Jiofi vs Mobile Hotspot In Hindi

Jiofi Vs Mobile Hotspot – कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट का Use करने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग इस समय Jiofi और Mobile Hotspot को ही लाया जा रहा है।क्योंकि इनके उपयोग से एक सिम के माध्यम से कई डिवाइस में इंटरनेट को बहुत आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है

और इंटरनेट सर्विस का Use किया जा सकता है और उम्मीद है कि आप जिओफाई या मोबाइल हॉटस्पॉट का Use इंटरनेट को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस से कनेक्ट करने में करते होंगे।लेकिन अधिकतर लोगों के मन इन दोनों से जुड़े डाउट रहते हैं कि जिओफाई और मोबाइल हॉटस्पॉट में क्या अंतर है और इन दोनों में इंटरनेट को कनेक्ट करने के लिए किसका Use करना बेहतर है।लेकिन साधारण तौर पर उन्हें अपने इन डाउट को दूर करने के लिए उन्हें कोई सटीक जानकारी नहीं मिलती है।

लेकिन हम हमेशा से ही कोशिश करते है कि अपने पाठकों को इंटरनेट और डिजिटल डिवाइसों से जुड़ी उचित जानकारी मुहैया करवा सकें।जिस क्रम को और भी मजबूत बनाते हुए।हमने इस आर्टिकल को तैयार किया है जिसमें हम आपको Jiofi और Mobile Hotspot से जुड़े सभी इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स को कवर करने की कोशिश करेंगे।तो चलिये शुरू करते है –

जिओफाई क्या है – What Is Jiofi

Jiofi एक छोटा – सा डिवाइस है जिसे रिलायंस जियो द्वारा अपने User की सुविधा के लिए लांच किया गया था।इस उपकरण में आप Jio की प्रीपेड और पोस्टपेट दोनों प्रकार की सिम को इंसर्ट कर सकते है

और एक सिम से कई सारी डिवाइस में इंटेरनेट को वायरलैस तरीक़े से एक्सेस करके इंटरनेट सर्विस का लुफ्त उठा सकते है।जिसके बहुत से ऑफिसों में Wifi ल जगह Jiofi को Use में लाया जाने लगा है और इससे इंटरनेट स्पीड की समस्या से कुछ हद तक राहत मिलती है।

इसलिए अगर आप एक सिम से कई सारी डिवाइस में इंटरनेट को एक्सेस करना चाहते है तो Jiofi को Buy करते है जो कि आपको सभी जिओ स्टोर और ऑनलाइन वेबसाइट पर 1000 रुपये से 1500 रुपये तक की राशि का भुगतान करके मिल जायेगी।

इसे भी पड़े – Free Home Delivery Of New Sim Online | ऑनलाइन फ्री मोबाइल की सिम घर कैसे मंगवाए 2021

हॉटस्पॉट क्या होता है – What Is Hotspot

Hotspot या Personal Hotspot सभी मोबाइल कंपनी द्वारा एंड्रोइड मोबाइल्स में दिए जाने वाला एक फ्यूचर है।

जिसके माध्यम से एक डिवाइस के इंटरनेट से दूसरे डिवाइस में वायरलेस तरीक़े से एक्सेस किया जा सकता है।

इसके अलावा आपको बता दें कि हॉटस्पॉट WLAN (Wireless Local Area Network) द्वारा जुड़ता है।

जिओफाई और हॉटस्पॉट में अंतर – Jiofi Vs Hotspot

अब आप जान चुके होंगे।कि हॉटस्पॉट और जिओफाई क्या होते है।लेकिन अब हम आपको इन दोनों के बीच के अंतरों को स्पष्ट करेंगे।जिससे आप अंदाजा लगा सकेंगे।कि दोनों में से किसका उपयोग करना आपके लिए बेहतर है।तो आइए जानते है –

