Mera Recharge Kab Khatm Hoga – मेरा रिचार्ज कब खत्म होगा कैसे पता करे

आज के समय में आपको बहुत ही कम ऐसे लोग देखने को मिल सकते हैं जिनके पास मोबाइल फोन नहीं होगा। लगभग आज की डेट में हर किसी के पास एक स्मार्टफोन तो है ही और अगर स्मार्टफोन है तो उसमें डाटा पैक या फिर रिचार्ज तो होगा ही। कभी-कभी हमें समझ नहीं आता कि mera recharge kab khatm hoga यानी कि जो भी हमने अपने मोबाइल नंबर पर डाटा पैक का या फिर टैरिफ प्लान का रिचार्ज कराया है उसका एक्सपायरी डेट क्या है और वह कब तक चलेगा। 

यदि आपको इसी बारे में जानकारी चाहिए और आप चाहते हो कि कोई ऐसा तरीका पता चल जाए जिससे आपको आसानी से जब चाहो तब अपने मोबाइल फोन के रिचार्ज के खत्म होने से पहले इसकी जानकारी आपको देख सको तो ऐसे में आपके लिए हमारा आज का यह महत्वपूर्ण लेख काफी ज्यादा उपयोगी साबित होने वाला है। 

क्योंकि हमने अपने इस लेख में मेरा रिचार्ज कब खत्म होगा? के बारे में पूरी कंप्लीट स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान की हुई है और अगर आपने इस लेप को शुरुआत से लेकर अंतिम तक ध्यान से पढ़ लिया तो आपको आपका जवाब इसी लेख में मिल जाएगा और आपको कभी भी इंटरनेट पर इस प्रश्न का जवाब हासिल करने के लिए अपना समय व्यर्थ करने की भी कोई आवश्यकता नहीं होगी बस लेख में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और एक भी जानकारी मिस ना करें।

मेरा रिचार्ज कब खत्म होगा कैसे पता करें

अगर आपको जानना है कि आपके मोबाइल फोन का रिचार्ज कब खत्म होगा तब आप चाहे जिस किसी भी टेलीकॉम कंपनी का सिम कार्ड यूज कर रहे हो आप कौन के ऑफिशियल ऐप को इंस्टॉल करके उसमें रजिस्ट्रेशन करने के बाद रिचार्ज की वैलिडिटी देखने का ऑप्शन मिल जाएगा।

इतना ही नहीं आपको टेलीकॉम कंपनी की ऑफिशियल ऐप में अपकमिंग प्लान एवं आज आपने कितना डाटा खर्च किया है इसकी भी जानकारी दिखाई देगी। आप बड़े ही आसानी से अपने टेलीकॉम कंपनी के ऑफिशियल ऐप का इस्तेमाल करते हुए अपने रिचार्ज पैक के बारे में कंप्लीट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पड़े –

जियो का रिचार्ज कब खत्म होने वाला है यह कैसे पता करें

अगर हम भारत के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सिम की बात करें तो पहला नाम जियो का आता है अगर आप भी जियो उपभोक्ता है जो जियो सिम का इस्तेमाल करके रिचार्ज करवा कर इंटरनेट और कॉल की सुविधा का लाभ उठाते है तो नीचे बताए गए तरीकों का आदेश अनुसार पालन करने पर आप अपने जिओ नंबर का रिचार्ज कब खत्म हो रहा है क्या पता कर सकते हैं।

  • माय जिओ ऐप का इस्तेमाल करके

जिओ सिम का रिचार्ज पता करने का सबसे आसान तरीका है माय जिओ ऐप। प्ले स्टोर पर आपको माय जिओ ऐप नाम का एक एप्लीकेशन मिल जाएगा जिसे आप मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है और उस ऐप पर अपने जिओ नंबर को लिखते ही एक ओटीपी आएगा जिसे डालने पर आप रजिस्टर्ड हो जाएंगे और आप जियो के द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं के बारे में और अपना रिचार्ज कब खत्म हो रहा है इसके बारे में सब कुछ पता कर पाएंगे।

