी सुबिधाये मिलेगी।

Rajasthan Indira Awas Yojana सूची ऑनलाइन कैसे देखे-

अगर अपने Rajasthan Indira Awas Yojana में आवेदन किया था और अब आप सरकार द्वारा जारी की गयी सूची को देखना चाहते है तो आप नीचे दी गयी सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये। इसके बाद आप इस सूची को देख सकते है।

Step1. इस राजस्थान इंदिरा गाँधी आवास योजना की सूची को देखने के लिए सबसे पहले आपको सबसे पहले राजस्थान राज्य की ग्रामीण विकास की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। अगर आप चाहे तो इस दिए हुए लिंक http://bpl2002.raj.nic.in पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

Rajasthan Indira Awas Yojana 2020 In Hindi

Step2. अब इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप इस वेबसाइट के होमपेज पर पहुच जायेगे। अब आपको इस वेबसाइट के होमपेज पर Data entry के आप्शन में “More Reports” का एक आप्शन दिखाई देगा, आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step3. अब आप जैसे ही इस आप्शन पर क्लिक करेगे, आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको कई आप्शन दिखाई देगे। अब आपको इस पेज में “राजस्थान इंदिरा गाँधी आवास योजना” का आप्शन सर्च करना होगा।

Step4. अब जैसे ही आप इस आप्शन को सर्च करेगे आपको “राज्य में राजस्थान इंदिरा गाँधी आवास योजना में भवन निर्माण के लिए उपलब्ध भूमि के आधार पर परिवारो की संख्या” और “राज्य में राजस्थान इंदिरा गाँधी आवास योजना में भवन निर्माण के लिए उपलब्ध भूमि एवम BPL स्थिति के आधार पर परिवारो की संख्या” के ये दो आप्शन दिखाई देगे आपको अपनि सुबिधा के अनुसार किसी एक आप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step5. अब जैसे ही आप किसी एक आप्शन  पर क्लिक करेगे आपके सामने अपने राज्य के सभी जिलो की सूची और कई जानकारी आ जाएगी, अब आपको पाने जिले के नाम पर क्लिक करना होगा।

Step6. अब अपने जिले के नाम पर क्लिक करते ही आपके जिले की सभी “पंचायत समिति” के आप्शन आ जायेगे आपको इनमे से अपनी पंचायत समिति के आप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step7. अब आपके सामने उस पंचायत समिति की सभी पंचायत के नाम आ जायेगे इनमे से आपको अपनी पंचायत चुननी होगी। जैसे ही आप अपनी पंचायत चुनेगे आपके सामने सभी जानकारी आ जाएगी।

दोस्तो आज की हमारी पोस्ट कैसी लगी में आप लोगो से उम्मीद करता हूँ। की आपके लिए हमारी पोस्ट Rajasthan Indira Awas Yojana 2020 In Hindi- राजस्थान इंदिरा आवास योजना सूची ऑनलाइन कैसे चेक करे? जानकारी पूरी तरह समझ मे आ गई होगी। यदि आपके लिए किसी प्रकार की प्रोब्लेम्स हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स कंमेंट कर के जरूर पूछे हम आपकी पूरी तरह से मदद करेंगे। यह पोस्ट की जानकारी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को facebook ,whatsapp par ज़रूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त और रिश्तेदार भी इस Rajasthan Indira Awas Yojana 2020 In Hindi- राजस्थान इंदिरा आवास योजना सूची ऑनलाइन कैसे चेक करे? का लाभ उठा सके ।।धन्यवाद।।

Leave a Comment