Kreditbee Loan Details In Hindi – क्रेडिटबी रियल है या फेक जाने यहां

आज घर बैठे ही केवल कुछ क्लिक के जरिए अपने आवश्यकतानुसार लोन मिल जाता है परंतु सबसे तीव्र और विश्वसनीय लोन कहां से मिलेगा इसको लेकर लोगों के मन में काफी ज्यादा संदेह रहता है और आज तो क्रेडिटबी प्रचलन में है आज मैं आप सभी लोगों को अपने इस लेख के माध्यम से Kreditbee Loan Details In Hindi के बारे में पूरी कंप्लीट जानकारी देने वाला हूं।

क्रेडिटबी एक फाइनेंसियल ऐप है जिसके माध्यम से आप घर बैठे अनेकों प्रकार के लोन के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं और इसमें इंस्टेंट लोन का अप्रूवल बहुत ही कम पेपर वर्क पर मिल जाता है। आज इसी विषय पर विस्तार पूर्वक से चर्चा करेंगे और लेख में आप शुरू से लेकर अंतिम तक बने रहे।

Kreditbee Loan Details In Hindi
Kreditbee Loan Details In Hindi
अनुक्रम दिखाएँ

Kreditbee क्या है 

क्रेडिटबी एक ऑनलाइन लोन देने वाला ऐप है। यहां पर हमें लगभग सभी प्रकार के लोन बेहद कम पेपर वर्क पर 24 घंटे के अंदर मिल जाते हैं। आप इसमें पर्सनल लोन 1000000 रुपए तक ले सकते हैं। साधारण शब्दों में यह लोन देने वाला बेस्ट एप्स है।

क्रेडिटबी मालिक और सीईओ मधुसूदन एकंबरम हैं जिन्होंने 10 मई 2018 में इस ऐप को लॉन्च किया गया था। आज के समय मे KreditBee लोकप्रिय लोन एप में से एक है। 

Kreditbee से लोन लेने के लिए रिक्वायरमेंट्स

क्रेडिटबी से लोन लेने के लिए आपको कुछ रिक्वायरमेंट के बारे में जानना जरूरी है और उसके बारे में नीचे पॉइंट में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें एवं समझने का भी प्रयास करें।

  • आपकी उम्र 18 वर्ष या फिर इससे ऊपर होनी चाहिए।
  • आप मूल रूप से भारतीय निवासी होने चाहिए।
  • आपका सिबिल स्कोर कम से कम 720 या फिर इससे ऊपर होना चाहिए।
  • आप की मंथली सैलरी कम से कम ₹20000 होनी ही चाहिए।
  • आप सेल्फ एंप्लॉयड या फिर किसी दफ्तर में कार्यरत होने चाहिए।
  • आप किसी भी बैंक में डिफाल्टर नहीं होने चाहिए।
  • किसी फाइनेंशियल कंपनी या फिर बैंक से आप पहले से किसी लोन के लाभार्थी नहीं होने चाहिए।
  • आपके पास बैंक खाता होना चाहिए।
  • लोन लेने के लिए सभी प्रकार के जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
  • आपका क्रेडिटबी में अकाउंट होना चाहिए। 

Kreditbee से लोन लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

क्रेडिटबी से लोन लेने के दौरान हमें कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी और उसके बारे में नीचे हमने पॉइंट के माध्यम से आप सभी लोगों को विस्तार से जानकारी समझाई है और आप जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में जरूर पढ़े ताकि आपको लोन मिल सके।

  • सबसे पहले तो आपके पास आधार कार्ड या फिर चुनाव प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आपके पास पैन कार्ड का होना भी जरूरी है।
  • आपके पास बैंक पासबुक होना चाहिए।
  • पिछले 6 महीने का आप का बैंक स्टेटमेंट लगेगा और यह पीडीएफ में या फिर नेट बैंकिंग के द्वारा अवेलेबल कराना होगा।
  • आपका दो पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो लगेगा और यह ऐप में इंस्टेंट कैमरे की माध्यम से क्लिक किया जाएगा।
  • अगर आप कहीं जॉब करते हैं तो आपके पास सैलरी स्लिप होनी चाहिए।
  • अंतिम में आपके पास जीमेल आईडी और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।

