OMR Kya Hai – OMR कैसे काम करता है और इसके उपयोग के बारे में जानिए

अगर आप कंपीटेटिव या फिर एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा देते रहते हो तो आपने कभी न कभी ओएमआर के बारे में सुना ही होगा परंतु आपको पता नहीं होगा कि आखिर OMR Kya Hai अगर आप जानना चाहते हो कि आखिर यह क्या चीज है और यह कहते कार्य करती है

आज हम आपको अपने इस महत्वपूर्ण लेख के जरिए ओएमआर के बारे में पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे जिससे आपको आगे पता चल जाएगा कि ओएमआर का इस्तेमाल कहां कहां पर किया जाता है और इसकी उपयोगिता क्यों बढ़ती चली जा रही है। अगर आपको इन सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानना है तो लेख में दिए गए जानकारी को बिल्कुल भी मिस ना करें और इसे शुरुआत से लेकर अंतिम तक ध्यान पूर्वक से पढ़े ताकि आपको हमारा आज का यह लेख आसानी से समझ में आ सके।

OMR क्या है

ओएमआर एक स्नेकर होता है आपने कभी भी मल्टीपल चॉइस की परीक्षा दी होगी तो उसे ओएमआर द्वारा चेक किया जाता है इसमें आप जो भी आंसर को काले किए रहे होंगे वहां पर स्कैनर की लेजर लाइट की मात्रा बहुत ही कम रिटर्न होती है और आपने जहां पर काले रंग के गोले नहीं बनाए होंगे वहां पर लेजर लाइट की मात्रा बहुत ही ज्यादा आती है और यह एक इनपुट डिवाइस होता है ओएमआर का प्रयोग केवल एग्जाम में ही नहीं बल्कि इसका प्रयोग आज के समय में अधिक से अधिक जगहों में इस्तेमाल किया जाता हैं।

OMR कैसे काम करता है

आपने जब ओएमआर के बारे में इतना जाना तो आपके मन में यह कैसे कार्य करता है इस चीज को जानने की भी काफी जिज्ञासा हुई होगी। चलिए अब हम आपको बताते हैं कि आखिर ओएमआर कैसे वर्क या फिर कैसे कार्य करता है।

जैसा कि आपने जाना ओएमआर स्कैनर की तरह कैसे कार्य करता है और हम अपने दिए गए मल्टीपल चॉइस के आंसर को काले कलर के जरिए हाईलाइट करते हैं और जब यह स्कैनर प्रश्नों की जांच करता है तब जहां पर काले कलर को हाईलाइट किया जाता है वहां से लेजर की किरने बहुत ही कम आती है और जहां पर यह हाईलाइट नहीं होता है वहां से लेजर की किरणें अधिक मात्रा में स्कैनर को प्राप्त होती है। इसी प्रकार से ओएमआर स्कैनर सही आंसर को डिडक्ट करता है और इसी प्रकार से इसका कार्य करने का तरीका है।

OMR का इतिहास

अगर बात की जाए ओएमआर के इतिहास के बारे में तो इसका आविष्कार 1991 में Micheal Sokolski के द्वारा पोलीस मूल के एक अमेरिकी डिजाइनर इंजीनियर के द्वारा किया गया था। इसका उपयोग ग्रेड फॉर्म को स्कैन करने के लिए किया जाता था जिस पर छात्र बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर चिन्हित किया करते थे और आज इनका इस्तेमाल बहुत सारे वेबसाइट डाटा के इनपुट के तौर पर भी किया जाता है जो इस प्रकार की डाटा को काफी सरल और सहज बनाता है।

OMR का उपयोग

चलिए अब हम आप सभी लोगों को आगे ओएमआर के उपयोग के बारे में जानकारी दे देते हैं। आप में से बहुत सारे लोग सोचते होंगे कि अभी वर्तमान समय में ओएमआर का उपयोग कहां कहां पर किया जाता है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे अभी कई महत्वपूर्ण जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है जिसकी जानकारी नीचे हमने विस्तार पूर्वक समझाइए हुई है।

1. कॉम्पिटेटिव या एंट्रेंस परीक्षाओं में

आजकल कॉम्पिटेटिव एग्जाम या फिर एंट्रेंस एग्जाम में ज्यादातर मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन ही आते हैं और इस प्रकार के प्रश्नों का उत्तर कैंडिडेट को देने के लिए ओएमआर तकनीक का सहारा लेना पड़ता है और इसी जरिए आजकल परीक्षाएं भी ली जाती है जिससे कम समय में सटीक परिणाम प्राप्त किया जा सकता है इसीलिए आजकल कॉम्पिटेटिव और एंट्रेंस परीक्षाओं में ओएमआर का इस्तेमाल किया जाता है।

