Its Ok In Hindi – इट्स ओके का मतलब

दोस्तों अपने कहीं ना कहीं इट्स ओके शब्द के बारे में तो सुना ही होगा परंतु शायद आपको इसका हिंदी मालूम नहीं है और आप इसका हिंदी जानना भी चाहते होंगे इसीलिए आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Its Ok In Hindi के बारे में जानकारी देंगे। 

यदि आपको इस विषय पर कंप्लीट जानकारी चाहिए तो आप हमारे लेख को शुरू से लेकर अंतिम तक ध्यान से जरूर पढ़ें और प्रत्येक जानकारी को अच्छे से समझने का प्रयास करें। हमने अपने इस लेख में इट्स ओके का सही इस्तेमाल करने से संबंधित जानकारी दी है इसीलिए आप इसे अंतिम तक जरूर पढ़ें और एक भी जानकारी बिल्कुल भी मिस ना करें। 

इट्स ओके मीनिंग इन हिंदी – Its Ok In Hindi

अगर बात की जाए इट्स ओके के हिंदी मतलब की तो इसका मतलब होता है कि कोई बात नहीं। ज्यादातर जवाब किसी को सॉरी या फिर थैंक्यू बोलते हो तो सामने वाला उसके रिप्लाई में इट्स ओके ही बोलता है और इसका यही मतलब होता है।

Its ok का इस्तेमाल कब किया जाता है

चलिए अब हम आपको आगे इट्स ओके का इस्तेमाल कब किया जाता है के बारे में जानकारी देते हैं और इसके लिए नीचे दिए गए पॉइंट को अच्छे से पढ़े।

  • जब आपको कोई सॉरी बोले तो आप सामने से उसे उसके रिप्लाई में इट्स ओके बोल सकते हो।
  • जब आपसे कोई भी व्यक्ति थैंक यू बोले तो इसके रिप्लाई में भी आप इट्स ओके बोल सकते हो।
  • यदि आपको सामने से कोई व्यक्ति किसी चीज को लेने के लिए कहे परंतु आपको उसे लेने की इच्छा ना हो तो आप ऐसे में इट्स ओके या फिर इट्स इनफ बोल सकते हो।
  • यदि आपको कोई व्यक्ति किसी भी चीज को करने के लिए कहे और आप कंफर्टेबल ना हो तब आप इसके रिप्लाई में इट्स ओके बोल सकते हो। 

सोशल मीडिया में इट्स ओके का इस्तेमाल कब करना चाहिए

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इट्स ओके शब्द का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है तो चलिए अब हम आपको आगे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होने वाले इट्स ओके शब्द का इस्तेमाल कब करना चाहिए इसके बारे में जानकारी देते हैं और आप इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें। 

  • जब आपके कोई प्रोफाइल को लाइक करें और उस पर अपनी अच्छी प्रतिक्रिया दें तो आप उसे कंपलीमेंट में इट्स ओके बोल सकते हो।
  • जब आपके किसी भी पोस्ट को कोई ज्यादा अप्रिशिएट करें तो आप उसे इट्स ओके थैंक्यू पर शेयर करके बोल सकते हो।
  • और भी बहुत सारे सिचुएशन में जब आपको लगे कि आप सामने वाले को इट्स ओके बोल सकते हो तब आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस शब्द का भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो।

Its ok से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न

यहां पर हमने इट्स ओके से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न के उत्तर दिए हुए हैं। 

Q. इट्स ओके इंग्लिश में कैसे लिखते हैं?

Its Ok इंग्लिश में ऐसे ही लिखते हैं।

Q. इट्स ओके कोई भी बोल सकता है?

जी हां इट्स ओके कोई भी बोल सकता है बस इसे सही जगह पर और सही वक्त पर इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

निष्कर्ष

हमने अपनी इस लेख के माध्यम से आप सभी लोगों को Its Ok In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी है और हमें उम्मीद है कि आप के लिए यह जानकारी काफी उपयोगी और सहायक जरूर सिद्ध हुई होगी।

लेख पसंद आने पर आप इसे शेयर जरूर करें एवं किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का भी इस्तेमाल करना ना भूलें।

इसे भी पढ़े –

Leave a Comment