Made By Me Meaning In Hindi – मैन्युफैक्चर और मेड बाय मी में क्या अंतर है

दोस्तों जब हम मार्केट में किसी भी प्रकार की मांग को खरीदने जाते हैं तो वहां पर हमें मेड बाय मी या फिर मेड बाय किसी पर्सन या फिर प्लेस का दिखाई देता है। जब से हमारे देश में इंग्लिश लैंग्वेज का प्रचलन बढ़ने लगा है तब से इन सभी सब्जियों का उपयोग भी ज्यादा से ज्यादा किया जाने लगा है परंतु कई लोगों को इसका मतलब कि नहीं पता होता और वे इसीलिए इंटरनेट पर Made By Me In Hindi के बारे में जानने के लिए सर्च करते हैं।

मेड बाय मी का मतलब होता है मेरे द्वारा बनाया गया अब यह किसी कंपनी या फिर किसी पर्सन के नाम के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। आज मैं आपको इसी विषय पर कंप्लीट जानकारी देने वाला हूं और साथ ही साथ मेड बाय मी का उपयोग कहां किया जाता है? के बारे में भी बताऊंगा इसीलिए आप कोई भी जानकारी बिल्कुल भी मिस ना करें और इसे शुरू से लेकर अंतिम तक ध्यान से जरूर पढ़ें।

Made By Me Meaning In Hindi
Made By Me Meaning In Hindi

Made By Me In Hindi – मेड बाय मी का मतलब

जब हम मार्केट में अपनी किसी भी प्रकार की सर्विस या फिर फिजिकल से लेकर डिजिटल प्रोडक्ट लॉन्च करते हैं तब हम प्रोडक्ट या सर्विस की ब्रांडिंग के लिए मेड बाय मी का इस्तेमाल करते हैं जिसका मतलब मेरे द्वारा बनाया गया होता है। आप मेड बाय मी के जगह पर मेड बाय किसी पर्सन या फिर प्लेस के नाम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आप किसी भी प्रकार के अपने द्वारा बनाए गए खुद के प्रोडक्ट को बाजार में लॉन्च कर रहे हैं और उस पर अपनी ब्रांडिंग करना चाहते हैं ताकि लोग आपको पहचान सके और मार्केट में आप की पकड़ बन सके तो इसके लिए आप मेड बाय मी या फिर मेड बाय किसी पर्सन या प्लेस के नाम का उपयोग कर सकते हैं इससे आपकी ब्रांडिंग होगी।

Made By का कुछ उदाहरण 

  • This mobile is made by China
  • This locket is made by me
  • This website is made my me
  • A cricket team made by 11 player
  • This mobile is made by realme

Manufacture Meaning In Hindi – मैन्युफैक्चर का मतलब

मशीनों, औजारों और श्रम का उपयोग करके सामान बनाने की क्रिया को विनिर्माण (Manufacturing) कहते हैं। बेसिकली मैन्युफैक्चरिंग में किसी बड़ी कंपनी के प्रोडक्शन का काम किया जाता है और इसमें मशीनरी और श्रम का भी सहारा लिया जाता है।

इस शब्द का उपयोग प्रायः औद्योगिक उत्पादन के अर्थ में किया जाता है जिसमें कच्चा माल बड़े पैमाने पर तैयार माल में बदला जाता है। विनिर्माण से तैयार माल उपभोक्ताओं द्वारा उपयोग किया जा सकता है या इसका प्रयोग अधिक जटिल वस्तुओं के विनिर्माण में किया जा सकता है।

Made By Me का कुछ पर्यायवाची शब्द – SYNONYMS OF MADE BY 

चलिए मैं अब आप सभी लोगों को आगे मेड बाई का कुछ पर्यायवाची शब्द बता देता हूं जिसका इस्तेमाल आप मेड बाई के अल्टरनेट शब्द के रूप में आसानी से कहीं भी कर सकते हैं बस आपको नीचे दिए गए पॉइंट को ध्यान से पढ़ना एवं समझना है।

  • Developed by
  • Arises from
  • Created by
  • Fabricated by
  • Assembled by 
  • Built by
  • Given by
  • Caused by
  • Product of
  • Rooted in
  • Done by
  • Manufactured by
  • Produced by
  • Cobbled
  • Established
  • Fathered
  • Crafted
  • Handcrafted
  • Forged
  • Conceived
  • Refashioned
  • Envisaged

Made By Me कब कुछ विलोम शब्द – ANTONYMS OF MADE BY

चलिए अब मैं आप सभी लोगों को आगे कुछ मेड बाय शब्द के पर्यायवाची शब्दों के बारे में बताता हूं और आप इसके लिए नीचे दिए गए पॉइंट में शब्दों को ध्यान से पढ़े और समझे ताकि आपको इसका पर्यायवाची भी समझ में आ सके।