2. बैंकिंग विभागों में

जैसा कि हम और आप सभी लोग भलीभांति से जानते हैं कि बैंकिंग विभागों में अनेकों प्रकार के रिकॉर्ड को रखने के लिए और उन्हें जल्दी से जल्दी प्राप्त करने के लिए काफी ज्यादा डाटा बारीकी से कलेक्ट करना पड़ता है और इस प्रकार के काम को करने के लिए काफी ज्यादा समय और लोगों की मेहनत लगती है इसी को सरलता और सही एवं समय पर पूरा करने के लिए बैंकिंग विभागों में आजकल ओएमआर तकनीक का सहारा लिया जा रहा है और इसे अब बैंकिंग विभागों में आवश्यक कार्यों को करने हेतु नई तकनीक के तौर पर शामिल किया गया है।

3. किसी भी प्रकार का फीडबैक लेने के लिए

आजकल हर एक छोटी बड़ी कंपनी या फिर सर्विस प्रदाता कंपनियां अपने ग्राहकों से फीडबैक लेने के लिए ओएमआर तकनीक का सहारा लेती है इससे उन्हें ग्राहकों का सही और एग्जैक्ट फीडबैक प्राप्त हो पाता है जिससे वे अपने सर्विस और अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के लिए उपयोग में लेते हैं। आज के समय में ग्राहकों से फीडबैक लेने के लिए ओएमआर तकनीक का सहारा लिया जा रहा है।

4. सर्वे लेने के लिए

जैसा कि सबको पता है किसी भी प्रकार का सर्वे जब हम अपनी तरफ से भरते हैं तब हमें काफी बोरिंग काम लगता है और इसमें हमारा समय भी जाता है इसी चीज को समझते हुए सर्वे लेने वाले कंपनियों ने अब इसे और भी सरल कर दिया है ताकि लोग कम समय में जल्दी से जल्दी अपना महत्वपूर्ण सर्वे दे सके और इसके लिए अब आप ओएमआर तकनीक का सहारा लोगे यानी कि जब भी आप आगे किसी भी प्रकार का सर्वे भरोगे तब आप ओएमआर तकनीक के जरिए उस सर्वे को पूरा करोगे जिससे आपका काम समय जाएगा और आप आसानी से जल्दी से जल्दी सर्वे भी पूरा कर लोगे।

OMR के फायदे

ओएमआर से पेपर चेक करने में बहुत ही ज्यादा फायदे होते हैं क्योंकि इसमें आप कम समय में ही अधिक से अधिक कापिया जांच कर लेते हो हमने आपको नीचे कुछ ओएमआर के फायदे के बारे में बताया हुआ है जिसे आप पढ़ कर समझ सकते हो।

• अगर आप ओएमआर के द्वारा एग्जाम पेपर चेक करते हो तो इसमें आपका समय का बहुत ही ज्यादा बच जाता है और इसमें आप 1 घंटे में ही करीबन 5000 से अधिक काफिया जांच कर लेते हो।
• अगर आप ओएमआर में काफी की जांच कर रहे हो तो इसमें आपसे गलतियां होने की प्रेरणा बहुत ही कम होती हैं ।
• ओएमआर में अब बहुत ही आसानी से डाटा का संचरण कर लेते हो।

OMR के नुकसान

अगर आप ओएमआर के द्वारा कापी जांच करते हो तो इसमें आप ध्यान न देने पर बहुत ही ज्यादा नुकसान हो सकते है इसीलिए आप हमारे द्वारा दी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आपसे वह गलतियां न हो सके।

• अगर आप ओएमआर का फॉर्म अप्लाई करते हो तो इसमें सबसे बड़ी बात कि आप इस फार्म को भरते वक्त आपका ध्यान फॉर्म पर हो।
• अगर आप ओएमआर के एग्जाम में गलती से किसी भी सवाल का आंसर गलत भर दिए हो तो इस स्थिति में वह कभी भी सही नहीं हो सकता है।
• ओएमआर का प्रयोग केवल मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन के लिए ही यूज किया जाता है।
• अगर आपने ओएमआर का फॉर्म सही से नहीं भरा है तो इस स्थिति में ओएमआर के द्वारा डाटा का कनेक्शन नहीं किया जाएगा।