Kreditbee Loan Details In Hindi – Kreditbee से लोन कैसे ले 

क्रेडिटबी में लोन लेने के लिए आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना है और उसके बाद लोन के प्रकार का एवं अमाउंट का चुनाव करना है फिर आवेदन फॉर्म को भरना है और अपने फॉर्म को सबमिट कर देना है। अप्रूवल के बाद आपको लोन मिल जाएगा।

चलिए अब हम आप सभी लोगों को आगे क्रेडिटबी में लोन लेने के प्रोसेस के बारे में और भी विस्तार से समझाते हैं और अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी जरूरी स्टेप को ध्यान से पढ़ें और उन्हें फॉलो करते जाएं आपको लोन जल्द से जल्द मिल जाएगा।

1. क्रेडिटबी ऐप को डाउनलोड करे

क्रेडिटबी लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले गूगल के प्ले स्टोर पर जाना है या फिर आप चाहे तो एप्पल के ऐप स्टोर पर भी जा सकते हैं और वहां से इसकी ऑफिशियल ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

2. क्रेडिटबी में अपना अकाउंट बनाएं

क्रेडिटबी को अपने फोन में डाउनलोड कर लेने के पश्चात आपको आगे इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा और अकाउंट बनाने के लिए आप अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते हुए अपना क्रेडिटबी एप में अकाउंट बनाने की प्रोसेस को कंप्लीट कर ले।

3. लोन के प्रकार का चुनाव करें

क्रेडिटबी एप में अकाउंट बना लेने के पश्चात अब आपको आगे की प्रोसेस में लोन लेने के लिए सबसे पहले लोन किस प्रकार का चुनाव करना होगा अर्थात आप किस प्रकार का लोन चाहते हैं इसका आपको यहां पर चुनाव कर लेना है जहां पर आपको अनेकों प्रकार के लोन के प्रकार दिखाई देंगे और आप इनमें से अपने आवश्यकतानुसार प्रकार का चुनाव कर ले।

4. लोन की जानकारी देखें

अब आप अपने यहां पर जिस भी प्रकार के लोन को लेने के लिए उसका सलेक्शन किया है यहां पर आपको उससे संबंधित सभी जरूरी जानकारी दिखाई देगी जैसे कि लोन का अमाउंट, लोन कितने दिन में भरना है, और लोन पर क्या इंटरेस्ट लिया जाएगा आदि। आप इन सभी जरूरी जानकारी को एक बार वहां पर जरूर देखें एवं अच्छे से समझ लें।

5. आवेदन फॉर्म को भरे 

ऊपर लोन की सभी जरूरी जानकारी को देख एवं समझ लेने के पश्चात आपको आगे अब यहां पर आपने जो भी लोन के प्रकार का चुनाव किया है उसमें आवेदन करने हेतु एक आवेदन फॉर्म मिलेगा और आप इस आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें एवं इसे सबसे पहले ध्यान से शुरू से लेकर अंतिम तक भरें ताकि आपके मन में इससे संबंधित कोई भी संदेश बाकी ना रह जाए। अब आप आवेदन फॉर्म को ध्यान से एक-एक करके भरते चले जाएं।

6. अपना ई-केवाईसी कंप्लीट करे

लोन लेने के लिए आवेदन फॉर्म को भर लेने के पश्चात अब तुरंत ही आपको यहां पर ई-केवाईसी कंप्लीट करने के लिए कहा जाएगा और यहां पर दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते हुए आप अपना ई-केवाईसी का प्रोसेस कंप्लीट कर ले ताकि लोन लेने में आपको प्रॉब्लम फेस ना करना पड़े।

7. लोन का फॉर्म सबमिट करे

अपना ई-केवाईसी कंप्लीट कर लेने के पश्चात आपको अगले प्रोसेस में अपना अब फाइनली लोन का आवेदन फॉर्म सबमिट कर दीजिए। जैसे ही आप आवेदन फॉर्म को सबमिट करेंगे यह रिव्यु के लिए चला जाएगा। अब यहां पर आपको थोड़ा समय के लिए वेट करना पड़ सकता है।

8. फॉर्म का स्टेटस चेक करे

अब यहां पर आपको अपने आवेदन फॉर्म का स्टेटस चेक करना है कि लोन की रिक्वेस्ट अप्रूव हुआ है या फिर नहीं। यदि अप्रूव नहीं हुआ होगा तो आपको 6 महीने वेट करके दोबारा से आवेदन करने का मौका मिलेगा। यदि अप्रूव हो चुका होगा तो यहां पर आपको इसका स्टेटस दिखाई देगा और साथ ही साथ लोन का अमाउंट भी आपके बैंक अकाउंट में इंस्टेंट क्रेडिट भी हो गया होगा और अपना बैंक स्टेटस भी चेक करें। इस प्रकार से आपका क्रेडिटबी के जरिए आसानी से लोन मिल जाता।

