Paytm Password कैसे पता करे

 Paytm से आप अपने सभी ऑनलाइन पेमेंट जैसे मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल, डीटीएच, ऑनलाइन शॉपिंग या किसी भी प्रकार का ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। आज के समय यह अत्यंत लोकप्रिय है।

Paytm का इस्तेमाल आजकल हर कोई करता है। कई बार हम उसका पासवर्ड भूल जाते हैं। ऐसे में आप Paytm का पासवर्ड दोबारा कैसे रिसेट करेंगे, इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी इस लेख में देंगे।

1- अपने Paytm को खोलिए और लॉगइन कर लीजिए।

Paytm Password कैसे पता करे

2- ऊपर की फोटो में आप देख सकते हैं मैंने Paytm में लॉगिन कर लिया है। सबसे ऊपर बाएं तरफ 3 लाइंस दिखाई दे रही है इस पर क्लिक करिए।

Paytm Password कैसे पता करे

3- login पर क्लिक करिए।

Paytm Password कैसे पता करे

4- enter registered Paytm mobile number के नीचे आपको वह मोबाइल नंबर भरना है जिसे आपने Paytm में भरा था। अब Proceed securely पर क्लिक करिए।

Paytm Password कैसे पता करे

5- ऊपर फोटो में आप देख सकते हैं। Forgot Paytm password का ऑप्शन दिखाई दे रहा है। इस पर क्लिक करिए।

Paytm Password कैसे पता करे

6- ऊपर फोटो में आप देख सकते हैं आपको एक नंबर 0120-4888488 दिया गया है। आपको इस पर Paytm registered मोबाइल नंबर से फोन करना है। आपका कॉल कंप्यूटर रिसीव करता है और फिर आपके सामने कई ऑप्शन आते हैं, जिसमें से Paytm का पासवर्ड रिसेट करने के लिए जिस नंबर को दबाने के लिए कहा जाता है आप वह नंबर दबाइये।

उसके बाद कॉल कट जाएगी और आपकी registered ईमेल और Paytm रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजा जाता है। ध्यान रहे कि आपको 10 मिनट के अंदर इस लिंक का इस्तेमाल करके पासवर्ड बदल लेना है।

Paytm Password कैसे पता करे

7- ऊपर की फोटो में आप देख सकते हैं मेरे मोबाइल पर एक लिंक आया है अब मैं इस पर क्लिक कर लूंगा।

Paytm Password कैसे पता करे

8- आपको Enter your new Paytm Password और Confirm Password का ऑप्शन दिखाई दे रहा है। जो नया पासवर्ड आप बनाना चाहते हैं उसे भरिए। उसके नीचे एक बार फिर से आपको अपना नया पासवर्ड देना होगा। अब Proceed पर क्लिक करिए। नया पासवर्ड भर के आप login कर सकते हैं। इस तरह दोस्तों Paytm का पासवर्ड भूल जाने पर आसानी से रिसेट कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको  पेटीएम का पासवर्ड कैसे रिसेट करें के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। आशा है कि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी। यदि आपको पासवर्ड रिसेट करने में कोई दिक्कत होती है तो कमेंट करके पूछिए। आपकी तुरंत मदद की जाएगी। यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को भी शेयर करिये। धन्यवाद।

Leave a Comment