MP Bijli Bill Online Kaise Check Kare 2020 In Hindi- मध्यप्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे पूरी जानकारी?

MP Bijli Bill Online Kaise Check Kare 2020 In Hindi:- दोस्तो हम जानते हैं कि आपको अपने घर, फॉर्म आदि में इस्तेमाल होने वाली बिजली का बिल प्राप्त करने के लिए बार बार बिधुत उपकेंद्र में जाना होता है। और कई घण्टो तक लाइन में खड़ा होना पड़ता है। जिससे आपको काफी दिक्कत होती है लेकिन अब आप घर बैठे ऑनलाइन अपने घर, उद्योग, फॉर्म में इस्तमाल होने वाली बिजली का बिजली बिल आसानी से चेक कर सकते हैं।

अन्य राज्यो की तरह मध्यप्रदेश राज्य में सप्लाई करने वाली कंपनियों ने बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। अब आप अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप से मध्यप्रदेश शहरी क्षेत्र तथा ग्रमीण क्षेत्र के बिजली बिल घर बैठे आसानी से चेक कर सकते हैं। यदि आप मध्यप्रदेश राज्य में निवास करते हैं और आपके घर तथा ऑफिस मे बिजली कनेक्शन लगा हुआ।

और आप बिजली का इस्तेमाल करते हैं। तो आप ऑनलाइन बिजली बिल चेक करके घर तथा अन्य स्थानों पर इस्तेमाल की जाने वाली बिजली की खपत को नियंत्रित कर सकते हैं। यदि आप अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक नही करते है। तो आपके घर का बिजली का बिल बड़ जाता है जिसका भुकतान करना आसान नही होता है और आपके ऊपर बिजली बिल बढ़ाता जाता है। ऐसे में आपको ऑनलाइन बिजली बिल को ऑनलाइन बार बार चेक करते रहना चाहिए।

यदि आप अपने घर के बिजली बिल को ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से Mp bijli bill online kaise check kare के बारे में जानकारी देने वाले है। इसलिए आप इस आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स और जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉलो करना होगा। इसके बाद आप आसानी से Mp bijli bill online देख सकते हैं।

MP Bijli Bill ऑनलाइन चेक करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट-

अगर आप Mp bijli bill online चेक करने जा रहे है तो Mp bijli bill online चेक करने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। जिनकी जानकारी हम आपके लिए नीचे उपलब्ध करा रहे हैं आप इन डॉक्यूमेंट की मदद से कोई भी व्यक्ति आसानी से Mp bijli bill online ऑनलाइन चेक कर सकते है।

  • Mp bijli bill online चेक करने के लिए आपके पास बिजली एकाउंट नंबर होना चाहिए।
  • यदि आप ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने जा रहे है तो आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।
  • यदि आप नेटबैंकिंग का use करते हैं तो आपके पास यूपीआई आईडी होंना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा आपको क्यूटमर नंबर की भी आवश्यकता होगी।

बिजली एकाउंट नंम्बर कैसे प्राप्त करें-

Mp bijli bill online check करने के लिए आपको बिजली एकाउंट नंबर की आवश्यकता होती है यदि आपके पास एकाउंट नंबर उपलब्ध नही है तो आप Mp bijli bill online चेक नही कर सकते है बिजली बिल चेक करने के लिए यह बहुत ही जरूरी होता है।

अगर आप अपना एकाउंट नंबर प्राप्त करना चाहते हैं तो आप पुराने बिजली बिल से प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करके भी एकाउंट नंबर प्राप्त कर सकते है। अगर आपके पास कोई भी पुराना बिजली बिल नही है तो आप पास के बिधुत उपकेंद्र कार्यालय में जाकर प्राप्त कर भी एकाउंट नंम्बर प्राप्त सकते हैं।

मध्य प्रदेश मुफ्त बिजली कनेक्शन योजना ऑनलाइन आवेदन| Madhya Pradesh Muft Bijli Connection Yojana 2020

MP Bijli Bill ऑनलाइन कैसे चेक करें-

Mp bijli bill online चेक करना बहुत ही आसान है।कोई भी व्यक्ति MPPKVVCL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना बिजली बिल status आसानी से देख सकता हैं। यदि आप mp bijli bill ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपने घर का बिजली बिल आसानी से देख सकते हैं अगर आप मध्यप्रदेश बिजली बिल चेक करने के इछुक है तो हमने आपके लिए कुछ स्टेप्स की जानकारी नीचे उपलब्ध कराई है। जिनकी मदद से आप आसानी से Mp bijli bill online चेक कर सकते है। जो कुछ इस प्रकार है।

Step1. सबसे पहले आपको MPPKVVCL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए हम आपको नीचे एक लिंक प्रदान करने जा रहे हैं जिसपर क्लिक करके आप MPPKVVCL की ऑफिशियल वेबसाइट पर आसानी से पहुँच सकते हैं।

