Jio Ki Internet Speed Kaise Badaye simple trick 2020

जिओ सिम की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं । Jio Ki Internet Speed Kaise Badaye

आज के समय में लगभग प्रत्येक व्यक्ति स्मार्टफोन जरूर यूज़ करता होगा। यदि कोई व्यक्ति स्मार्ट फोन यूज़ करता है , तो उसके पास जिओ की सिम अवश्य होती है , क्योंकि रिलायंस जियो ने जब अपनी नई नई सिम को मार्केट में लॉन्च किया था , तब उसने उसके साथ बहुत ही बड़ा offer भी लांच किया था।

इसी कारण लगभग सभी smartphone user jio का सिम ले लिए थे , हालांकि जिओ का सिम बहुत ही अच्छी सुविधाएं प्रदान कराता है , परंतु कभी-कभी जिओ की सिम में internet की problems आ जाती है , इसके वजह से internet speed बहुत ही slow हो जाती हैं।

आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बताने वाले हैं , कि आप यदि जिओ sim के user है और आपकी internet speed धीमी हो गई है , तो आप क्या करें , कि आपके जिओ सिम की internet speed फिर से बढ़ जाए। यदि आप सच में jio sim के internet speed बढ़ाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा लिखे गए इस महत्वपूर्ण लेख को कृपया अंत तक अवश्य पढ़ें।

Jio sim के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी :-


सबसे पहले आपको यह जान लेना आवश्यक होगा , कि जियो के सिम के निर्माता कौन है , यह कब launch हुआ इत्यादि। तो हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता देना चाहते हैं , जिओ सिम के निर्माता भारत के सबसे बड़े बिजनेस मैन मुकेश अंबानी है। इसकी मुख्य कंपनी महाराष्ट्र में स्थित है। सबसे बड़ी बात हम आपको बता देना चाहते हैं , कि जिओ की सिम की कंपनी को 27 दिसंबर 2015 को स्थापित कर दिया गया था और 5 सितंबर 2016 को इसे आम जनता के लिए लॉन्च कर दिया गया। जिओ की सिम का धीरूभाई अंबानी के 83 वे जन्मदिन पर launch किया गया था।

जिओ सिम की internet speed कैसे बढ़ाए ? Jio Ki Internet Speed Kaise Badaye


आज हम आपको इसलिए के माध्यम से बताने जा रहे हैं , जिओ की इंटरनेट स्पीड को किस तरह से बढ़ाया जा सकता है। जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया , कि जिओ की सिम internet speed अच्छी है परंतु कभी-कभी हमारे फोन में jio internet speed बहुत ही स्लो हो जाती है। ऐसे में यदि आप Jio sim की internet speed को बढ़ाने के बारे में जानना चाहते हैं , तो आपको हमारे द्वारा बताए गए सभी steps follow करना होगा।

यहां पर कुछ तरीके दिए गए हैं , जिनका आप पालन करके अपने जिओ के internet speed को बढ़ा सकते हैं :-

  • Changing SIM slot
  • Using unnecessary app0
  • Changing browser
  • Clear recent task
  • Mobile internet setting
  • Change APN setting
  • Changing SIM slot :-

    यदि आपका इंटरनेट स्पीड स्लो हो गया है , और आप internet speed बढ़ाना चाहते हैं , तो नीचे दिए गए steps को follow करें :-
  • सबसे पहले आपको अपने Mobile को switch off कर देना है।
  • Switch off करने के बाद आपको अपने मोबाइल के sim slot को बाहर निकाल लेना है।
  • Sim slot को बाहर निकालने के बाद आपको उसमें से अपनी sim को निकाल लेना है।
  • इतना करने के बाद आपको अपनी सिम और sim slot दोनों को अच्छी तरीके से साफ कर देना है।
  • इतना करने के बाद आपको sim को sim slot की मदद से मोबाइल में inter करा देना है।
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल को open कर लेना है।
  • इतना करने के बाद आपके मोबाइल की internet speed काफी हद तक सही हो जाती है।
  • Using unnecessary app :-
  • कई बार ऐसा होता है , कि हम अपने mobile phone में कई ऐसे application download कर लेते हैं , जिनका उपयोग हम बहुत कम ही करते हैं। ऐसे में हमें ऐसे application को delete कर देना चाहिए और अपने मोबाइल फोन में केवल वही एप्लीकेशन रखनी चाहिए , जिसका उपयोग हम करते हैं और जो हमारे लिए आवश्यक हो। क्योंकि ऐसे application जिनका उपयोग हम नहीं करते हैं , उन्हें फोन में रखने पर भी हमारा phone slow हो जाता है और इसका प्रभाव internet पर पड़ता है , तो कृपया आप अपने mobile phone से use न होने वाले app को delete कर दें।
  • Changing browser :-
  • कई बार ऐसा होता है , कि हमारे browser से भी हमारा internet speed slow हो जाता है , तो आइए जानते हैं , कि browser से होने वाले slow internet speed को ठीक करने के बारे में :-
  • सबसे पहले आपको अपने chrome browser को ओपन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको browser में 3 dot के option पर click करना है।
  • इसके बाद आपको history पर click करना है।
  • यहां से आपको अपनी history को delete कर देना है।
  • आपको browser को uninstall करके फिर से install करना है।
  • आज जब इतना कर लेते हैं , तो आपका internet speed स्वयं ही ठीक हो जाता है।
  • यदि इससे भी आपका internet speed slow है , तो आपको इन सभी प्रक्रियाओं को करने के बाद फोन को reboot कर देना है।
  • Clear recent task :-

