pan card in hindi | पैन कार्ड क्या होता है Online कैसे बनवाए 2020

importance of PAN card in Hindi : आज के समय में लगभग हम सभी भारतीयों के पास PAN card तो उपलब्ध होता ही है। आज PAN card की जरूरत हमें सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्रों में भी पड़ती ही है। अगर कोई भी व्यक्ति ₹200000 से अधिक किसी भी किसी चीज को खरीदता है , तो उसे इस परिस्थिति में अपने पैन कार्ड का ही उपयोग करना होता है।

पैन कार्ड हमारे लिए इतना उपयोगी है , कि Bank में खाता खुलवाने , घर या जमीन खरीदने में , किसी private कंपनी में joining के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।लिहाजा पैन कार्ड की आवश्यकता हमें सभी प्रकार के कार्यों को करने के लिए पड़ती ही है। ऐसे में सबके पास पैन कार्ड का होना अनिवार्य हो चुका है । पैन कार्ड हमारे identification card के रूप में भी कार्य करता है।

यहां तक कि हमारी भारत सरकार ने PAN card को Aadhar card से link करने के लिए भी अनिवार्यता जारी कर दी है।ऐसे में पैन कार्ड की महत्वता को समझते हुए अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है ,तो आप घर बैठे पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आज हम इस लेख के माध्यम से किस प्रकार से आप घर बैठे पैन कार्ड के लिए आवेदन करेंगे इसके बारे में विशेष रूप से जानकारी प्रदान करेंगे। हमारे इस महत्वपूर्ण लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें।

pan card in hindi | पैन कार्ड क्या होता है ? 

जब हमें बड़ी धनराशि का लेनदेन करना होता है तब ऐसी परिस्थिति में हमें आधार कार्ड के अतिरिक्त पैन कार्ड की भी आवश्यकता पड़ती है। PAN card का full form permanent account number होता है।पैन कार्ड के ऊपर आपको 10 अंकों वाला alphabetical और numerical अंक मौजूद मिल जाता है। यह 10 अंक आयकर विभाग द्वारा पैन कार्ड धारक को जारी किया जाता है।

पैन कार्ड संपूर्ण रूप से आयकर विभाग द्वारा ही प्रमाणित होता है। जैसा कि आज के समय में पैन कार्ड आपके Bank खाते से जुड़ा होता है , तो आपके सारी लेनदेन की जानकारी सीधे सरकार को प्राप्त होती रहती है , जिससे भ्रष्टाचार जैसे ही समस्याओं पर भी नियंत्रण पाया जाता है।

आज के समय में लगभग हर एक भारतीय नागरिकों के पास पैन कार्ड का होना आवश्यक है , क्योंकि किसी की सहायता से आप पैसों के लेनदेन के साथ आप किसी भी प्रकार की property की खरीद-फरोख्त में भी बिना इसके अपने कार्य को पूरा नहीं कर सकते हैं। पैन कार्ड देखने में आपके ATM card के हुई जैसा होता है। पैन कार्ड आपका नाम , आपकी जन्म तारीख , आपके पिता का नाम, आपका signature एवं आपका photo मौजूद होता है। पैन कार्ड का इस्तेमाल आप अपने आईडी प्रूफ के तौर पर भी बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं और यह सभी क्षेत्रों में मान्य भी है।

पैन कार्ड बनवाने के लिए क्या पात्रता मापदंड है ? (Eligibility for PAN card in Hindi )

पैन कार्ड बनवाने से पहले आपको इसकी पात्रता मापदंड से होकर गुजरता होगा। पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित प्रकार की पात्रता मापदंड से होकर गुजरना होगा।

  • भारत का कोई भी नागरिक पैन कार्ड के लिए बड़ी ही आसानी से आवेदन कर सकता है।
  • पैन कार्ड को बनवाने के लिए भारत सरकार ने किसी भी प्रकार की आयु सीमा को निश्चित नहीं किया है।
  • किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। यहां तक , कि नाबालिक लोग भी पैन कार्ड के लिए आवेदन सकते हैं।

पैन कार्ड बनवाने के लिए किन प्रकार के आवश्यक दस्तावेज (Important documents for PAN card in Hindi)

पैन कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी , जो इस प्रकार से निम्नलिखित हैं।

  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक व्यक्ति का Aadhar card या फिर मतदान पहचान पत्र
  • Bank खाते का नंबर
  • आवेदक व्यक्ति का passport size का दो फोटो
  • आवेदनकर्ता को शुल्क के रूप में ₹107 का demand draught देना होगा और इसके अतिरिक्त यदि आप अपने विदेश के पते पर पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं , तो आपको इसके लिए ₹994 का डिमांड ड्राफ्ट या फिर cheque देना होगा।
  • आवेदक व्यक्ति का आवास प्रमाण पत्र

