10 Photo Par Gana Lagane Wala Apps (2021-22) Free

Photo Par Gana Lagane Wala Apps आजकल खूब इस्तेमाल किया जा रहा है क्योंकि आजकल लोग अपने फोटो को सोशल मीडिया पर और भी आकर्षित बनाने के लिए उस पर म्यूजिक लगाकर शेयर करना पसंद कर रहे हैं। हमने अपने पिछले लेख में आप सभी लोगों को Girlfriend Banane Wala Apps के बारे में विस्तार से जानकारी दी है अगर आप गर्लफ्रेंड बनाने वाले एप्स के बारे में जानना चाहते हैं तब हमारे इस लेख को पढ़िए।

अगर आप ऐसे एप्स का चालान कर रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपने गाना लगा सके और उस पर अपना नाम लिख सके तो दोस्तों आपको चिंता करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है आज हम आपको अपने आज के इस आर्टिकल में इसी विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करने वाले हैं। अगर आप आज के इस रोचक जानकारी को जाना चाहते हैं तब आपको ऐसे में आज के हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा।

Photo Par Gana Lagane Wala Apps क्या होते हैं

फोटो पर गाना लगाने वाला ऐप्स ऐसा वीडियो एडिटिंग या फिर यूं कहें कि इमेज एडिटिंग सॉफ्टवेयर होता है जिसके माध्यम से हम अपने किसी भी फोटो पर गाना लगा कर सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आपने देखा होगा व्हाट्सएप स्टेटस और फेसबुक स्टेटस में आजकल लोग अपने फोटो पर गाना लगाते हैं और उसे शेयर करते हैं। आप भी कुछ इसी प्रकार के सॉफ्टवेयर या फिर एप्लीकेशन के माध्यम से अपनी मन पसंदीदा फोटो में गाना लगा सकते हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

 गाना पर फोटो लगाने वाला ऐप्स कहां से और कैसे डाउनलोड करें – Gana par photo Lagane wala apps download

दोस्तों आप किसी भी गाना पर फोटो लगाने वाली एप्लीकेशन को बड़े ही आसानी से गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और चलिए आप हम आगे आपको इसकी कंपलीट प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताते हैं जो इस प्रकार के नीचे निम्नलिखित है।

STEP 1. सबसे पहले आपको गूगल के प्ले स्टोर में चले जाना है और फिर वहां पर आपको एप्लीकेशन का नाम लिखना है और फिर ‘सर्च’ बटन पर क्लिक कर देना है।

STEP 2. अब आपके सामने एप्लीकेशन आ जाएगी और आपको यहां पर ‘इंस्टॉल’ का एक ऑप्शन दिखाई देगा और आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

STEP 3. बस इतना प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद बड़ी ही आसानी से आपके मोबाइल फोन में आपकी मन पसंदीदा गाना पर फोटो लगाने वाली ऐप डाउनलोड हो जाएगी और आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

ध्यान दें:-

 इस प्रोसेस को फॉलो करके आप किसी भी प्रकार के गाना पर फोटो लगाने वाली ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और उसका अपने आवश्यकता अनुसार यूज कर सकते हैं।

Top10 best app for photo per gana Lagane wala application

दोस्तों अगर आप बेस्ट फोटो पर गाना लगाने वाली एप्स कौन कौन सी है? के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको चिंता करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। यहां पर हम आपको टॉप फाइव बेस्ट फोटो पर गाना लगाने वाली ऐप के बारे में बताने वाले हैं जो इस प्रकार से नीचे निम्नलिखित है।

1. Filmora

Filmora go app kaise download kare

 आप इस filmorago एप्लीकेशन के माध्यम से अपने फोटो पर गाना लगाने के साथ-साथ अपनी कोई भी वीडियो को भी आसानी से एडिट कर सकते हैं। यूट्यूब के लिए जितने भी यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं उनमें से ज्यादातर लोग इसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं। यह सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन दोनों ही फॉर्मेट में उपलब्ध हैं।

और आप अपनी सुविधा अनुसार किसे डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके यूट्यूब पर बहुत सारे ट्यूटोरियल आप बिल्कुल फ्री में मिल जाएंगे और आप चाहे तो इसमें एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग भी कर सकते हैं। इसका फ्री और प्रीमियम दोनों वर्जन के एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर उपलब्ध है और आप अपने आवश्यकतानुसार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Download50 M
Star Rating4.6
Official DeveloperWondershare Technology
Required DeviceAny Device
AvailabilityGoogle Play Store

