15+ Best Photo Edit Karne Wala App Download करें 2022

अगर आप अपनी फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हो और फोटो को शेयर करने से पहले उसने आप कुछ और एक्स्ट्रा एडिटिंग करना चाहते हो तो आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Photo Edit Karne wala App के बारे में जानकारी देने वाले हैं और आज आपको हमारे इस लेख में एक से बढ़कर एक फोटो एडिट करने वाले एप्स के बारे में पता चलने वाला है।

अगर आपको फोटो एडिट करने वाले एप्स की तलाश थी तो आज आप हमारे इस लेख को शुरू से लेकर अंतिम तक पड़े क्योंकि इसमें आपको फोटो एडिट करने वाले एप्स के बारे में तो पता चलेगा ही साथ में आपको उन सभी एप्लीकेशन के बेहतरीन फीचर्स के बारे में भी पता चलेगा इसीलिए आप इस लेख में दी गई जानकारी को बिल्कुल भी मिस ना करें और हमारे लिए को शुरुआत से अंतिम तक अवश्य पढ़ें। 

अनुक्रम दिखाएँ

टॉप Photo Edit करने वाले एप्प

हम सभी जानते है कि गूगल प्ले स्टोर एवं एप्प डाउनलोड प्लेटफार्म पर बहुत से एप्प है। जिनके माध्यम से फ़ोटो को एडिट कर सकते है।लेकिन हम आपको उन Best Photo Edit Apps के बारे में बताने जा रहा है। जिनमें बाकेय फ़ोटो को क्रिएटिव बनाने के लिये बेहतर फ्यूचर उपलब्ध हैं। जिस कारण बहुत बड़े एडिटर्स द्वारा फ़ोटो एडिटिंग में इनका प्रयोग किया जाता है। जो कि निम्न है

1. PicsArt Photo Editor App

हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर PicsArt Application को शामिल किया गया हैं। जो कि फ़ोटो एडटिंग के लिए बहुत ही बेहतर एप्प है। क्योंकि PicsArt एक ऐसा App है। जिसके माध्यम से बहुत आसानी से बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते है, नए बैकग्राउंड को जोड़ सकते है, लाइटिंग मैनेज कर सकते है और इन सभी के अलावा भी इसमें बहुत से ऐसे फ्यूचर उपलब्ध है।

जिनका Use करके आप फ़ोटो की बहुत अच्छी एडटिंग कर सकते है और साथ ही ये एप्लीकेशन निर्माणकर्ताओं द्वारा बहुत ही यूजर फ्रेंडली बनाया गया है, मतलब इसका उपयोग करना बहुत ही साधारण है। इसलिए हमारी राय है, कि आप फ़ोटो एडटिंग करना चाहते है, तो एक बार PicsArt App का उपयोग अवश्य करके देखें।

जिसे आप बिल्कुल Free में Playstore और App Store से डाउनलोड कर सकते है और आपको  बता दें कि इसके अधिकतर फ्यूचर बिल्कुल फ्री है, लेकिन इसमें बहुत से  Paid Future भी है, जिनका उपयोग करने के किये आपको PicsArt Premium को लेना होगा।

पिक्सआर्ट के कुछ बेहतरीन फीचर

  • यहां से आप टेक्स्ट, स्टिकर, फर्म, बॉर्डर आदि को जोड़ सकते है।
  • PicsArt App में Resize, क्रॉप, flip/Rotate, Square Fit आदि Tools का Use करने को मिल। जाता है।
  • इस Appliction से आप फ़ोटो। में Oil Painting, Blur,  Painting, Pop Art और Artistic जैसे इफ़ेक्ट और फ़िल्टर को जोड़ सकेंगे।
  • इन सभी के अलावा यहां लाइटिंग, Lens Flare और Mask, Brush Effect, ड्राइंग जैसे फ्यूचर भी मिलते है। जो इस App को बहुत भी Usefull बनाते है।

