PUK code 1 मिनट में कैंसे खोले किसी sim का

अगर आपके sim card में puk code लग गया है वो jio ,airtel ,idea ,bsnl ,vodafone code unlock कैसे करे 8 digit puk code कैसे हटाये

दोस्तों वर्तमान में बहुत से व्यक्ति Security के लिए sim lock करने के लिए pin का उपयोग करते हैं ताकि आपके अलावा कोई अन्य व्यक्ति आपके mobile phone का अवैधानिक रूप से उपयोग न कर सके. यह बहुत अच्छा विकल्प है तथा सभी को इसका उपयोग करना चाहिए लेकिन कभी कभी होता ये है कि हम खुदके द्वारा ही Set किये हुए pin को भूल जाते हैं.

जब हम गलत Pin enter करते हैं तो 3 बार गलत pin enter करने पर हमारी sim lock हो जाती है और हमसे PUK code माँगा जाता है. जिसके बाद हम अपने फ़ोन में कुछ भी नहीं कर सकते हैं. आखिर हमें अपनी नजदीकी Mobile shop जाना पड़ता है अथवा कभी कभी तो Sim ही बदलना पड़ जाता है. इस आर्टिकल में हम आपको Sim का PUK code पता करने का तरीका बताएँगे.

यदि आप Idea, vodafone, airtel, BSNL, docomo, jio, MTNL, aircel, telenor, tata docomo, videocon आदि में से कोई भी भारतीय sim उपयोग करते हैं और PUK code पता करना है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप आसानी से घर बैठे PUK code पता कर पायेंगे.

PUK Code क्या होता है?

PUK का full form ‘Personal Unlock Key’ होता है. यह एक Unique code होता है जो कि हमारे sim card से linked रहता है. यह Code 8 digits का होता है. वैसे इसे पता करना उतना मुश्किल नहीं जितना आप सोच रहे हैं.

PUK Code की जरूरत कब पड़ती है?

जब हम अपने Sim card में security purpose से pin lock रखते हैं तो हमें हर बार phone on करने पर वह pin enter करना होता है यदि हम बहुत बार गलत pin enter कर देते हैं तब फिर हमें PUK code enter करना पड़ जाता है.

हमारे फ़ोन में एक Message show होता है ‘Your PUK is Locked’. इस Condition में जब तक हम सही PUK code enter नहीं कर देते हैं तब तक हम अपना फ़ोन access नहीं कर पाते हैं.

यदि आप 3 बार गलत Pin enter करते हैं तब sim card lock होता है और PUK code माँगा जाता है. वहीँ कई Sim में यदि इसे 10 या इससे ज्यादा बार गलत pin enter कर देते हैं तो वह sim किसी काम की नहीं रह जाती है और new sim लेना पड़ जाता है.

PUK Code कैंसे पता करें?

PUK Code आप 4 तरीकों से पता कर सकते हैं. आपको इनमें से जो भी तरीका आसान तथा सुविधाजनक लगे आप उसका उपयोग कर PUK code पता कर सकते हैं.

Sim Card की Packaging से

जब हम किसी भी Company का sim card purchase करते हैं तो वह हमें एक packaging के साथ मिलता है. आप उस Packaging के पीछे की तरफ देखेंगे तो पायेंगे कि उसमें बहुत सी जानकारियाँ लिखी होती हैं. बहुत सी Sim companies की packaging में PUK code पीछे की तरफ लिखा होता है. यदि आपने वो Packet संभाल कर रखा होगा तो शायद आपका काम बन सकता है.

अपने Retailer से पूछें

आपने अपनी Sim जिस retailer से खरीदा है उनसे भी PUK code पूछ सकते हैं क्योंकि सिम विक्रेता खुद के द्वारा बेचीं गयी सभी सिम की जानकारी अपने पास रखते हैं. यदि आपकी सिम ज्यादा पुरानी है तो हो सकता है कि शायद आपको वहां से PUK code न पता चल पाए लेकिन फिर भी आप जानकारी ले सकते हैं. क्योंकि यदि उनके पास आपकी Sim detail सुरक्षित होगी तो शायद आपको आसानी से वे दे देंगे.

Customer Care से Call करके

यह तरीका 100 प्रतिशत कारगार है. इसके लिए आपको अपने Network provide company के customer care के पास call करना होगा. आगे हम आपको सभी Network providers के customer care numbers भी उपलब्ध करा देंगे. यहाँ हम Step by step जानेंगे कि आपको call करने के बाद क्या करना है.

