poster kaise banaye – Poster Banane Wala App 2022

poster kaise banaye :हमारा देश त्योहारों के लिए भी काफी ज्यादा जाना जाता है और हमारे देश में किसी भी प्रकार के त्यौहार का विश करने के लिए या फिर किसी की स्पेशल दिन का किसी को विश करने के लिए लोग अपने हाथों से पोस्टर बनाकर उन्हें विश करना चाहते हैं ताकि सामने वाले को अपनेपन का फील आ सके। 

अगर आप भी अपने हाथों से बने हुए हैं पोस्टर के जरिए किसी को त्योहारों का विश, बर्थडे विश, एनिवर्सरी विश या फिर किसी भी स्पेशल दिन पर आप अगर अपने हाथों से पोस्टर बनाकर विशिंग करना चाहते हो तो ऐसे में आपके लिए हमारा यह एक महत्वपूर्ण हो सकता है। 

आप अपने मोबाइल के द्वारा फोटो एडिटिंग कर सकते हैं आज प्ले स्टोर(Play Store) पर बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन उपलब्ध है, जिनकी मदद से आप फोटो एडिटिंग के साथ-साथ बैनर पोस्टर भी बना सकते हैं और अपने दोस्तों, रिस्तेदारो को बैनर या पोस्टर के जरिये शुभकामनाएं भेज  सकते हैं। 

क्योंकि आज आपको हमारे इस लेख में Poster Kaise Banaye के बारे में आपको विस्तार पूर्वक से जानकारी मिलने वाली है और अगर आपको अपने हाथों से पोस्टर बनाना है तो ऐसे में आपको हमारा यह लेख अंतिम तक जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इसमें आपको विस्तार पूर्वक से सरल शब्दों के साथ जानकारी प्राप्त होगी।

पोस्टर कैसे बनाएं के लिए रिक्वायरमेंट

अगर आपको ऑनलाइन पोस्टर बनाना सीखना है तो ऐसे में आपको इसके रिक्वायरमेंट के बारे में भी पता होना चाहिए तो चलिए जान लेते हैं कि पोस्टर बनाने के लिए आपको कौन-कौन सी रिक्वायरमेंट की जरूरत होगी जिसकी जानकारी नीचे पॉइंट के जरिए आपको समझाई गई है।

  • पोस्टर बनाने के लिए आपके पास कंप्यूटर या फिर स्मार्टफोन होना अनिवार्य है। 
  • आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए ताकि आप ऑनलाइन पोस्टर बना सको।
  • आपके फोन में पोस्टर बनाने वाला एप्स या फिर आपके कंप्यूटर में पोस्टर बनाने वाला सॉफ्टवेयर होना चाहिए इसके जरिए आप पोस्टर बना पाओगे।

पोस्टर कैसे बनाएं 

अगर आपको पोस्टर बनाना है और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि पोस्टर कैसे बनाएं तो हम आपको बता दें कि आप चाहे किसी एप्लीकेशन का सहारा लो या फिर किसी भी विंडो सॉफ्टवेयर का सहारा लो सब में पोस्टर बनाने का तरीका से होता है तो चलिए नीचे पोस्टर बनाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में आसान इस टेप के जरिए जान लेते हैं।

STEP 1. किसी भी प्रकार के पोस्टर को बनाने के लिए सबसे पहले आप पोस्टर बनाने वाले एप्स या फिर पोस्टर बनाने वाले सॉफ्टवेयर का यूज़ करिए।

STEP 2. जब आप अपने फोन में या फिर अपने कंप्यूटर में पोस्टर बनाने वाला सॉफ्टवेयर या ऐप इंस्टॉल कर ले तब आप उसे ओपन करें।

STEP 3. अब एप्लीकेशन को ओपन कर लेने के बाद वहां पर आपको जिस भी प्रकार का पोस्टर बनाना है उसका  टेंप्लेट मिल जाएगा उदाहरण के रूप में अगर आपको फेसबुक के लिए पोस्टर बनाना है तो आपको फेसबुक के साइज का पोस्टर का सैंपल दिखाई देगा और इसी प्रकार से आपको जिस भी चीज के लिए पोस्टर बनाना है और उसे जहां भी शेयर करना है उसी के आधार पर आपको यहां पर काफी टेंपलेट सैंपल मिल जाते हैं।