पैन कार्ड बनवाने के लिए भुगतान हेतु क्या नियम बनाए गए हैं ? (Payment rule for making PAN card in Hindi)

  • पैन कार्ड को बनवाने के लिए भारत में ₹107 का शुल्क लगता है।
  • निर्धारित शुल्क को चुकाने के लिए cheque , credit card या demand draught का प्रयोग किया जा सकता है।
  • चेक के माध्यम से भुगतान करने वाला व्यक्ति किसी भी HDFC के बैंक शाखा पर जाकर अपना भुगतान कर सकता है। आवेदक व्यक्ति को जमा पर्ची का NSDLPAN का उल्लेख करना अनिवार्य होगा ।
  • Demand draught से भुगतान करने वाले व्यक्ति को मुंबई में भुगतान करना अनिवार्य होता है और डिमांड ड्राफ्ट के पीछे आवेदक व्यक्ति का नाम और पावती संख्या लिखा होना चाहिए।
  • यदि आवेदक व्यक्ति डिमांड ड्राफ्ट या चेक से भुगतान करता है , तो उसे NSDLPAN के नाम से चेक बनाना अनिवार्य होगा।

पैन कार्ड को बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? (How to to apply for PAN card online in Hindi)

यदि आप घर बैठे पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन रूप में आवेदन करना चाहते हैं , तो आपको नीचे बताए गए इससे को सिर्फ फॉलो करना है और उसके बाद आप बड़ी ही आसानी से पैन कार्ड के लिए घर बैठे ही आवेदन को कर सकेंगे।

How to to apply for PAN card online in Hindi
pan card in hindi | पैन कार्ड क्या होता है Online कैसे बनवाए 2020 2
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको NSDL की official website https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना होगा।
  • अब इस website पर आपको पैन कार्ड के लिए पंजीकरण का एक application form भी मिलेगा , इसको आप को open कर लेना है।
  • Registration form में पूछी जा रही सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी को इसके guidelines के अनुसार पढ़कर यहां पर दर्ज करना होगा।
  • अब आप निर्धारित शुल्क को चुकाने के बाद इसे online रूप में submit कर देना है।
  • आप सभी दस्तावेजों के साथ आपको अपने फॉर्म को PAN card office में भेज देना है।
  • प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका ऑनलाइन रूप में पैन कार्ड का आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है।

पैन कार्ड बनवाने के फायदे ? (PAN Card in Hindi benefit)

पैन कार्ड को बनवाने की अनेकों फायदे हैं , उनमें से कुछ इस प्रकार से निम्नलिखित वर्णित किए गए हैं।

  • पैन कार्ड के धारकों को ₹50000 से अधिक निकालने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होता है।
  • आयकर रिटर्न फाइल करने में इसकी सहायता आप ले सकते हैं।
  • एक खाते से दूसरे खाते में पैसे को बड़ी ही आसानी से इसके माध्यम से स्थानांतरित किया जा सकता है।
  • किसी भी प्रकार के शेयर करने में और बेचने में आप इसकी सहायता ले सकते हैं।
  • टीडीएस जमा करने और वापस लेने के लिए भी यह काफी आपकी सहायता करता है।
  • किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के लिए आपकी यह बहुत ही आसानी से सहायता करता है , क्योंकि यह आपके आइडेंटिफिकेशन को भी दर्शाता है।

आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करते हैं ? (How to link PAN card with Aadhar card in Hindi)

आप अपने आधार कार्ड को अपने पैन कार्ड से लिंक करना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको सबसे पहले 5676782 फिर 56161 पर SMS जरिए। अब बड़ी ही आसानी से अपने आधार कार्ड को अपने पैन कार्ड से लिंक कर सकेंगे।

महत्वपूर्ण जानकारी :-

यदि कोई भी व्यक्ति गैरकानूनी तरीके से दो- दो पैन कार्ड बनवा लेता है , तो उसे भारत सरकार द्वारा ₹10000 समेत कुछ दंड को भी झेलना पड़ सकता है।

निष्कर्ष :-

आपको इस आर्आटिकल में बताया गया pan card in hindi के बारे में आज  के समय में पैन कार्ड की उतनी महत्वता है , कि इसे आप अपने identification के रूप में भी प्रयोग में ले सकते हैं। पैन कार्ड के माध्यम से आप सिम कार्ड भी निकलवा सकते हैं।आप घर में बैठे ही बड़ी ही आसानी से पैन कार्ड के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं और इससे मिलने वाले लाभ को प्राप्त कर सकते हैं।

birth certificate up kaise download kare | जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे निकाले

Leave a Comment