Table of Contents
अगर आप SBI बैंक में new account ओपन करना चाहते है जो zero बैलेंस हो तब आप मोबाइल से online कर सकते हो yono app से आसानी से कर सकते
sbi new account opening online Zero Balance –
SBI (State Bank of India) भारत का बहुत ही मशहूर बैंक है तथा देश के कोने कोने में इसकी सबसे ज्यादा शाखाएं हैं. अर्थात अधिकतर शहर तथा गाँव में आपको अन्य बैंकों की शाखा मिले न मिले लेकिन SBI की branch आपको लगभग सभी जगह देखने मिल जाती है.
चूंकि SBI सरकारी बैंक है इसीलिए इसमें लगभग सभी services के बहुत कम charges हैं. SBI zero balance saving newaccount खोलने का भी विकल्प उपलब्ध कराता है. साथ ही SBI bank लगभग सभी महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराता है.
आइये हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे कि आप कैसे घर बैठे Mobile phone से zerao balance online saving account के apply कर सकेंगे. साथ ही हम जानेंगे कि इसमें आपको क्या क्या Documents तथा information लगेगी तथा इस account के क्या क्या फायदे हैं.
Mobile Phone से SBI Bank में Zero Balance Online Saving Account कैसे खोलें?
जैसा कि हमने आपको बताया कि SBI भारत का मशहूर बैंक है और सभी बैंकों के मुकाबले इस बैंक में सबसे ज्यादा ग्राहक जुड़े हुए हैं. साथ ही यह बहुत सारी सुविधाएं भी प्रदान करता है.
SBI Online Zero Balance new Account Opening के फायदे :
जैसा कि हमने आपको बताया कि हम यहाँ पर आपको ऑनलाइन खाता खोलने की प्रक्रिया बताने वाले हैं. लेकिन उसके पहले हम आपको बता दें कि ऑफलाइन खाता खुलवाने के मुकाबले ऑनलाइन खाता खुलवाने के क्या फायदे हैं.
आइये जानते हैं कि SBI online zero balance account opening के क्या फायदे हैं –
- आप इस प्रक्रिया से घर बैठे मोबाइल फ़ोन से खाता खोल सकते हैं अर्थात आपको बैंक में लाइन लगाने की या जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
- ऑफलाइन बैंक जाकर खाता खुलवाने में 15 से 20 दिन का समय लग जाता है जबकि यहाँ पर तुरंत ही आपका खाता खुल जाएगा.
- बैंक जाकर खाता खुलवाने में हमें फॉर्म भरना होता है जिसमें काफी बार गलतियाँ हो जाती हैं या फिर समझ नहीं आता. लेकिन ऑनलाइन गलतियाँ होने के Chances नहीं होते हैं.
- खाता खुलने के साथ साथ SBI internet banking भी तुरंत active हो जाती है.
- खाता खुलने के बाद बैंक जाकर आधार कार्ड तथा पैन कार्ड दिखाकर तुरंत पासबुक ली जा सकती है.
- यह Zero balance saving account है इसीलिए हमें इसमें monthly average balance maintain नहीं करना होता है.
- इस खाते में SMS alert charge भी नहीं काटा जाता है.
- खाता खुलने के तुरंत बाद बैंक के माध्यम से SBI debit card (ATM card) उपलब्ध करा दिया जाता है.
Online SBI Account Opening में कौन कौन से Documents लगते हैं?
दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि जब हम किसी भी बैंक में खाता खुलवाते हैं तो हमें कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है. ऐसे ही SBI online zero balance account opening में भी आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी.
आइये जानते हैं –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी (Optional)
Mobile Phone से SBI Bank में Zero Balance Online Saving Account Apply करने की Process
हमने SBI online saving account के बारे में आपको लगभग सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ बता दिया है. अब हम इसके लिए Apply करने की process जानेंगे.
- सबसे पहले Play store से ‘YONO SBI’ application install करें और इसके बाद open करें.
- अब आपसे कुछ Permissions मांगी जायेंगी जिन्हें allow करते चले जाएँ.
- इसके बाद आपको यहाँ 3 options मिलेंगे जिनमे से ‘New to SBI’ option में click करें.