STEP 4. अब आपको कोई भी टेंपलेट सेलेक्ट कर लेना है और फिर आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस खुलकर आएगा।

STEP 5. अब आपके सामने टेंपलेट खोल कर तैयार हो जाएगा और यहां पर आपको अपने हिसाब से कस्टमाइजेशन करनी होगी। मतलब कि जो भी टेंपलेट में आपको लिखा जाकर डिजाइन किया दिखाई दे रहा है आप उसे अपने अनुसार बदल सकते हो और उसके जगह पर जैसा चाहो वैसा डिजाइन या फिर टेक्स्ट लिख सकते हो। 

STEP 6. आप जैसा भी कस्टमाइजेशन करना चाहते हैं आपको वैसा अपना सिलेक्टेड किया गया टेंप्लेट डिजाइन कर लेना है और उसके बाद  इतना करने के बाद आप अपने पोस्टर को पीएनजी फॉरमैट में, जेपीजी फॉर्मेट में और आपको जिस भी प्रकार के फॉर्मेट में अपना पोस्टर चाहिए उसमें आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

STEP 7.  पोस्टर बनाने के बाद उसे डाउनलोड करने के लिए आपको उसी जगह पर इसे डाउनलोड करने का भी ऑप्शन मिल जाएगा और आप उस वाले ऑप्शन का यूज करके अपने पोस्टर को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

ध्यान दें – दोस्तों आप इस प्रकार से पोस्टर या बैनर आसानी से बना सकते हो अगर आपको कोई भी जानकारी समझ में नहीं आ रही है तो कोई बात नहीं आप यूट्यूब पर भी पोस्टर बनाने की प्रक्रिया को देख कर उसे फॉलो कर के पोस्टर बड़ी आसानी से बना सकते हो।

Poster Kaise Banaye – Poster Banane Wala App

दोस्तों आप पोस्टर बनाने के लिए कई सारे गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हो। वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद है परंतु उनमें से कौन सा बेस्ट एप्लीकेशन आपके लिए रहेगा इसके लिए आपको थोड़ा लेख पढ़ना होगा।

यहां पर पोस्टर बनाने वाला एप्स के बारे में जानकारी दी गई है और आप इनमें से कोई भी पोस्टर बनाने वाले ऐप का यूज करके बड़ी आसानी से मात्र 2 मिनट के अंदर कोई भी अपने मन पसंदीदा पोस्टर को बना सकते हो और वह भी बिल्कुल फ्री में। पोस्टर बनाने वाले एप्स 2022 के बारे में जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी को विस्तार से।

1- Canva से पोस्टर कैसे बनाये –

Canva से पोस्टर कैसे बनाये

कैनवा एक बेस्ट फोटो एडिटिंग और पोस्टर बनाने वाला ऐप है। इसकी ऑफिशल वेबसाइट का इस्तेमाल भी किया जाता है। बड़े-बड़े यूट्यूब के क्रिएटर और ब्लॉगर अपने चैनल के लिए थंबनेल और वेबसाइट के लिए पिक्चर इमेज बनाने का काम इसके जरिए से करते हैं।

 यह प्रीमियम और फ्री दोनों ही वर्जन में उपलब्ध है। फ्री वाले वर्जन में आपको व सभी ऑप्शन मिलते हैं जो प्रीमियम में मिलते हैं परंतु फ्री वर्जन के मुकाबले पैड वर्जन में आपको सैकड़ों प्रीइमेज मिलेगी और इतना ही नहीं अपने पोस्टर को अनेकों फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए भी आपको काफी अच्छा विकल्प मिल जाएगा।

आप इसके फ्री और सब्सक्रिप्शन दोनों में से कोई भी एक प्लान को यूज कर सकते हो और अपना पोस्टर बना सकते हो इसमें पोस्टर बनाने की प्रोसेस भी बहुत सरल आपको लगेगी क्योंकि इसका इंटरफ़ेस यूजर को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है ताकि कोई भी आसानी से इसमें अपना काम कर सके।

