Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana 2020 In Hindi

Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana 2020 In Hindi राजस्थान भामाशाह पशुधन बीमा योजना की पूरी जानकारी।:- राजस्थान की सरकार ने फिर से राजस्थान राज्य के निवासियों के लिए एक नई योजना को तैयार किया है जो राजस्थान के किसान भाइयों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। राजस्थान की सरकार ने इस योजना का नाम Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana रखा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana के माध्यम से जो किसान भाइयों को लाभ मिलेगा वह उनके लिए काफी लाभदायक होगा।

आप सभी तो जानते ही है कि किसान भाई भेड़, ऊंट, घोड़ा, गधा, बकरी, गाय, भैंस, खच्चर आदि जानवरों का पालन करते है तो किसी बीमारी या किसी कारण से मृत्यु हो जाती है और उस जानवर का बीमा नही होता है। तो आपके लिए उस का कोई पैसा नही मिलता है और किसान भाइयों के लिए काफी परेशानी होती है। तो इस Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana के माध्यम से किसान भाइयों के जानवरों के बीमा किया जायेगा।

यदि आप इस Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana का लाभ लेना चाहते है तो आपके पास में भामाशाह कार्ड होना जरूरी है तभी आप इस योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना के जरिये से उन पशुओं की सहायता की जायेगी जो पशु विकलांगता की स्थिति में या जिन पशुओं की मृत्यु हो जाती है। तो उन पशुओं के जो मालिक है उनके लिए राजस्थान की सरकार पूरी तरह से सहायता प्रदान करेगी।

अब आप यह जानना चाहते होंगे कि इस Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana का लाभ कैसे मिले तो आपके लिए बात दे आपको इस योजना में आवेदन करना होगा। आवेदन करने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि इस योजना की क्या पात्रता और दस्तावेज क्या है तो इन सभी की जानकारी हमने नीचे दी है आप उस जानकारी को पढ़कर ही आवेदन करें।

Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana क्या है-

Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana किसान भाइयों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसान भाइयों की सहायता कर सके। Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana यह एक पशु बीमा योजना है इसके माध्यम से किसान भाइयो के पशुओं का बीमा किया जायेगा।

यदि आप एक किसान है और आपके पास में बहुत से पशु है तो आपके लिए आने पशुओं का बीमा करना जरूरी है क्योंकि आपके लिए इस योजना का लाभ लेना बहुत जरूरी है आपके लिए इस योजना का लाभ आसानी से मिल सकता है। तो आपके लिए बात दे कि आप इस आर्टिकल के लिए शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें तभी आपको इस योजना की पूरी जानकारी समझ मे आ सकेगी।

Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana की पात्रता-

Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana में आवेदन करना चाहते है तो आपके लिए सरकार के द्वारा निर्धारित की गई पात्रता को पूरा करना होगा तभी आप इस योजना में आवेदन करने के योग होंगे।

  • आप Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana का लाभ लेना चाहते है तो आप राजस्थान के निवासी होना चाहिए।
  • आपके पास में भामाशाह कार्ड होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में आने वाले किसान भाइयों के लिए इस योजना के माध्यम से 80% तक अनुदान दिया जायेगा।

Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana के दस्तावेज-

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड अवश्य जरूरी होगी।
  • आवेदन करने वाले कि बैंक पासबुक की फ़ोटो कॉपी होना आवश्यक है
  • भामाशाह कार्ड की फ़ोटो कॉपी होनी चाहिए
  • आपके पास में BPL Card होना चाहिए।
  • अनुसूचित जाति और जनजाति में आने वाले किसान भाइयों के पास में जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवेदन फॉर्म होना जरूरी है
  • आवेदन करने वाले पशु के कान में टैग सहित का नवीनतम फ़ोटो होना जरूरी है।

Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana के लाभ-

राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana के बहुत से लाभ है जो आवेदनकर्ता के लिए प्रदान किये जायगे। वह लाभ उस इस तरह से है।

