Karnataka Caste Certificate Online Apply Form 2020 In Hindi- कर्नाटक जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Karnataka Caste Certificate Online Apply Form 2020 In Hindi:- आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कर्नाटक जाति प्रमाण पत्र को ऑनलाइन कैसे बनवाएं से जुड़ी जानकारी को साझा करने वाले है। क्योंकि जाति प्रमाण पत्र कर्नाटक में निवास करने वाले हर व्यक्ति के पास होना आवश्यक है।क्योंकि बहुत से सरकारी कामों कराने के लिए इसकी आवश्यकता पड़ती है।

अगर आप भी कर्नाटक प्रदेश में निवास करते है तथा कर्नाटक जाति प्रमाण पत्र को बतवना चाहते है तथा इसका उपयोग कहाँ-कहाँ कर सकते है या इसके बनवाने से आपको क्या-क्या लाभ हो सकते है इसके बारे में जानकरी प्राप्त करना चाहते है।

तो इस लेख को आखिर तक ध्यान पूर्वक पड़े क्योंकि इस लेख में आज हम कर्नाटक जाति प्रमाण पत्र में बारे में विस्तार से चर्चा की गई है तथा आपके मन में आ रहे जाति प्रमाण पत्र से जुड़े हर सवाल का जाबाब देने की कोशिश की गई है तो चलिये शुरू करते है –

Karnataka Caste Certificate क्या है-

अगर आप कर्नाटक प्रदेश में निवास करते है तो आपने कर्नाटक जाति प्रमाण पत्र के बारे में आवश्य सुना होगा। पर अभी भी बहुत से लोग है जिनको इसके बारे में सछी प्रकार जानकारी नहीं है। इस लिए आपकी सटीक जानकारी के लिए आपको बता दें कि जाति प्रमाण पत्र एक सरकारी कागज़ात है। जिसमें व्यक्ति किस जाति (वर्ग) या धर्म से संबंध रखता है इससे जुड़ी जानकारी दर्ज होती है।

जिसकी वजह से बहुत सी सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए यह एक मुख्य दस्तावेज की भूमिका निभाता है।इसके अलावा बहुत से विशेष आरक्षणों को प्राप्त करने के लिए भी इनका उपयोग किया जाता है। पर अभी भी प्रदेश भवन बहुत से ऐसे लोग है जिनके पास जाति प्रमाण पत्र की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

क्योंकि आज से लुक समय पहले इसको बनवाने की प्रक्रिया offline हुआ करती थी जिसकी वजह स्व लोगों को इस प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए बहुत सी परेशानियों का सामना करना होता था। और जिस कारण बहुत से लोग इसे बनवा भी नहीं पाते थे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक सरकार द्वारा इसकव बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करा दी है। जिसका उपयोग करके कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से इसको बनवा सकता है। जिसके बारे में नीचे विस्तार में बताया गया है –

Karnataka Caste Certificate के जरूरी दस्तावेज-

यदि आप जाति प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए कुछ दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी। आपको आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो। इसलिए हमारे द्वारा उन आवश्यक दस्तावेज़ों के बारे में पहले ही बताया जा रहा है जो कुछ निम्न प्रकार है –

  •  इसके लिए आपको दो पासपोर्ट साइज फ़ोटो को आवश्यकता होगी।
  • अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए कुछ पहचान का कोई प्रमाण पत्र जैसे – आधार कार्ड,वोटर आईडी कार्ड,पहचान पत्र,राशन कार्ड आदि में से किसी एक का होना आवश्यक है।
  •  अगर व्यक्ति करना कर्नाटक जाति प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो व्यक्ति कर्नाटक के स्थायी निवासी होना चाहिए। तथा इसका प्रमाण पत्र भी होना जरूरी है।
  • इसको बनवाने के लिए पते का कोई सबूत जैसे – बिजली बिल,पानी का बिल,टेलीफोन का बिल आदि की भी आवश्यकता हो सकती है।

Karnataka Caste Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-

अगर आप कर्नाटक जाति प्रमाण पत्र को बनवाना चाहते है तो आपको इसके लिए पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा तथा आप इसके लिए नीचे दी गये स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

Step1. आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।  वेबसाइट पर जाने क लिए हमने नीचे लिंक दे दी है आप उस पर क्लिक कर के आसानी से विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।

Karnataka Caste Certificate

Step2. यहां आपको  Apply Online का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।

Step3. अब आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।जहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन कर लेना है।

Step4. जिसके बाद आपको मुख्य पृष्ठ पर मेनू में जाकर Caste Certifecte के विकल्प का चयन करना होगा।

