मोबाईल से 5 मिनट में पोस्ट ऑफिस खाता कैसे खोले India Post Payment Bank account online kaise khole
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर IPPB Mobile Banking App डाउनलोड करें।
यदि आपका पहले से भारतीय डाक में अकाउंट है तो Login Now पर क्लिक करें। यदि आप नया अकाउंट खोल रहे हैं तो New to IPPB Open your account now पर क्लिक करें।
post office savings account online opening
Mobile no, Pan number भरकर continue करे।
आपके मोबाइल फोन पर OTP आएगा जिसे आप को भरना पड़ेगा।
उसके बाद Aadhar number को भरें। एक बार फिर से आपको Aadhar number भरना पड़ेगा। आपके Aadhar number में जो मोबाइल नंबर फीड है उस पर एक OTP आएगा उसे भी आपको भरना होगा।
post office savings account online opening
(1)-Personal Information
Personal Information पर क्लिक करें।
Mother’s Maiden Name, Husband/ Wife name, Mother’s Name, Father’s Name, Email ID, Name as Per KYC, Name as Per PAN भरे और save पर click करे।
(2)- Pan And Communication address
अब आपको Pan and Communication Address पर क्लिक करें।
यदि आपका Permanent Address और Communication Adress same है तो Save पर क्लिक करें।
(3)- Nominee Details
अब आपको Nominee Details को भरना है।
Yes- Wish to Nominate पर क्लिक करें। Name, Date of Birth, Relationship, Address, Pin code की जानकरी भरकर save पर क्लिक करें।
(4)- Additional Information
अब आपको Additional Information भरना होगा।
Nationality, Marital Status, Occupation, Gross Annual Income, Education Level की जानकारी भरें।
उसके नीचे Are you Politically Exposed Person आयेगा। यदि आप कोई नेता नही है तो No पर क्लिक करें। फिर Save पर क्लिक करें।
(5)-Account Information
अब आपको Account Information पर क्लिक करना है। Require an Account Statement में Yes पर क्लिक करें। Online और Postal दो विकल्प आपने सामने आयेगा। Online पर क्लिक करें।
post office savings account online opening
अब DBT Mapping का आप्शन आयेगा। यह सब्सिडी के बारे में है। यदि आप चाहते हैं कि आप की सब्सिडी जिस बैंक खाते में जा रही हो और आप उसी में सब्सिडी पाना चाहते हैं तो No- I don’t want to change DBT mapping पर क्लिक करें। I agree to IPPB Terms and Condition पर क्लिक करें। फिर save पर क्लिक करें।
अब आपको नीचे Continue दिखाई देगा। Continue पर क्लिक करे।
Banking Options का ऑप्शन दिखाई देगा, उसके नीचे Mobile Banking, SMS Banking, Missed Call Banking पर क्लिक करे।
अब आपके सामने आपका Name, Address जैसी सभी जानकारी आ जाएगी जो आपने अभी तक भरी है। अब Confirm पर क्लिक करें।।
अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा। इस OTP नंबर को भरकर submit पर क्लिक करें।
उसके बाद आपना Post office Account बन जायेगा। आपको Customer ID and Account Number मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा।
अब Go to Home पर क्लिक करें।
Login Now पर क्लिक करें।
Account Number, Customer ID, Date of Birth, Mobile number भरकर register करें।
अब आपको MPIN का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें आपको 4 अंको में पासवर्ड देगा है जैसे 1234, 2356। इस तरह का कोई भी पासवर्ड आप बना सकते है।
MPIN भरकर आपको Re Enter MPIN में एक बार फिर से अपना पासवर्ड भरना होगा।
अब Set MPIN पर आप क्लिक करें। फिर आपने मोबाइल पर एक OTP आएगा जो आपको भरना होगा। और Submit का बटन दबाना होगा।
Registration Successful का मेसेज आपको दिखाई देगा।
अब Login पर क्लिक करें।
आपको अपना MPIN भरना है। फिर आप login हो जायेगे।
आपको अपना Saving Bank Account Balnce दिखाई देगा। इसके साथ ही view statement, send money, Services, pay bills
जैसे ऑप्शन आपको दिखाई देंगे।
आप अपने डाकखाने के बचत खाते में पैसा ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं
Seving accounts
Saving account kholna hai post office mei
पोस्ट आफिस में ऑनलाइन खाता खोलने की मांग कर रहे हैं जानकारी दो
Yes