क्रेडिटबी में लोन की प्रकार

चलिए अब मैं आप सभी लोगों को आगे जानकारी देता हूं कि क्रेडिटबी में कितने प्रकार के लोन दिए जाते हैं और इसकी जानकारी नीचे आप विस्तार पूर्वक से जरूर पढ़ें।

1. क्रेडिटबी पर्सनल लोन

क्रेडिटबी एप में आपको ₹1000 से लेकर के ₹200000 तक का पर्सनल लोन मिल जाता है और वह भी 0% से लेकर 29% के ब्याज दर पर। सबसे आसानी से और सबसे ज्यादा लोकप्रिय पर्सनल लोन ही माना जाता है इसीलिए क्रेडिटबी एप में हमें तीन प्रकार के अलग-अलग पर्सनल लोन देखने को मिल जाते हैं जिनकी जानकारी नीचे पॉइंट में समझाइए गई है।

फ्लेक्सी पर्सनल लोन: इस प्रकार के लोन के अंतर्गत आपको ₹1000 से लेकर के ₹5000 के बीच में पर्सनल लोन प्राप्त हो जाता है और आप ही से 62 दिनों के अंदर या फिर 6 महीनों के अंदर चुका सकते हैं। आपको इस प्रकार के लोन में बेहद कम ब्याज दर के अंतर्गत लोन प्रदान किया जाता है।

प्रीमियम लोन फॉर सैलरीड पर्सन: अगर आप एक सैलरी वाले पर्सन हो तो आपको इस प्रकार के लोन के अंतर्गत ₹50000 से लेकर के ₹200000 तक का लोन आसानी से प्राप्त हो जाता है। आपको इस प्रकार के लोन को प्राप्त करने के लिए कम से कम 700 का सिविल स्कोर चाहिए होगा। आपको 6 महीने से लेकर के 15 महीने के बीच में लोन के अमाउंट का भुगतान करने का वक्त मिलता है।

प्रीमियम लोन फॉर सेल्फ एंप्लॉयड: अगर आप एक सेल्फ एंप्लॉयड हो तो आपको ₹40000 से लेकर के ₹200000 के बीच में इस प्रकार के पर्सनल लोन के अंतर्गत अमाउंट प्राप्त हो सकता है। इस प्रकार के लोन में आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड और कोई भी एक एड्रेस प्रूफ होना चाहिए। इस प्रकार के लोन के अमाउंट का भुगतान करने के लिए आपको 6 महीने से लेकर के 10 महीने के बीच में समय मिल जाता है।

2. हेल्थ लोन

अगर आपको हेल्थ से संबंधित लोन की आवश्यकता है तो आपको क्रेडिटबी ऐप में हेल्थ लोन भी आसानी से मिल जाता है। आपको ₹50000 से लेकर के ₹500000 के बीच में आसानी से हेल्थ लोन यहां से मिल सकता है। इस प्रकार के लोन के भुगतान करने के लिए काफी अच्छी समय अवधि भी मिल जाती है और आपको इसमें 0% से लेकर के 30% के बीच में ब्याज दर भी चुकाना पड़ सकता है जिस प्रकार का लोन का अमाउंट होगा उसी आधार पर आपको उस पर ब्याज चुकाना पड़ सकता है।

3. होम लोन 

अगर आपको अपने सपनों का घर बनाना है या फिर खरीदना है तो आपको क्रेडिटबी एप में होम लोन भी आसानी से मिल जाता है। क्रेडिटबी एप में आपको ₹500000 से लेकर के 50 या ₹70 लाख के बीच में होम लोन मिल जाता है। इतना ही नहीं लोन के अमाउंट का भुगतान करने के लिए भी हमें काफी अच्छा समय अवधि प्रदान किया जाता है। अगर आप होम लोन लेना चाहते हैं तो आप आसानी से इस ऐप के जरिए होम लोन के लिए इंस्टेंट आवेदन दे सकते हैं और लोन भी प्राप्त कर सकते हैं।