क्रम संoजियोफाईहॉटस्पॉट
1.Jiofi एक छोटी सी डिवाइस होती है।जिसका उपयोग विशेष तौर पर कई सारी डिवाइस में एक साथ इंटरनेट एक्सेस करने में किया जाता है।हॉटस्पॉट एंड्रोइड मोबाइल्स में मिलने वाला एक फ्यूचर है।जिसके माध्यम भी कई डिवाइस में एक साथ इंटरनेट को एक्सेस कर सकते है।
2.जिओफाई की कीमत 1000 से 1500 रुपये होती है।हॉटस्पॉट का use करने के लिए आपके एंड्रोइड मोबाइल का होना आवश्यक है।जिसकी कीमत jiofi की अपेक्षा काफी अधिक होती है।लेकिन आप एंड्रोइड फोन का प्रयोग आप अन्य बहुत से कामों में भी कर सकते है।
3.जियोफाई में केवल जिओ की सिम को डाला जा सकता है,इसलिए आप इसके माध्यम से केवल जिओ नेटवर्क का ही लुफ्त उठा सकेंगे।अगर आपके पास एंड्रोइड मोबाइल है, तो आप किसी भी सिम को डाल सकते है और हॉटस्पॉट के सभी टेलीकॉम नेटवर्क की इंटरनेट सर्विस का मुफ्त उठा सकते है।
4.जिओफाई की 50Mbps से 150Mbps तक की स्पीड कैपेसिटी होती है।हांलाकि हॉटस्पॉट की स्पीड कैपेसिटी के बारे में कोई सुनिश्चित जानकारी नहीं दी जा सकती है।

जियोफाई पासवर्ड कैसे रिसेट करें – How to Reset Jiofi Password

यदि आप अपनी Jiofi डिवाइस का पासवर्ड भूल गए है तो आप इसे बहुत आसानी से रिसेट भी कर सकते है जिसकी प्रोसेस कुछ निम्न प्रकार है –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी Jiofi डिवाइस के ढक्कन को हटाना है।
  • हटाने के बाद आपको साइड से Reset लिखा दिखायी देगा और इसके आप में एक छेद दिखायी देगा।
  • अब आपको Sim Ejecter Pin को उस छेद में डालना है और उसके अंदर जो Reset का बटन है उसे लांग प्रेस करना है।
  • बटन को लांग प्रेस करने के बाद आपके jiofi डिवाइस की सभी लाइट जल जाएंगी।
  • कुछ इस प्रकार आपका जिओफाई पासवर्ड रिसेट हो जाएगा और आपकी डिवाइस बिल्कुल नयी जैसी हो जाएगी और आपका पासवर्ड भी वही हो जायेगा।जो कि नयी डिवाइस लेते समय था जिसका पता आप बेटरी के नीचे चिपकी स्लिप से भी लगा सकते है।

इसे भी जाने – mobile history information in Hindi मोबाइल फोन के फायदे एवं नुकसान क्या क्या है।

Jiofi Vs Mobile Hotspot से संबधित जरूरी सवाल – जबाब

अब तक हमने आपको Jiofi और Mobile Hotspot से कई पॉइंट्स को कवर किया।लेकिन बहुत से पाठकों के मन में इससे जुड़े बहुत से डाउट आ रहे है।जिन्हें दूर करने के लिए हमने कुछ सवाल और जबाबों को नीचे साझा किया है।जो अक्सर पाठकों द्वारा कमेंट बॉक्स में पूछे जाते है जो कि निम्न है –

Q. जियोफाई क्या होती है?

जिओफाई रिलाइंस जियो द्वारा अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए लांच की गयी डिवाइस है।

Q.मोबाइल हॉटस्पॉट और जियोफाई में किसका उपयोग करना बेहतर है?

इसके बारे सटीक जानकारी देना संभव नहीं है क्योंकि ये इस बात पर निर्भर करता है।कि आप किस लिए उपयोग कर रहे है।

Q. क्या जियोफाई के अंदर किसी भी सिम को इन्सर्ट करके नेटवर्क को एक्सेस किया जा सकता है?

जी नहीं! इसमें केवल आप Jio Sim को इन्सर्ट करके नेटवर्क को एक्सेस कर सकते है।

Q. क्या मोबाइल हॉटस्पॉट की अपेक्षा जियोफाई का नेटवर्क कवरेज एरिया अधिक होता है?

जी हां!मोबाइल हॉटस्पॉट की अपेक्षा जियोफाई का नेटवर्क कवरेज एरिया अधिक होता है।

Q. जियोफाई कितने Mbps तक की स्पीड निकलती है?

जियोफाई 50Mbps से 150Mbps तक की स्पीड निकलती है।

निष्कर्ष –

आज हमारे द्वारा jiofi vs mobile hotspot के बीच अंतरों को स्पष्ट किया गया और बहुत ऐसे पॉइंट्स को बताया गया।जिससे आप अंदाजा लगा सकते है कि किसका उपयोग करना आपके लिए बेहतर रहेगा।इसके अलावा अगर आप जियोफाई या हॉटस्पॉट से संबधित कोई विशेष जानकारी प्राप्त करना चाहते है।तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।हमारी टीम द्वारा आपके आपकी उचित जानकारी के लिए जल्द से जल्द प्रतिउत्तर प्रदान किया जायेगा।

Leave a Comment