Features

  • इस ऐप के जरिए आप एक से अधिक फोटो को जोड़कर एक वीडियो बना सकते हैं। 
  • इससे आप फोटो को और वीडियो को दोनों को ही एडिट कर सकते हैं। 
  • इस ऐप में आपको अलग-अलग तरह के फीचर्स दिए जाते हैं जो आपके फोटो और वीडियो को और भी बेहतरीन बनाती है। 

2. Melobytes

आप इस एप्लीकेशन को गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर बड़ी ही आसानी से निशुल्क में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के सहायता से आप अपने फोटो पर गाना तो अवश्य लगा सकते हैं परंतु इस अपने मन पसंदीदा गाना का चुनाव नहीं कर सकते। इसके अंदर अपने आप ही फोटो अपलोड करने के बाद गाना सेट हो जाता है और जो गाना आपको उसी को इस्तेमाल करना पड़ता है। पर दोस्तों जो भी गाना इसमें ऑटोमेटिक लगेगा वह लेटेस्ट होगा और काफी फनी होगा और आपके फोटो को एक अलग ही अट्रैक्टिव लुक प्रदान करेगा। 

Download1M 
Ttt me on lñll Star Rating4.0
Official DeveloperMelobytes
Required DeviceAny Device
AvailabilityGoogle

Features

  • इस ऐप का एक करके आप गाना लगा सकते हैं साथ एक ज्यादा फोटो को एक समय पर एडिट कर सकते है। 
  • इस ऐप में आप अपनी मन पसंद का गाना नहीं लगा सकते आपको इस ऐप जो पहले से दिया है केवल उसी गाना का इस्तमाल करना होगा। 
  • इस ऐप में आपको अलग-अलग गाना के साथ साथ फोटो को एडिट करने की सुविधा भी मिलती है।

3. Star music Tag editor

यह एप्लीकेशन भी गूगल प्ले स्टोर की तरफ से बिल्कुल फ्री में है और आप इसे वहां से जाकर अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। फोटो में गाना लगाने के लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन आज के लिए यह साबित हो सकती है। इस एप्लीकेशन के अंदर आपको अपने मन पसंदीदा गाने को फोटो पर लगाने की अनुमति मिलती है और इसका आसान इंटरफ़ेस आपको इस्तेमाल करने में भी कोई परेशानी नहीं उत्पन्न करेगा।

Download5 M
Star Rating4.2
Official DeveloperStar Music Studio
Required DeviceAny Device
AvailabilityGoogle Play Store

Features

  • इस ऐप में आपको पहले से ही कुछ गाने मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल आप अपने फोटो के पीछे कर सकते हैं। 
  • इस ऐप में आपको दो से अधिक का फोटो जोड़कर वीडियो बनाने की सुविधा भी मिल जाएगी। 
  • आप इस ऐप के जरिए अपने फोटो को एडिट भी कर सकते हैं। 

4. Windows Groove music 

अगर आप एक ऐसी एप्लीकेशन तलाश रहे हैं जिसका यूज करना बहुत ही आसान हो और आप अपने मन पसंदीदा गाने का इस्तेमाल करके उसमें फोटो लगा सके और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकें तो दोस्तों आपको चिंता करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है आज यह एप्लीकेशन आपको गूगल के प्ले स्टोर में बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है।

दोस्तों इस एप्लीकेशन के अंदर भी आपको अपने मन पसंदीदा गाने का चुनाव करने का ऑप्शन मिल जाता है और अगर आप चाहे तो अपने फोन में से डाउनलोड किए हुए सॉन्ग को इस एप्लीकेशन में अपलोड करके उसका भी इस्तेमाल आप कर सकते हैं। इसका बहुत ही आसान इंटरफ़ेस है और आप बिना किसी एडवांस गाइड के भी इस्तेमाल कर पाएंगे।

Download5 M
Star Rating4.1
Official DeveloperWindows
Required DeviceAny Device
AvailabilityGoogle and Bing

