online job kaise search kare | नौकरी कैसे खोजे 2020

इंटरनेट के माध्य online job kaise search kare -आज के समय में अच्छी लाइफ स्टाइल जीना हर कोई चाहता है और अच्छी लाइफस्टाइल जीने के लिए सबसे महत्वपूर्ण पैसा ही है। आज हमारे देश में बहुत से बड़े-बड़े पढ़े-लिखे लोग बेरोजगार पड़ें हुए हैं। सरकारी या गैर सरकारी क्षेत्र में आज के समय में जब कोई जॉब की वैकेंसी निकलती है , तो उसे प्राप्त करने के लिए लोग लाखों-करोड़ों की संख्या में अपना आवेदन करते हैं।

ऐसे में जरूरी है , कि जितना जल्दी हो सके आप इतनी जल्दी किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करें , जिससे उस नौकरी को प्राप्त करने के अवसर आपके लिए अधिक हो जाएं। मगर हमारे देश में आज भी बहुत ऐसे लोग मौजूद है जो पढ़े-लिखे होने के बावजूद भी अपने लिए सही नौकरी या किसी भी नौकरी की तलाश नहीं कर पाते हैं।

यदि आप भी अपने लिए नौकरी तलाश करना चाहते हैं तो हम आपको इस लेख में घर बैठे ही ऐसे आसान तरीकों के बारे में बताएंगे , जिससे आप अपने लिए बेहतरीन नौकरी ढूंढ पाएंगे।आज के हमारे इस महत्वपूर्ण लेख कों कृपया आप अंतिम तक अवश्य पढ़ें।

online job kaise search kare किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है ?

किसी भी प्रकार की नौकरी को आप online job portal , official job website और social media से या फिर employment news paper के जरिए ढूंढ सकते हैं। किसी भी प्रकार की नौकरी को प्राप्त करने से पहले आपको सीवी या रिज्यूमे बनाना आवश्यक है।

यह आवश्यक डाक्यूमेंट्स किसी भी job portal पर आपकी profile की recruitment को जानकारी प्रदान करता है। कोई भी recruiter आपकी प्रोफाइल को देखकर ही आपको job प्रदान करने या ना करने का निर्णय लेता है। इसीलिए आप सबसे पहले अपना CV या RESUME अच्छे से बनाएं। रिज्यूमे बनाने की प्रक्रिया हमने अपनी पिछले लेख में बताई है , जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा।

रिज्यूमे बनाने का तरीका :- यहाँ से आर्टिकल पड़े

Job portal क्या होता है ?



जॉब पोर्टल एक ऐसा प्लेटफार्म होता है , जहां पर नौकरी प्रदान करने वाला और नौकरी प्राप्त करने वाला दोनों ही व्यक्ति मौजूद होते हैं। Job portal एक प्रकार से एजेंट की तरह कार्य करता है। ऐसे बहुत से जॉब पोर्टल हैं , जहां पर लाखों की संख्या में प्रतिदिन जॉब की ओपनिंग की जाती है। ऐसे जॉब पोर्टल वेबसाइट पर आप अपने हिसाब से नौकरी को ढूंढ कर किसी भी शहर से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

जॉब पोर्टल पर नौकरी प्राप्त करने के लिए क्या करना होता है ?

किसी भी जॉब पोर्टल पर आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना आवश्यक है। जॉब पोर्टल पर लाखों की संख्या में प्रतिदिन जॉब की ओपनिंग की जाती है और इसीलिए आपको यहां पर अपना अकाउंट बनाना आवश्यक है जिससे आपको जैसे ही किसी भी जॉब की ओपनिंग होती है उसका अपडेट आपको ईमेल या फिर इस जॉब पोर्टल के जरिए भेज दिया जाता है।

जॉब पोर्टल पर अकाउंट बनाने के साथ-साथ आपको अपना यहां पर रिज्यूमे या फिर सीवी अपलोड करना बेहद आवश्यक है।किसी भी जॉब पोर्टल पर अकाउंट बनाते समय आपको अपने संबंधित सारी जानकारियों को सही सही तरीके से भर देना चाहिए।

ऑनलाइन जॉब सर्च करने के लिए कौन-कौन से बेहतरीन वेबसाइट हैं ?

आज के समय पर आपको गूगल पर अनेकों job vacancy संबंधित वेबसाइटें मिल जाएंगे परंतु आप सही वेबसाइट पर जाकर अपने लिए एक अच्छी नौकरी की तलाश कर सकते हैं। चलिए जानते हैं , कि वह कौन सी ऐसी वेबसाइटें हैं , जो आपको पूर्णतः सही जानकारियां जॉब वैकेंसी से संबंधित प्रदान करती हैं। उन सभी वेबसाइटों का वर्णन हमने नीचे इस प्रकार से निम्नलिखित रुप में किया है।

Latest job
online job kaise search kare | नौकरी कैसे खोजे 2020 6

Sarkariresult.com :-

आज के समय में यह वेबसाइट जॉब ढूंढने वाले लोगों के लिए सबसे पहली पसंद बन चुकी है। इस वेबसाइट पर आपको नौकरी से संबंधित सारी जानकारियां प्रदान की जाती हैं।

