mobile number से Bank account holder का name कैसे पता करें
कभी-कभी हमें किसी विशेष Mobile number के बारें में जानकारी पता करनी होती है कि वह
नंबर किस Bank में Registered है. और वह बैंक खाता किसके नाम से हैं.
इंटरनेट पर बहुत
एप्प्स मौजूद है जो यह जानकारी हमें दे सकते हैं. अगर आसान शब्दों में कहूँ तो आप किसी
भी Mobile Number से बैंक अकाउंट होल्डर की जानकारी निकाल सकते हैं. यहाँ इस लेख में हम
यही जानकारी आपको देने वाले हैं.
Mobile Number से जाने बैंक खाता किसे नाम से है-
मोबाइल नंबर से बैंक खाते की जानकारी पाने के लिए दो आसान तरीके है, हम दोनों तरीकों के
बारें में आपको जानकारी देने वाले हैं. यह तरीके इस प्रकार है –
पहला तरीका – Bhim Making India Cashless App से
Bhim Making India Cashless app से हम Mobile Number से अकाउंट होल्डर की जानकारी और
बैंक अकाउंट की जानकारी ले सकते हैं. इस एप्प से जानकारी लेने के लिए आपको यह स्टेप
फॉलो करने होंगे.
दोस्तों यदि आप किसी विशेष mobile number के बारे में यह जानकारी पता करना चाहते हैं कि वह mobile number किस Bank account में registered है और वह बैंक खाता किसके नाम से है तो हम इसकी जानकारी आपको इस लेख में देंगे।
1- Bhim making India Cashless app को अपने mobile phone में इंस्टाल करिये। Password डालकर login करिए। यदि आपने पहली बार इस app को इंस्टाल किया है तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
2- उपर फोटो में आपको send का ऑप्शन दिखाई दे रहा है। send पर क्लिक करिये।
3- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जैसा आपको ऊपर दिखाई दे रहा है। जिस mobile number की जानकारी का पता करना चाहते हैं वह आपके कांटेक्ट में save होना चाहिये। अब Contacts पर क्लिक करिए। उस mobile number को सेलेक्ट करिए जिसकी जानकारी आप पाना चाहते हैं। उपर फोटो में आप देख सकते है मैंने mobile number select कर लिया है।
4- फ्रेंड्स ऊपर फोटो में आप देख सकते हैं कि उस mobile number से जो बैंक खाता खुला हुआ है वह Mohammad Kaseer के नाम से है। इस तरह हमें यह जानकारी मिल गई। इस तरह आप भी किसी भी mobile number से लिंक Bank account holder का name आसानी से जान सकते हैं।
दूसरा तरीका – Phonepe App से-
Phonepe के माध्यम से भी आप किसी भी विशेष Mobile Number से बैंक अकाउंट होल्डर यानी
वह नंबर किस बैंक में Registered है और अकाउंट होल्डर का नाम क्या है उसका पता कर सकते
हैं.
Phonepe से Account Holder की जानकारी लेने के लिए आपको यह स्टेप फॉलो करने होंगे –
स्टेप 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में Phonepe एप्प इनस्टॉल करें. यह आपको प्ले स्टोर पर
मिल जाएगा.
स्टेप 2 – अब अपना मोबाइल नंबर यहाँ रजिस्टर करें, अगर आपने पहले से रजिस्टर कर रखा है
तो आप Log In करें.
स्टेप 3 – Phonepe में लोग इन होने के बाद आपके सामने ऐसा डैशबोर्ड आएगा. अब आपको To
Contact पर क्लिक करना है.
स्टेप 4 – अब यहाँ पर आपको मिलेगा Serach Number name or BHIM UPI इसपर क्लिक करें.
स्टेप 5 – अब आपको यहाँ पर आकर उस Mobile Number को सेलेक्ट करना है जिसकी
जानकारी आप लेना चाहते है. सेलेक्ट करते ही थोड़ी सी देर लोडिंग होगी और आपके सामने इस
तरह अकाउंट की जानकारी आ जायेगी. आप चाहें तो सर्च में Mobile Number Type भी कर
सकते है. जैसे मैंने किया है.
स्टेप 6 – अब आप Tap To Select पर क्लिक करें. आपके सामने इस तरह से अकाउंट होल्डर की
जानकारी आ जाएगी. यह नंबर मेरे पास अलग नाम से सेव है लेकिन आप देख सकते हैं की
यहाँ पर अकाउंट होल्डर का नाम भी दिखाई दे रहा है हमें.
निष्कर्ष
यहाँ हमने आपको Mobile Number से Bank Account की जानकारी कैसे प्राप्त करें के बारें में
बताया है. अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है और जानकारी आपके काम आई है
तो हमें कमेंट में जरुर बताएं. अगर आपका कोई सवाल है तो आप यहाँ हमसे पूछ सकते हैं.
FAQ’S
क्या हम किसी भी rendom मोबाइल नंबर की जानकारी ऐसे निकाल सकते हैं ?
हाँ, अगर कोई भी Mobile Number किसी भी Online Payments Apps पर Registered है तो यह
एप्प आपको सही जानकारी देंगे.
क्या हम हमारे पर्सनल नंबर की जानकारी ऐसे निकाल सकते हैं ?
हाँ, यह बहुत आसान और अच्छा तरीका है अपने मोबाइल से बैंक अकाउंट एंव बैंक होल्डर की
जानकारी प्राप्त करने का.
इन दोनों एप्प के अलावा कोई और एप्प है जो यह जानकारी देता हो ?
हाँ, आप Paytm, google pay, Bhim UPI और BharatPay से भी यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.