Kanya Vidya Dhan Yojana ki jankari in hindi

कन्या विद्या धन योजना की सम्पूर्ण जानकारी Kanya Vidya Dhan Yojana ;-वैसे तो बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिए केन्द्रीय सरकार व राज्य सरकारे अपने स्तर पर कई योजनाएँ चला रही है। इसी तरह योगी सरकार ने भी बालिका शिक्षा को बेढतर बनाने के लिए एवं उन्हे प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य में कन्या विद्याधन योजना का शुभारम्भ किया है।

बहुत से गरीब परिवार पैसो के अभाव मे अपनी लडकियो को पढा नही पाते, परन्तु अब ऐसा नही होगा क्योंकि योगी सरकार की यह योजना बालिका शिक्षा को नई उर्जा प्रदान करेगी। आज हम अपने इस लेख मे बालिका शिक्षा को बढावा देने वाली इस कन्या विद्या धन योजना के बारे मेएवं इससे जुडी पुरी जानकारी बता रह है। अतः आप इस लेख को पुरा पढे ताकि आपको इस योजना से जुडी जानकारी मिल सके।

क्या है कन्या विद्या धन योजना? (What is Kanya Vidya Dhan Yojana) 

इस योजना की नींव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रखी थी, जिसमे 12वी कक्षा मे अच्छे नम्बर लाने वाली छात्राओ को 30,000 रूपये तक प्रोत्सहान राशि दी जाती थी। इस योजना को उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब एक नया आयाम दिया है, जिसमे पूर्व की तरह की 12वी कक्षा मे अच्छे नम्बर लाने वाली छात्राओ को 30,000 तक की प्रोत्सहान राशि दी जायेगी। इस योजना का संचालन उत्तर प्रदेश का महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा किया जायेगा।

कन्या विद्या धन योजना की विशेषताएँ (Features of Kanya Vidya Dhan Yojana)

  • इस योजना के अन्तर्गत 12वी कक्षा मे अच्छे नम्बर लाने वाली छात्राओ का इस योजना के अन्तर्गतरखा जायेगा।
  • इस योजना मे छात्राओ को लाभ दिया जायेगा जिससे उनके आत्मविश्वास मे बढोतरी होगी।
  • इस योजना के तहत लडकिया बाहरवी कक्षा के बाद Colleges मे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर पायेगी।
  • इस योजना के लाभ से लडकिया लडको के साथ शिक्षा के क्षेत्र मे कदम से कदम मिलाकर चल पायेगी।
  • इस योजना के तहत गरीब परिवार की लडकिया पढ कर अपने भविष्य की नींव रख पायेगी।

कन्या विद्या धन योजना के लाभ? (Benefits of Kanya Vidya Dhan Yojna)

वैसे जो इस योजना के कई लाभ है परन्तु इस योजना के कुछ महत्वपूर्ण निम्न है जो हम आपको बता रहेहै।

  • कन्या विद्या धन योजना से 12वी कक्षा से उत्र्तीण छात्राओ को शिक्षा से सम्बंधित लाभ मिलेगा, जिसमे छात्राए स्कूल के बाद बेहतर शिक्षा ले पायेगी।
  • कन्या विद्या धन योजना के माध्यम से गरीब परिवार अपनी लडकियो को एक बेहतर शिक्षा दिला सकेंगे।

कन्या विद्या धन योजना के लिए पात्रता? (Eligibility of Kanya Vidya Dhan Yojna)

इस योजना मे आवदेन करने के लिए कौन पात्र है इसके लिए पात्रता निम्न है।

  • इस योजना मे आवेदन करने के लिए छात्राए उत्तर प्रदेश की मूल निवासी होना चाहिए, अन्य राज्य की छात्राए इस योजना के लिए पात्र नही है।
  • इस योजना मे आवेदन करने के लिए छात्रा किसी भी बोर्ड से उत्र्तीण कर मेरिट मे अपना नाम सिक्योर किया हो।
  • इस योजना मे आवेदन करने वाले छात्राओ के परिवार की वार्षिक आय 48,000 रूपये से अधिक नही होनी चाहिए।
  • प्रार्थीया जिस साल मे आवेदन कर रही है उसी साल मे कक्षा 12 उत्र्तीण की हुई होनी चाहिए।
  • जो प्रार्थीया इस योजना के लिए आवेदन करना चाहती है उसका नाम राज्य मेरिट लिस्ट मे होना जरूरी है।
  • इस योजना मे केवल छात्राए ही आवेदन कर सकती है।
  • बी.पी.एल / गरीब लडकियो को इस योजना मे प्राथमिकता दी जायेगी।

कन्या विद्या धन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

इस योजना मे जो छात्राए आवेदन करना चाहती है उनके पास यह जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।