Features

  • आप इस ऐप का इस्तेमाल करके अपने फोटो पर गाना लगा सकते हैं। 
  • इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको ज्यादा रैम के स्टोरेज की आवश्यकता नहीं है। 
  • इस ऐप में आपको अपने मनपसंद गाने का चुनाव करने का ऑप्शन मिल जाता है। 
  • इस ऐप का ज्यादातर इस्तेमाल इंस्टाग्राम का रिल बनाने के लिए किया जाता है। 

5. Mp3 tag

इस एप्लीकेशन को आप कंप्यूटर में इस्तेमाल करने के साथ-साथ अपने एंड्रॉयड फोन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल के प्ले स्टोर पर जाना है और फिर वहां से इसे इंस्टॉल कर लेना है। इसके बाद आप इसमें चाहे तो अपनी मन पसंदीदा Mp3 फाइल को अपलोड कर सकते हैं और फोटो को अपलोड करने के बाद उसमें एडिटिंग के माध्यम से एक आकर्षित इमेज डिजाइन कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इसमें आपको एडिटिंग करने के लिए बिल्कुल आसान इंटरफ़ेस भी मिल जाता है।

Download10 M
Star Rating4.6
Official DeveloperMP 3 Studios
Required DeviceAny Device
AvailabilityGoogle Play store

Features

  • इस ऐप का इस्तेमाल आप अपने कंप्यूटर और मोबाइल दोनों जगह कर सकते हैं। 
  • इस ऐप में आप फोटो के साथ साथ वीडियो को भी डिलीट कर सकते हैं। 
  • इस ऐप में आप अपने गैलरी में मौजूद किसी भी mp3 फाइल को अपलोड करके फोटो के पीछे लगा सकते हैं।
  • इस ऐप का इस्तेमाल करना काफी आसान है। 

6. VN video editor

VN video editor kaise download kare

किसी भी फोटो पर अगर वीडियो लगाना हो तो यह है आजकल काफी लोकप्रिय ऐप में गिना जा रहा है। इस ऐप में किसी फोटो पर गाना लगाना काफी आसान है आपको बस इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है और अपने मन पसंदीदा गाने को सुनकर के अपने फोटो के ऊपर टच कर देना है। 

अगर आप एक आसान ऐप की तलाश कर रहे हैं जहां आप अपने फोटो पर गाना लगा सके तो यह पाप की तलाश से रोक सकता है। 

Download50 M
Star Rating4.6
Official DeveloperUbiquitis Labs
Required DeviceAny device
AvailabilityGoogle Play Store

Features

  • आप अपने गैलरी से गाना अपने वीडियो के पीछे जोड़ सकते हैं। 
  • गाना के हिसाब से जूम इन/ आउट की सुविधा भी उपलब्ध है। 
  • आप दो या दो से अधिक फोटो को जोड़कर एक वीडियो बना सकते हैं और वीडियो के अलग-अलग हिस्से में अलग-अलग गाने को भी जोड़ सकते हैं।

7. Vita

यह एक दूसरा प्रचलित ऐप है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर इंस्टाग्राम रील या टिक टॉक वीडियो बनाने वाले लोग कर रहे है। अगर आपको ऐसे ऐप की तलाश है जिसमें आप बड़ी आसानी से अपने फोटो के पीछे गाना लगाकर इंस्टाग्राम रिल के लिए उसमें बहुत सारे फिल्टर ऐड करके खूबसूरत बना सके तो यह आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता है। 

इस ऐप की प्रचलित होने का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि इस ऐप को अभी तक पांच करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है इस ऐप को इस्तेमाल करना काफी आसान है और आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। 

Download50 M
Star Rating4.3
Official DeveloperSNOW, Inc
Required DeviceAny device
AvailabilityGoogle Play Store

Features

  • इस ऐप में आप अपने फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं। 
  • अपने फोटो पर टेक्स्ट या शैडो जैसे फिल्टर भी ऐड कर सकते हैं। 
  • आप अपने फोटो पर लाइट कम ज्यादा कर सकते हैं और गाना के स्पीड को भी कम या ज्यादा करके अपने फोटो पर लगा सकते हैं। 

8. Power Director

10 Photo Par Gana Lagane Wala Apps (2021-22) Free

यह कुछ सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले ऐप में से एक है इस ऐप को प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना लोकप्रिय है। 