2. Adobe Lightroom

Adobe Lightroom फ़ोटो को आकर्षक बनाने के लिए एक बहुत प्रभावशाली App माना जाता है, और ये विशेष रूप से लाइटिंग मैनेज करने के लिए उपयोग में लाया जाता है, जिससे फ़ोटो बहुत ज्यादा अच्छी दिखने लगता है। इसके साथ ही अगर Lightroom की प्रसिद्धि की बात करें? तो इसे अब तक गूगल प्लेस्टोर से 100 Million से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया हैं और यहां इसे 5 में से 4.2 स्टार की रेटिंग प्राप्त हुयी है। जिससे पता चलता है कि ये बाकेय बहुत Usefull App है।

एडोबी लाइटरूम के बेस्ट फीचर

  • फ़ोटो एडिट्स के लुक और फील को बदलने के लिए आपको यहां One tap Miracles का ऑप्शन मिलता है।
  • Lightroom से आप प्रोफेशनल और एचडीआर जैसे कैप्चर मोड में अपनी फोटो को अनलॉक कर सकते है और एक्सपोज़र, इंस्टेंट प्रसीट आदि में भी कुछ चुन सकते है।
  • इसका Noise Reduction वाला फ्यूचर बहुत फ़ोटो एडटिंग में बहुत उपयोगी है। जिससे आप त्वचा, बाल आदि को बहुत स्मूथी बना सकते है।
  • Lr से आप सिंगल टच फ़ोटो एडिटर के साथ फोटो में Dramatic Changes कर सकते है।

3. Snapseed

Best Photo Editing App की लिस्ट में हमारे द्वारा तीसरे नंबर पर Snapseed को शामिल किया गया है। जो कि पूर्णतया फ्री एप्लीकेशन है। जिसमें आपको 29 Tools और फिल्टर्स का विकल्प मिलता है। जिनका use करके आप फ़ोटो को बहुत खूब बना सकते है।

स्नैपसीड के बेस्ट फीचर

  • फोटोग्राफ़ को डीएसएलआर लुक देने के लिए आपको Snapseed का ऑप्शन मिलता है। जो कि किसी भी चीज़ को फोकस करने के लिए बेस्ट विकल्प माना जाता है।
  • यहां आपको कलर एडजेस्ट, ब्राइटनेस लेवल कंट्रोल, warmth, Saturation आदि को मैनेज करने के लिए भी ऑप्शन मिलते है।
  • Snapseed के Healing फीचर से आप ग्रुप पिक्चर में से किसी कोहटा सकते है और Canvas साइज़ को Expand कर सकते है।

4. Photoshop Express Photo Editor

वैसे अधिकतर प्रोफेशनल फ़ोटो एडिटर्स द्वारा Adobe Photoshop का Use किया जाता है। जो फ़ोटो एडिट करने के लिए सबसे बेहतरीन एप्प है। लेकिन इसका उपयोग PC में किया जा सकता है पर अब फाटोशॉप मेकर्स द्वारा Photoshop Express Photo Editor नाम का एक एंड्रोइड एप्लिकेशन भी लांच कर दिया गया है। जिसमें लगभग ये फोटोशॉप के अधिकतम फीचर को डाला गया है। इसलिए अगर आप Adobe Photoshop से अच्छा फ़ोटो एडिट करना जानते है, तो आप इस इससे भी काफी अच्छे फ़ोटो एडिट कर सकते है।

Photoshop Express Photo Editor के कुछ खास फीचर

  • किसी भी Custom Text या Graphical Water Mark को Add किया जा सकता है।
  • यहां से आप 15 से ज्यादा Borders और Frames का Use कर सकते है और फ़ोटो को Harmonious Look दे सकते है।
  • PS के स्लाइड कंट्रोल के जरिये एक्सपोज़र, Contrast, Highlight, Black, Shadows, Tint, Temperature आदि को मैनेज करके फ़ोटो को अच्छा लुक दे सकते है।