Canva App के बेहतरीन फीचर्स

  • इसके अंदर आपको पोस्टर बनाने के लिए सबसे आसान यूज़र इंटरफ़ेस मिल जाता है।
  • आप केवल इस सिंगल एप्लीकेशन का यूज करके लोगों और इतना ही नहीं इसमें कई प्रकार की इमेज से संबंधित एडिटिंग को आसानी से कर सकते हो।
  • इसमें आपको एडवांस लेवल के इमेज को एडिटिंग करने के लिए बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं।
  • यह स्मार्टफोन यूजर के लिए एप्लीकेशन के रूप में और विंडो यूजर के लिए वेबसाइट के रूप में आपको आसानी से यूज करने के लिए मिल जाएगा। 

2- Poster Maker & Poster Designer से पोस्टर कैसे बनाते हैं

Poster Maker & Poster Designer से  पोस्टर कैसे बनाते हैं

यह एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री में आपको गूगल पर प्ले स्टोर पर अवेलेबल मिल जाएगी। यह एप्लीकेशन कैनवा एप्लीकेशन के मुकाबले थोड़ा हटकर है। अगर आपको इस एप्लिकेशन के अंदर पोस्टर या फिर बैनर बनाना है तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन की गैलरी में से ही कोई भी फोटो सेलेक्ट करना है और उसके बाद आप बड़े ही आसानी से कुछ टूल का इस्तेमाल करके अपने पोस्टर को बना सकते हो इसमें आपको ज्यादा पोस्टर बनाने में समस्या भी नहीं आएगी क्योंकि इसका यूज़र इंटरफ़ेस काफी ज्यादा ही आसान बनाया गया है।

Poster Maker & Poster Designer App के बेहतरीन फीचर्स 

  • आप इसमें कोई भी आसानी से पोस्टर या फिर बैनर को डिजाइन कर सकते हो क्योंकि इसका इंटरफेस अन्य पोस्टर बनाने वाले एप्स के मुकाबले काफी ज्यादा आसान है।
  • आप इसमें अपने पोस्टर को बनाने के दौरान कोई भी ट्रांसफॉरमेशन वाला टेक्स्ट ऐड कर सकते हो।
  • आप अपने पोस्टर में टेक्स्ट ऐड करने के दौरान टेक्स्ट की काफी आकर्षक डिजाइन सिलेक्ट कर सकते हो और अपने पोस्टर को एक नया लुक दे सकते हो।
  • आप इसमें अपने पोस्टर को बनाने के बाद इसे इंस्टेंट सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हो और इतना ही नहीं आप इसमें पोस्टर को एडिट करने के बाद उसका फर्स्ट प्रीव्यू भी देख सकते हो।

3- Flyer Maker & Poster Maker

Flyer Maker & Poster Maker app kaise download kare

इस एप्लीकेशन में अन्य एप्लीकेशन के मुकाबले काफी ज्यादा एडवांस लेवल के पोस्टर बनाने के लिए फीचर्स उपलब्ध करवाए गए हैं ताकि कोई भी नया यूजर इसका यूज करके अपने पोस्टर को आसानी से क्रिएटिव रूप में डिजाइन कर सके और उसे लोगों के साथ शेयर कर सके। आप इस एप्लीकेशन को गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर बिल्कुल फ्री में इंस्टॉल कर सकते हो और इसका यूज कर सकते हो। इसमें आपको अनेकों प्रकार के काफी ज्यादा क्रिएटिव फीचर्स मिलते हैं चलिए इस एप्लीकेशन के नीचे फीचर्स के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

Flyer Maker & Poster Maker App के बेहतरीन फीचर्स

  • अगर आप इसमें एडिटिंग कर रहे हो और बीच में किसी कारणवश आपको एडिटिंग रोकनी पड़ती है तो आप के द्वारा एडिट किया गया करंट वर्जन ऑटोमेटिक से हो जाता है और फिर आप उसे जब भी चाहो तब उसी जगह से एडिट  कर सकते हो जहां से आपने इसे ड्रॉप किया था।
  • आप इस एप्लीकेशन के अंदर पोस्टर बनाने के लिए मल्टी लेयर का यूज कर सकते हो।
  • इस एप्लिकेशन के अंदर आपको पोस्टर बनाने के लिए अलग-अलग शेप मिल जाते हैं।
  • इसके अंदर आपका बेहतरीन ग्राफिक डिजाइनर्स का कलेक्शन मिल जाता है जिसके जरिए आप अपने पोस्टर को और अट्रैक्टिव लुक दे सकते हो।
  • सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट को या फिर अपने पोस्टर को आसानी से शेयर करने का ऑप्शन आपको मिल जाता है।