इस ऐप में आप अपने फोटो के पीछे गाना तो लगा ही सकते है साथ ही आपको अलग-अलग इफैक्ट्स, ट्रांजिशंस, और फिल्टर मिल जाता है जो आपके फोटो को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाता है। 

Download100 M
Star Rating4.5
Official DeveloperCyberlink Corp
Required DeviceAny Device
AvailabilityGoogle Play Store

Features

  • इस ऐप के जरिए आप अपने फोटो के पीछे ग्रीन स्क्रीन ऐड कर सकते हैं। 
  • आप एक से अधिक फोटो को जोड़कर एक वीडियो बना सकते हैं और उसमें एक गाना लगा सकते हैं। 
  • अपने फोटो के पीछे लगे हुए गाना की स्पीड को कम या ज्यादा कर सकते हैं। 
  • अपने फोटो के पीछे गाना लगाने के अलावा उसमें इफेक्ट, ट्रांसलेशन, और फिल्टर लगाकर उसे और खूबसूरत बना सकते हैं। 

9. InShot

InShot app kaise download kare

यह कुछ चुनिंदा ऐप में से एक है जो हमेशा ग्रोसिंग आप की लिस्ट में टॉप पर बना रहता है। वैसे तो बताया हुआ हर ऐप बहुत मशहूर है मगर यह ऐप अपने एडिटिंग के साथ-साथ आपको स्टीकर्स भी देता है जिस वजह से यह लोगों के बीच और भी ज्यादा लोकप्रिय है। 

अगर आप एक ऐसा ऐप ढूंढ रहे हैं जिसमें आप फोटो के पीछे गाना लगा सके और उसके साथ वह ऐप आपको कुछ और सुविधाएं भी प्रदान करें तो यह ऐप सबसे बेहतर हो सकता है। इस ऐप में आपको अपने फोटो के पीछे गाना लगाने के साथ अलग-अलग तरह के स्टीकर लगाने का मौका भी मिलता है जो एडिटिंग को और भी मजेदार बना देता हैं। 

Download100 M
Star Rating4.8
Official DeveloperInShot Video Editor
Required DeviceAny Device
AvailabilityGoogle Play Store

Features

  • इस ऐप में आप अपनी फोटो को किसी भी रेश्यो में क्रॉप कर सकते हैं। 
  • इस ऐप के जरिए आप अपने वीडियो को भी एडिट कर सकते हैं। 
  • अलग-अलग फोटो पर अलग-अलग स्पीकर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

10. Video Pe Photo Lagane Wala App

यह ऐप मार्केट में नया आया है मगर इस ऐप में लोगों के रिव्यु को देखकर आप यह कह सकते हैं कि यह काफी बेहतरीन है। इस ऐप को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य किसी वीडियो पर या फोटो पर गाना लगाना है। अगर आप ऐसे हि किसी ऐप की तलाश कर रहे थे जो इस्तेमाल करने में आसान हो और आपके फोटो या वीडियो पर गाना लगाने का अवसर दें तो यह एप्प आपकी खोज का यहां अंत करता है। 

Download1 M
Star Rating4.5
Official DeveloperNew Style Photo Studio
Required DeviceAny Device
AvailabilityGoogle Play Store

Features

  • यह ऐप काफी नया है मगर कुछ ही दिनों में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है। 
  • इस ऐप को फोटो और वीडियो के पीछे गाना लगाने के लिए तैयार किया गया है। 
  • आप इस ऐप के जरिए अपने मन पसंदीदा गाने को अपने फोटो के पीछे लगा सकते हैं। 
  • इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा रैम या स्टोरीज की आवश्यकता नहीं है। 

Top 5 Indian dating app 2021. डेटिंग एप क्या है और डेटिंग एप का इस्तेमाल कैसे करें।

निष्कर्ष:-
आज क्या अपने इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों को Photo Par Gana Lagane Wala Apps  के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है और हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई आज की यह जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी। आज के इस विषय से संबंधित आप अगर कोई सवाल करना चाहते हैं या फिर आप इससे संबंधित कोई और जानकारी इसमें ऐड करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आर्टिकल पसंद आने पर आप इसे अपने और अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना ना भूले धन्यवाद।

2 thoughts on “10 Photo Par Gana Lagane Wala Apps (2021-22) Free”

Leave a Comment