Rac Ticket Kaise Confirm Kare – RAC टिकट कैसे कन्फर्म करें

अगर आप ट्रेन की यात्रा करते रहते हो तो आपको जरूर कंफर्म टिकट की तलाश रहती होगी परंतु कभी ना कभी हमें टिकट बुकिंग के दौरान आरएसी टिकट नजर आता है तो क्या आरएसी टिकट को भी कंफर्म किया जा सकता है या फिर कैसे करें इस प्रकार के सवाल आपके मन में जरूर आते होंगे। यदि ऐसा है तो आज के इस लेख पर हम आप सभी लोगों को RAC ticket confirms Kaise Kare के बारे में कंप्लीट जानकारी देंगे और साथ ही साथ आपको आरएसी के बारे में कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी मिलने वाली है।

आरएसी टिकट क्या होता है?

भारतीय रेलवे द्वारा बहुत से प्रकार के टिकट जारी किये जाते है, जिसमें से RAC Ticket भी एक प्रकार है और यह एक मान्य टिकट होती है। जिसका उपयोग करके आप अपनी। यात्रा को कर सकते है। लेकिन आपको बता दें कि अगर आपकी टिकट चार्ट प्रीपेड होने से पहले कन्फर्म सीट होने के भी संभावना रहती है। लेकिन अगर आपकी RAC कन्फर्म नहीं होती हैं। तो ऐसी स्थिती में रेलवे द्वारा आपको शेयरिंग। सीट उपलब्ध करायी जाती है यानि सीधे शब्दों में कहे तो। जिन यात्रियों के आप RAC टिकट होता है। उन्हें रेलवे द्वारा केवल बैठने के लिए आधी सीट उपलब्ध करायी जाती है। जिससे वह अपना सफर कर सकें।

आरएसी की फुल फॉर्म

RAC की फुल फॉर्म क्या होती है, ये सवाल भी बहुत से पाठकों के जहन में चल रहा होगा। अगर हां! तो आपको बता दें कि RAC की फुल फॉर्म “Reservation Against Cancellation” या फिर हिंदी में इसका विस्तृत रूप होता है रद्द करने पर आरक्षण।

rac ticket कैसे कंफर्म करें

यदि आपको पता नहीं है कि आरएसी की टिकट कैसे कंफर्म होती है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरएसी की टिकट को कंफर्म करने का कोई भी खास तरीका नहीं है। जब टिकट कैंसिलेशन होती चली जाती है तब ऑटोमेटिक आपकी टिकट कंफर्म होती है।

यदि आप चाहते हो कि आपको कभी भी आरएसी टिकट ना मिले तो आपको जिस डेट को जर्नी करनी है आपको उस डेट से करीब 15 से 20 दिन पहले टिकट लेना है ताकि अगर आपको आरएसी टिकट मिले भी तो वह आगे चलकर ऑटोमेटिक कैंसिलेशन प्रक्रिया के जरिए कंफर्म हो जाए और आपको इसके लिए ज्यादा कुछ करने की भी जरूरत ना हो।

आरएसी टिकट से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

RAC Ticket अगर आपके पास है और आप इसका उपयोग करना चाह रहे है, तो आपको इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंन्दुओं या नियमों के बारे में भी पता होना आवश्यक है। जो कि कुछ निन्न प्रकार है –

  • आरएसी टिकट को यात्री ट्रैन चलने से आधे घंटे पहले तक कैंसल करवा सकता है। इसके बाद अगर वह इसे कैंसल करवाता है। तो उसे कोई भी रिफंड प्राप्त नहीं होगा।
  • अगर किसी यात्री जिसका टिकट कन्फर्म है और वह अपना टिकट कैंसल करवाता होता है। तो ऐसी स्थिती में RAC वाले यात्रियों का टिकट कन्फर्म होता है।
  • आरएसी टिकट वाले यात्रियों को आधी सीट प्रदान की जाती है और वे पूरी सीट का फिर सोने की मांग नहीं कर सकते है।
  • यदि आपके पास ऑनलाइन आरएसी टिकट है और रिज़र्वेशन चार्ट बन चुका है। तो आपको रिफंड के लिए ऑनलाइन टीडीआर भरना होगा।
  • एक अधिक या फिर परिवार के लोगों एक साथ ई टिकट लिया है। लेकिन उनमें से कुछ का कन्फर्म हो जाता है और कुछ RAC रहता है। तो ऐसी स्थिती नियमानुसार उन सभी का फुल रिफंड तकवापस हो सकता है। लेकिन ये सब आपको ट्रैन चलने के आधे घंटे पहले करना होगा।

आरएसी टिकट कन्फर्म से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न 

यहां पर हमने आरएसी टिकट से संबंधित यहां पर हमने आप लोगों द्वारा पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर दिए हुए हैं।

Q. क्या आरएसी टिकट कंफर्म होता है?

आरएसी टिकट तभी कन्फर्म होता है जब किसी दूसरे यात्री के द्वारा टिकट कैंसिल किया जाता है।

क्या आरएसी टिकट से यात्रा की जा सकती है?

जी हां! आरएसी एक मान्य टिकट होता है और इसके द्वारा यात्रा भी जा सकती है।

कितने आरएसी तक कन्फर्म हो जाता है?

इसके बारे में कोई सटीक जानकारी प्रदान नहीं की जा सकती है। क्योंकि ये टिकट कैंसेलेशन के ऊपर निर्भर करता है।

क्या आरएसी टिकट धारकों को सीट प्रदान की जाती है?

जी हां ! आरएसी टिकट धारकों के लिए सीट प्रदान की जाती है। लेकिन केवल आधी सीट प्रदान की जाती है।

Q. यदि मैं अपना आरएसी टिकट रद्द कर दूं तो क्या होगा?

यदि आप आरएसी टिकट को रद्द कर दोगे तो आपको इसका कैंसिलेशन शुल्क देना होगा। आप के टिकट के प्रकार के आधार पर ही कैंसिलेशन चार्ज लिया जाता है और यह चार्ज प्लेटफार्म पर से गाड़ी रवाना होने के करीब 48 घंटे के पहले दिया जाता है और यदि आप इसके बाद टिकट कैंसिल करोगे या फिर तुरंत ही जब ट्रेन जाने को होगी तब करोगे तब टिकट कैंसिल तो हो जाएगी परंतु आपको आपका अमाउंट रिफंड नहीं मिलेगा

निष्कर्ष

हमने अपने आज के इस लेख के माध्यम से आप सभी लोगों को Rac Ticket Kaise Confirm Kare के बारे में विस्तार से जानकारी दी है और हमें उम्मीद है कि आप लेख को पढ़ने के बाद आसानी से आरएसी टिकट कंफर्म करने की प्रक्रिया के बारे में जान गए होंगे। लेख पसंद आने पर आप इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और साथ ही साथ किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का भी इस्तेमाल करना ना भूले।

5 thoughts on “Rac Ticket Kaise Confirm Kare – RAC टिकट कैसे कन्फर्म करें”

  1. AAPNE BATAYA KI RAC TICKET TRAIN CHALNE KE ADHA GHANTA PEHLE CANCEL KARAYA JA SAKTA HAI. PLEASE CLEAR KARE KI ADHA GHANTA KI CALCULATION KIS STATION SE HOTI HAI. BORDING STATION YA STARTED FROM RAIL STATION.

    Reply

Leave a Comment