MP Bijli Bill Online Kaise Check Kare 2020 In Hindi

Step2. दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने MPPKVVCL की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर पहुँच जायेगे।

Step3. इस पेज पर आपको सबसे ऊपर एक costumer center का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है।

Step4. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। जिसमें से आपको view & pay LT energy bill के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step5. इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल जिसमे आपको VIRS number इंटर करना होगा।

Step6. VIRS नंबर इंटर करने के बाद आपको View & pay energy Bill Mp पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने आपके बिजली बिल की पूरी जानकारी सामने आ जायेगी।

मध्यप्रदेश पचिम पश्चिम बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें-

पूरे मध्यप्रदेश में सबसे अधिक बिजली पश्चिम इलाके में सप्लाई की जाती है। यदि आप Mp pashchim vidyut bijli bill online check करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन बिल चेक कर सकते हैं।

Step1. Mp pashchim vidyut bijli bill online check करने के लिए आपको पश्चिम बिधुत कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Step2. ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा जैसा आप नीचे इस इमेज में देख सकते हैं।

Step3. यहाँ आपको अपना IVRS नंबर इंटर करके सामने दिए गए View & pay energy Bill के बटन पर क्लिक करना है।

Step4. इसके बाद आपके सामने मध्यप्रदेश बिधुत बिजली बिल ओपन हो जाएगा। इस प्रकार आप ऊपर उपलब्ध स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश पूरब बिधुत बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें-

यदि आप मध्यप्रदेश के पूरबी इलाके में निवास करते है और आप अपने घर मे इस्तेमाल होने वाले बिजली के बिल को ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा नीचे बताए गए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें। जो कुछ इस प्रकार है-

Step1. सबसे पहले आपको पूरब विद्धुत कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mpez.co.in/portal/Jabalpur_home.portal?_nfpb=true&_pageLabel=custCentre_viewBill_jbl में एंटर करना होगा।

MP Bijli Bill Online Kaise Check Kare 2020 In Hindi

Step2. लिंक पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस ओपन हो जायेगे। जिसमे आपसे कुछ आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी।

Step3. पूछी गयी सभी जानकारी को सही से भरने के बाद आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने आपके बिजली बिल का स्टेटमेंट ओपन हो जाएगा। इसके बाद अगर आप चाहे तो इस बिल का भुकतान भी कर सकते हैं।

Paytm Se MP Bijli Bill ऑनलाइन कैसे चेक करें-

ऊपर दिए गए तरीको से आप अपने लैपटॉप के द्वारा ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते हैं लेकिन यदि आप paytm का use करते है तो आप नीचे बातये गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

Step1. अगर आपके मोबाइल फोन में paytm App डाऊनलोड नहीं है तो सबसे पहले आपको Paytm App को प्लेस्टोर से डाऊनलोड करके इनस्टॉल करना होगा।

Step2. Aap इनस्टॉल करने के बाद आपको इससे ओपन करना है ओपन करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार की स्क्रीन आ जायेगी।

Step3. यहाँ आपको Recharge & Bill Pay ऑप्शन पर select करके electricity के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step4. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। यहाँ आपको electricity boards का ऑप्शन मिल जाएगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step5. अब आपको state और बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी का नाम सेलेक्ट करके process के बटन पर क्लिक करना होगा। इतना करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।

Step6. इस पेज पर आपको जिले का नाम सेलेक्ट करके आपको पॉप या क्लिक करे में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।

Step7. इसके बाद अब आपसे आपके एकाउंट नंबर को एंटर करने के लिए कहा जायेगा। एकाउंट नंबर इंटर करने के बाद आपको prosceed के बटन पर क्लिक करना है। इस प्रकार अब आपका बिजली बिल ओपन हो जाएगा। जिसमे आपके बिल का बकाया राशि दिया होगा।

दोस्तो आज की हमारी पोस्ट कैसी लगी में आप लोगो से उम्मीद करता हूँ। की आपके लिए हमारी पोस्ट MP Bijli Bill Online Kaise Check Kare 2020 In Hindi- मध्यप्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे पूरी जानकारी? जानकारी पूरी तरह समझ मे आ गई होगी। यदि आपके लिए किसी प्रकार की प्रोब्लेम्स हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स कंमेंट कर के जरूर पूछे हम आपकी पूरी तरह से मदद करेंगे। यह पोस्ट की जानकारी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को facebook ,whatsapp par ज़रूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त और रिश्तेदार भी इस MP Bijli Bill Online Kaise Check Kare 2020 In Hindi- मध्यप्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे पूरी जानकारी? लाभ का उठा सके ।।धन्यवाद।।

Leave a Comment