  • यदि आप SC या ST और BPL Card धारक है और अपनी भैस का बीमा करते है तो आपके लिए 413 रुपये प्रीमियम करना होगा इस के द्वारा 50000 का बीमा किया जायेगा।
  • अगर आपके पास में कोई गाय है और आप उसका बीमा करते है तो आपके लिए 330 रुपये का प्रीमियम करना होगा। इस के माध्यम से 40000 किया जायेगा।
  • आप 3 साल का बीमा करते है तो आपके लिए 1052 रुपये का प्रीमियम करना होगा। अगर आप अपनी गया का 3 साल से 14 साल के लिए करते है तो आपके लिए 1402 रुपये में किया जायेगा।

Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana के लाभ-

यदि आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आप अपने किसी पशु का बीमा करा रहे है और आपका पशु किसी कारण से मृत्यु हो जाती है तो आपके लिए बीमा कंपनी यानि कि कार्यालय के नंबर पर कॉल करनी होगी और आपके लिए मृत्यु होने वे पशु की सूचना दे देनी है। आपके लिए पशु की मृत्यु के 6 घंटे के अंदर ही कार्यालय को सूचित करना होगा। उस पशु का पोस्टमार्टम करते समय मारने वाले पशु का फोटो खींचने बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana आवेदन प्रक्रिया-

यदि आप एक किसान है और इस Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana में आवेदन करना चाहते है तो आपके लिए पास में सभी दस्तावेज और पात्रता,भामाशाह कार्ड होना जरूरी है। तभी आप Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana में आवेदन कर सकते है। तो हम आपके लिए कुछ आसान सी स्टेप में बतायगे की आप किस तरह से Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana के लिए आवेदन कर सकते है स्टेप्स बाई स्टेप्स।

Step1. Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana में आवेदन करने के लिए आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आसानी से आप डायरेक्ट जा सकते है।

Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana 2020 In Hindi

Srep2. अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा आपके लिए वह पर Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana का एक एप्लीकेशन फॉर्म मिल जायेगा आपके लिए वह डाउनलोड कर लेना है।

Step3. आपका फॉर्म डाउनलोड हो जाता है उसके बाद में आपके लिए उस फॉर्म को प्रिंटआउट निकलवा लेना है और उस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरना है। फॉर्म के साथ मे वह सभी दस्तावेज लगा दे जो पूछे गाये है।

Step4. जैसे ही आपका फॉर्म भार जाता है उसके बाद में आपके लिए अपने नजदीकी पशु चिकित्सा अधिकारी के पास में जाकर उस फॉर्म को जमा कर देना है। जिसके पश्चात भारतीय पशुओं का बीमा किया जायेगा।

Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana के लिए हेल्पलाइन नंबर-

राजस्थान की सरकार ने Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana के तहत कुछ हेल्पलाइन नंबर को जारी किया है अगर आपके लिए किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या होती है तो आप नीचे दिए गये हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर सकते है।

  • टेलीफोन नंबर- 0141-2731710
  • फैक्स नंबर- 0141-2732566
  • मोबाइल नंबर- 9001531892
  • ईमेल आईडी- [email protected]

दोस्तो आज की हमारी पोस्ट कैसी लगी में आप लोगो से उम्मीद करता हूँ। की आपके लिए हमारी पोस्ट Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana 2020 In Hindi की जानकारी पूरी तरह समझ मे आ गई होगी। यदि आपके लिए किसी प्रकार की प्रोब्लेम्स हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स कंमेंट कर के जरूर पूछे हम आपकी पूरी तरह से मदद करेंगे। यह पोस्ट की जानकारी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को facebook ,whatsapp par ज़रूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त और रिश्तेदार भी इसRajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana 2020 In Hindi लाभ उठा सके ।।धन्यवाद।।

HP Viklang Pension yojana 2020 | हिमाचल प्रदेश विकलांग पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन।

Leave a Comment