5. Pixlr

Photo Edit karne Wale Apps की लिस्ट में हमारे द्वारा पांचवें नंबर पर Pixlr App को जोड़ा गया है। जो कि मात्र 28 Mb का App है और इसे Google Playstore से 50 मिलियन से अधिक बार इंस्टॉल किया गया है और यहां इसे 4.2 स्टार की रेटिंग मिली है। जिससे पता चलता है कि ये App बाकेय बहुत Usefull है।

Pixlr के कुछ खास फीचर

  • एक क्लिक में आसानी से आप ऑटोमेटिक फिक्स किया जा सकता है।
  • Pixlr से photos का Background Change किया जा सकता है और Grid Style लुक दिया जा सकता है।
  • इसमें आपको Blemishes का फीचर मिलता है, जहां से आप स्किन से दाग धब्बे को हटा सकते है, स्किन को स्मूथ, दांतसफेद आदि कर सकते है।

6. VSCO PHOTO VIDEO EDITOR APP

यह एक फोटो एडिटर के साथ वीडियो एडिटिंग का भी ऐप है जिसका नाम VSCO PHOTO VIDEO EDITOR APP है और आप इस एप्लीकेशन से अपनी अच्छी फोटो बना सकते है और आपको इस एप्लीकेशन में एक्सपोजर, सैचुरेशन ,क्रॉपिंग ,हाइलाइट्स, शैडो इत्यादि इस एप्लीकेशन में फोटो एडिट करने के लिए होता है और प्ले स्टोर पर 1242435  लोग इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर चुके हैं।

VSCO PHOTO VIDEO EDITOR APP के फीचर्स

  • इस एप्लीकेशन के जरिए आप अपने फोटो को स्टाइलिश बना सकते हो।
  • इस एप्लीकेशन में आपको कई तरह के टूल्स मिल सकते हैं

7. Vintage camera app

दोस्तों विंटेज एप्लीकेशन से आप बहुत ही अच्छी फोटो बना सकते हो क्योंकि इस एप्लीकेशन में आप अपने हर एक फोटो में अलग-अलग फिल्टर लगा सकते है जिसका नाम Vintage camera app है और प्ले स्टोर  इस एप्लीकेशन को इतने 32426 लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

विंटेज कैमरा ऐप्स के फीचर्स

  • इस एप्लीकेशन में आपको अलग-अलग तरह के कस्टमाइज मिलते हैं।
  • विंटेज एप्लीकेशन में आपको वाइब्रेट फिल्टर आपको प्रदान किया जाता है।

Pic Sey Photo Editor App बहुत ही बेस्ट एप्लीकेशन होता है क्योंकि आप इस एप्लीकेशन से इफेक्ट, स्टीकर और स्टाइलिश अपने फोटो को बना सकते हो इस एप्लीकेशन को आप अपने मोबाइल में फ्री में प्ले स्टोर से  डाउनलोड कर सकते हो और इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 28653 लोग डाउनलोड कर चुके है।

पिक सेय फोटो एडिटर ऐप्स के फीचर्स

  • इस एप्लीकेशन में आपको एडिटिंग के लिए काफी ज्यादा टूल्स मिलता है।
  • यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर ऑफ को फ्री में प्रदान किया जाता है।

8. Fotor Photo Editor App

इस एप्लीकेशन में आपको फ्यूचर के साथ टूल्स भी मिल जाते हैं जिसका नाम Fotor Photo Editor App है और आप इस एप्लीकेशन को क्रोम या प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो प्ले स्टोर पर 626784 लोग इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर चुके हैं इस एप्लीकेशन में आपको कोलाज और टेंप्लेट मिलते हैं जिसे आप अपनी फोटो को अच्छी बना सकें।