4. शॉपिंग लोन

अगर आपको शॉपिंग के लिए लोन चाहिए तो क्रेडिटबी एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आपको शॉपिंग के लिए भी लोन मिल जाता है जो कहीं और पर नहीं मिलता। आपको शॉपिंग लोन ₹5000 से लेकर के ₹10000 के अंतर्गत मिलता है और इसकी समयावधि थोड़ी कम होती है परंतु इस पर ब्याज दर भी ज्यादा नहीं देना होता आप इसके बारे में अधिक जानकारी आप ऐप में जाकर के देख सकते हैं।

Kreditbee रियल है या फिर फेक

जब से क्रेडिटबी भी लोगों के बीच में पॉपुलर हुआ है तब से इसको लेकर के काफी सारे सवाल भी उठाए जा रहे हैं और लोगों के मन में यह रियल है या फिर फेक? का सवाल भी है। मैंने इस एप्लीकेशन को खुद इंस्टॉल किया और इसे इस्तेमाल करके इसकी सच्चाई जानने की कोशिश की दोस्तों आप यकीन नहीं मांगेंगे यह लोन देने वाला एप रियल एप्लीकेशन है। मेरा क्रेडिट स्कोर खराब होने की वजह से इसमें मुझे लोन नहीं मिला पर हां अप्रूवल मुझे 5 से 10 मिनट के अंदर ही देखने को मिल गया था कि मुझे लोन मिलेगा या फिर नहीं इसका यह मतलब है कि इसमें वाकई में इंस्टेंट लोन मिलता है। 

Kreditbee एप से लोन लेने के फायदे

चलिए अब मैं आप सभी लोगों को आगे क्रेडिटबी ऐप के जरिए लोन लेने के कुछ बेहतरीन फायदे के बारे में भी बता देता हूं और आप इसके लिए नीचे दिए गए पॉइंट को ध्यान पूर्वक तो जरूर पढ़ें।

  • इसमें लोन लेने के लिए पेपर लेस प्रोसेस होती है।
  • आवेदन का स्टेटस 5 से 10 मिनट में ही पता चल जाता है।
  • लोन का अमाउंट सीधे बैंक में ट्रांसफर होता है।
  • इसमें सिर्फ या दो डॉक्यूमेंट के जरिए लोन मिल जाते हैं।
  • इंस्टेंट लोन का अप्रूवल मिलता है।
  • लगभग सभी प्रकार के जरूरी लोन अवेलेबल है।
  • तीन प्रकार का पर्सनल लोन मिलता है।
  • बेहतर कस्टमर सपोर्ट प्रदान किया जाता है।
  • फ्रॉड होने की संभावना मात्र 10% से भी कम है। 
  • लगभग हर कोई लोन के लिए आवेदन दे सकता है।
  • बेहद कम ब्याज दर पर लोन मिलता है।

Kreditbee से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. क्रेडिटबी का कस्टमर सपोर्ट नंबर क्या है?

क्रेडिटबी का कस्टमर सपोर्ट नंबर 08044292200।

Q. मैं क्रेडिटबी एप्स से कितना पर्सनल लोन ले सकता हूं?

आप क्रेडिटबी एप्स ₹50000 से लेकर ₹1000000 के बीच में पर्सनल लोन ले सकते हो।

Q. मैं क्रेडिटबी कैसे डाउनलोड करूं?

क्रेडिटबी एप को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर के या फिर गूगल के वेबसाइट पर से जाकर के आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. क्रेडिटबी में पर्सनल लोन पर कितना ब्याज दर देना पड़ता है?

क्रेडिटबी एप से आपको 0% से लेकर के 29% के ब्याज दर पर पर्सनल लोन मिल जाता है।

Q. क्रेडिटबी एप से कौन लोन ले सकता है?

अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप इस से लोन ले सकते हैं पर आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष से ऊपर या फिर इतनी होनी ही चाहिए।

निष्कर्ष

मैंने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से आप सभी लोगों को Kreditbee Loan Details In Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी प्रदान की है और हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई इस विषय पर यह जानकारी आप लोगों के लिए काफी उपयोगी और सहायक जरूर साबित हुई होगी। 

अगर जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर और दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले किसी भी प्रकार के इस लेख से संबंधित सवाल के जवाब के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल भी जरूर करें।

संबंधित लेख भी जरूर पढ़ें

Leave a Comment