    कुछ लोग तो ऐसे होते हैं , जो अपने Mobile application को open कर लेते हैं , परंतु उन्हें रीसेंट आस्क से delete नहीं करते , उन्हें ऐसा लगता है , कि उनके द्वारा open किया गया application बंद हो गया है , परंतु ऐसा नहीं होता। वह एप्लीकेशन तब तक चालू रहता है , जब तक कि उससे रीसेंट टास्क से clear न कर दिया जाए। यदि आप ओपन किए गए application को resent task से clear नहीं करते और इंटरनेट का यूज करते हैं , तो इसका प्रभाव आपके internet speed पर पड़ता है और आपका internet speed slow हो जाता है। तो कृपया आप अपने मोबाइल के resent task को हमेशा clear करके रखें।
  • Mobile internet setting :-

    कभी-कभी आपके मोबाइल के इंटरनेट सेटिंग से भी आपका internet speed slow हो जाता है। तो यदि आपका internet speed slow हो गया है , तो कृपया आप अपने मोबाइल की internet speed को Change कर दीजिए। यदि आपको मोबाइल की internet speed change करना नहीं आता , तो नीचे बताए गए steps को follow करें।
  • सबसे पहले आपको अपने mobile की setting को open कर लेना है।
  • सेटिंग को ओपन करने के बाद आपको more के option पर click कर देना है।
  • इसके बाद आपको internet के option पर click करना है।
  • इतना करने के बाद आपको check कर लेना है , कि आपका mobile internet Jio पर हो।
  • आपके मोबाइल फोन की internet speed कितने mbps पर है।
  • आपके अपने मोबाइल internet speed को high कर देना है।
  • इतना करने के बाद आपके internet speed बढ़ जाती हैं।
  • Change APN setting :-

    यदि आपके मोबाइल का internet speed slow है , तो आपको अपने mobile phone की APN setting को Change करना चाहिए , यदि आप इस तरीके का उपयोग करके internet speed बढ़ाना चाहते हैं , तो नीचे बताए गए steps को follow करें।
  • सबसे पहले अTपने आप को अपने mobile की setting को open कर लेना होगा।
  • आप जैसे ही setting को open करते हैं तो वहां पर आपको बहुत से option देखने को मिल जाएंगे।
  • वहां से आपको more connection setting का option पर click कर देना है।
  • इतना करने के बाद आपको mobile network के Option पर click करके , access point name open कर लेना है।
  • यहां से आपको new APN के option पर click कर देना होगा।
  • इन सभी प्रक्रियाओं को करने के बाद आपको mobile internet सेटिंग को check करना होगा।
  • यहां पर आपके sim name पर jio speed होना चाहिए।
  • APN पर jio net होना चाहिए।
  • आपको proxy , port , authentication type , username , password और MMSC में no change अर्थात किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं करना है।
  • आपको server पर www.google.com कर देना है।
  • आपको MCC में 405 रखना है और MNC में 857 या 863 रखना है।
  • आपको APN type में IPv4/IPv6 रखना है।

निष्कर्ष :-

आज के समय में सबसे ज्यादा problem internet speed की होती है , यदि आपके इंटरनेट की स्पीड अच्छी है , तो आप किसी भी प्रकार के internet संबंधी कार्य को कर सकते हैं। आज के इस लेख में हमने आपको बताया है , कि आप अपने जिओ सिम के internet speed को कैसे बढ़ा पाएंगे।

Jio sim Port Kaise karaye 2020 puri jankari

Jio PUK code unlock | jio puk code kaise khole | jio sim puk

Leave a Comment