Step5. इसके बाद आपको अगले पेज पर पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारियों को भरना होगा।

Step6. और फिर स्कैन किये गए दस्तावेज़ों को Upload करना होगा।

Step7.इसके बाद Save बटन पर क्लिक कर देना है।और फिर इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

Step8. इस प्रकार आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगा और आपको पंजीकरण स्लिप प्राप्त हो जाएगी। जिसे आपको सुरक्षित करके रख लेना है क्योंकि आपको इसकी भविष्य में आवश्यकता पड़ सकती है।

Karnataka Caste Certificate आवेदन स्थिति की जांच कैसे करें-

यदि आप जाति प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए अवेड़न कर चुके है तथा इस बात की जानकारीबक पता लगाना चाहते है कि विभाग द्वारा आपका आवेदन स्वीकार ख़या गया है या नही तो आप इसके लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –

Step1. इसके लिए आपको सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने क लिए हमने नीचे लिंक दे दी है आप उस पर क्लिक कर के आसानी से विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।

 कर्नाटक जाति प्रमाण पत्र

Step2. जिसके होम पेज पर जाकर Onlne Application में मेनू में जाकर Application Status के विकल्प का चयन करना होगा।

Step3. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।

Step4. जहां आपको Application Type का चयन करना है तथा Application Number को दर्ज करना होगा।

 कर्नाटक जाति प्रमाण पत्र

Step5. इसके बाद Get Status के ऊपर क्लिक करना होगा।

Step6. क्लिक करते ही आपके आवेदन पत्र का स्थिति आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।

Karnataka Caste Certificate के उपयोग –

अगर आपके पास कर्नाटक जाति प्रमाण पत्र उपस्थित है या आप इसको बनवाना चाहते है तो आपको इसके उपयोगों के बारे में भी सही प्रकार जानकारी का होण्या आवश्यक है क्योंकि प्रदेह में बहुत से ऐसे लोग है जिनको अभी भी कर्नाटक जाति प्रमाण पत्र के उपयोगों के बारे में सही प्रकार जानकारी नहीं होती है जिसकी वजह से लोग इसको बनवाने के लिए इतना महत्व नहीं देते है। इसलिए हमारे द्वारा जाति प्रमाण पत्र के कुछ उपयोगों के बारे में बताया गया है जो निम्न प्रकार है –

  • अगर आप किसी सरकारी स्कूल या कॉलेज में प्रवेश प्राप्त करना चाहते है तो इसकी मदद से बहुत आसानी से आरक्षण प्राप्त करके प्रवेश को प्राप्त कर सकते है।
  • इलेक्शन की सीटों को रिजर्व कराने के लिए भी इसकी आवश्यकता होती है।
  • इसका उपयोग कर छात्र-छात्रायें सरकारी छात्रवृति को प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है।
  • किसी भी सरकारी कल्याणकारी योजना के तहत लाभ प्राप्त करने जाति प्रामान पत्र एक विशेष भूमिका निभाता है।

दोस्तो आज की हमारी पोस्ट कैसी लगी में आप लोगो से उम्मीद करता हूँ। की आपके लिए हमारी पोस्ट Karnataka Caste Certificate Online Apply Form 2020 In Hindi- कर्नाटक जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें  जानकारी पूरी तरह समझ मे आ गई होगी। यदि आपके लिए किसी प्रकार की प्रोब्लेम्स हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स कंमेंट कर के जरूर पूछे हम आपकी पूरी तरह से मदद करेंगे। यह पोस्ट की जानकारी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को facebook ,whatsapp par ज़रूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त और रिश्तेदार भी इस Karnataka Caste Certificate Online Apply Form 2020 In Hindi- कर्नाटक जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें लाभ का उठा सके ।।धन्यवाद

4 thoughts on “Karnataka Caste Certificate Online Apply Form 2020 In Hindi- कर्नाटक जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें”

  1. Sir hum Karnataka se belong karte hain hamara caste certificate Karnataka se verify ho kar aake hamara hi caste certificate Maharashtra government se migrant karke Mila hai kya hum Karnataka me reservation ke liye apple kar sakte hai kya? Please muje batao mujhe kuch samaj me nanhi as raha hai sir

    Reply
  2. Hum Karnataka se hai hamara caste certificate Karnataka se verification ho me ake Maharashtra se migrant certificate Mila hai to hume Karnataka me suvidha milegi kya? Please batao

    Reply
  3. HumKarnataka se hai hamara caste certificate Karnataka se verification ho me ake Maharashtra se migrant certificate Mila hai to hume Karnataka me suvidha milegi kya? Please batao

    Reply

Leave a Comment