- अब अगले Page में आपको 2 option मिलेंगे उसमें से ‘Apply Now’ option में click करें.
- अब यहाँ पर भी आपको 2 option दिखेंगे जिसमें से ‘Open with aadhaar e-kyc’ option में click करें और ‘Next’ button में click करें.
- अब अगले Page में आपको account opening से जुड़ी कुछ important informations दिखाई जायेंगी, इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके बाद ‘Next’ button में click कर दें.
- यहाँ पर आपको 3 जानकारियां Fill करना है-
- Mobile Number – यहाँ पर आपको अपना 10 अंकों का Active mobile number fill करना है जो कि आपके बैंक खाते से लिंक रहेगा.
- Email (Optional) – यहाँ पर अपनी Email id fill करें. वैसे तो ये वैकल्पिक है अर्थात न भी Fill करो तो चलेगा, लेकिन इसे जरूर Fill करें क्योंकि इससे आपके खाते से जुड़ी जानकारी आपको mail कर दी जाती है.
- Refferal Code (Optional) – यदि आपको किसी व्यक्ति ने Yono SBI app refer किया है तो उसका refer code यहाँ fill करें अन्यथा इसे खाली छोड़ देवें.
जानकारियां Fill कर देने के बाद आखिर में ‘Submit’ button में click करें.
- Submit कर देने के बाद OTP verification page खुलेगा. आपके FIll किये हुए mobile number में 6 अंकों का OTP sms द्वारा प्राप्त होगा उसे यहाँ पर fill करें और ‘Submit’ button में click करें.
- अब Declaration page खुलेगा यहाँ पर दिए हुए 2 check boxex के सामने दी हुई जानकारी पढ़कर उन boxes में click कर tick करें और ‘PAN Number’ वाले कॉलम में अपना पैन कार्ड नंबर fill करें, इसके बाद ‘Next’ button में click करें.
- इसके बाद फिर से एक Declaration page खुलेगा. यहाँ पर भी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां लिखी हुई होंगी जिन्हें अच्छी तरह से पढ़कर ‘Next’ button में click करें.
- अब जो अगला पेज खुलेगा उसमें दिए गए विकल्पों में से ‘Enter Aadhaar Number’ option में click करें.
- इसके बाद अगले पेज में आपको निम्नलिखित जानकारियां भरना है –
- Aadhaar Number – यहाँ अपना 12 अंकों का सही आधार नंबर दर्ज करें.
- Title – यहाँ आपको Title यानि Mr/Mrs/Ms में से कोई एक select करना है.
- Name – यहाँ आपको अपना Full name enter करना है अर्थात first name, middle name तथा last name.
- Gender – यहाँ आपको अपना Gender select करना है अर्थात male/female/third gender.
- Date of Birth – यहाँ आपको अपनी जन्मतिथि Fill करना है. इसे आपको DD/MM/YYYY के format में enter करना होगा.
- Address Checkbox – Last में आपको एक checkbox देखने मिलेगा. यदि आपका आधार कार्ड का पता और वर्तमान पता एक जैसा है तो इस Checkbox में tick करें.
इसके बाद ‘Next’ button में click करें.
- इस पेज में निम्नलिखित जानकारियाँ Fill करना है –
- City/Place of Birth – यहाँ आपको उस शहर अथवा गाँव का नाम Fill करना है जहाँ पर आपका जन्म हुआ था.
- Country of Birth – यहाँ पर आपको वह Country select करना है जहाँ पर आपका जन्म हुआ था.
- Citizenship – यहाँ पर आपको वह Country select करना है जहाँ की आपकी नागरिकता है.
- Nationality – यहाँ पर आपको वह Country select करना है जहाँ की आपकी राष्ट्रीयता है.
इसके बाद ‘Next’ button में click कर दें.
- अब जो अगला पेज खुलेगा वहां निम्नलिखित जानकारियाँ Fill करना है-
- Username – Username आपको याद रखना है तथा unique username set करना है. इसे आप Letter, number तथा special character mix कर के set कर सकते हैं.
- Password – इसे भी आपको याद रखना है तथा Password आपको ऐसा बनाना है जिसमें एक Upper case letter, Lower case letter, Number तथा Special character होना जरूरी है.