  • Dismembered
  • Abolished
  • Annihilation
  • Demolished
  • Disassembled
  • Dismentled
  • Took apart
  • Broke up
  • Demolished
  • Destroyed
  • Devastated
  • Eradicated
  • Shattered
  • Smashed
  • Wrecked
  • Blew up
  • Extinguished
  • Flattened
  • Pulverized
  • Razed
  • Ruined

Made By Me का सही उपयोग 

कई सारे लोग मेड बाय मी शब्द का उपयोग कहां पर करना चाहिए इसको लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं और अब हम चले आप सभी लोगों को आगे मेड बाय मी का सही उपयोग करना सिखाते हैं और आप इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें एवं समझने का प्रयास करें तभी आप इसका सही उपयोग ठीक से समझ पाएंगे।

  • Made In का Use: मेड बाय इनका इस्तेमाल किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित अगर इस स्थान का जिक्र किया जा रहा है तब ऐसे में को कुछ इस प्रकार से मेड बाई का इस्तेमाल करना है जैसे कि this mobile is made in India मतलब यह मोबाइल भारत का बना हुआ है।
  • Made By का Use: जब कोई प्रोडक्ट या सर्विस किसी कंपनी या फिर विशेष व्यक्ति द्वारा बनाया जाता है तब उसके ब्रांडिंग के दौरान जिस प्रोडक्ट इज मेड बाय कंपनी का नाम या फिर किसी विशेष व्यक्ति का नाम करके लिखा जाता है। उदाहरण के तौर पर This is made by Neeraj ball pen company कुछ इस प्रकार से मेड बाय का इस्तेमाल किया जाता है।
  • Made of/from/out of का प्रयोग: जब भी प्रकार के हार्ड प्रोडक्ट या फिर लिक्विड प्रोडक्ट की बात आती है तब उस जगह पर आप Made of/from/out of का इस्तेमाल कर सकते हैं उदाहरण के तौर पर नीचे दिए गए सेंटेंसेस को ध्यान से देखें।
  1. This table is made from wood. (यह टेबल लकड़ी से बनी हुई है)
  2. This table is made out wood. (यह टेबल लकड़ी का बना हुआ है)
  • Made up of का प्रयोग: कई लोग मेड ऑफ और मेड अप को लेकर काफी ज्यादा कंफ्यूज लेते हैं इसमें कोई ज्यादा विशेष अंतर नहीं है बस छोटा सा अंतर है। मेड ऑफ़ का इस्तेमाल किसी एक विशेष वस्तु या फिर प्रोडक्ट को प्रतिबंधित करने के लिए किया जाता है वही मेड अप का इस्तेमाल एक से अधिक किसी वस्तु या विशेष प्रोडक्ट को प्रतिबंधित करने के लिए किया जाता है। चलिए इसे उदाहरण के जरिए समझते हैं और इसके लिए नीचे जानकारी को देखें। 
  1. A cricket team is made up of 11 players. (एक क्रिकेट टीम 11 खिलाड़ियों से बनी होती है)
  2. English Grammar is made up of various rules, exception and practice. (इंग्लिश व्याकरण विभिन्न नियमो, अपवादो और अभ्यासों से बना है)

Made By Me से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न

Q. मेड बाय मिस क्या होता है?

मेड बाय मतलब होता है किसी भी चीज को बनवाना।

Q. मेड ऑफ और मेड बाय में क्या अंतर है?

मेड बाय का मतलब किसी कंपनी या किसी विशेष व्यक्ति के द्वारा बनाया गया और मेड ऑफ़ मतलब खुद अपने माध्यम से किसी के जरिए बनाया गया होता है।

Q. मेड इन का उपयोग कहां किया जाता है?

जब किसी भी वस्तु या फिर सर्विस या प्रोडक्ट को किसी विशेष इंसान के जरिए मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित ब्रांडिंग के बारे में बताना होता है तब उस दौरान मेड इन का इस्तेमाल किया जाता है मतलब कोई भी प्रोडक्ट किस स्थान पर बनाया गया है उसका नाम दिया जाता है।

निष्कर्ष

हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से आप सभी लोगों को Made By Me Meaning In Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक से यूज़ फुल जानकारी प्रदान की है और हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों के लिए काफी ज्यादा उपयोगी और सहायक जरूर साबित हुई होगी। यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे सोशल मीडिया पर और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। 

संबंधित लेख भी जरूर पढ़ें

Leave a Comment