इसके लिए आपको कुछ भी खास करने की आवश्यकता नहीं है ऐप को डाउनलोड करते ही पहले स्क्रीन पर आप का रिचार्ज कब हुआ था और कब खत्म होने वाला है उसकी जानकारी दी जाएगी इसके अलावा कौन सा रिचार्ज आपके लिए अच्छा है इसकी भी जानकारी इस ऐप पर दी गई है।

  • 1991 पर कॉल कर के

किसी भी सिम का रिचार्ज पता करने के लिए वसीम एक खास नंबर देती है 1991 का ऐसा ही एक नंबर है जिस पर आप चौबीसों घंटे में कभी भी कॉल करके अपने रिचार्ज की जानकारी पा सकते हैं।

इस नंबर पर कॉल करते ही आपको अपना भाषा चुनना होगा अपनी सुविधा अनुसार किसी भी भाषा का चयन करें और उसके बाद आपका इंटरनेट पैक कब खत्म होने वाला है साथ ही आपका इंटरनेट कितना बचा है और रिचार्ज कब खत्म होने वाला है जैसी सभी प्रकार की जानकारी दी जाएगी।

एयरटेल का रिचार्ज कब खत्म होने वाला है कैसे पता करें

भारत के कुछ सबसे पुराने और सबसे प्रसिद्ध सिम में एयरटेल आता है जिसका इस्तेमाल आज भी भारत में बड़े पैमाने पर किया जा राजा है। अगर आप भी एयरटेल उपभोक्ता है और अपना रिचार्ज पता करना चाहते है तो नीचे बताए गई जानकारियों का आदेश अनुसार पालन करें।

  • एयरटेल थैंक्स एप की मदद से

जैसा की हम जानते है सिम कम्पनी अपना एक ऐप रखता है एयरटेल थैंक्स एयरटेल कम्पनी की प्रसिद्ध एप्लिकेशन है जिसका इस्तमाल कर के आप अपना रिचार्ज चेक कर सकते है।

इस ऐप में आपको अपना एयरटेल नंबर देना है और उसके बाद OTP डालते ही आप रजिस्टर्ड हो जाएंगे और आपको पहले स्क्रीन पर ही अपना रिचार्ज स्टेटस दिख जाएगा। इसके अलावा आपको इस ऐप पर और भी विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी जाएंगी।

  • USSD कोड का इस्तमाल कर के

जैसा कि हमने आपको पहले बताया हर कंपनी अपना एक कोड रखती है जिस पर फोन करते ही आप रिचार्ज स्टेटस और ऑफिस के बारे में पता कर सकते हैं।

अगर आप *121# पर फोन करेंगे तो आपको आपके एयरटेल में कितना रिचार्ज बचा है या आपका रिचार्ज कब खत्म होने वाला है इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी। वहीं अगर आप अपने 4G डाटा के बारे में पता करना चाहते है तो आपको *123*10# पर फोन करना होगा।

इसी प्रकार और भी सिम होते है उन सब के रिचार्ज को पता करने के लिए या तो उनके USSD कोड पर या फिर उनके अधिकारीक एप्लीकेशन को डाउनलोड करके पता कर सकते हैं।

वोडाफोन आइडिया का रिचार्ज कब खत्म होगा कैसे पता करें

अगर आप वीआई का सिम कार्ड यूज कर रहे हो और आपको अपना रिचार्ज कब खत्म होगा यह चेक करना नहीं आता तो आपको बिल्कुल भी निराश होने की जरूरत नहीं है बस नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें और बताए गए तरीके को फॉलो भी करें।

  • सबसे पहले आप वीआई के ऑफिशल एप्लीकेशन को गूगल के प्ले स्टोर पर से जाकर अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर लीजिए।
  • अब आप अपने मोबाइल फोन में एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिए और उसके बाद अपने vodafone-idea के मोबाइल नंबर से इसमें अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लीजिए।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए आपका अपना मोबाइल नंबर इंटर करना है और उसके बाद ओटीपी को वेरीफाई करके अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर लेना है।
  • अब इतना कर लेने के पश्चात आगे आपके मोबाइल फोन में इसके एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है और उसके बाद आपके सामने इसका होम इंटरफेस आ जाएगा।
  • अब आपको इसके होम इंटरफेस पर करंट डाटा पैक एवं माय प्लान का ऑप्शन दिखाई देगा और आप इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आसानी से पता लगा सकते हो कि आप का रिचार्ज कब खत्म होगा।

