Kotak 811 Savings Account Kya Hai In Hindi:- Hello friends, अगर आप 5 मिनट में अपना सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े। आज हम आपको अपने आर्टिकल Kotak 811 Savings Account है। जैसा की आप जानते है की जब हम कभी अपना या अपने बच्चो का किसी बैंक में स्विंग Account ओपन कराते है।
तो बैंक द्वारा सेविंग एकाउंट कम से कम 3 दिनों में ओपन किया जाता है। इसके अतिरिक्त बैंक एकाउंट ओपन करने के लिए काफी लम्बी परोसिस करनी पड़ती है। जिसे पूरा करने में कभी समय लग जाता है और समय की भी बर्बादी होती है। इसके आलावा बैंक एकाउंट ओपन करने के लिए आपको कई दस्तावेज तथा कुछ धनराशि की भी जरुरत होती है और आपको किसी व्यक्ति को गारंटी के तोर पर भी बैंक में पेश करना पड़ता है।
आप अपना बैंक एकाउंट ओपन करा सकते है। आज के दौर में लगभग सभी बैंक से संबंधित सरे काम ऑनलाइन ही किये जाते है। कई बैंक अपने ग्रहको के लिए ऑनलाइन बैंक एकाउंट ओपन करने की सुविधा प्रदान कर रहे है। यदि आप किसी बैंक में सेविंग ओपन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है तो ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपके एकाउंट को तुरंत एक्टिवेट नहीं किया जाता है। जब तक आप सभी जरुरी दस्तावेज को बैंक ब्रांच में जाकर जाम करना पड़ते है। तथा बैंक के द्वारा किये गए KYC के दस्तावेज को प्राप्त नहीं कर लेते है।
लेकिन kotak Mahindra bank ने अपने ग्रहको के लिए Kotak 811 Savings Account की सुविधा शुरू की है। इसमें अब आप केबल 5 से 10 मिनिट में अपना सेविंग एकाउंट घर बैठे ऑनलाइन कुछ ही देर में ओपन कर सकते है। और Kotak 811 Savings Account को कुछ ही देर में एक्टिवेट भी कर सकते है। इस सेविंग एकाउंट को आप 0 बैलेंस पर भी ओपन करा सकते है।
Kotak 811 Savings Account क्या है-
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की kotak Mahindra bank की सुविधा के लिए Kotak 811 Savings Account की सुविधा के तहत आप केवल 5 मिनट में अपना सेविंग एकाउंट ओपन कर सकते है। Kotak 811 Savings Account ओपन करने के लिए आपको अधिक दस्तावेज की भी आवश्यकता नहीं होगी और न ही आपको बैंक ब्रैंवह में जाने की आवश्यकता होगी।
Kotak 811 Savings Account को आप घर बैठे स्मार्टफोन के द्वारा आसानी से खोल कर तुरंत एक्टिवेट करा सकते है। वैसे तो ज्यादातर बैंको के द्वारा आप केवल 3.5 % का ही इंटरेस्ट दिया जाता है लेकिन kotak Mahindra bank में एकाउंट ओपन करके आप 6% तक का इंटरेस्ट प्राप्त कर सकते है।
इसके साथ ही kotak Mahindra bank अन्य बैंक में प्रदान की जाने वाली सभी सेवाएं जैसे- ऑनलाइन मनी ट्रांसफर, क्रिडेट कार्ड, नेफ्ट आदि कई सुविधाएं प्रदान की जाती है। जिनका लाभ आप फ्री में उठा सकते है।
Kotak 811 Savings Account खोलने पर मिलने वाली सुविधाएं-
अगर अआप Kotak 811 Savings Account ओपन करते है तो तो आपको बैंक दवरा कई सुविधाएं प्राप्त होंगी जिनकी जानकारी हम आपके लिए नीचे उपलब्ध करा रहे है जिनकी जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए। Kotak 811 Savings Account को आप 0 बैलेंस पर ओपन करा सकते है।
- kotak Mahindra bank से आप वर्चुअल क्रेडिट कार्ड भी प्राप्त कर सकते है।
- जिसके द्वारा आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते है।
- आप चाहे तो आप फिजिकल क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते है।
- साथ ही आपको नेट बैंकिंग, नेफ्ट आदि कई सुविधाएं प्राप्त करते है।
- एकाउंट ओपन करने के लिए आपको बैंक में नही जाना होगा, आप घर बैठे कुछ ही देर में अपना सेविंग एकाउंट ओपन कर सकते हैं।
Kotak 811 Savings Account के नियम व शर्तें-
kotak Mahindra bank ने kotak 811 saving Account सेवा का लाभ उठाने वाले नागरिको के लिए कुछ नियम और शर्तों को लागू किया है। जिनका पालन करने वाले लोग ही kotak 811 saving Account ओपन कर सकते है जिनकी जानकारी हमने आपके लिए नीचे प्रदान की है। जो कुछ इस प्रकार है-
- kotak 811 saving Account के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