4- Banner Maker, Ad, Cover Maker

Banner Maker, Ad, Cover Maker appkaise download kare

इस एंडॉयड एप्लीकेशन (Android Application) से आप आसानी से बैनर या पोस्टर बना सकते हैं यह एप्लीकेशन कवर फोटो मेकर (Cover Photo Maker) नाम से भी जानी जाती है इसकी मदद से आप बैनर पोस्टर ऐड जैसे गूगल ऐड इंस्टाग्राम टि्वटर एंड फेसबुक अड टेक्स्ट बैनर और अन्य ग्राफिक डिजाइन बना सकते हैं आपको बैनर, पोस्टर बनाने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है। अगर आपको इस एप्लीकेशन को ट्राई करना है तो आज ही गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर इसे इंस्टॉल करें। 

Banner Maker, Ad, Cover Maker App के बेहतरीन फीचर्स 

  • इस एप्लीकेशन में आप 5000 से ज्यादा बैनर कवर टेंपलेट्स को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको बैनर पोस्टर का बैकग्राउंड  साइज(Ratio) के साथ सेलेक्ट करना है।
  • अब आप अपनी इच्छा अनुसार टेक्स्ट अपने बैनर पोस्टर में इंसर्ट कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे इंटरेस्टिंग स्टीकर मिलेंगे जो आप अपने फ्रेंड पोस्ट में यूज कर सकते हैं।
  • अब आपको अपनी फोन की गैलरी से फोटो को इंसर्ट करना है।
  • इस तरह बने हुए बैनर पोस्टर को आप अपने फोन में सेव कर सकते हैं या किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।

इसे भी पड़े

5 Best Online Padhai App | ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें?।

5. PicsArt App

  PicsArt App se poster banner kaise banaye

इस एप्लीकेशन में आप किसी भी तरह का प्रोफशनल बैनर और पोस्टर को क्रिएट कर सकते है। यहाँ पर आपको किसी भी प्रोफशनल पोस्टर को क्रिएट करने के लिए साइड बॉर्डर का ऑप्शन दिया गया है। इस साइड बॉर्डर का इस्तेमाल लगभग सभी पोस्टर और बैनर को बनाने में किया जाता है। इस एप्लीकेशन के अंदर आपको काफी  एडवांस लेवल के फीचर इस्तेमाल करने के लिए मिल जाएंगे। 

इस एप्लीकेशन के अंदर आपको अगर अपने पोस्टर को बनाना है और एक्स्ट्रा इफेक्ट के रूप में आपको उसमें लैंप वाला फिल्टर लगाना है तो वह सभी इस एप्लीकेशन के अंदर आपको प्रदान किया गया है और इनका इस्तेमाल भी आप बड़ी ही आसानी से अपने पोस्टर को क्रिएटिव बनाने के लिए कर सकते हो क्योंकि इसका यूजर इंटरफेस भी काफी बेहतरीन है। आप इसे गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर बिल्कुल फ्री में इंस्टॉल कर सकते हो और इसका प्रीमियम एवं फ्री दोनों में से कोई भी प्लान करके इसका इस्तेमाल कर सकते हो।

PicsArt App के बेहतरीन फीचर्स 

  • आप इस एप्लीकेशन का यूज करके बड़ी ही आसानी से किसी भी प्रकार के पोस्टर को आसानी से बना सकते हो चाहे फिर वह, किसी शादी, बर्थडे विश, एलक्शन, या विज्ञापन के लिए ही क्यों न हों।
  • अगर आप चाहते हो कि आपके पास कोई ऐसा पोस्टर बनाने वाला ऐप हो जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से काम करें तो आपके लिए यह ऑप्शन काफी बेस्ट हो सकता है क्योंकि इसका इस्तेमाल  ऑफलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से किया जा सकता है।
  • यहां पर आपको अपने पोस्टर को बनाने के लिए अलग-अलग प्रकार के साइज रेशियो मिल जाते हैं जैसे कि अगर आपको फेसबुक के लिए बनाना है तो फेसबुक का अलग साइज रिसीव होगा और अगर आपको किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए पोस्टर बनाना है तो उसका अलग साइज रेशियो होगा इसी प्रकार से आप जैसा साइज रेशियो चाहो वैसा साइज रेशियो का पोस्टर एप्लीकेशन के अंदर बना सकते हो।

