pay on delivery meaning in hindi

pay on delivery meaning in hindi – E – Commerce Site पर हमें प्रोडक्ट को बुक करते समय भुगतान के कई ऑप्शन दिखायी देते है। जिनमें COD,UPI, Net Banking और Debit/Credit Card आदि देखने को मिलता है। लेकिन E – Commercial Sites चाहती है। कि उनके कस्टमर्स को ऑनलाइन शॉपिंग करने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। जिसके लिए खुद समय – समय पर अपडेट करती रहती है। जिसके चलते अब COD के अलावा Payment Option में POD का विकल्प भी उपलब्ध किया जा रहा है।

हांलाकि COD या Cash On Delivery और POD यानि Pay On Delivery कोई ज्यादा अंतर नहीं है। लेकिन हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को इंटरनेट से जुड़ी हर बिंदु पर सटीक जानकारी उपलब्ध करवा सकें। जिस क्रम को और भी मजबूत बनाते हुए। हमारे द्वारा इस आर्टिकल को तैयार किया गया है। जिसमें हम आपको Pay On Delivery Meaning In Hindi, पे ऑन डिलीवरी क्या होता है, POD और COD क्या अंतर होता है। आदि के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। तो चलिए शुरू करते है –

पे ऑन डिलीवरी क्या है What Is Pay On Delivery

Pay On Delivery (POD) ऑनलाइन ई कॉमर्स साइट पर मिलने वाला एक भुगतान विकल्प है, जिसके चुनने के पश्चात जब आपका ऑर्डर आपके पास पहुंच जाता है, तब आपको उसका भुगतान करना होता है। हालांकि Cash On Delivery के तहत भी जब डिलीवरी बॉय आपको प्रोडक्ट देता है, तब आपको भुगतान करना होता है।

लेकिन ये भुगतान आपको कैश के रूप में करना होता है पर अगर आप भुगतान के लिए POD के ऑप्शन का चयन करते है, तो डिलीवरी बॉय द्वारा Debit Card, Net Baking, UPI द्वारा भुगतान करने की सुविधा प्रदान की जाती है। जिससे अगर आपके पास कैश उपलब्ध नहीं होगा। तब भी आप Online या अन्य किसी माध्यम से भुगतान करके प्रोडक्ट ले सकेंगे।

Pay On Delivery Meaning In Hindi

अगर Pay On Delivery के Hindi Meaning की बात करें? तो इसका सीधा अर्थ होता है, सामान देने के समय भुगतान करना करें?

POD और COD में अंतर Difference Between POD And COD

यदि बात करें? Pay On Delivery और Cash On Delivery में अंतर की। तो इन दोनों में कोई ज्यादा अंतर नहीं होता है। क्योंकि इस Payment Option के अंतर्गत। आपको प्रोडक्ट डिलीवरी के समय। भुगतान करना होता है। वस Cash On Delivery के तहत आपको डिलीवरी के समय कैश के रूप में भुगतान करना होता है और वही अगर आप Pay On Delivery के तहत डिलीवरी बॉय स्विप मशीन और ऑनलाइन तरीके से भुगतान की सुविधा को उपलब्ध कराया जाता है।

इसे भी पड़े – flipkart pay later kaise use kare in hindi

पीओडी से संबंधित जरूरी सवाल और जबाब

Pay On Delivery के बारे में जितना हो सकता था। उतनी जानकारी हमने आपको उपलब्ध करायी। लेकिन इससे जुड़े बहुत से महत्वपूर्ण सवाल है, जो अक्सर पाठकों द्वारा हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछे जाते है और हमारी कोशिश रहती है, कि हम अपने पाठकों के सभी सवालों के जबाब प्रदान कर सकें। जो कि निम्न प्रकार है –

Q. Pay On Delivery क्या होती है?

Pa On Delivery E – Commercial साइट पर मिलने वाला एक Payment Option है। जिसके अंतर्गत आपको सामान की डिलीवरी के समय भुगतान करना होता है।

Q. क्या Pay On Delivery प्रोडक्ट को Buy करना और उसका भुगतान करना सुरक्षित है?

जी हां! Pay On Delivery द्वारा सामान की खरीदारी करना और भुगतान करना सुरक्षित है।

Q. क्या Pay On Delivery का ऑप्शन सभी प्रोडक्ट पर मिलता है?

जी नहीं! Pay Online Delivery का ऑप्शन केवल कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट पर ही मिलता है।

Q. क्या Pay On Delivery के अंतर्गत कार्ड द्वारा भुगतान किया जा सकता है?

जी हां! Pay on Delivery के अंतर्गत आप Card द्वारा भी भुगतान कर सकते है। क्योंकि POD डिलीवरी बॉय केपास स्विप मशीन उपलब्ध होती है।

Q. क्या फ्लिपकार्ट पर POD की सुविधा उपलब्ध है?

जी हां! फ्लिपकार्ट के कुछ प्रोडक्ट्स पर POD की सुविधा उपलब्ध है।

निष्कर्ष –

यदि आप E – Commerc Sites से शॉपिंग करने का शौक रखते है, तो आपको हमारे द्वारा इस ऊपर आर्टिकल pay on delivery meaning in hindi के बारे में बतायी गयी जानकारी के बारे में पढ़कर काफी अच्छा लगा होगा और ये इन्फॉर्मेशन आपके लिए काफी Usefull रही होगी। इसके अलावा अगर आप POD या COD से जुड़ी कोई विशेष जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है। हमारी टीम द्वारा आपकी कमेंट पर जल्द से जल्द प्रतिउत्तर प्रदान किया2 जायेगा।

Leave a Comment