- आवेदकर्ता की आयु कम से कम 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- इसके अतिरिक्त आवेदक के पास आधार कार्ड से लिंक पैन कार्ड होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
Kotak 811 Savings Account ओपन करने के लिए जरूरी दस्तावेज-
Kotak 811 Savings Account ऑनलाइन ओपन करने के लिए आपको निम्न दास्तवेजो की जरूरत होगी जो इस प्रकार है।
- ऑनलाइन 5 मिनट में सेविंग खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- इसके साथ ही आवेदकर्ता के पास पैन कार्ड का होना जरूरी है।
- Kotak 811 Savings Account खोलने के लिए आपके लिए मोबाइल नंबर तथा स्मार्टफोन की आवश्यकता होगी।
Kotak 811 Savings Account ऑनलाइन कैसे Open करें-
Kotak 811 Savings Account के लिए ऑनलाइन आवेदन करना बहुत ही आसान है यदि आप Kotak 811 Savings Account को ओपन करने के इछुक है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके सिर्फ 5 मिनट में ऑनलाइन Kotak 811 Savings Account ओपन कर सकते हैं।
Step1. Kotak 811 Savings Account open करने के लिए आपको अपने मोबाइल मे kotak Mahindra bank Aap को प्लेस्टोर से डाऊनलोड करना है।

Step2. kotak Mahindra bank Aap इनस्टॉल करने के बाद आपको इसे ओपन करना है जिसमे आपको सबसे नीचे एक Get started के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step3. इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर एंटर करके continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step4. अब आपके द्वारा दिये गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे एंटर करने के बाद आपको नीचे उपलब्ध continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step5. इसके बाद आपको 12 डिजिट का आधार नंबर भरना है और continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने कुछ इस प्रकार की स्क्रीन ओपन ही जाएगी जिसमें आपको अपना पाते कि जानकारी देकर continue बटन पर क्लिक करना है।
Step6. अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपसे कुछ पर्सनल जानकारी पूछी जाएगी जिन्हें ध्यान से भरकर नीचे दिए गए continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step7. इतना करने के बाद आपको अपना M-PIN set करना होगा। इसकी मदद से आप कभी भी kotak Mahindra bank Aap में दोबारा लॉगिन कर सकते हैं। M-PIN सेट करने के बाद आपको continue पर क्लिक कर देना है।
Step8. इस प्रकार आपका kotak 811 saveing Account open हो जाएगा और आपको बैंक एकाउंट नंम्बर, IFSC code or UPI I’D मिल जाएगी। अब आप आसानी से ऑनलाइन पैसे जमा कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर use कर सकते हैं।
Kotak 811 Savings Account ki limitation-
मेरे प्यारे दोस्तो क्योंकि हम Kotak 811 Savings Account को किसी डॉक्यूमेंट को use किये बिना ओपन करते हैं इसलिए बैंक द्वारा इस पर कुछ लिमिट्स लागई गयी है जैसे- आप Kotak 811 Savings Account से एक माह में केवल 20 हजार तक का ही लेन देन कर सकते हैं। अगर आप इस लिमिट हटाना चाहते हैं तो आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाकर अपने एकाउंट को अपडेट कराना होगा इसके बाद आप 20 हजार से अधिक लेन देन कर पाएंगे।
दोस्तो आज की हमारी पोस्ट कैसी लगी में आप लोगो से उम्मीद करता हूँ। की आपके लिए हमारी पोस्ट Kotak 811 Savings Account Kya Hai In Hindi- कोटक महिंद्रा बैंक में खाता कैसे खुलवाते है इसकी पूरी जानकारी? जानकारी पूरी तरह समझ मे आ गई होगी। यदि आपके लिए किसी प्रकार की प्रोब्लेम्स हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स कंमेंट कर के जरूर पूछे हम आपकी पूरी तरह से मदद करेंगे। यह पोस्ट की जानकारी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को facebook ,whatsapp par ज़रूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त और रिश्तेदार भी इस Kotak 811 Savings Account Kya Hai In Hindi- कोटक महिंद्रा बैंक में खाता कैसे खुलवाते है इसकी पूरी जानकारी? लाभ का उठा सके ।।धन्यवाद।।
Kya hum isme PF withdrawal kar sakte hai