6. Vistacreate App

. Vistacreate Poster Banane Wala App

इस एप्लीकेशन के अंदर आपको हजारों और लाखों टेंपलेट मिल जाते हैं जिनका कस्टमाइजेशन करके आप कुछ ही समय के अंदर अंदर अपने मन पसंदीदा पोस्टर को आसानी से बना सकते हो। इतना ही नहीं इसमें आपको वीडियो एडिटिंग के लिए भी काफी जरूर मिल जाता है मतलब कि या एप्लीकेशन ऑल इन वन के रूप में काम करता है और आप इसका यूज बिल्कुल फ्री में गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर इंस्टॉल करके कर सकते हो और अगर  आप इसके प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को लेना चाहते हो तो उसको भी लेकर आप एक्स्ट्रा एडिशनल  फीचर्स का भी यूज़ कर सकते हो। आपको इतने फेसबुक स्टोरी, इंस्टाग्राम स्टोरी और व्हाट्सएप स्टोरी बनाने का भी विकल्प मिल जाता है मतलब आप इसका यूज कर सकते हो और आप अपने अनुसार जैसा चाहो वैसा पोस्टर या फिर स्टोरी बना सकते हो।

Vistacreate App यह बेहतरीन फीचर्स

  • आप इसमें एनीमेटेड पोस्टर और वीडियोस बना सकते हो और इतना ही नहीं बैनर आदि बीच में आसानी से कस्टमाइज कर सकते हो।
  • इसमें आपको 25000 से भी अधिक रेडीमेड टेंपलेट मिल जाते हैं जिनका यूज आप पोस्टर बनाने के लिए कर सकते हो। 
  • इसमें आपको सैकड़ों फोटो और कस्टमाइज किए हुए डिजाइन मिल जाएंगे जिनके जरिए आप 1 मिनट के, 2 मिनट के अंदर अंदर ही पोस्टर बना सकते हो।
  • ऑफिस में बनाए गए पोस्टर को तुरंत ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हो।

7. PixelLab App

  PixelLab App Poster Banane Wala App

आपको इस Application में बहुत सारे अट्रेक्टिव फ़ॉन्ट का इसतेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते है। अगर आप अपने फ़ॉन्ट को अलग-अलग कॉलर में बदलना चाहते है तो उसे भो बदल ढकते है। यहाँ अगर आप किसी भी टेक्स को पोस्ट के दये-बाये या ऊपर-नीचे करना चाहते है तो आप इसे भी आसानी से कर सकते है। 

यहाँ पर आपको टेक्सचर का ऑप्शन देखने को मिले जिसकी मदद से आप किसी भी इमेज को सिर्फ टैक्स पे लगा सकते है। यहाँ पर आपको फ़ॉन्ट रोटेक्स का भी ऑप्शन जिसके मदद से आप किसी भी टेक्स को घुमा सकते है।  आप इस बेहतरीन एप्लीकेशन को गूगल पर प्ले स्टोर पर जाकर बिल्कुल फ्री में इंस्टॉल कर सकते हो और इसका प्रीमियम या फिर फ्री वर्जन यूज करके अपने पोस्टर को आसानी से डिजाइन कर सकते हो।

PixelLab App के बेहतरीन फीचर्स

  • यहाँ पे आपको फ़ॉन्ट को मैनेज करने का बहोत सारे फ़ीचर मिलेंगे क्योंकि किसी भी पोस्ट या बैन को बनाने में फ़ॉन्ट की महत्वपूर्ण योगदान होती है। 
  • यह एप्लीकेशन भी ऑफलिनेबोर ऑनलाइन दोनों ही तरीको से काम करती है। 
  • यहाँ पर आपको बहोत सारे 3D लाइटिंग वाला बैकग्राउंड इमेज मिलेंगे जिसे आप सेलेक्ट कर सकते है। 
  • यहाँ पे आप पोस्टर पे लिखे खास लेटर के चारो तरह शैडो का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपका लेटर आकर्षित दिखे। 
  • यहाँ पे भी आप फ़ोन के गैलेरी से कोई से भी फ़ोटो सेलेक्ट कर के उसे इस पोस्टर पे बढ़िया से सेट कर सकते है।
  • आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल फ्री और प्रीमियम दोनों ही वर्जन में कर सकते हो।

