Mutual fund kya hai| निवेश कैसे करें

Mutual fund kya hai :- Mutual fund एक ऐसा फंड है जो कंपनी अपने ग्राहक को सिक्योरिटी प्रदान करती है जिससे ग्राहक अपना पैसा सुरक्षित और बढ़ा सकता है आज के तारीख में कहीं भी पैसा लगाना बहुत मुश्किल है हमेशा लोगों को यह डर बना रहता है कि उनका पैसा फस जाए या डूब ना जाए उसी सब को देखते हुए 1963 में भारत में आरबीआई की मदद से मुचल फंड की सुविधा लोगों को प्रदान की जिससे आज उन्हें अपने पैसे को इन्वेस्ट करने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े मुचल फंड की एक खास बात यह है कि यह ग्राहकों का पैसा सुरक्षित रखता है और ग्राहकों को लाभ भी होता हैं।।

Mutual fund मैं निवेश कैसे करें

आज हमारे भारत में मुचल फंड का निवेश करना बहुत ही आसान है आप मुचल फंड के वेबसाइट पर जाकर आप आराम से निवेश कर सकते हैं तथा हमारे भारत में बहुत सी ऐसी कंपनी है जो मुचल फंड की सुविधा ग्राहकों को प्रदान करती है तो हम उस कंपनी के एडवाइजर से मिलकर आसानी से अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं मुचल फंड का मिनिमम अमाउंट 500 है

आपको प्रत्येक महीने देने होंगे लेकिन आप अगर बिना किसी की मदद से करना चाहते हैं तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगा बल्कि आपको अपने एडवाइजर को कमीशन भी नहीं देना होगा आपको करना यह होगा कि कंपनी के अनुसार प्लान के तहत निवेश कर सकते हैं जिसमें आपके पास 2 उपाय है एक ऑफलाइन और एक ऑनलाइन आप वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसमें आपका डॉक्यूमेंट वेरीफाई के बाद आपका निवेश स्वीकार किया जाएगा और ऑफलाइन आप कंपनी में जाकर वहां से फॉर्म लेकर उसे भर दे और जमा कर दें उससे आपको कुछ समय लगेगा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपका निवेश पूरा हो जाएगा

अब हम देखेंगे कि हमारे भारत में कितने तरह से मुचल फंड कर सकते हैं

Equity mutual fund

यह फंड ऐसा है जोकि पैसे को मैनेजर वेरीफाई करके कंपनियों को शेयर करता है जिससे उसके निवेश कार्यक्रम बढ़ता है और मैनेजर अपने टीम के साथ काम करके यह सुनिश्चित करता है कि यह पैसा किन-किन कंपनियों में हमें इन्वेस्ट करना चाहिए

Equity mutual fund भी चार प्रकार के होते हैं

1. International mutual fund

यह मुचल फंड विदेशों में निवेश करने के लिए है जब आप अपना पैसा विदेशी कंपनियों में निवेश करते हैं तो यहां इंटरनेशनल मुचल फंड का उपयोग होता है

2.global equity fund

इसमें आप अपना पैसा देश तथा विदेश दोनों में एक साथ शेयर कर सकते हैं

3. World wide equity fund

यह एक ऐसा फल है जिसमें आप अपने मैनेजर की सहायता से कहीं भी अच्छे वापसी वाले निवेश कर सकते हैं

4. domestic mutual fund

इस फंड में आप अपने शेयर बाजार में आसानी से कैसे लगा सकते है

2. debt mutual fund

यह फंड एक लंबे समय वाला फंड है जिसमें अपना 5 साल से अनेकों साल तक का निवेश कर सकते हैं जिससे आपको एक साथ बहुत अच्छे फायदा होता है और आप अपने अमाउंट को फिक्स करके रख सकते हैं जिससे आपको 65 परसेंट का फायदा होगा

3. hybrid mutual fund

अगर आपको अपना नियमित आमदनी चाहिए तो इसके लिए यह बहुत ही सही है आप इसके माध्यम से अपना मुचल फंड को सभी ए सेट क्लास में रखकर एक नियमित कैटिगरी बना सकते हैं इस टीम में दो बातों पर ध्यान देने वाली है पहला एसेट एलोकेशन दूसरा डायवर्सिफिकेशन इसी दोनों के माध्यम से यह मुचल फंड आसानी से चलता है

4. Mutual fund charge

इस फंड के माध्यम से सभी स्कीम का खर्च थोड़ा महंगा हो जाता है और इसके द्वारा सप्ताह में 1 पॉइंट 5 से 2.5 नेट ऐसेट का बढ़ोतरी होता है

Leave a Comment