local train ticket booking through mobile ।General Ticket Online कैसे बुक करें

General Ticket Online कैसे बुक करें How To Book Unreserved Ticket Online

दोस्तों आप लोग जब भी रेलवे स्टेशन General Ticket खरीदने के लिए जाते होंगे तो आपको भी लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता होगा। पर अब सब कुछ Online उपलब्ध है। आप रेलवे का General Ticket भी Online खरीद सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे की General Ticket Online कैसे खरीदें।

How to download UTS App

  1. सबसे पहले Goggle Playstore से UTS app डाउनलोड करिए

    [appbox googleplay screenshots id=com.cris.utsmobile]

    Uts App Download yha se kare

  • अब आपको इस App में Login करना है। Right Side में आपको Login दिखाई देगा। उस पर क्लिक कीजिए।

  • सबसे पहले इसमें आपको Registration करना होगा। Registration पर क्लिक कीजिये। अपना Name, Mobile number, Password, Gender, DOB की सही जानकारी भरिए।

  • I accept all Terms and Condition पर Tick कीजिये। फिर Generate OTP। पर क्लिक कीजिए।

    How do I book a ticket at UTS?

  • अब आपको एक बार फिर से Login करना होगा। Login करने के लिए आपको अपना पासवर्ड डालना होगा। Remember पासवर्ड के सामने Tick कर दीजिए। Login पर क्लिक कीजिए।

  • अब आपके सामने Book Ticket, Cancel Ticket, Booking History, R- Wallet, Profile, Show Booked Ticket , Help, Logout जैसे ऑप्शन आ जाएंगे।

  • Profile पर क्लिक कीजिए और अपने शहर का नाम उसमें भरिए।

  • Book Ticket पर क्लिक कीजिए। आपको Normal Booking, Quick Booking, Platform Ticket, Season Ticket का ऑप्शन दिखाई देंगे।

  • General Ticket बुक करने के लिए आपको Normal Booking पर क्लिक करना है। आपको Paperless और Paper का दो ऑप्शन मिलेगा। Paperless टिकट को पेपर में प्रिंट करने की जरूरत नहीं होती है, जबकि Paper टिकट को आप को बाहर से प्रिंट आउट निकालना पड़ेगा। आप Paperless टिकट का ही चुनाव करें। यह अच्छा है।

  • Paperless पर क्लिक करने के बाद आपको From station का ऑप्शन दिखाई देगा। उसे भरिये। फिर To Station का ऑप्शन भरिये। From station का अर्थ है आपको किस जगह से अपनी यात्रा शुरू करनी है। To Station का अर्थ है आपको किस स्टेशन तक ट्रेन से जाना है।

  • Done पर क्लिक कीजिए।

    local train ticket booking through mobile ।General Ticket Online कैसे बुक करें

  • अब आपके सामने Routes का ऑप्शन आयेगा। किसी एक Route पर क्लिक कीजिए।

  • अब आपको Adult, Child, Ticket Type, Train Type, Class, Payment Type का भरना है। फिर OK पर क्लिक कीजिए।

  • अब जब आपने टिकट खरीद लिया है तो आप अपना टिकट देखने के लिए UTS app में login करिये।

  • Show Booked Ticket पर क्लिक करके आप अपना booked ticket देख सकते है। इस तरह आप भी अपने फोन की मदद से Online General Ticket की बुकिंग कर सकते हैं।

  • यदि आप बुक टिकट को कैंसिल करना चाहते हैं तो आप पर Cancel Ticket क्लिक कीजिए।

Leave a Comment