8. Adobe Spark App

 Adobe Spark App se poster kaise banaye

एडोब स्पार्क पोस्ट एडोब का एक फोटो एडिटिंग ऐप है। यह एक ऐसा ऐप है जो किसी भी अवसर के लिए केवल आश्चर्यजनक ग्राफिक्स बनाने पर केंद्रित है। इस ऐप का उपयोग करने के लिए आपको ग्राफिक डिजाइनर होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह बहुत सारे पूर्व-डिज़ाइन किए गए टेम्पलेट प्रदान करता है।

आप इसे गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर बिल्कुल फ्री में इंस्टॉल कर सकते हो और इसका यूज कर सकते हो। इस एप्लीकेशन के अंदर आपको फ्री और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दोनों ही आप्शन उपलब्ध मिल जाएगा। प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में आपको फ्री के मुकाबले काफी एडवांस फीचर मिल जाते हैं और इतना ही नहीं कई सारे अन्य एलिमेंट जाते हैं।

Adobe Spark App के बेहतरीन फीचर्स 

  • आपको इस एप्लीकेशन के अंदर अनेकों प्रकार के  पहले से डिजाइन किए हुए टेंपलेट मिल जाते हैं और आप उनमें कुछ एडिटिंग करके उन्हें अपने योग्य बनाकर यूज कर सकते हो।
  • इसके अंदर यूजर को काफी आसान यूजर इंटरफेस दिया गया है ताकि कोई भी नया यूजर आसानी से पोस्टर या फिर बैनर बना सके।
  • आपको इसमें अपने पोस्टर को डिजाइन करने के लिए काफी एक्टिव एलिमेंट भी मिलते हैं।
  • आपको इस एप्लीकेशन के अंदर अनेकों प्रकार के फिल्टर मिल जाते हैं।

9. Posters: video photo templates App

Posters: video photo templates App se banner kaise banaye

यह एप्लीकेशन भी काफी ज्यादा लोकप्रिय क्योंकि इसका यूज करके लोग फोटो, वीडियो एवं पोस्टर आदि बिल्कुल मुफ्त में बनाते हैं। इसीलिए इस एप्लीकेशन की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और इसके यूजर भी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। आप इस एप्लीकेशन में अपने अनुसार जैसा चाहो वैसा पोस्टर बना सकते हो और इसका फ्री वर्जन भी आपके लिए काफी ज्यादा एडवांस फीचर ले कर देता है। आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर बिल्कुल फ्री में इंस्टॉल कर सकते हो और इसका यूज कर सकते हो।

Posters: video photo templates App के बेहतरीन फीचर्स

  • इस एप्लीकेशन में, यूट्यूब के लिए  थंबनेल, अपने ब्लॉग के लिए फीचर इमेज और अपने आवश्यकता अनुसार पोस्टर आदि भी बिल्कुल फ्री में डिजाइन कर सकते हो और वह भी अपने आवश्यकता एवं सुविधा अनुसार।
  • इसमें अवेलेबल फीचर्स आपको फोटो या फिर पोस्टर बनाने के लिए काफी उपयोगी साबित होते हैं।
  • आपको इस एप्लिकेशन के अंदर अनेकों प्रकार के टेंपलेट मिल जाते हैं और आप उन  टेंपलेट में आप अपने अनुसार बदलाव करके उसका यूज़ कर सकते हो।
  • आपको इस एप्लीकेशन के अंदर पोस्टर के फ्रेम में मिल जाते हैं जो आपके पोस्टर को अलग ही लुक प्रदान करते हैं।

पोस्टर कैसे बनाएं? से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न एवं उनके उत्तर

यहां पर हमने पोस्टर कैसे बनाएं एवं पोस्टर बनाने वाले एप्स? के बारे में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर दिए हुए हैं यह सभी प्रश्न आप लोगों द्वारा ही पूछे जाते हैं इसलिए इन प्रश्न उत्तर को अवश्य पढ़ें।

मोबाइल से बैनर पोस्टर बनाने के लिए अतिरिक्त फोटो एडिटिंग स्किल्स की जरूरत पड़ती है?