- Confirm Password – जो आपने Password set किया है उसी password को फिर से यहाँ पर fill करना है.
इसके बाद ‘Next’ button में click करें.
- अब यहाँ एक Popup notification आएगी जिसे पढ़कर ‘Ok’ button में click करें.
- अब अगला Page ‘Customer Photo’ वाला खुलेगा. यहाँ आपको 2 option मिलेंगे जिनमें से कोई एक को चुनना है –
- Take a selfie – इसमें Click करके आप तुरंत अपने फोन से selfie click कर upload कर सकते हैं.
- Upload a recent photograph – यदि आपके फोन में पहले से आपकी फोटो है तो इस विकल्प की मदद से उसे Upload कर सकते हैं.
- अब जो अगला Page खुलेगा उसमें आपको अपनी Annual income select करना है. यहाँ आपको बहुत से Option मिल जाते हैं जैसे 0 – 20,000 / 20,001 – 50,000 / 50,001 – 1,00,000 आदि. इनमे से आप अपनी Annual income के अनुसार चुनें.
- अगले पेज में आपको अपनी ‘Educational Qualification’ चुनना है. यहाँ पर भी आपको Below SSC, SSC/HSC, Graduate आदि बहुत से विकल्प मिल जाते हैं. इसमें अपनी योग्यता अनुसार विकल्प चुनें.
- इस पेज में आपको ‘Marital Status’ select करना है. अर्थात Married/Unmarried/Others.
20. अब अगले पेज में आपको Father’s name, Mother’s name तथा Spouse name fill करना है और इसके बाद ‘Next’ button में click कर देना है.
21. यहाँ पर आपको अपना Occupation select करना है. यहाँ पर भी आपको इसके लिए Service, business, others आदि विकल्प मिल जाते हैं जिनमे से अपने अनुसार विकल्प चुनें.
22. अब इस पेज में आपको Nominee detail fill करना है, यहाँ आप अपने माता, पिता, भाई, पति/पत्नी में से किसी की भी जानकारी भर सकते हैं. इसमें होता ये है कि किसी कारणवश खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर खाते में Nominee का हक़ रहता है. आप जिसको भी Nominee बनाना चाहते हैं उसका full name, date of birth तथा आपके साथ क्या relation हैं यह fill करके ‘Next’ button में click करें.
23. अब अगले पेज में आपको Nominee का address, state तथा pin code enter करना है और उसके बाद ‘Next’ button में click करें.
24. अब यहाँ Services select करने के लिए page खुलेगा. यहाँ सबसे पहली List से ‘Full Transactions Rights’ विकल्प चुनें और SMS alert में Yes select करके ‘Next’ button में click करें.
25. अब जो पेज खुलेगा उसमें आपको Debit card सम्बंधित जानकारी fill करना है जैसे card type, card varient तथा card में name क्या होना चाहिए. इस जानकारी को अपने अनुसार Fill करें और ‘Next’ button में click करें.
26. अब ‘Terms & Conditions’ page खुलेगा. इन्हें अच्छी तरह से पढ़कर दिए हुए check box में tick करें और ‘Next’ button में click करें.
27. अब आपको फिर से SMS द्वारा OTP आएगा जिसे इस पेज में fill करके ‘Submit’ button में click करें.
28. अब अगले पेज में एक Reference code generate होगा जिसे कहीं पर लिख कर रख लें.
इतना करने के बाद Application process पूरी हो जायेगी. अब आपको Reference code, pan card, aadhaar card तथा passport size photo लेकर bank जाना होता है. वहां पर आपके Account का verification करने के बाद आपका account तुरंत activate कर दिया जाता है और आपको एक welcome kit दे दी जाती है जिसमें आपको debit card, cheque book, internet banking, mobile banking आदि मिल जाती है साथ ही आप तुरंत पासबुक भी ले सकते हैं
निष्कर्ष:
दोस्तों उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल में दिए हुए तरीके की मदद से आप आसानी से अपने Mobile की मदद से online SBI zero balance saving account के लिए online apply कर पायेंगे. इस जानकारी को सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें तथा आपको इससे जुड़ी कोई भी समस्या आती है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं.
sbi. bank