Fotor Photo Editor App के फीचर्स

  • इस एप्लीकेशन के जरिए आप अपने फोटो को बहुत ही ज्यादा सुंदर बना सकते हो।
  • आपको अपनी फोटो एडिट करने के लिए इस एप्लीकेशन में एडिटिंग के लिए लाइब्रेरी ही प्रदान कर दी जाती है।

9. Photo Direct Photo Editor App 

दोस्तों अगर आप अपने फोटो को सुंदर और स्टाइलिश बनाना चाहते हो तो आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड करें जिसका नाम Photo Direct Photo Editor App है प्ले स्टोर पर इसे 905969 लोन डाउनलोड कर चुके है अगर आपके फोटो में कोई भी समस्या है तो आप इस एप्लीकेशन के जरिए उस समस्या को दूर कर सकते हो।

फोटो डायरेक्टर फोटो एडिटर एप के फीचर्स

  • इस एप्लीकेशन मैं आपको सैकड़ों इफेक्ट्स और टूल मिलते हैं।
  • इस एप्लीकेशन के जरिए आप अपनी जैसे चाहे वैसे फोटो एडिट कर सकते हो।

Toolwiz Photos Pro Editor App

दोस्तों आप किसी ऐसे एप्लीकेशन के तलाश में हैं जो आपके फोटो को बहुत ही सुंदर बना सके तो आप Toolwiz Photos Pro Editor App जरूर डाउनलोड करें क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपकी सारी समस्याएं साल हो सकती है और प्ले स्टोर पर 2038988 लोग डाउनलोड कर चुके है इस एप्लीकेशन में आप को 200 प्लस टूल मिलते हैं।

टूलविज फोटो प्रो एडिटर एप्स के फीचर

  • यह एप्लीकेशन मैं आपको 200 से भी अधिक टूल्स आप को मिलते हैं।
  • यह एप्लीकेशन आपको बहुत ही ज्यादा आपके फोटो को स्मार्ट बनाती है।

10. Photo leb Pictures Editor

दोस्तों अगर आप प्ले स्टोर पर किसी ऐसे एप्लीकेशन की खोज कर रहे हो जो आपको realistic photomontages, stylish photo artistic इत्यादि फिल्टर हो तो आप फोटो लेब पिक्चर्स एडिटर एप जरूर डाउनलोड करें क्योंकि इस एप्लीकेशन में यह सभी फिल्टर होते हैं प्ले स्टोर पर 2630990 लोग डाउनलोड कर चुके हैं ।

फोटो लैब पिक्चर एडिटर के फीचर्स

  • इस एप्लीकेशन की खास बात यह होती है कि आप जितनी बार अपने इस एप्लीकेशन को अपडेट करते हो उतनी बार नई-नई टूल्स आपको मिलने लगती है।
  • इस एप्लीकेशन मैं 900 से भी ज्यादा इफेक्ट मिलते हैं।

11. Texty App

दोस्तों टेस्टी ऐप एक ऐसा ऐप है जिसे आप अपने फोटो पर नाम लिखने के लिए यूज़ किया जाता है इस एप्लीकेशन के जरिए आप अपनी किसी भी फोटो पर कोई भी चीज टेक्स्ट कर सकते हो यह एप्लीकेशन आप प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड कर सकते हो और प्ले स्टोर पर 191713 लोग अपने फोटो पर नाम लिखने के लिए इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया हैं।

एसटीएफ के फीचर्स

  • एप्लीकेशन में 750 से भी ज्यादा फिल्टर आपको मिलते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आपको लिखने के लिए हर तरह के आपको कलर एडिटिंग करने के लिए मिलते हैं।

12. Photogenic Body Face Turn And Retouch Editor App

इस एप्लीकेशन में आप अपने चेहरे को क्लीन कर सकते हो और यह एप्लीकेशन आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो सकता है यह एप्लीकेशन किसी भी ब्लैक इंसान को स्मार्ट बना सकता है यह एप्लीकेशन आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर लगभग 50 लाख से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