  • जो प्रार्थीया इस योजना के लिए आवेदन करना चाहती है उसका खुद का आधार कार्ड होना चाहिए।
  • प्रार्थीया उत्तर प्रदेश की मूल निवासी है उसका मूल निवास का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • जिस खाते मे प्रार्थीया को लाभ की राशि चाहिए उस बैंक के खाते की पासबुक।
  • प्रार्थीया के परिवार की आ प्रमाण पत्र जिसमे प्रार्थीया के परिवार की वार्षिक आय 48,000 से अधिक न हो।
  • प्रार्थीया के बाहरवी कक्षा का पास होने का प्रमाण पत्र या मार्कशीट।
  • प्रार्थीया का जाति प्रमाण पत्र।
  • प्रार्थीया की दसवी कक्षा की मार्कशीट।

कन्या विद्या योजना के लिए लाभार्थी छात्राओ की संख्या 

इस योजना मे कुछ लाभार्थी छा़त्राओ की सूची।

सीतापुर1226
लखनऊ2169
बलरामपुर375
बहराइच1008
गोंडा1382
रायबरेली1214
अमेठी589
श्रावस्ती25
बारांबकी1009
सुल्तानपुर1367
सीतापुर1226

इस संख्या मे परिवर्तन सम्भव है, इसलिए अधिकारिक आंकडो को ही सही माने।

योजना एक नजर में। 

योजना का नामकन्या विद्या धन योजना
नाम अंग्रेजी मेंKanya Vidhya Dhan Yojna
Launch किया गयाउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योदी आदिनाथ द्वारा
लाभार्थी12वी कक्षा मे उत्र्तीण छात्राएँ
मुख्य उद्देश्य12वी कक्षा मे उत्र्तीण छात्राओ को आर्थिक सहायता देना।
मुख्य Objectशिक्षा के लिए वित्तीय सहायता
स्कीम अधीनराज्य सरकार
स्कीम का संचालक राज्यउत्तर प्रदेश
श्रेणीयोजना
अधिकारिक वेबसाईटwww.madhyamikshiksha.up.nic.in

कन्या विद्या धन योजना के लिए कैसे आवेदन करे?

इस योजना मे आवेदन करने के लिए आपको कुछ सामान्य स्टेप्स को फोलो करने पडे़गे।

  • इस योजना मे आवेदन करने के लिए आपको राज्य के अलग अलग जिलो के वैब पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सके है।
  • नीचे दिये गये लिंक्स के अनुसार अपने जिले की वैबसाईट पर जाये।
  • होम पेज पर आने के बाद वहा कन्या विद्या धन योजना का लिंक सर्च करे।
  • उसके बाद बताये गये दिशा निर्देशानुसार फोर्म भरे।
  • फोर्म मे मांगी गई जानकारी सही से भरे उसके बाद Form को सबमिट कर देवे।
  • सबमिट करने के बाद इस Form की एक प्रिंट आऊट जरूर लेवे।

जिलेवार वैबसाईट का लिंक

निष्कर्ष

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना का शुभारम्भ किया है। इस योजना से राज्य की गरीब छात्राओ को 12वी कक्षा के बाद College की शिक्षा मे लाभ मिलेगा। इस योजना मे जो छात्रा 12वी की मेरिट लिस्ट मे अपनी जगह बना पाती है उस छात्रा को आगे की पढाई हेतु लगभग 30,000 तक की सहायता राशि दी जायेगी।

हमारे इस लेख मे हमने कन्या विदृया धन योजना से जुडी लगभग सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है। योजना की इस पोस्ट मे जो जानकारी बताई वह सुत्रो के आधार पर बताई गई है अधिक जानकारी आप इसकी अधिकारिक वैबसाईज पर चैक कर सकते है। अगर आपको इस योजना से सम्बंधित अगर कोई और सहायता चाहिए तो आप कमेंट कर सकते है।

FAQ सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. इस योजना मे कौन आवेदन कर सकता है?

A. उत्तर प्रदेश की जो छात्रा 12वी की मेरिट लिस्ट मे अपनी जगह बना लेती है, वह छात्रा इस योजना के लिए पात्र है।

Q. इस योजना मे लाभार्थी को कितनी सहायता राशि मिलेगी?

A. इस योजना मे लाभार्थियो को 30,000 तक की सहायता राशि दी जायेगी।

Q. इस योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

A. इस योजना के लिए आवेदन कैसे करे इसकीे कोई अधिकारीक वैबसाईट / जानकारी तो नही है, इसके लिए आप अपने जिले की प्रशासन की वैबसाईट पर जाकर चैक कर सकते है जिसकी लिस्ट ऊपर बताई गई है।

Q. इस योजना के लिए क्या जरूरी दस्तावेज चाहिए?

A. इस योजना के लिए प्रार्थीया की बाहरवी कक्षा की मार्कशीट एवं उसके साथ उत्तर प्रदेश का मूल निवास का प्रमाण पत्र और अन्य डाक्यूमेंट जिसके बारे मे पहले से इस लेख मे बताया गया है।

Q. कन्या विदया धन योजना मे किस राज्य की छात्राए आवेदन कर सकते है। 

A. इस योजना मे केवल उत्तर प्रदेश की छात्राए आवेदन कर सकती है।

PM SVANidhi Yojana Online Loan For All Business 2020

UP Khasra Online kaise dekhe 2020

Leave a Comment