OMR सीट किसे कहते हैं

ओएमआर शीट एक ऐसी शीट होती है कंप्यूटर में डाटा को स्कैन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसमें बड़े से बड़े लेटा को आसानी से बहुत ही कम समय में रीड किया जा सकता है। इस प्रक्रिया से आपके Exam की Answer Sheet को चेक करने में लगने वाला समय बहुत हद तक बच जाता है। आपने बहुत सी Exam में ओएमआर शीट को देखा होगा। इसका इस्तेमाल कॉपी को जल्दी चेक करने और एक दम सही तरीक़े से चेक करने के लिए किया जाता है। जिससे उन परीक्षाओं का रिजल्ट जल्दी घोषित कर दिया जाता है।

OMR सीट को कैसे भरते है

ओएमआर शीट भरने के निम्नलिखित प्रक्रिया है हमने आपको नीचे कुछ प्रक्रिया के बारे में बताया हुआ है जिसे आप पढ़ कर बहुत ही आसानी से ओएमआर का फार्म सकते हो।

• OMR का आंसर भरते वक्त आपको केवल एक ही गोले को काला करना हैं।
• ओएमआर का आंसर भरते वक्त आपको कोई भी दूसरा निशान नहीं लगाना है जैसे क्रॉस या फिर टिक का।
• ओएमआर का एग्जाम में आप एक आंसर को दो बार काले करते हो तो इसमें मशीन आपका आंसर रीड नही कर पता हैं।
• ओएमआर के एग्जाम के द्वारा अगर आप गोले को पूरा नहीं भरते हो अर्थात आधे काला करते हो तो इसमें आपके आंसर सही नहीं माने जाएंगे।

OMR शीट का इस्तेमाल कहां होता है

अगर हम आपको सामान्य रूप मैं बताएं कि ओएमआर का इस्तेमाल कहां किया जाता है इसका इस्तेमाल खासकर स्टूडेंट के लिए उपयोग किया जाता है क्योंकि स्टूडेंट्स इसकी मदद से परीक्षा देते है और इसका इस्तेमाल स्कूल, कॉलेज ,परीक्षा और प्रतियोगी इत्यादि में किया जाता हैं।

ओएमआर क्या है? से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

यहां पर हमने ओएमआर क्या है? से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण पांच प्रश्नों के उत्तर दिए हुए हैं।

Q. OMR का फुल फॉर्म?

ओ एम आर का फुल फॉर्म ऑप्टिकल मार्क रीडर होता हैं।

Q. ऑप्टिकल मार्क रीडर क्या हैं?

ऑप्टिकल मार्क रीडर एक प्रकार का इनपुट डिवाइस है, ओएमआर अपना पहचान कागज पर बने काले गोले को रीड करता है और यह उस गोले पर प्रकाश छोड़ता है और इसी को ओएमआर कहते हैं।

Q. ओएमआर शीट को कैसे चेक किया जाता हैं?

ओएमआर शीट को स्केनर के द्वारा चेक किया जाता है और इसमें आपका बहुत ही ज्यादा समय बच जाता हैं।

निष्कर्ष

OMR Kya Hai से संबंधित हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान की हुई है और हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई आज की जानकारी इस विषय पर काफी ज्यादा उपयोगी लगी होगी और जानकारी भी आपको आसानी से समझ में आ गई होगी।

ओएमआर क्या है? से संबंधित अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो आप ही से अपने दोस्तों के साथ और अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना ना भूले ताकि आप जैसे ही अन्य लोगों को भी इस महत्वपूर्ण विषय पर आप के माध्यम से जानकारी के बारे में पता चल सके और उन्हें कहीं और इस विषय पर जानकारी को जानने के लिए भटकने की बिल्कुल भी आवश्यकता ना हो।

अगर आपके मन में हमारे आज के इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या फिर कोई भी सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हो हम आपके द्वारा दिए गए प्रतिक्रिया का जवाब शीघ्र से शीघ्र देने का पूरा प्रयास करेंगे। इसके अलावा अगर आप किसी ऐसे ही टॉपिक की डिमांड हमसे करना चाहते हो तब आप कांटेक्ट डिटेल के जरिए हमें ऑनडिमांड टॉपिक की रिक्वेस्ट भेज सकते हो हम आपके रिक्वेस्ट को जरूर एक्सेप्ट करेंगे। इसके अलावा हमारे इस लेख को शुरू से अंतिम तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आपका कीमती समय शुभ हो।

इसे भी पढ़ें –

Leave a Comment