Photogenic Body Face Turn And Retouch Editor App के फीचर्स

  • अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे हैं तो इस एप्लीकेशन के जरिए आप उसे मिटा सकते हो।
  • इस एप्लीकेशन में आपको अपने चेहरे को ब्यूटीफुल बनाने के लिए काफी ज्यादा फिल्टर मुफ्त में प्रदान किए जाते हैं।

13. Prisma Photo Editor App

दोस्तों प्रिज्म फोटो एडिटर का ऐप एक ऐसा ऐप है जो आप अपने फोटो को काफी ज्यादा ब्यूटीफुल बना सकते हो इस एप्लीकेशन को आप क्रोम या प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो और इस एप्लीकेशन को लगभग 50 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन में लोग अपने मनपसंद की फोटो एडिट कर सकते हैं।

प्रिज्म फोटो एडिटर ऐप्स के फीचर्स

  • यह एप्लीकेशन में आप अपनी फोटो आसानी से बदल सकते हैं।
  • यह एप्लीकेशन मेरे 280 से भी ज्यादा आर्ट बदल सकते हो।

14. Mast Photo And Video Editing App

दोस्तों यह एप्लीकेशन आपके लिए सबसे ज्यादा आसान होता है क्योंकि इस एप्लीकेशन में केवल आपको अपने म्यूजिक चॉइस करनी होती है इस एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है प्ले स्टोर पर लगभग 10 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड कर चुके हैं।

मस्त फोटो एडिटिंग एप्स के फीचर्स

  • एप्लीकेशन में अब जैसे चाहें फोटो एडिटिंग कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आपको वीडियो के साथ फोटो भी एडिट कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में अपने फोटो के बैकग्राउंड को भी चेंज कर सकते हो।

Photo edit karne wala app से सम्बंधित प्रश्न – उत्तर

Q. क्या ऊपर आर्टिकल में बताये गये Apps का उपयोग हम बिल्कुल मुफ्त में कर सकते है?

जी हां! आप ऊपर बताये गये Apps को डाउनलोड करके मुफ्त में उपयोग कर सकते हैं।

Q. क्या फ़ोटो एडटिंग एप्प का उपयोग करना सुरक्षित है?

जी हां! लगभग सभी फ़ोटो एडटिंग एप्प का उपयोग करना सुरक्षित है

Q. फोटो एडिटिंग के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

दोस्तों हमने आपको पहले ही फोटो एडिटिंग के लिए ऐप बताया हुआ है इन सभी एप्लीकेशन में आपको बहुत ही अच्छे फिर चलते हैं।

Q. ऑनलाइन फोटो कैसे बनाया जाता है?

अगर आपको ऑनलाइन फोटो एडिट करना है तो आप वेक्टर एडिटर ऐप इस्तेमाल करके ऑनलाइन फोटो एडिट कर सकते हो।

Q. गूगल से फोटो कैसे एडिट करते हैं?

अगर आपको गूगल से फोटो एडिट करनी होती है तो आप सबसे पहले फोटो एडिटिंग के वेबसाइट पर जाएं तभी जाकर आप गूगल से फोटो एडिट कर सकते हो।

Q. फोटो काटकर कैसे बनाएं?

अपने फोटो को रिमूव करने के लिए सबसे पहले रिमूव वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद ऑनलोड इमेज ऑप्शन पर क्लिक करें तब आपके सामने कई सारी इमेज आएंगे इस तरीके से आप अपनी फोटो काट कर दूसरी फोटो लगा सकते हैं।

निष्कर्ष –

आज हमने आपको इस आर्टिकल में Best Photo edit karne wala app के बारे में बताया। उम्मीद करते है कि इनके बारे में पढ़कर आपको काफी अच्छा लगा होगा। इसके अलावा अगर आप लेख में कोई सुधार या बदलाव चाहते हैं। तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। हम आपको बेहतर। जानकारी के लिए सदैव साक्रिय रहते है

इसे भी पढ़े –

Leave a Comment