    1. सबसे पहले अपने Network provider company में call करें.
    2. अब आपको बहुत से विकल्प बताये जायेंगे जिन्हें चुनने के लिए आपको Number key दबाना होता है तो आप PUK option के लिये key press करें. (यदि PUK code के लिए option नहीं आता है तो सीधे customer care से बात करने के लिए option key press करें)
    3. इसके बाद आप उनसे बोलें कि ‘सर / मैडम, मेरी Sim में PUK lock लग गया है जिसे मैं खोलना चाहता हूँ, कृपया मुझे मेरा PUK code उपलब्ध करने में मदद करें’.
    4. अब आपसे Security के लिए identity verification हेतु कुछ सवाल पूछे जायेंगे जैसे – नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता आदि.
    5. यदि आप उनके द्वारा पूछे गए सभी सवालों का सही जवाब दे देते हैं तो आपको उनकी तरफ से PUK code उपलब्ध करा दिया जाता है.

All Network Providers Customer Care Number

unlock puk code

यदि आप Customer care की मदद से PUK code जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने network provider company के customer care number की जरूरत पड़ेगी. यहाँ पर हम आपको सभी प्रचिलित भारतीय Network provider companies के customer care number उपलब्ध करा रहे हैं.

  1. Airtel customer care no – 121, 9810198101, 18001031111,198
  2. Vodafonecustomer care no  – 198, 9811098110
  3. Idea customer care no – 121, 9891012345,198
  4. bsnl customer care no – 1503 ,198
  5. Docomo customer care no – 121, 18602665555,198
  6. Aircel customer care no – 121, 198, 9716012345
  7. Reliance customer care no – 198, 18001003333
  8. Jio customer care no – 198, 199, 1800889999
  9. Telenorcustomer care no – 1700
  10. Videocon customer care no – 9115691156,198

PUK Lock कैंसे खोलें?

दोस्तों जब आपको किसी भी तरीके से PUK code पता चल जाता है तो आपको simply किसी भी mobile में अपनी locked sim insert करके अपना phone on करना है. जैसे ही आप Phone on करते हैं आपसे सबसे पहले 8 digit का PUK code enter करने का messege दिखेगा. वहां पर दिए हुए coloumn में वह PUK code enter करें जो आपको उपलब्ध कराया गया है.

इतना करते ही आपकी Sim का PUK lock खुल जाएगा. उस PUK number को संभाल कर रखें क्योंकि इसकी आवश्यकता आपको आगे भी पड़ सकती है इसीलिए उसे कहीं पर लिख लेवें तो ज्यादा बेहतर होगा.

 

निष्कर्ष :

दोस्तों जैसा कि हमने इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तारपूर्वक बताया है कि कैंसे हम किसी भी Sim का PUK lock खोल सकते हैं. उम्मीद करते हैं आपको ये जानकारी पसंद आई होगी. हमारा ये आर्टिकल सोशल मीडिया में शेयर जरूर करें ताकि अन्य लोगों की भी मदद हो सके एवं आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सुझाव अथवा सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं.

FAQ:

Q: Puk code कितने अंको का होता है?

Ans:- 8 अंकों का पीयूके कोड हर एक टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी का होता है।

Q: Puk code की जरूरत क्यों पड़ती है?

Ans :-  जब मोबाइल फोन लॉक हो जाता है और उसे अनलॉक करने के लिए हमें पीयूके कोड की आवश्यकता पड़ती है।

Q: क्या Puk code सिम कार्ड के अंदर लिखा गया होता है?

Ans :- जी बिल्कुल भी नहीं।

Q: Puk code 10 बार गलत एंटर करने पर क्या होता है?

Ans :- इससे आपका सिम कार्ड परमानेंटली आपकी ऑपरेटर कंपनी ब्लॉक कर देगी।

Q: Puk code का use कहां पर किया जाता है?

Ans:- सिम को अनब्लॉक करने के लिए।

Q: Puk code क्या हर एक टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी का होता है?

Ans :- जी हां।

8 thoughts on “PUK code 1 मिनट में कैंसे खोले किसी sim का”

  1. Mr Pradeep puri Anna married date of birth 1984 /26/01 nai driver hoon meri lambai 5 foot hai 1 month 18000 Delhi mein rahata hun main mere ghar mein koi nahin hai mere Mata pita expire ho gaye hain mera contact number +919773727128

    Reply
    • पुक कोड 10 बार से ज्यादा गलत इंटर कर दिया सिम परमानेंट बंद हो गयी क्या करु क्या उसी नम्बर की न्यू सिम निकल जाएगी सर

      Reply
  2. पुक कोड 10 बार से ज्यादा गलत इंटर कर दिया सिम परमानेंट बंद हो गयी क्या करु क्या उसी नम्बर की न्यू सिम निकल जाएगी सर

    Reply

Leave a Comment