Jammu Kashmir Bijli Bill Kaise Check Kare 2020 In Hindi- जम्मू कश्मीर बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें पूरी जानकारी?

 Jammu Kashmir Bijli Bill Kaise Check Kare 2020 In Hindi:- आप सभी जानते है कि हम अपनी इस वेबसाइट पर जम्मू कश्मीर राज्य से जुड़ी सभी योजनाओं और नई सेवाओ के बारे में जानकारी देने का पूरा प्रयास करते है आज हम आपके लिए इस लेख में Jammu Kashmir Bijli Bill ऑनलाइन कैसे चेक करें से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं इसलिए आपको हमारे आज के इस लेख को लास्ट तक पूरा पढ़ना होगा।

जम्मू कश्मीर में निवास करने वाले नागरिकों आप सभी जानते है कि जम्मू कश्मीर एक पर्वतीय क्षेत्र है। पहले बिजली विभाग के कर्मचारी के द्वारा आपके घर या दफ्तर के बिजली बिल को आप तक भेजा जाता था। जिससे कई बार आपके घर का बिजली बिल आप तक देर से पहुँचता था। जिससे आपके बिजली बिल लगतार बढ़ता जाता था जिससे चुकाने में आम नागरिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था।

लेकिन अब जम्मू कश्मीर राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों ने बिल भुकतान को ऑनलाइन कर दिया है। अब ऑनलाइन अपने घर, ऑफिस के बिजली बिल को अपने स्मार्टफोन अथवा लैपटॉप की मदद से आसानी से चेक करने के साथ ही उस बिजली बिल का भुकतान भी कर सकते हैं। अगर आप भी Jammu Kashmir Bijli Bill ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं

तो आप इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे हम आपको बतायेगे की ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए आपको किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी तथा आपको क्या क्या प्रोसेसिंग करनी होगी, यह सारी जानकारी हम आपको यहाँ इस आर्टिकल में उपलब्ध करने जा रहे हैं।

 Jammu Kashmir Bijli Bill के लिए जरूरी दस्तावेज-

यदि आप जम्मू कश्मीर राज्य में निवास करते हैं और आप अपने घर या ऑफिस का Jammu Kashmir Bijli Bill Kaise Check करने जा रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता होगी। जिसकी जानकारी हम आपको नीचे प्रदान कर रहे हैं।

  • ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए आपके पास जम्मू कश्मीर इलेक्ट्रिकसिटी कस्टमर कोड होना चाहिए।
  • आपके पास एक 4G स्मार्टफोन फ़ोन के साथ साथ फ़ोन में paytm, Google pay, phone pay जैसे डिजिटल वॉलेट App होने चाहिए।
  • इसके अलावा आपकी UPI ID भी होनी जरूरी है। और साथ ही तेज स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

 Jammu Kashmir इलेक्ट्रिकसिटी consumer code कैसे पता करे-

Jammu Kashmir Bijli Bill Kaise Check करने के लिए आपके पास जम्मू कश्मीर इलेक्ट्रिकसिटी consumer code होना बहुत ही जरूरी है। यह 13 अंको का एक बहुत ही महत्वपूर्ण नंबर होता है। जिसकी मदद से आप अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। अगर आपके पास जम्मू कश्मीर इलेक्ट्रिकसिटी consumer code नही है तो आप जम्मू कश्मीर बिजली बिल ऑनलाइन चेक नही कर सकते हैं।

अगर आपके पास इलेक्ट्रिकसिटी consumer code नही है तो आपको ख़बराने की जरूरत नही है। हम आपको यह बताने जा रहे है कि आप इलेक्ट्रिकसिटी consumer code को कैसे प्राप्त कर सकते हैं। दोस्तो आपके घर में प्रति महा बिजली विभाग की ओर से प्रिंटेड बिजली बिल आवश्य आता होगा आप अपने पुराने बिजली बिल से consumer code आसानी से प्राप्त कर सकते हैं जो आपके पूरे बिजली बिल में अनिवार्य रूप से दिया होता है।

इसके साथ ही ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए आपके पास Installation Number होना भी जरूरी होगी। जिससे आप अपने पुराने बिजली बिल से प्राप्त कर सकते हैं। कई बार ऐसा होता है की हमारे पास पुराना बिजली बिल नही होता है तो ऐसे में आप अपने निजी क्षेत्र के किसी नजदीकी बिधुत उपखंड के कार्यालय में मीटर संख्या बात कर इलेक्ट्रिकसिटी consumer code प्राप्त कर सकते हैं।

 Jammu Kashmir Bijli Bill Kaise Check Kare-

Jammu Kashmir Bijli Bill को आप कई तरीकों से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। लेकिन हम आपको नीचे Power Development Department Jammu and Kashmir की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बिजली बिल कैसे कर सकते है उसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।

अगर आप Power Development Department Jammu and Kashmir की ऑफिशियल वेबसाइट से बिजली बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

Step1. सबसे पहले आपको Power Development Department Jammu and Kashmir की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। जिसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Step2. इस लिंक पर क्लिक करके आप Power Development Department Jammu and Kashmir की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आ जायेंगे।