आज के समय में इस वेबसाइट पर आपको सरकारी वैकेंसी से लेकर सरकारी एग्जाम की डेट का आंसर शीट से संबंधित सभी जानकारियां बड़ी ही आसानी से मिल जाएंगे। आज के समय में इंडिया में या वेबसाइट सबसे नंबर वन पर है। इस वेबसाइट पर आपको कुछ इस प्रकार से निम्नलिखित अलग-अलग श्रेणियां उपलब्ध मिल जाएंगी।

Latest job

Result

Admit card

Answer key

Syllabus

Important

Admission

free job alert
online job kaise search kare | नौकरी कैसे खोजे 2020 7

Freejobalert.com :-

यह वेबसाइट भी बहुत ही पॉपुलर है सभी प्रकार की सरकारी या गैर-सरकारी क्षेत्रों की नौकरियों की जानकारियां प्रदान करने के क्षेत्र में। इस वेबसाइट पर आपकोजॉब से संबंधित सभी प्रकार की सही से जानकारियां उपलब्ध मिल जाएंगे

इस पर विजिट करके आप बड़ी ही आसानी से अपनी मनपसंद ईद आज आपको भी ढूंढ पाएंगे। इस वेबसाइट पर जाकर आप बड़ी ही आसानी से सरकारी या गैर सरकारी क्षेत्रों की नौकरियों के बारे में जानकारी को हासिल कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको निम्नलिखित श्रेणियां उपलब्ध मिलती हैं।

All government jobs

State government job

Bank job

Teaching jobs

IT job

It walkins

Engineering job

Railway job

Police / defence job

Current affairs

Exam wise information

naukari all
online job kaise search kare | नौकरी कैसे खोजे 2020 8

Naukri.com :-

इस वेबसाइट की शुरुआत लगभग 1997 में की गई थी और अब इस वेबसाइट की popularity बहुत ही ज्यादा हो चुकी है। आज के समय में यह वेबसाइट सभी प्रकार की नौकरियों की जानकारी प्रदान करने वाली वेबसाइटों में से एक है।

इस वेबसाइट पर आप जाकर अपने अनुसार किसी भी क्षेत्र में बड़ी ही आसानी से नौकरी ढूंढ सकते हैं।इस वेबसाइट पर जाकर आपको अपना अकाउंट बनाना है और उसके बाद आपको यहां से डेली बेसिस पर नौकरी के अपडेट के बारे में जानकारियां भेजी जाती हैं। वेबसाइट पर आपको निम्नलिखित प्रकार के श्रेणियां उपलब्ध मिलती हैं।

Job in top City

Job by skills

Job by courses

Job by education

Job by designation

Government job

Part time job

जॉब सरकारी
online job kaise search kare | नौकरी कैसे खोजे 2020 9

Jobsarkari.com :-

यदि आप केवल सरकारी क्षेत्रों में ही नौकरी करना पसंद करते हैं , तो यह वेबसाइट आपके बिल्कुल काम की है। इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरियों से संबंधित सारी जानकारियों को सही सही रूप में बताया जाता है।

इस वेबसाइट के माध्यम से सभी सरकारी नौकरियों का अपडेट बिल्कुल फ्री में लोगों को दिया जाता है। इस वेबसाइट पर आपको निम्नलिखित प्रकार की श्रेणियां उपलब्ध मिल जाएंगी।

Government job

Result

Admit card

Sarkari naukari

Syllabus

Admission

Answer key

shine
online job kaise search kare | नौकरी कैसे खोजे 2020 10

Shine.com :-

यह जॉब वाली वेबसाइट पूरी तरह से हिंदुस्तान टाइम्स ग्रुप से जुड़ी हुई है। जॉब की जानकारियां प्रदान करने वाली सबसे ज्यादा विश्वसनीय और पॉपुलर वेबसाइट है। इस वेबसाइट की शुरुआत लगभग वर्ष 2008 से की गई थी और आज के समय में करोड़ों की संख्या में लोग इस पर नौकरी ढूंढने के लिए आते हैं। इस वेबसाइट पर आपको निम्नलिखित प्रकार की श्रेणियां उपलब्ध मिल जाती है।

Job in top cities

Job by skills

Job by courses

Job by education

Job by designation

Government job

Part time job

ध्यान दें :-

हमने जितने भी जॉब से संबंधित वेबसाइटों के बारे में इस लेख में बताया है , उनमें से कई वेबसाइटों पर आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा और आपको यहां पर अकाउंट बनाने के बाद जब भी किसी भी प्रकार की नौकरी की पोस्ट की जाती है , तो उसका पता आपको चल जाता है।इनमें से कुछ ऐसी वेबसाइटें भी हैं , इस पर आपको विजिट करके नौकरी के बारे में जानकारी हासिल करनी पड़ती है।

निष्कर्ष :-

आज के समय में इंटरनेट पर बहुत से ऐसे साधन मौजूद हैं , जिनका सही उपयोग करके आप अपने कार्यों को आसान बना सकते हैं। आप अपने लिए नौकरी ढूंढना चाहते हैं , तो बताए गए सभी वेबसाइटों पर जाकर अपने अनुसार नौकरी की तलाश कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं , कि आपको इस लेख के सहायता से अब इंटरनेट पर अपने लिए नौकरी ढूंढने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी।

21 thoughts on “online job kaise search kare | नौकरी कैसे खोजे 2020”

Leave a Comment