बीएसएनल का रिचार्ज कब खत्म होगा कैसे पता करें

अगर आप बीएसएनल का सिम कार्ड यूज कर रहे हो और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप इसमें अपने रिचार्ज प्लान से स्थिति को कैसे चेक कर सकते हो तो आपको बिल्कुल भी निराश होने की जरूरत नहीं है बस आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो भी करें इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को देखें।

  • बीएसएनल के नंबर के रिचार्ज प्लान को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल के प्ले स्टोर पर से जाकर इनके ऑफिशल एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है।
  • एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेने के बाद आपको सबसे पहले इसे ओपन कर लेना है।
  • एप्लीकेशन को ओपन करने के पश्चात आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा जाएगा और आपको यहां पर अपना बीएसएनल का मोबाइल नंबर इंटर करना होगा।
  • अब आप अपने बीएसएनल के मोबाइल नंबर को यहां पर इंटर करिए और ओटीपी के माध्यम से अपना अकाउंट वेरीफाई कर लीजिए।
  • जैसे ही आपका ओटीपी वेरीफाई हो जाएगा वैसे ही आपको एप्लीकेशन के होम इंटरफ़ेस पर लॉगइन करने का भी ऑप्शन मिल जाएगा और आप इसकी होम इंटरफेस पर चले जाएं।
  • अब आपके एप्लीकेशन के होम इंटरफेस पर आपको यहां पर अनेकों ऑप्शन दिखाई देगा और आपको ऊपर सबसे लेफ्ट हैंड साइड में टॉप कॉर्नर पर तीन डॉट का एक ऑप्शन दिखाई देगा और आप इस पर क्लिक करिए।
  • अब इतना कर लेने के पश्चात आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे और इसमें आपको अपना माय प्लान या फिर माय टैरिफ नामक एक ऑप्शन दिखाई देगा और आपको इन ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आप इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से अपने रिचार्ज के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हो।

FAQ About mera recharge kab khatm hoga

Q. जिओ का रिचार्ज कैसे पता करें?

अगर आप जियो सिम का इस्तेमाल करते है और रिचार्ज कब खत्म होने वाला है यह पता करना चाहते है तो माय जिओ ऐप को डाउनलोड कर सकते है अथवा 1991 पर कॉल करके पता कर सकते हैं।

Q. एयरटेल का रिचार्ज कब खत्म होने वाला है?

अगर आप एयरटेल सिम का इस्तेमाल करते है तो एयरटेल थैंक्स एप का इस्तेमाल करके अथवा *12# उसका इस्तेमाल करके पता कर सकते है कि आपका एयरटेल रिचार्ज कब समाप्त होने वाला है।

Q. क्या बात करने वाला और इंटरनेट पैक का अलग-अलग रिचार्ज होता है?

अगर आप केवल कॉल के लिए रिचार्ज करना चाहते है तो इसके लिए अलग से रिचार्ज होता है मगर ज्यादातर सिम में कॉल और इंटरनेट रिचार्ज के लिए अलग-अलग पैक नहीं भरवाना पड़ता एक ही पैक में आपको हर प्रकार की सुविधा दी जाती है ऊपर बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके आप पता कर सकते है कि किस सिम में कैसा ऑफर चल रहा है।

निष्कर्ष

हमने अपने आज के इस लेख के माध्यम से आप सभी लोगों को Mera recharge kab khatm hoga के बारे में कंप्लीट जानकारी प्रदान की हुई है और हमें उम्मीद है कि यह जानकारी के जरिए आप अपने किसी भी प्रकार के टेलीकॉम कंपनी की सिम कार्ड के रिचार्ज प्लान की स्थिति देख पाओगे।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना ना भूले एवं इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या फिर इससे जुड़े हुए सवाल को हम से पूछने के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करना भी ना भूलें।

Leave a Comment