 Jammu Kashmir Bijli Bill Kaise Check Kare 2020 In Hindi

Step3. इस पेज पर आपको सेंटर में दो बॉक्स दिखाई देंगे। जिसमे से एक बॉक्स में आपको इलेक्ट्रिकसिटी कस्टमर कोड को एंटर करना है तथा दूसरे बॉक्स में आपको Installation Number को एंटर करना होगा।

 Jammu Kashmir Bijli Bill Kaise Check Kare 2020

Step4. जैसे ही आप इन बॉक्स में अपना कस्टमर कोड और Installation Number को एंटर करेंगे आपके सामने आपके घर का बिजली बिल ऑटोमैटिक ओपन हो जाएगा।

Step5. इस तरह आप Power Development Department Jammu and Kashmir की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जम्मू कश्मीर बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Paytm App के द्वारा Jammu Kashmir Bijli Bill ऑनलाइन कैसे चेक करें-

दोस्तो अगर आप paytm App का use करते हैं तो आप बड़ी आसानी से Jammu Kashmir Bijli Bill ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। paytm से ऑनलाइन बिजली बिल चेक करना बहुत ही आसान है। paytm से ऑनलाइन Jammu Kashmir Bijli Bill करने के लिए नीचे उपलब्ध निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

Step1. अगर आपके स्मार्टफोन में पहले से paytm App डाऊनलोड है तो अच्छी बात है और अपने अभी तक paytm App को अपने फ़ोन में डाऊनलोड नही किया है तो आपको प्लेस्टोर में जाकर इसे डाऊनलोड कर लेना है। या आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

Step2. Paytm App को डाऊनलोड करने के बाद आपको इसे ओपन करना है। App ओपन करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा।

Step3. यहाँ आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे जिसमे से आपको recharge & bill pay के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step4. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कई ऑप्शन का जायेगे इसमें से आपको recharge & bill pay ऑप्शन के तहत Electricity के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step5. क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। यहाँ आपको select state के ऑप्शन में जम्मू कश्मीर को सेलेक्ट करना है।

Step6. और अब आपको select Bord के ऑप्शन में बिजली प्रदान करने वाली कंपनी को सेलेक्ट करना है। उदहारण के लिए हम यहाँ jammu and kashmir power Development Department JKPDD को सेलेक्ट कर रहे हैं।

Step7. इसके बाद आपको अपना consumer code को भरना है। consumer code भरने के बाद आपको नीचे उपलब्ध proceed के बटन पर क्लिक करना है।

Step8. इतना करते ही आपके सामने जम्मू कश्मीर बिजली बिल की बर्तमान स्थिति आपके सामने ओपन हो जाएगी। जिसमें आपको आपके घर मे इस्तेमाल होने वाली बिजली के Amount की पूरी जानकारी दी होगी।

Google pay के द्वारा Jammu Kashmir Bijli Bill ऑनलाइन कैसे चेक करें-

आज कल ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन फोन में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन या बिल भुकतान के लिए Google pay App का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप चाहे तो आप Google pay App से Jammu Kashmir Bijli Bill ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं। Google Pay से Jammu Kashmir Bijli Bill Kaise Check करने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जो हमने आपके लिए नीचे उपलब्ध कराए हैं।

Step1. यदि अपने आपने अभी तक Google Pay App को डाऊनलोड नही किया है तो सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से इसे डाऊनलोड कर लेना है। आप नीचे दी गई लिंक से भी डाउनलोड कर सकते है।

Step2. App डाऊनलोड होने के बाद आपको इसे ओपन कर लेना है। Google Pay App ओपन होते ही आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस आ जायेगा।

Step3. यहाँ आपको bills का ऑप्शन मिल जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना है। इसपर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जायेंगे जिसमे आपको इलेक्ट्रिकसिटी के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step4. इसके बाद आपके सामने बिजली कंपनियों की पूरी लिस्ट ओपन हो जाएगी। इसमें आपको उस कंपनी को सेलेक्ट करना है जिसके द्वारा आपको बिजली प्रदान की जाती है।

Step5. इतना करने के बाद अब आपको Google Pay से अपना बिजली consumer code डालकर एकाउंट लिंक करना है।

Step6. जिसके लिए आपको अपना consumer code (k-Number) को एंटर करके एकाउंट नाम भरना होगा। इसके बाद आपको नीचे दिए गए next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step7. अब आपका एकाउंट google pay में लिंक हो चुका है और आपके बिजली बिल की पूरी जानकारी आपकी स्क्रीन पर शो होने लगेगी।

दोस्तो आज की हमारी पोस्ट कैसी लगी में आप लोगो से उम्मीद करता हूँ। की आपके लिए हमारी पोस्ट Jammu Kashmir Bijli Bill Kaise Check Kare 2020 In Hindi- जम्मू कश्मीर बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें पूरी जानकारी? जानकारी पूरी तरह समझ मे आ गई होगी। यदि आपके लिए किसी प्रकार की प्रोब्लेम्स हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स कंमेंट कर के जरूर पूछे हम आपकी पूरी तरह से मदद करेंगे। यह पोस्ट की जानकारी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को facebook ,whatsapp par ज़रूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त और रिश्तेदार भी इस Jammu Kashmir Bijli Bill Kaise Check Kare 2020 In Hindi- जम्मू कश्मीर बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें पूरी जानकारी? लाभ का उठा सके ।।धन्यवाद।।

Leave a Comment