जी नहीं, आपको बैनर पोस्टर बनाने के लिए किसी भी स्किल्स (Skills) या  नॉलेज (Knowledge) की जरूरत नहीं पड़ती है इसके लिए आपको बस एप्लीकेशन को चलाना आना चाहिए।

मोबाइल से बैनर पोस्टर  के बाद  व्हाट्सएप पर सेंड कर सकते हैं?

जी हां आप एंड्रॉयड एप्लीकेशन (Android Application) से बैनर पोस्टर बनाने के बाद आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप (Whatsapp), फेसबुक (Facebook), टि्वटर पर सेंड Send) कर सकते हैं  या आप अपने फोन में भी सेव कर सकते हैं।

मोबाइल से बैनर पोस्टर  के बाद  व्हाट्सएप पर सेंड कर सकते हैं?

जी हां आप एंड्रॉयड एप्लीकेशन (Android Application) से बैनर पोस्टर बनाने के बाद आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप (Whatsapp), फेसबुक (Facebook), टि्वटर पर सेंड Send) कर सकते हैं  या आप अपने फोन में भी सेव कर सकते हैं।

Q. फ्री में पोस्टर कैसे बनाएं?

फ्री में पोस्टर बनाने के लिए आप बिग मंकी या फिर कैनवा जैसी वेबसाइट का सहारा ले सकते हो।

Q. पोस्टल बनाने के बाद डाउनलोड कैसे करें?

अगर आपने पोस्टर बना लिया है और आपको पोस्टर डाउनलोड करना नहीं आ रहा है तो कोई बात नहीं जहां पर आप ने पोस्टर बनाया हुआ है उसी जगह पर आपको ऊपर लेफ्ट या फिर राइट कॉर्नर में डाउनलोड का भी ऑप्शन मिल जाएगा और आप उस वाले ऑप्शन का यूज करके अपने पोस्टर को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

Q. पोस्टर बनाने वाला सॉफ्टवेयर?

एडोबी या फिर एक्शन लैब के प्रीमियम और फ्री वर्जन के सॉफ्टवेयर के जरिए आप बड़ी आसानी से पोस्टर या फिर बैनर बना सकते हो।

Q. पोस्टर बनाने में कितना समय लगता है?

पोस्टर बनाने में आपको लगभग 20 मिनट से लेकर 30 मिनट का समय आसानी से एक क्रिएटिव पोस्टर बनाने में लग जाएगा।

Q. सबसे अच्छा और फ्री में पोस्टर बनाने वाला ऐप कौन सा है?

सबसे अच्छा और फ्री में पोस्टर बनाने वाला एप्स कैनवा है।

निष्कर्ष

हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को Poster Kaise Banaye – Poster Banane Wala App के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी प्रदान की हुई है और हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा प्रस्तुत किया गया आज का यह महत्वपूर्ण लेख आपके लिए काफी उपयोगी सिद्ध हुआ होगा और आपको यह आसानी से समझ में भी आया होगा।

अगर आपको हमारा आज का यह महत्वपूर्ण लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के तार और अपने सभी सोशल मीडिया चैनल पर शेयर करना ना भूले ताकि अन्य लोगों को भी इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में आप के जरिए पता चल सके एवं उन्हें ऐसा ही महत्वपूर्ण लेख को पढ़ने के लिए कहीं और भटकने की बिल्कुल भी आवश्यकता ना हो।

अगर आपके मन में हमारे आज के इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या फिर कोई भी सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हो हम आपके द्वारा दिया गया प्रतिक्रिया का जवाब शीघ्र से शीघ्र देने का पूरा प्रयास करेंगे और हमारे इस महत्वपूर्ण लेख को अंतिम तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आपका कीमती समय शुभ हो।

3 thoughts on “poster kaise banaye – Poster Banane Wala App 2022”

Leave a Comment